न्यूज़
Atiq Ahmed: Atiq Ahmed की Murder के बाद क्या उमर होगा उसकी ‘गद्दी’ का वारिस? किसके हाथ लगेगी Atiq की अरबों की Property
Published
6 महीना agoon


Atiq Ahmed Murder: आपको बता दें की Atiq Ahmed ने अपराधियों का एक बड़ा Gang तैयार किया था, जो उसके सिर्फ एक इशारे पर हर काम को अंजाम दिया करता था. और अब Atiq के इस Gang के नए Leader की चर्चा जोरों पर है.
Atiq Ahmed Killed: 15 April की रात माफिया Atiq Ahmed की murder के साथ ही 44 साल से चली आ रही खौफ की kingship का भी अंत हो गया. जरायम की दुनिया में रहते हुए Atiq ने immense Property बनाई थी और एक बड़ा Gang भी बनाया था जो उसके एक इशारे पर हर अपराध को अंजाम देता था. Atiq की murder के बाद अब ये प्रश्न सबकी जुबान पर है कि अपराध की दुनिया में Atiq की गद्दी का वारिस अब कौन बनेगा. Atiq ने जो Gang तैयार की है, उसका Leader कौन बनेगा.
Atiq Ahmed ने 2019 में वाराणसी से Lok Sabha का चुनाव लड़ा था. Naini Central Jail से लड़े गए इस चुनाव में Atiq को सिर्फ 855 Vote मिले थे. उस चुनाव में दिए affidavits के मुताबिक Atiq के पास 25.50 Crore रुपये की घोषित Property थी. हालांकि, ये Atiq Ahmed की immense Property के सामने कुछ नहीं है, जो उसने जमा कर रखी थी.
इसका Proof तब सामने आया, जब Yogi government ने Atiq के ऊपर Tightening the grip शुरू किया. प्रशासन ने Atiq की 1600 Crore से ज्यादा की Property कुर्क(Attach) की, कई अवैध कब्जों पर Bulldozer चला. बताते हैं कि इसके बाद भी माफिया के पास unfathomable Property(अतुलनीय संपत्ति) बची हुई थी. ऐसे में अब कौन इस Empire को संभालेगा.
क्या कहना चाहता था Atiq
जीप से उतरते वक्त Atiq आखिर किसको देख रहा था. Atiq को जैसे ही Police जीप से निचे उतार रही थी तो वह किसी को बहुत ध्यान से देखता हुआ नजर आ रहा है. यह किस तरफ Signal कर रहा है. क्या वह उसको मारने आये हमलावरों को जानता था, या फिर कुछ और वजह थी. जब media ने Asad के funeral को लेकर प्रश्न पूछा तो Atiq ने कहा कि, नहीं ले गए तो नहीं गए. वहीं Ashraf इसपर Guddu Muslim का नाम लेता दिखाई दे रहा है. अब प्रश्न है कि वह क्या कहना चाहता था, लेकिन अब तो उन्हें गोली मार दी गई.
बमबाज है Guddu Muslim
वहीं जिस Guddu Muslim का नाम Ashraf ने लिया वह Atiq Gang का वही शार्प shooter और बमबाज है जो Umesh Pal हत्याकांड में बमबाजी करते देखा गया था और हत्याकांड के बाद से ही भगोड़ा है. वहीं Police ने तीनों shooter को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है और उनकी Crime कुंडली search जा रही है. वहीं एक खबर यह भी है कि 3 हमलावरों को murder की सुपारी दी गई थी. इस case को लेकर Politics भी शुरू हो गई है.
Atiq के परिवार में कौन (atiq ahmed family)
Atiq Ahmed और उसकी पत्नी Shaista Parveen के 5 बेटे हैं. बड़ा बेटा उमर Lucknow Jail में बंद है. दूसरा बेटा अली Prayagraj की Naini Central Jail में बंद है. तीसरा बेटा Asad 13 April को Jhansi में हुई मुठभेड़ में STF के हाथों मारा गया था. Atiq के बाकी दो बेटे अभी नाबालिग हैं, जो अभी Prayagraj के राजरूपपुर में एक बालसुधार गृह में कैद हैं.
परंपरा के अनुसार तो Atiq की विरासत उसके बड़े बेटे उमर को मिलनी चाहिए लेकिन Atiq ने हमेशा अपने दूसरे नंबर के बेटे अली को आगे बढ़ाया. सियासत में भी लाने की कोशिश की लेकिन इसके पहले अली most wanted बना और Jail पहुंच गया.
