Exams

JEE Main 2024: Session 1 के लिए शुरू हो चुके है Registration, इस तारीख से पहले करलें Apply, जानिए कैसे कर सकते हैं Apply

Published

on

JEE Main 2024 Session 1 Registration: NTA ने JEE Main 2024 Session 1 के लिए Registration शुरू कर दिए हैं. इच्छुक Candidates समय सीमा के अंदर सभी Rules का ध्यान रखते हुए आवेदन कर दें.

NTA Begins JEE Main 2024 Session 1 Registration: National Testing Agency ने JEE Main 2024 Session 1 के लिए Registration Link खोल दिया है. वे Candidates जो इस Exam के लिए Apply करना चाहते हों, वे NTA की Website पर जाकर Form भर सकते हैं. यहीं से Detail भी पता किया जा सकता है और Apply भी किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आप इनमें से किसी भी Website का Use कर सकते हैं – jeemain.nta.nic.in, nta.ac.in.

New Website हुई है Launch 

इन दोनों Websites पर थोड़ा Search करने पर आपको JEE Main Exam 2024 के Page पर भेज दिया जाएगा. यहीं से Application Link पर भी जाया जा सकता है. NTA ने JEE Main के लिए एक नई Website Launch की है. अब Exam से संबंधित Information आप यहां पा सकते हैं – jeemain.nta.ac.in.

Candidates के पास Option होगा कि वे एक Exam के लिए Apply करना चाहते हैं या दोनों Session के लिए. आप जो Select करते हैं उसी हिसाब से Fees चुकानी होगी.

Syllabus में हुई है कटौती

JEE Main 2024 के Syllabus में इस बार कटौती की गई है. NTA ने Syllabus जारी कर दिया है. इसे देखने के लिए आप Official Site पर जा सकते हैं. Syllabus देखने का Direct Link भी यहां दिया हुआ है. इस बारे में कोई भी Update जानना हो या Apply करना हो, केवल Official Website पर ही जाएं. हाल ही में Social Media पर कुछ Fake News फैल रही थी जिनके बारे में NTA ने सावधान करते हुए Notice जारी किया है. इसलिए केवल Official Website पर भरोसा करें.

Mathc से ये Topic हटे हैं

  • Mathematical Inductions
  • Mathematical Reasoning
  • Three Dimensional Geometry के कुछ टॉपिक

Physics से ये Topic हटे हैं

  • Communication Systems
  • Experimental Skills से कुछ टॉपिक

Chemistry से ये Topic हटे हैं

  • Physical Quantities और Their Measurements in Chemistry, Precision और Accuracy, Significant Figures
  • States of Matter
  • Thomson और Rutherford’s Atomic Models और Their Limitations
  • Surface Chemistry
  • A-block elements
  • General Principles और Processes of Isolation of Metals
  • Hydrogen
  • Environmental chemistry
  • Polymers
  • Chemistry in Everyday Life

Questions की संख्या में नहीं हुआ है कोई भी बदलाव

इस बारे में जारी Notice में कहा गया है कि Syllabus में कटौती जरूर हुई है लेकिन हर Topic में जितने Question करने थे अभी भी उतने ही करने हैं. Questions की संख्या में बदलाव नहीं हुआ है. यानी Physics, Chemistry और Maths तीनों में 25-25 सवाल करने हैं, जैसा निर्देश दिया हो, उस हिसाब से. Paper 1 और Paper 2A और 2B के Part 1 के हर Section के हर Subject में Choices दी गई हैं.

इस Date पर होगा Exam

Schedule में दी Information के मुताबिक JEE Main 2024 के लिए Apply करने की Last Date 30 November 2023 है. January Session के लिए परीक्षा का आयोजन 24 January से 1 February 2024 के बीच किया जाएगा. वहीं दूसरे Session का आयोजन 1 April से 15 April 2024 के बीच होगा. Detail और Update जानने के लिए jeemain.nta.ac.in पर जा सकते हैं.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 18 Updates: घर में हुआ Task, Ankita Lokhande ने Neil Bhatt को बुलाया ‘डरपोक’, Mannara Chopra का रो-रो कर बुरा हाल

Click to comment

Trending

Exit mobile version