न्यूज़
Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास
Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर Class लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui आए सलमान के निशाने पर.
Bigg Boss Season 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर क्लास लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui निशाने पर आए. Salman ने इन दोनों को ही रिश्तों के Clarification का Dose दिया.
Mannara Chopra और Munawar Faruqui को Salman Khan ने दिया Dose
सभी घरवालों को Salman कहते हैं कि ‘ऐसे बहुत से लोग हैं Bigg Boss के घर में जो मुझे Wrong समझते हैं. समझिएगा इससे मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं किसी चीज Explanation देता नहीं हूं और मुझे यहां पर आकर आप लोगो को ज्ञान देने और समझाने का कोई Interest नहीं है. मैंने आपको पैदा नहीं किया, आप मेरे कोई बच्चे नहीं हो. आपकी बदत्तमिजियों में मुझे कोई Interest नहीं है. अरे जाओ तुम भाड़ में जाओ. ये सब बाते सुन सभी घरवालें बहुत ही हक्के बक्के रह जाते हैं।
घर में आयी ‘Khichdi 2’ की Star Cast
Bigg Boss 17 के घर में फिल्म Khichdi 2 की स्टार कास्ट ने आकर खूब दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म Khichdi- The Movie में Supriya Pathak, जेडी मजेठिया, Rajeev Mehta, अनंग देसाई, Vandana Pathak, Kirti Kulhari, अनंत विधात शर्मा, Kiku Sharda Audience के बीच एक बार फिर आ रहे हैं. शुक्रवार को Khichdi 2 को Cinema Halls में Release हो गयी है. ये 2010 में आयी Film का Sequel है.
Munawar की लगाई Class
Salman Khan ने Weekend ka War में Munawar Faruqui को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘Dil के Room में Shift हो गए तो Demotion ही हो गया, एक Stand तो लेना चाहिए ही था ना. आपने अगर Bigg Boos के घर में करवट नहीं बदली तो आप Game हार जाओगे’.
Salman हुए घरवालो पर गुस्सा
Salman Khan सभी घरवालों पर नाराज होते हुए बोलते है- ‘ऐसे बहुत सारे लोग है Bigg Boos के घर में, जो मुझे बिलकुल गलत समझते हैं, समझ लो इससे मुझे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है और मैं कभी किसी को किसी बात पर सफाई देता नहीं हूं’.
Also Read: Samsung Galaxy Buds 3 Pro: जानिए कब Launch होगा कमाल Features वाला Galaxy Buds 3 Pro
न्यूज़
MPPSC MP SET Result 2023: Result जारी, इस Direct Link से Check करें कितनी गई Cut-Off
MPPSC MP SET Result 2023: Madhya Pradesh Public Service Commission ने MP State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए हैं. इन्हें Check करने के लिए नीचे दिए Direct Link पर Click कर सकते हैं.
MPPSC Releases MP SET Result 2023: Madhya Pradesh State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए गए हैं. वे Candidates जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे Madhya Pradesh Public Service Commission की Official Website पर जाकर Result Check कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए MPPSC की Official Website का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. यहां से Scorecard Check करने के साथ ही Cut-Off भी देखा जा सकता है. Direct Link हमने नीचे साझा किया है. यहां Category के मुताबिक क्वालीफाइड Candidates की Merit List दी गई है.
ऐसे Download करें Result(MPPSC MP SET Result 2023 Download)
- Madhya Pradesh Assistant Professor State Eligibility Test का आयोजन 36 विषयों के लिए किया गया था.
- इसके Result देखने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.
- यहां Homepage पर आपको MP SET Result 2023 नाम का Link दिखेगा, इस पर Click करें.
- ऐसा करते ही एक New Page खुल जाएगा.
- इस Page पर आपको अपने Login Credentials जैसे Registration Number और Password डालना होगा.
- Detail डालकर Submit करें और आपका Result Computer Screen पर दिख जाएगा.
- यहां से इसे Check करें, Download करें और चाहें तो Print निकाल लें.
- ये आगे आपके काम आ सकता है. यहीं से आप Scorecard के साथ ही हर Category के लिए Cut-Off भी Check कर सकते हैं.
- अभी 3 विषयों जिनके नाम हैं – Commerce, Home Science और Library Science के Result ही जारी किए गए हैं.
- परीक्षा का आयोजन 27 August के दिन किया गया था. Result जारी होने के कुछ समय बाद MP SET Certificate भी Download किया जा सकता है.
- इस विषय में कोई भी Update पाने के लिए और बाकी Subjects का Result चेक करने के लिए समय-समय पर MPPSC की Official Website Visit करते रहें.
