Connect with us

फाइनेंस

Bank mein khata kaise kholte hain | बैंक अकाउंट कैसे खोलते है | क्या-क्या डॉक्यूमेंट चाहिए

Published

on

bank mein khata kaise kholte hain

bank mein khata kaise kholte hain: बैंक में खाता खोलना आज के समय में सभी के लिए बहुत ही जरूरी हो गया है | बैंक में खाता होने से आपको कई तरह के फायदे भी मिलते है | इससे आप किसी भी तरह का online payment कर सकते है | यदि आप कहीं  नौकरी (Job) करते है, तो वहाँ भी आपको अपना बैंक खाता (Bank Account) लगाना पड़ता है, जिससे आपकी सैलरी (Salary) Cash न मिलकर सीधा आपके बैंक खाते में ही डाल दी जाती है | जिसे आप अपने एटीएम कार्ड़ की मदत से किसी भी समय निकाल सकते है या फिर किसी भी तरह का ऑनलाइन Payment भी कर सकते है |

बैंक खाते तीन प्रकार के होते है एक चालू खाता (Current Account) और दूसरा बचत खाता (Saving account) तथा तीसरा क्रेडिट खाता (Credit Account) | यदि आप भी बैंक में अपना खाता खुलवाना चाहते है तो खुलवा सकते है। 

बैंक में खाते मुख्यतः तीन प्रकार के होते है, पहला चालू खाता और दूसरा बचत खाता, तीसरा ऋण खाता यदि आप किसी तरह का कोई व्यापर करते है और आपको रोज़ पैसो का लेन-देन करना पड़ता होगा तो आपको चालू खाता खुलवाना चाहिए और यदि आप अपने निजी कार्य के लिए खाता खुलवाना (Account Opening) चाहते है तो आप सेविंग अकाउंट खुलवा सकते है | सभी प्रकार के अकाउंट की जानकारी कुछ इस प्रकार निचे दी गई है:-

1. बचत खाता (Saving Account)

बचत खाता किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपने निजी कार्यो के लिए जमा की गयी राशि को बैंक में सुरक्षित रखने के काम में आता है | बचत खाता ऐसा खता है। जिसमे Account Holder के द्वारा जमा किये गए धन या राशी  (Money) पर उसे बैंक द्वारा निर्धारित ब्याज (Interest) भी प्राप्त होता है जो कि 2% से 7% तक का हो सकता है | और जैसे जैसे आप उसमें पैसा जमा करते जायेगे वैसे वैसे ब्याज भी Increase होता जायेगा। 

2. चालू खाता (Current Account)

चालू खाता ज्यादातर Businessman द्वारा उपयोग किया जाता है | वह व्यक्ति जो किसी तरह का कोई भी व्यापार करते है, या उन्हें रोज़ हज़ारो लाखो का लेन – देन करना हो तब उस व्यक्ति को चालू खाता की ज्यादा आवश्यकता होती है, क्योकि चालू खाते में बचत खाते की तुलना में लेन-देन की कोई Limit नहीं होती है | इस तरह के खाते में Accountholder को किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |

चालू खाते से जुडी और जानकारी

चालू खाते में Account Holder के लिए एक सीमा निर्धारित होती है जिसमे उसे एक निर्धारित राशि अपने खाते में हमेशा रखनी होती है | निर्धारित राशि बचत खाते की तुलना में बहुत अधिक होती है | सभी बैंको की अपनी निर्धारित सीमा होती है | जिसके अनुसार उतना धन आपको अपने खाते में हर वक़्त रखना होता है | निर्धारित सीमा से कम धन होने पर बैंक आपसे पेनल्टी (Penalty) के तौर आपके खाते से निर्धारित धन की कटौती भी करती है | इस तरह के खाते व्यापरिक उद्देश्य से खोले जाते है इसलिए उन्हें बैंक की तरफ से किसी भी तरह का ब्याज नहीं मिलता है |

3. ऋण खाता (Credit Account)