Shaista Parveen का नाम सबसे आगे
ऐसे में सिर्फ Shaista Parveen का ही नाम सामने आता है जो Atiq के Jail जाने के बाद Crime Queen बन गई. Prayagraj में Real Estate के धंधे में Atiq ने धाक जमा रखी थी. Atiq और Ashraf के Jail जाने के बाद Shaista Parveen ने जमीन से जुड़े धंधों की बागडोर अपने हाथ में ले ली.
Atiq के Jail जाने के बाद उसके खास गुर्गे और shooter अधिकतर Shaista Parveen के आस-पास ही मौजूद रहते थे. Atiq के Jail में बंद रहते हुए उसने Umesh Pal के murder को अंजाम तक पहुंचाने में सबसे बड़ी भूमिका निभाई. सारे shooters के शहर छोड़ देने के बाद भी वह Prayagraj में ही रही. जब Umesh Pal की पत्नी ने उसके खिलाफ नामजद FIR दर्ज कराई तब वह फरार हुई.
बेटे और पति की Funeral में भी नहीं पहुंची Shaista
बेटा Asad मारा गया तो लगा कि Funeral में शामिल होने के लिए वह surrender कर सकती है लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. यही नहीं, शौहर Atiq और देवर Ashraf की murder के बाद उनके funeral में भी वह नहीं पहुंची. ऐसे में प्रश्न है कि वह कौन सा Secret है जिसके चलते Shaista Parveen Police से भाग रही है.
FAQs
Atiq Ahmed Age
60 years(1962–2023)
Atiq Ahmed Net Worth
Rs 11,000 crore
Who is Atiq Ahmed?
Atiq Ahmed एक भारतीय गैंगस्टर से राजनेता बना था।


You may like
न्यूज़
Gandhi Jayanti 2023: इस Gandhi Jayanti जानिए Gandhi ji का Financial Wisdom, बदल जाएगी आपकी ज़िंदगी
Published
6 घंटे agoon
अक्टूबर 2, 2023

Happy Gandhi Jayanti 2023: हर साल 2 October को Gandhi Jayanti के रूप में मनाया जानता है. ये हम सब जानते हैं लेकिन Gandhi ji के कुछ बोले अनमोल शब्दों के बारे में हम नहीं जानते हैं इसलिए आज हम आपको Gandhi ji के Financial Wisdom से अवगत करवाते हैं तो चलिए फिर शुरू करते हैं। Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में बहुत से लोगों की ज़िंदगी बदलने में Motivational साबित होते रहे हैं.
बहुत ही लाभदायक हैं Gandhi ji के उपदेश
Mahatma Gandhi की गिनती पिछली सदी के Geatest Humans में की जाती है. सिर्फ India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Gandhi के Followers बड़ी संख्या में हैं. Martin Luther King Jr. से लेकर Nelson Mandela और Barack Obama तक Gandhi से प्रभावित रहे हैं. Mahatma Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में कइयों के अस्तित्व को बदलने में Motivational साबित होते हैं. आइए उनकी इस Jayanti पर जानते हैं कि उनके उपदेश आपके Financial Life के लिए किस तरह से उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ICICI Bank ने खास मौके पर Campaign किया तैयार
देश के सबसे बड़े Banks में से एक ICICI Bank ने Gandhi Jayanti 2023 के मौके पर एक खास Campaign तैयार किया है. उस Campaign में Private Sector के दूसरे सबसे Bank ने Mahatma Gandhi के Financial Wisdom के बारे में बताया है. Campaign में ICICI Bank ने Mahatma Gandhi के प्रसिद्ध कथनों का सहारा लिया है और उनकी तर्ज पर Finance की उक्तियां तैयार की है.
Gandhi के ये 3 बड़े उपदेश
1: सबसे पहले Mahatma Gandhi का वो Famous Quotations है, जिसमें Gandhi कहते हैं कि दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए तो पर्याप्त चीजें हैं, लेकिन लालच के लिए नहीं. इसकी तर्ज पर Bank बताता है कि Financial Stability के लिए इच्छाओं पर जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
2: Gandhi कहते हैं- ताकत Physical क्षमता से नहीं आती है, बल्कि यह इच्छाशक्ति पर निर्भर करती है. ICICI Bank उस तर्ज पर बताता है- Financial ताकत Bank Balance से नहीं आती है, बल्कि Financial योजना यानी Financial Planing से आती है.