Exams
SSC JE Result 2023 Released: SSC ने जारी किए JE Exam के Result, ये हैं Result Check करने का सरल तरीका
SSC JE Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने JE परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें Candidate Official Site पर जाकर देख सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Out: Staff Selection Commission (SSC) की ओर से Junior Engineer Exam 2023 (Paper-1) का Result जारी कर दिया गया है. जिसे Candidate Official Site पर जाकर देख सकते है. ये Result Check करने के लिए Candidates को Official Site ssc.nic.in पर जाना होगा. Result Check करने के लिए Candidate यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं. वहीं, SSC JE Tier 2 Exam का आयोजन 4 December 2023 को किया जाएगा.
2073 Candidate Shortlist हुए
Staff Selection Commission ने 9 October से 11 October तक कंप्यूटर-आधारित मोड में Junior Engineer (Civil, Mechanical और Electrical) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. Civil Engineering के लिए कुल 10154 Candidates को Shortlist किया गया है. जबकि Electrical/Mechanical Engineering के लिए कुल 2073 Candidate Shortlist किए गए हैं.
SSC JE Result 2023 Released
SSC JE 2023 Exam के लिए Final Merit List Tier 1 और Tier 2 परीक्षाओं के संयुक्त Numbers के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित Candidates को India Government में विभिन्न Junior Engineer Posts पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए Candidate Official Site की मदद ले सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Released: कैसे Check करें Result
1 Result Check करने के लिए Candidates को सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाना होगा.
2 इसके बाद Candidate Homepage पर SSC JE Result 2023 के Link पर Click करें.
3 फिर Candidate अपना Registration Number और Roll Number डालें.
4 इसके बाद Candidate Submit Button पर Click करें.
5 फिर Candidate का Result Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.
SSC JE Result 2023 Released: Main Dates
SSC JE Paper 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 October, 2023
SSC JE Result 2023 घोषणा तारीख: 17 November, 2023
SSC JE Tier 2 परीक्षा की तारीख: 4 December, 2023
टेक्नोलॉजी
Samsung Galaxy Buds 3 Pro: जानिए कब Launch होगा कमाल Features वाला Galaxy Buds 3 Pro
Samsung Galaxy Buds 3 Pro: Samsung की ये लेटेस्ट Earbud Galaxy Buds 2 Pro के Successor Model होंगे. Galaxy Buds 3 Pro के Features की बात करें तो इसमें TWS Technology दी जाएगी.
Samsung Galaxy Buds 3 Pro Features: Samsung जल्द ही India में अपना True Wireless Stereo TWS Earbud India में Launch करने की तैयारी कर रहा है. Samsung का ये TWS Earbud Samsung के Upcoming Smartphone Galaxy Z Fold के साथ Launch किया जाएगा. आपको बता दें Samsung के TWS Earbud अगले साल के शुरुआत में पेश किया जाएगा. अगर आप भी इसका इंतजार कर रहे हैं, तो यहां हम इसकी Details बता रहे हैं.
Galaxy Buds 3 Pro की Details
Samsung की ये Latest Earbud Galaxy Buds 2 Pro के Successor Model होंगे. Galaxy Buds 3 Pro के Features की बता करें तो इसमें TWS Technology दी जाएगी, जो Sound Quality को जबरदस्त तरीके से Improve करती है. साथ ही Galaxy Buds 3 Pro में Active Noise Cancellation के साथ Premium Wireless Audio Headset Two-Way Speakers भी दिए जाएगे. ये 24 बिट Hi-Fi Audio को Support के साथ आएंगे. आपको बता दें Galaxy Buds 3 Pro की बारे में Samsung की ओर से अभी कोई Official जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन Leaks की माने तो ये Buds Z Fold और Flip Phone के नए Version के साथ Launch की जा सकती है.
Galaxy Buds 2 Pro और Galaxy Buds FE TWS की Details
Galaxy Buds 2 Pro को इस साल July महीने में 17,999 रुपये में Launch किया गया था. UK में Samsung Galaxy Buds FE की कीमत EUR 109 (लगभग 8,000 रुपये) है. India में इनकी कीमत 9,999 रुपये है और इन्हें Graphite और White color विकल्पों में पेश किया गया है.
Samsung Galaxy Buds FE TWS Earbuds में टच Control हैं. इसके साथ ही ANC भी Support मिलता है. इसके अलावा Splash Resistant Cake लिए IPX2-Rating Build दी गई है. ANC Enable होने पर यह 6 घंट तक की Battery Life दे सकता है. ये SBC और AAC Audio Codecs दोनों का Support करता है.
-
मोटिवेशनल कोट्स3 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
मनोरंजन1 वर्ष ago
Masterchef India Season 7: Finale से पहले दो प्रमुख रसोइयों Gurkirat और Kamaldeep Kaur का Show से Elmination Netizens को Unfair लगा
-
न्यूज़4 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़4 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
मनोरंजन10 महीना ago
Ankita Lokhande Wiki Bio: जानिए अपनी Favorite Ankita की Wiki Biography, Career, Family, Marriage, Age, Weight, Awards और Earnings सब कुछ यहाँ।
-
न्यूज़4 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़4 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी