Lionel Messi FIFA WC 2022: Lionel Messi FIFA WC 2022 के बाद Retirement का ऐलान कर सकते हैं. इसको लेकर इंग्लैंड के पूर्व Football वायने रूनी ने प्रतिक्रिया जाहिर की है.
Lionel Messi Retirement FIFA WC 2022: FIFA WC 2022 का Final मैच Argentina और France के बीच खेला जाएगा. इस मुकाबले से ठीक पहले Argentina के Captain Lionel Messi के Retirement की खबर सामने आई. Messi FIFA WC 2022 के बाद Retirement का Announce कर सकते हैं. उनको लेकर इंग्लैंड के Star वायने रूनी ने एक प्रतिक्रिया जाहिर की है. रूनी ने कहा है कि यह Messi का आखिरी FIFA WC है और वह उसी अंदाज में खेल रहे हैं.
Messi की अगुवाई में Argentina ने Croatia को मंगलवार रात 3-0 से हराकर Final में जगह बनायी है. वह अपना 172वां और आखिरी FIFA WC मैच खेलेंगे जब उनकी टीम 1986 की जीत के बाद अपना पहला वैश्विक खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी.
रूनी ने स्पोर्ट्स 18 पर VISA मैच सेंटर शो में कहा,”Messi ने घोषणा की है कि यह उनका आखिरी FIFA WC होगा और वह उसी अंदाज में खेल रहे हैं. वह यह matches उसी तरह खेल रहे हैं कि यह अभी होगा और फिर कभी नहीं.” इससे पहले Messi ने पुष्टि की थी कि 2022 FIFA WC Final उनका last मैच होगा. उन्होंने कहा,”मैं बहुत ख़ुश महसूस कर रहा हूं कि मैंने यह प्राप्त किया है और FIFA WC 2022 का अपना यह सफर Final खेल कर समाप्त करूंगा.”
Argentina अपना 6 FIFA WC Final खेलेगा और रूनी का मानना है कि Argentina के पास ट्रॉफी जीतने का यह सर्वश्रेष्ठ मौका है. Argentina के पास Messi के रूप में महानतम खिलाड़ी मौजूद है लेकिन यह टीम है जो Final में पहुंची है. इस तरह आप चीजों को जीतते हैं, Trophy जीतते हैं और success होते हैं.
गौरतलब है कि FIFA WC 2022 का पहला semiFinal मैच Argentina और क्रोएशिया के बीच खेला गया. इसमें Argentina ने जीत दर्ज कर Final में जगह बनाई. इसके बाद दूसरे semiFinal में France ने जीत हासिल कर Final में जगह बनाई. अब Argentina और France के बीच 18 दिसंबर को Final मैच खेला जाएगा.
Read This: FIFA WC 2022, Croatia vs Argentina: Semifinal में दिखा Messi का मैजिक, Croatia को 3-0 से हराकर Final में पहुंची Argentina