3: Gandhi कहते हैं- Future इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या करते हैं. ICICI Bank विस्तार देता है- अपने Financial Future के लिए आज Saving और Invest करें.
जानिए क्या हैं HDFC Bank का Blog (Gandhi Jayanti 2023)
Value के हिसाब से देश का सबसे बड़ा Bank बन चुका HDFC Bank भी एक Blog में Gandhi से मिलने वाली Financial सीख के बारे में बताता है. Bank कहता है कि Gandhi के जीवन से Self Discipline और Patience की सीख मिलती है. Financial मामलों में Independence के लिए हर किसी को इन 2 गुणों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
बिना विश्वास के मुश्किल है काम
जैसे Gandhi जी विश्वास को महत्वपूर्ण बनाते हैं, Financial Journey में भी यह अहम हो जाता है. भरोसा किए बिना Long Turm के Investment में सफलता नहीं मिल सकती है. Gandhi बताते हैं कि छोटे-छोटे Steps से बड़ी Aim हासिल होती हैं. यह Financial मामले में भी लागू होता है. छोटे-छोटे लेकिन नियमित Investment के जरिए कुछ Years में करोड़ों का Fund बनाना संभव हो जाता है.
तो आइए Gandhi Jayanti के इस मौके पर उनके Financial Wisdom को आत्मसात करें और जिस तरह से उनके Ideas से देश को Independence मिली, हमें भी Financial Independence पाने में मदद मिले.
Also Read: Amendment Meaning in Hindi(“Amendment” का हिंदी भाषा में क्या अर्थ या मतलब(Meaning) होता हैं)
न्यूज़
2000 Rupees Note Exchange Deadline: RBI 100 % Note की चाहता है वापसी, इस लिए बढ़ा देगा Exchange करने की Deadline
Published
2 दिन agoon
सितम्बर 30, 2023

2000 Rupees Note Exchange Deadline: Reserve Bank के 1 September को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक 93 % 2000 के Note Banking System में वापस आ चुके हैं.
2000 Rupees Note Exchange Deadline: 2000 रुपये के Note बदलने की Deadline करीब आ गई है, लेकिन अभी भी 24,000 Crore रुपये के 2000 रुपये के Note Banking System में वापस नहीं आए हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि क्या Reserve Bank 2000 रुपये के Notes को वापस करने की Deadline और आगे बढ़ाएगा? Money Control की रिपोर्ट के मुताबिक RBI 2000 रुपये के Notes को बदलने की Deadline को 31 October तक के लिए बढ़ा सकता है. एक Senior Officer ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर जानकारी दी है कि RBI Deadline बढ़ाने पर विचार कर रहा है.
जानिए क्या हैं Deadline को बढ़ाने की वजह
Senior Officer ने इस मामले पर बात करते हुए कहा कि Deadline को बढ़ाने के पीछे वैसे तो कई कारण हैं, लेकिन उनमें से एक मुख्य कारण यह है कि बहुत से Indian विदेश में रहते हैं. ऐसे में इन NRI को एक Month का और वक्त मिल जाएगा, जिससे वे आसानी से 2000 रुपये के Note वापस Banks में जमा कर पाएंगे.
कितने Note आ चुके हैं अब तक वापस
Indian Reserve Bank ने 19 मई, 2023 को 2000 रुपये के Note वापस लेने का ऐलान किया था. केंद्रीय बैंक के मुताबिक 31 मार्च, 2023 कुल 3.62 लाख Crore रुपये के 2000 के Note सर्कुलेशन में थे, जो 19 मई तक घटकर 3.56 लाख Crore रुपये पर आ गए थे. वहीं एक September 2023 को जारी किए गए आकड़ों के मुताबिक कुल 3.32 लाख Crore रुपये के 2000 रुपये के Note Banking System में वापस आ चुके थे. ऐसे में September की शुरुआत तक कुल 93 % Note Banking System में पहले ही आ चुके हैं. इसके बाद भी करीब 24,000 Crore रुपये के Note बचे हुए हैं.
RBI 100 % Note की चाहता है वापसी
Experts के मुताबिक, Reserve Bank की कोशिश है कि 2000 रुपये के 100 % Note Banking System में वापस आ जाए. इसके लिए Bank 2000 रुपये के Note वापसी की Deadline को आगे बढ़ा सकता है. इससे Foreign में रहने वाले लोगों को कुछ वक्त मिल जाएगा और वह भी 2000 रुपये के Note Banking System में वापस कर पाएंगे.
