Tiger 3 Box Office Collection Day 3: ‘Tiger 3’ Diwali के मौके पर 12 November को Release हुई थी. Audience को खूब पसंद आ रही है. यही वजह है कि Film ने 2 दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.
Tiger 3 Box Office Collection Day 3: Salman Khan और Katrina Kaif स्टारर Spy Thriller Film Tiger Box Office पर शानदार Perform कर रही है. Film 12 November को Release हुई थी और Audience को खूब पसंद आ रही है. Salman-Katrina का Action और Emraan Hashmi का Role Fans को जच रहा है. ऐसे में ‘Tiger 3’ हर रोज धमाकेदार Business कर रही है.
Tiger 3 Daywise Collection list
- ‘Tiger 3’ ने पहले दिन 44.5 Crore रुपए के साथ Opening की थी.
- Second Day Film ने 59 Crore रुपए का Business किया था. वहीं अब Third Day का Collection के आंकड़े सामने आ गए हैं.
- Reports के मुताबिक ‘Tiger 3’ ने तीसरे दिन 42.50 Crore रुपए कमाए हैं. इसी के साथ अब Film के 3 दिनों का कुल Collection 146.00 Croreरुपए हो गया है.
2 दिनों में ही 100 Crore के ऊपर का किया Business!
बता दें कि Salman Khan-Katrina Kaif स्टारर ‘Tiger 3’ का Fans को लंबे समय से इंतजार था. यह इस साल की Most Awaited Sequence में से एक थी. Film Diwali पर Release हुई और इसने Diwali के मौके पर Release होने वाली तमाम Films का Record तोड़ दिया. यहां तक कि घरेलू Box Office पर ‘Tiger 3’ ने महज 2 दिनों में 100 Crore का आंकड़ा पार कर लिया.
‘Tiger 3’ Starcast and Directions
Maneesh Sharma के Direction में बनी ‘Tiger 3’ YashRaj Spy Universe में Tiger Franchise की Third Film है. इससे पहले ‘एक था Tiger’ और ‘Tiger Zinda है’ भी Release हो चुकी है. ‘Tiger 3’ के Starcast की बात करें तो जहां Salman Khan एक बार फिर अविनाश सिंह राठौड़ के Character में नजर आए हैं तो वहीं Katrina Kaif ने भी जोया के Role के साथ वापसी की है. इसके अलावा Emraan Hashmi Villain का Character अदा करते नजर आए हैं.
इसके अलावा Film में Shah Rukh Khan और Hrithik Roshan का जबरदस्त Cameo है. वहीं Riddhi Dogra ने भी अहम भूमिका अदा की है.
Also Read: Bigg Boss 17 Episode 30 Updates: बंद हुआ Bigg Boss का Kitchen, Bigg Boss ने सभी घरवालों को दी बड़ी सजा, Ankita और Vicky के बीच बढ़ रहे है फ़ासले