न्यूज़

Shark Tank India Season 3: ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting हुई शुरू, जानिए Show के Judges से लेकर सभी जरूरी जानकारी 

Published

on

Shark Tank India Season 3: Business Reality Show ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting शुरू हो चुकी है. Makers ने Social Media पर Post कर ये जानकारी दी है. चलिए जानते हैं ये कब Onair होगा?.

Shark Tank India Season 3 Start Date: Business Reality Show ‘शार्क टैंक इंडिया’ का Season 3 जल्द ही आपकी Screen पर राज करने के लिए तैयार है! दरअसल ‘Shark Tank India’ के तीसरे Season के लिए कैमरे ऑन हो चुके हैं यानी Show की Shooting शुरू हो गई है. तीसरे Season में Anupam Mittal, Aman Gupta, Namita Thapar, Vineeta Singh और Amit Jain एक बार फिर Investors के Role में नजर आएंगे जो आने वाले Contestant की खूब अग्निपरीक्षा लेंगे  और उनके Business Idea की गहराई तक जांच करेंगे. वहीं stand-up Comedian Rahul Dua भी कॉम्प्लेक्स Business Discussion में ह्यूमर एड करते हुए एक बार फिर Host का Role निभाते नजर आएंगे.

Shark Tank India Season 3 की Shooting हुई शुरू

Social Media पर एक Post के जरिए Shark Tank Season 3 की Shooting शुरू होने की जानकारी दी गई है. Post में लिखा गया है, “ Lights, Camera, Shark, शार्क टैंक इंडिया Season 3 की Shooting शुरू! हम पहले शेड्यूल के लिए Sharks Anupam Mittal, Namita Thapar, Aman Gupta, Vineeta Singh और Amit Jain का स्वागत करते हैं. ज्यादा Shark के खुलासे और Exciting Update के लिए बने रहें! शार्क टैंक इंडिया Season 3 जल्द ही Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.”  

कब TV पर देख सकते हैं आप Shark Tank India का Season-3 

शार्क टैंक इंडिया का Season-3 कब Onair होगा इसकी Official तारीख अभी Makers ने Announce नहीं की है. बता दें कि 2 January को इसके दूसरे Season की शुरुआत की गई थी और 3 March को ये खत्म हो गया था.

Shark Tank India Season-3 के लिए क्या है Registration Process 

बता दें की शार्क टैंक इंडिया के Season 3 के लिए Registration Process 3 June से शुरू हो गया था. इसका Registration आप Sony Liv पर करा सकते हैं. इसके लिए

  • सबसे पहले Sony Liv App Download करें या फिर पर Log in करें.
  • इसके बाद अपना Mobile Number डाले और फिर 6 अंकों का Code दर्ज करें.  
  • अब Show के Rule और शर्तों को Accept करते हुए Submit पर Click कर दें.
  • इसके बाद अपना नाम, Email और बाकी की Personal Details के साथ Online Profile बनाएं.
  • अब आपको अपने Business के बारे में जानकारी देनी होगी, जिसमें Business की Current Situation Market Category, जैसी जानकारी शामिल है.
  • ये करने के बाद अपने Business के बारे में Legal और Financial जानकारी, Business Administration जैसी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद के Step में आपको Personal Information Share करनी होती है.अंत Declaration को ध्यान से पढ़कर Submit पर Click कर दें. आपका Registration हो जाएगा.

Also Read: CBSE CTET Result 2023: September की इस तारीख को नतीजे हो सकते हैं जारी! Release होने के बाद इस तरह कर सकेंगे Check

Click to comment

Trending

Exit mobile version