कितना Amount एक बार में कर सकते हैं वापस
अगर आपके पास भी 2000 रुपये के पुराने Note पड़े हैं तो आज ही इसे वापस करें. इसके लिए आप अपने Bank या Post Office जाए. वहां जाकर एक Form भरें. ध्यान रखें कि एक बार में सिर्फ 20,000 रुपये तक की Amount को वापस किया जा सकता है. Form जमा कर दें और इसके बाद उस Amount के बराबर का Amount आपके खाते में जमा हो जाएगा.
न्यूज़
Jawan Buy One Get One Ticket Offer: घटती कमाई के बीच Makers ने खेला बड़ा दाव, Ticket पर अनाउंस कर दिया Buy One Get One Offer.
Published
4 दिन agoon
सितम्बर 28, 2023

Jawan Buy One Get Oner Ticket Offer: Shah Rukh Khan की Film ‘Jawan’ ने देश-विदेश में खूब कमाई की है. वहीं अब King Khan ने दर्शकों को बड़ा Gift देते हुए अपनी इस Film के Ticket पर Exciting Offer की Announcement कर दी है.
Jawan Buy One Get Oner Ticket Offer: Shah Rukh Khan-स्टारर ‘Jawan’ देश-विदेश में धमाल मचा रही है. Film ने घरेलू Box Office पर 550 Crore से ज्यादा की कमाई कर ली है और अब ये 600 Crore का आंकड़ा पार करने की ओर तेजी से बढ़ रही है. वहीं Worldwide Film ने हाल ही में 1000 Crore रुपये का आंकड़ा पार किया और अब यह Hindi Cinema की दुनिया भर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Films में से एक बन गई है.
Film की कमाई में दर्ज किया गया Decline
‘Jawan’ Shah Rukh Khan के Career की भी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Film है. हालांकि अब Film की कमाई घट रही है. ऐसे में Makers ने दर्शकों को Cinema Halls में खींचने के लिए नया दाव खेला है और Ticket पर Offer अनाउंस किया है.
Makers ने Jawan के Ticket पर Announce किया बड़ा Offer
Makers ने Jawan की घटती कमाई को देख इसके Ticket पर बड़ा Offer अनाउंस कर दिया है. Red Chillies Entertainment के Insta पर Post में लिखा गया है, ” डबल धमाका. सिंगल दाम. जैसे आज़ाद के साथ Vikram Rathod..वैसे आपके साथ कोई भी जा सकता है. एक Ticket खरीदने पर दूसरा Ticket बिल्कुल मुफ्त। 1 + 1 Offer… कल से शुरू हो रहा है.अपने प्रियजनों के साथ Jawan को Enjoy करें, आपके नजदीकी Cinema Halls में – Hindi, Tamil और Telugu में.”
King Khan ने X पर किया Offer को अनाउंस
Shah Rukh Khan ने भी अपने X Account पर इस Offer की Announcement करते हुए लिखा, “ भाई को, बहन को…दुश्मन को, यार को.. और हां, अपने प्यार को…कल Jawan दिखाइयेगा. चाचा-चाची, फूफा-फूफी, मां-मामी…यानी पूरे परिवार को… सब के लिए एक के साथ एक मुफ्त Ticket. तो कल से.. परिवार, यार और प्यार… बस एक Ticket खरीदें और दूसरा Free पाएं. पूरे Family के साथ Free मनोरंजन का लुत्फ उठाएं.”
क्या Strategy करेगी काम?
बता दें कि Cinema Halls में आज ‘The Vaccine War’ और ‘Fukrey 3’ रिलीज हो गई है. ऐसे में ‘Jawan’ की कमाई पर असर पड़ने की पूरी Possibility है. इसी को देखते हुए Makers ने Jawan के Ticket पर Offer का दाव खेला है. वैसे भी Third Week में Shah Rukh Khan की Film की कमाई में हर दिन गिरावट आई है और ये Double Digit से Single Digit में कमाई कर रही है. ऐसे में Film के कलेक्शन को बढ़ाने और Audience को Cinema Halls तक खींचने के लिए ही एक Ticket पर दूसरा Ticket फ्री का Offer लाया गया है. अब देखने वाली बात होगी कि Makers की ये Strategy ‘Jawan’ के कलेक्शन को बढ़ा पाती है या नहीं.
Trending
-
मोटिवेशनल कोट्स2 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
न्यूज़3 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़3 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़3 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।