टेक्नोलॉजी

Apple Scary Fast Event 2023: Apple ने Launch किया एक नया MacBook Pro और iMac, दोनों में दिया है M3 Chipset, जानिए खास बातें।

Published

on

Apple Scary Fast Event 2023: Apple के इस Launch Event में Company ने नया M3 Chipset Lineup Launch किया है, जिसमें कंपनी ने M3, M3 Pro और M3 Max Chipset पेश किया है.

Apple Scary Fast Event 2023: Apple ने अपना नया MacBook Pro और iMac Laptop नए M3 Chipset के साथ Launch कर दिया गया है. Apple का ये Event California में Apple Headquarters में आयोजित किया गया था, जहां Apple ने अपने नए Latest Chipset के साथ MacBook Pro और iMac Laptop Launch किए हैं. Apple इस साल iMac की 25वीं वर्षगांठ मना रहा है, जो 1990 के दशक के अंत में Apple में अपनी वापसी परSteve Jobs द्वारा पेश किए गए शुरुआती उत्पादों में से एक था. मूल मैक, जिसे शुरू में Mackintosh नाम दिया गया था, का अनावरण 1984 की शुरुआत में किया गया था.

M3 Chipset भी किया गया Launch

Apple के इस Launch Event में Company ने नया M3 Chipset Lineup Launch किया है, जिसमें Company ने M3, M3 Pro और M3 Max Chipset पेश किया है. ये Chipset M1 Chipset के मुकाबले 50 % Fast और M2 Chipset के मुकाबले 30 % Fast है. साथ ही Apple ने नया MacBook Pro Laptop भी M3 Chipset के साथ Launch किया है, जिसमें Apple के दावे के अनुसार 22 घंटे की Battery Life मिलती है और इसमें दिया गया M3 Max Chipset intel Chip से 11 गुना Fast है. 

MacBook Pro Price

Apple ने MacBook Pro को दो Variants में पेश किया है, 14 इंच MacBook Pro की Price 1599 Dollar, 16 इंच MacBook Pro की Price 1999 Dollar है. वहीं Apple MacBook Pro को नए Color Option Space Black Color में पेश किया गया है, जिसमें Aluminum Finish भी दी गई है. इसके अलावा नए MacBook Pro में Magic Keyboard, Magic Trackpad और Magic Mouse भी दिया गया है, लेकिन इस Laptop में Apple ने USB Type C Port नहीं दिया है.

Apple ने Launch किया नया 24 इंच का iMac

Apple ने अपने इस Event में 24 इंच का iMac भी Launch किया है, जिसमें Apple ने 4.5KRetina Display और 24GB की RAM और 1TB की Storage दी है. Apple iMac को Company ने 1299 Dollar में पेश किया है, जिसकी Pre-Booking आज से शुरू होगी और इसकी Delivery अगले सप्ताह शुरू हो जाएगी.

Also Read: iQoo 12 and iQoo 12 Pro Launch: iQoo Phone Generative AI के साथ होने जा रहे हैं Launch, Gaming Experience के लिए मिलेंगे कई खास नए फीचर्स

Click to comment

Trending

Exit mobile version