iQoo 12 and iQoo 12 Pro Launch: iQoo 12 Series में बेहतर Gaming Graphics के लिए रे ट्रेसिंग के साथ एक Dedicated Display Processor दिए जाने की भी उम्मीद लगाई जा रही है.
iQoo 12 and iQoo 12 Pro Launch: iQoo जल्द ही अपने दो नए Phone iQoo 12 और iQoo 12 Pro Launch करने की तैयारी कर रहा है, ये दोनों Phones Latest Snapdragon 8 Gen 3 और Android 14 Operating System के साथ Launch होंगे. इन दोनों ही Phones में 144HZ का Refresh Rate और Triple Camera Setup दिया जाएगा.
iQoo के Phones में मिलेगा Generative AI
Weibo की पर Share की गई iQoo की Post के अनुसार iQoo 12 और iQoo 12 Pro Phones में पहली बार Generative AI का Support मिलेगा, ये दोनों Phones AI Based पहले Phone होंगे. इसके साथ ही iQoo 12 और iQoo 12 Pro Phones को Indian समय के अनुसार 7 November को शाम 4.30 मिनट पर Launch किया जाएगा.
iQoo 12 and iQoo 12 Pro Phone के Specifications
iQoo 12 Series में बेहतर Gaming Graphics के लिए Ray Tracing के साथ एक Dedicated Display Processor दिए जाने की भी उम्मीद लगाई जा रही है. इस Phone में PUBG Mobile, PUBG New State, Genshin Impact और LoL मोबाइल गेम्स को 144 Frame per Second पर खेले जा सकेंगे. Leaks के अनुसार, ये दोनों Phone 24 GB RAM और 1 TB Storage के साथ आएंगे. इनमें Android 14 के साथ-साथ 2K Resoultion और 144Hz तक का Refresh Rate दिया जाएगा. इनमें Samsung E7 AMOLED Display दिया जा सकता है.
iQoo 12 and iQoo 12 Pro Camera
iQoo 12 Series में Triple Rear Camera दिया जा सकता है. इसका पहला Sensor 50 Megapixel का होगा जो OmniVision OV50H Sensor, OIS से लैस होगा. वहीं, दूसरा 50 Megapixel का Samsung ISOCELL JN1 Sensor है. यह Ultra-Wide-Angle Lens है. तीसरा 64 Megapixel का OV64B Telephoto Sensor है जो 3x Zoom के साथ आता है.
iQoo 12 में 120W Fast Charging के साथ 4880mAh की Dual-Cell Battery दी जा सकती है. वहीं, iQoo 12 Pro में 120W Wired Fast Charging और 50W Wireless Charging Support के साथ 4980mAh की Battery दी जा सकती है.
Also Read: Bigg Boss 17 Episode 14 Updates: Isha का सच आया सब के सामने, घर में हुई Khan Brothers की धमाकेदार Entry.