Exams

CBSE CTET 2024: CBSE ने शुरू की CTET परीक्षा के लिए Registration Process , जानिए क्या आप कर सकते है Apply

Published

on

CBSE CTET 2024: CBSE ने Central Teacher Eligibility Test के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. Candidate इस Exam के लिए Official Site पर जाकर Apply कर सकते हैं.

CBSE CTET 2024 Registration: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने Central Teacher Eligibility Test 2024 के लिए Registration Process शुरू कर दी है. जो Candidate इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह Candidate Official Website ctet.nic.in पर जाकर Online Form भर सकते हैं. इस Exam के लिए Registration करने की Last Date 23 November 2023 है.

कब होगा Exam

Central Board of Secondary Education Central Teacher Eligibility Test का आयोजन 21 January 2024 को करेगा. January सत्र में होने वाली Exam का देश भर के 135 शहरों में होगी. ये Exam 20 Lanugages में आयोजित की जाएगी. CTET Exam के दो Paper होंगे, जिनमें Paper 1 और 2 शामिल है. ये Exam 2 Phase में आयोजित की जाएगी. CBSE CTET Exam में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. बताते चलें कि हर सवाल एक Number का होगा और इसमें Negative Marking नहीं की जाएगी.

CTET Qualification

CTET Paper I के लिए Apply करने वाले Candidates को कम से कम 50 % Numbers के साथ Senior Secondary Exam पास किया हुआ होना चाहिए. Exam में शामिल होने के लिए दो साल की D.El.Ed Exam में पास होना जरूरी है. जबकि II Paper के लिए Apply करने वाले Candidates को किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए. Candidate को B.Ed पास भी होना चाहिए.

इतनी देनी होगी Application Fees 

Paper I का आयोजन Class 01 से लेकर 05 तक के लिए Teacher बनने वाले Candidates के लिए होगा. वहीं, Paper II Class 06 से लेकर 08 के लिए शिक्षक बनने वाले Candidates के लिए होगा. इस Exam के लिए Apply करने के लिए General/OBC/EWS श्रेणी के Candidates को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के Candidates के लिए Charges मात्र 500 रुपये रखी गई है. जो Candidate दोनों Paper के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें 1200 रुपये का भुगतान देना होगा. वहीं, SC/ST/PH Candidates के लिए Charges 600 रुपये है.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 19 Updates: खानजादी की Statement के चलते Abhishek और Arun के बीच हुई बहस, जानिए कौन हुआ घर से बेघर।

Click to comment

Trending

Exit mobile version