यह ऋण खाता होता है, जिसपर  Account Holder से ब्याज लिया जाता है, इस अकाउंट को खुलवाने के लिए Security के तौर पर कुछ Documents देने होते है | इस अकाउंट को खोलते समय इसकी एक Limit निर्धारित कर दी जाती है, उस निर्धारित समय के अंतर्गत आप जब चाहे लोन ले सकते है | यह अकाउंट कोई भी बिजनेसमैन, किसान या फिर अन्य कोई ऋण लेने के लिए बैंक में खुलवा सकता है |

बैंक में खाता कैसे खुलता है (How to Open An Account in a Bank)

Bank Account Opening Process: बैंक में खाता खुलवाने के लिए बैंक से प्राप्त फॉर्म (Application Form) को भरना जरूरी होता है आपके पास बैंक द्वारा मांगे Documents  होने चाहिए | तभी आप किसी बैंक में अपना खाता खोल सकते है | यह सभी Document  आपके फॉर्म के साथ लगाये जाते है। आपकी पहचान के लिए।  जिनकी जानकारी कुछ इस प्रकार है:-

1. खाता खोलने के लिए आपको बैंक की नजदीकी शाखा (Bank Branch) में जाकर बैंक अकॉउंट का फॉर्म लेना होगा।

 

2. यह फॉर्म बिलकुल Free of Cost होता है।  आप को कोई अमाउंट देने की जरूरत नहीं होती।

 

3. फॉर्म लेने के बाद आपको उसे सही-सही भरना होगा।

 

4. इस फॉर्म में आपको अपनी पर्सनल जानकारी के वारे में भरना होगा।

 

5. फॉर्म को भरने के लिए आप  Blue Pen या  Black Pen का इस्तेमाल कर सकते है।

 

6. फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे – अपना नाम, पिता का नाम, पता, स्थाई पता, जन्म की तारीख, मोबाइल नंबर, Nominee, Type of account आदि की जानकारी भरनी  होगी।

 

7. फॉर्म भरने के बाद आपको अपने हस्ताक्षर (Signature) 3 से 4 बार करने होंगे।

 

8. इसके बाद फॉर्म में फोटो को लगाये और फॉर्म के साथ मांगे गए उन सभी Documents  को अटैच कर दे।

 

9. लगाए गए प्रत्येक Documents  में अपने Signature  करे |

 

10. इसके बाद अपने फॉर्म को किसी  बैंक कर्मचारी से एक वार चेक करवा कर जमा कर दें।

 

11. यदि आप ATM और चेक बुक भी चाहते है तो उसे भी फॉर्म में टिक कर दें। बाद में आपको उपलब्ध करवा दी जाएगी।

 

12. इस तरह से आपका बैंक खाता आसानी से खुल जायेगा |

 

13. अकाउंट खुलने के 24 घंटे बाद आप पासबुक बैंक से ले सकते है |

बैंक में खाता खोलने के लिए सबसे जरुरी Documents

  1. तीन पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ (Passport Size Photo)
  2. आधार कार्ड (Aadhaar Card)
  3. ड्राइविंग लाइसेंस (Driving Licence)
  4. वोटर आईडी कार्ड (voter id card)
  5. बिजली बिल (Electricity bill)
  6. टेलीफोन बिल (Telephone bill)

 

यहाँ पर आपको बैंक में खाता कैसे खोले (Bank mein khata kaise kholte hain) इसके बारे में बिस्तार पूर्वक बताया गया है |  यदि इस जानकारी से आप संतुष्ट है तो आप इस तरह की और जानकारी के लिए  Freshsamachar.com साइट पर visit  करते रहे।

 

Check This: Campus Activewear Shareup : कैंपस एक्टिववियर के शेयर, बाजार में पहली बार 21.6% ऊपर

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

Stock Market Opening: Stock Market में छा गई रौनक, Sensex 200 अंक चढ़कर 62900 के पार, Nifty 18650 से ऊपर, जानिए पूरी जानकारी।

Published

on

stock market opening

Stock Market Opening: Indian Stock Market की चाल आज तेज है और Market तेजी से आगे बढ़ रहा है. Stock Market में अच्छी खासी हरियाली देखी जा रही है.

