मनोरंजन

Tiger 3 Release Date: दिल्ली में 24 घंटे चलेंगे Tiger 3 के Shows, सिनेस्टार Miniplex में रात 2 बजे से दिखाई जाएगी Film

Published

on

Tiger 3 Release Date: Salman Khan और Katrina Kaif की Most Awaited Film को Release होने में बस कुछ दिन बचे हैं. इससे पहले Makers ने Fans के लिए एक बड़ा निर्णय लिया है, जिसे सुनकर Salman के सारे Fans खुशी से झूम उठेंगें जी हाँ, जानिए क्या लिया गया हैं फैसला। 

Tiger 3 Release Date: Bollywood के सुल्तान यानी Salman Khan इन दिनों अपनी Most Awaited Film Tiger 3 को लेकर चर्चा में बने हुए थे. Salman की फिल्म को लेकर Fans भी बहुत ज्यादा Excited हैं. हर Fan बस 12 November को इंताजर कर रहा है. इस बीच Makers Salman के चाहने वालों के लिए एक Good News लेकर आए हैं.

Cinema Halls में  24 घंटे चलेंगे ‘Tiger’ के Shows

खबरों के मुताबिक Salman Khan की फिल्म Tiger 3 के शो 24 घंटे चलने वाले हैं. 12 November को Release होने के बाद 13 November से Film के Show 1 हफ्ते तक 24 घंटे Cinema Halls में चलाए जाएंगे. इसकी शुरुआत New Delhi और Middle East से की जाएगी. 

New Delhi के सिनेस्टार Miniplex में सुबह 2 बजे से शुरू हैं Tiger 3 के Shows 

New Delhi के Ring Road में स्थित सिनेस्टार Miniplex में सुबह 2 बजे से फिल्म की Screening शुरू करने का फैसला लिया है. वहीं, Dubai में फिल्म का पहला Show 12.05 बजे चलाया जाएगा. इसके अलावा Saudi Arabia और Riyadh में 2 बजे से Salman Khan की फिल्म की Screening की जाएगी. 

इस शहर में होगी Film की पहली Screening

मिली Information के अनुसार- “आप लोग देश भर के कई Cinema Halls में Monday 13 November से Tiger 3 को 24×7 देख सकते हैं, जो कि Lakshmi पूजा के बाद New Year की बड़ी छुट्टी है. Film को लेकर भारी Demand के कारण ऐसा करने का निर्णय लिया गया है. 

24 घंटे चलेंगे Tiger 3 के Show

“Delhi India का पहला शहर है जिसने 24 घंटे Tiger 3 के Show दिखाने की पहल की है. साथ ही मध्य पूर्व के Theater भी Weekend पर ऐसा कर रहे हैं. इस दिन Diwali की Holiday होने के कारण Film को लेकर काफी ज्यादा संख्या में Audience आ सकते हैं. और ये भी कहा जा रहा है कि अगले कुछ दिनों देशभर से इस Demand को उठाया जाएगा. वैसे भी ये Business करने का काफी अच्छा मौका है क्योंकि Audience एक बढ़िया Cinema देखना चाहते हैं और Tiger 3 इस साल की सबसे बड़ी Film है.”

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 23 Updates: Sushant को याद कर रोने लगीं Ankita Lokhande, Munawar और Mannara के बीच हुई लड़ाई।

Click to comment

Trending

Exit mobile version