मनोरंजन

Bigg Boss 17 Episode 36 Updates: Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput को लेकर घर में फिर से की चर्चा, Navid Sole हुए घर से बेघर

Published

on

Bigg Boss 17 Episode 36 Updates: Bigg Boss में Ankita Lokhande अक्सर Sushant Singh Rajput के बारे में बात करती हुई नजर आती हैं. एक बार फिर उन्होंने Munawar Faruqui से उनके बारे में बात की.

Bigg Boss Season 17 Episode 36 Updates: Reality Show Bigg Boss में Ankita Lokhande अपनी Personal Life के बारे में बात करती अक्सर दिखाई देती है. उन्होंने शो में कई बार Sushant Singh Rajput के बारे में भी बात की है. हाल ही में Ankita Munawar Faruqui से Sushant Singh Rajput के बारे में बात करती हुई नजर आईं. Ankita Munawar Faruqui से कहती हैं कि उनकी Dil टूटने को लेकर शायरी उन्हें उनकी पुरानी यादें ताजा करा देती हैं. वह बोलती हैं तू मत बोल ये सारी चीजें, वो Hit करती हैं बुरी तरह. लेकिन मुझे बहुत अच्छा भी लगा जो तुमने कहा. इसके बाद Ankita Sushant की फिल्म MS Dhoni का कौन तुझे Song गाने लगती हैं.

Sushant को याद कर Emotional हुई Ankita 

Sushant को याद करते Ankita Munawar Faruqui से कहती हैं कि बहुत अच्छा इंसान था वो. मैं ऐसे जब भी बोलती हूं ना कभी, था. मुझे बहुत ज्यादा अजीब लगता है. मतलब अब तो ठीक है Normal हो गया है. Vicky का भी दोस्त है ना Sushant तो वो अब नहीं रहा इस जहान में तो ये बहुत ही खराब Feeling है.

Funeral  में भी नहीं गई थीं Ankita 

Munawar Faruqui उसके बाद Ankita से Sushant की Death के बारे में पूछते हैं. Ankita कहती हैं- अभी मैं ये बात नहीं करना चाहती लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं है कि मुझे ये आपको नहीं बताना है. Munawar Faruqui आगे कहते हैं- लोगों के Version हैं सबके अलग अलग लेकिन उन सभी लोगों में से आपको बिलकुल Perfect पता है. उसके बाद Ankita ने खुलासा किया कि वह Sushant के अंतिम संस्कार में नहीं गई थीं. Ankita ने कहा- मैं तो उसके Funeral पर भी नहीं गई थी. मैं जा ही नहीं पाई थी. मुझे लगा मैं उसको नहीं देख सकती ये. मैं ये शायद देख सकती थी.

Ankita ने आगे कहा- Vicky ने बोला कि तू बेशक जा कर आ. मैंने कहा नहीं. मैं कैसे देख सकती हूं. मैंने वो Experience ही नहीं किया था कभी Life में. मैंने पहली बार अपने father को देखा Munna ऐसे. मुझे पता चला कि किसी का चले जाना दुनिया से क्या होता है. मैं पापा को बार-बार Bigg Boss के बारे में बोलती थी. ये सारी चीजें Hit करती हैं. 

Bigg Boss 17 के घर से बाहर हुए Navid Sole

Bigg Boss 17 के हालिया Episode में, Bigg Boss Dimag Room के सदस्यों Vicky Jain, अरुण माशेट्टी, Sunny, Sana Khan और Anurag Dobhal को आर्काइव रूम में बुलाते हैं और कहते हैं कि मैं आज आपसे Performance Review लेना चाहता हूं. इसके बाद Bigg Boss उन सभी से 3 Contestants के नाम बताने को कहा जो Show से काफी पहले ही बाहर हो जाने चाहिए थे.  इस पर सभी ने Jigna Vora, Rinku Dhawan और Navid Sole का नाम तय किया.  नावेद घर से Evict हो गए.

Also Read: Ankita Lokhande Wiki Bio: जानिए अपनी Favorite Ankita की Wiki Biography, Career, Family, Marriage, Age, Weight, Awards और Earnings सब कुछ यहाँ

Click to comment

Trending

Exit mobile version