Stock Market Opening: FMCG, IT, Bank और Financial Shares की तेजी की बदौलत आज Indian Stock Market की बढ़त के साथ शुरुआत हुई है. IT, Pharma, Metal और Bank Shares में लगातार ऊपरी स्तर देखे जा रहे हैं. 

देखिए कैसे open हुआ है आज का Market

आज NSE का 50 Shares वाला Index Nifty 18,631.80 के Level पर खुलने में कामयाब रहा है. वहीं BSE का 30 Shares वाला Index Sensex 62,779 के Level पर खुला है.

Market Open होने के बाद कैसी रही Stock Market की Picture 

Market खुलने के तुरंत बाद यानी Opening Minutes में BSE का Sensex 207.84 अंक या 0.33 % की उछाल के साथ 62,932.55 पर Turnover करता दिखाई दे रहा था. NSE का Nifty 74.90 अंक या 0.40 % की बढ़त के साथ 18,676.40 के Level पर Turnover कर रहा था.

देखिए Sensex और Nifty का क्या हैं हाल

Sensex के 30 में से 28 Shares में उछाल के साथ Turnover देखा जा रहा है. केवल 2  Share Decline के साथ Turnover कर रहे हैं जिनमें Kotak Mahindra Bank और HCL Tech के नाम शामिल हैं. Nifty के 50 में से 43 Shares में उछाल के साथ Turnover देखा जा रहा है और 7 Shares में Decline दर्ज की जा रही है.

Sensex के कौन से Shares आज हैं आसमान में 

Asian Paints 2.25 % ऊपर है और ITC 2.09 % चढ़ा है.Nestle में 1.29 % की उछाल देखी जा रही है. Titan में 1.27 % की ऊंचाई के साथ Turnover हो रहा है. Axis Bank 1.22 % और HUL में 1.20 % की तेजी के साथ  Trading देखी जा रही है.

Sectoral Index की तेजी

आज Nifty के सभी Sectoral Index में तेजी के साथ Turnover देखा जा रहा है और FMCG  Share सबसे ज्यादा चढ़े हैं. FMCG Shares में 1.35 % की उछाल के साथ Turnover देखा जा रहा है. इसके बाद Consumer Durables Sector के  Share 0.8 % की उछाल के साथ Turnover कर रहे हैं.

Read This: World Cup 2023: 13 June को जारी हो सकता है ODI World Cup का Schedule, Pakistan की Team ने India आने का फैसला

Continue Reading

न्यूज़

Campus Activewear Shareup : कैंपस एक्टिववियर के शेयर, बाजार में पहली बार 21.6% ऊपर

Published

on

By

Campus Activewear Shareup : बाजार में मंदी की धारणा के बावजूद, कैंपस एक्टिववियर के शेयरों ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों में सकारात्मक लिस्टिंग की। कैंपस एक्टिववियर के शेयरों ने 292 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर से 21.58 फीसदी या 63 रुपये की बढ़त के साथ 355 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया। लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैप 10,803.57 करोड़ रुपये था। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में बंद होने से बाजार की धारणा नकारात्मक रही। आईपीओ को 51.75 गुना अभिदान मिला, जिसमें सभी निवेशक श्रेणियों ने इश्यू के अपने हिस्से को ओवरसब्सक्राइब किया।

सूचीबद्ध होने पर, कैंपस एक्टिववियर बाटा इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, खादिम इंडिया, लिबर्टी शूज, मेट्रो ब्रांड्स और मिर्जा इंटरनेशनल जैसे सूचीबद्ध फुटवियर साथियों में शामिल हो गया है।

कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear Shareup)ने कहा कि उसके राजस्व और वित्तीय मानकों में अस्थिर उतार-चढ़ाव रहा है जैसे कि कर मार्जिन के बाद लाभ, ब्याज से पहले आय, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) मार्जिन और सकल मार्जिन अतीत में। कैम्पस एक्टिववियर ने वित्त वर्ष 2011 के लिए भारत में ब्रांडेड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर उद्योग में 17 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी का दावा किया है। फुटवियर कंपनी की ताकत पर, एक्सिस कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा कि कैंपस भारत में फिस्कल 2021 में मूल्य और वॉल्यूम दोनों के मामले में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड है।

रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा कि भारत के ब्रांडेड एसए फुटवियर में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी के साथ कैंपस एक्टिववियर भारत में अत्यधिक कम और तेजी से बढ़ते फुटवियर सेगमेंट पर कब्जा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।

9MFY22 वार्षिक EV/बिक्री के आधार पर कैंपस का मूल्य 8.1x है और बाटा और रिलैक्सो दोनों के लिए ~10x की तुलना में उचित लगता है। अखिल भारतीय ओमनी-चैनल उपस्थिति के साथ विशिष्ट एसए सेगमेंट में कैंपस की उपस्थिति को देखते हुए, मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ, अनुसंधान फर्म ने निवेशकों को आईपीओ की सदस्यता लेने का सुझाव दिया था।

 

Continue Reading

न्यूज़

Elon Musk to buy Twitter : एलोन मस्क ने ट्विटर को खरीदने की पेशकश की

Published

on

By

Elon Musk

Elon Musk to buy Twitter : एलोन मस्क का लक्ष्य क्रिप्टो बॉट्स से निपटना है, जो ट्विटर पर स्कैम पोस्ट को बढ़ावा दे सकते हैं। टेस्ला के प्रमुख ने 43 बिलियन डॉलर (लगभग 3,29,280 करोड़ रुपये) में माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म खरीदने का प्रस्ताव रखने के बाद इसे सुर्खियों में लाया। मस्क ने ट्विटर पर कुख्यात साइबर स्कैमर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने पर अपनी चिंता व्यक्त की है, जो बिना सोचे-समझे निवेशकों के लिए मछली पकड़ रहे हैं।

$300 बिलियन (लगभग 22,96,710 करोड़ रुपये) से अधिक की कुल संपत्ति वाले 50 वर्षीय, वर्तमान में ट्विटर में 9.2 प्रतिशत हिस्सेदारी के मालिक हैं, जिससे वह कंपनी में सबसे बड़े शेयरधारक बन गए हैं।

“अगर मेरे पास देखे गए हर क्रिप्टो घोटाले के लिए मेरे पास डॉगकोइन होता, तो हमारे पास 100 बिलियन डॉगकोइन होते। मस्क ने हाल ही में टेड टॉक में क्यूरेटर क्रिस एंडरसन से बात करते हुए कहा कि मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता स्पैम और स्कैम बॉट्स और ट्विटर पर मौजूद बॉट सेनाओं को खत्म करना है।

 Elon Musk to buy Twitter

मस्क की ट्विटर को खरीदने की पेशकश ने वैश्विक क्रिप्टो समुदाय के बीच बड़ी उत्तेजना पैदा कर दी है।मोबाइल भुगतान ऐप स्ट्राइक के सीईओ जैक मॉलर्स ने कहा है कि मस्क ने बिटकॉइन सहित क्रिप्टोकरेंसी के साथ ट्विटर पर भुगतान के अनुभवों को सुधारने के लिए एक बदलाव किया है।

इस हफ्ते की शुरुआत में मस्क ने ट्विटर को खरीदने का फैसला करने से पहले, उन्होंने कहा था कि डॉगकोइन ट्विटर ब्लू सेवाओं का लाभ उठाने के लिए भुगतान विकल्प बन सकता है।

मस्क ने अतीत में डोगेकोइन को “लोगों की क्रिप्टो” के रूप में देखा, एक सर्वेक्षण का हवाला देते हुए दावा किया कि यूएस में लगभग 33% क्रिप्टोकुरेंसी मालिकों के पास डीओजीई संपत्ति है।

टेक मोगुल का मानना ​​​​है कि DOGE क्रिप्टोकरेंसी का उपयोग करके वस्तुओं और सेवाओं के भुगतान के लिए एक ठोस विकल्प बनाता है।हाल के दिनों में, कई लोगों ने मस्क को “शत्रुतापूर्ण” तरीके से ट्विटर पर कब्जा करने की कोशिश करने के लिए भी बुलाया। ट्विटर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पराग अग्रवाल ने हालांकि कर्मचारियों को आश्वस्त किया है कि कंपनी को “

 

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar