बिज़नेस
Shark Tank India Season 2: ऑनलाइन जॉब प्लेटफॉर्म ‘Unstop’ को 4 Shark से 2 करोड़ रुपये का सौदा मिला, CEO Shark Amit Jain ‘Unstop’ के लिए 10 % Equity के लिए 5 करोड़ रुपये की Offer दी.
Published
8 महीना agoon


Cardekho Group के Co-founder और CEO Shark Amit Jain ‘Unstop’ के लिए 10 % Equity के लिए 5 करोड़ रुपये की Offer करने को तैयार थे, जिसे Ankit Aggarwal ने पेश किया था।
Shark Tank India Season 2 के Latest Episode में, Cardekho Group के Co-founder और CEO Shark Amit Jain ‘Unstop’ नामक एक Online Job Platform 10 % Equity के लिए 5 करोड़ रुपये की Offer करने को तैयार थे, जिसे Ankit Aggarwal ने पेश किया था।
Unstop हैं क्या?
Unstop एक पूरी तरह से bootstrapped enterprise है जिसने अब Companies के लिए पूरे देश में assess, engage, and hire candidates के लिए एक Online मंच बनाया है। Platform में वर्तमान में 1 करोड़ से अधिक graduates हैं जो नौकरी के अवसरों की तलाश कर रहे हैं और 200 से अधिक Companies हैं। Company की शुरुआत 2017 में ‘Dare2Compete’ के रूप में हुई थी, लेकिन बाद में इसे Present नाम “Unstop” में बदल दिया गया।
Founder का Goal अधिक से अधिक उम्मीदवारों तक पहुंचना और उन्हें recruited होने में मदद करना है। कंपनी ने अंत में 1 % Equity के बदले 1 करोड़ रुपये मांगे।
Founder ने यह भी कहा कि SUGAR, CarDekho और boAt पहले से ही College tie-ups के लिए Company के संपर्क में हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वे अन्य competing organizations से अलग हैं क्योंकि उनका एकमात्र Full Stack Platform है जो Branding, sourcing, and assessment को संभालता है।
Company 90 % के gross margin और 30 % के EBITDA के साथ नए साल की अनुमानित बिक्री 30-25 करोड़ रुपये होने का अनुमान लगा रही है।
Offer
Pitch को सुनने के बाद CEO Shark Amit Jain ‘Unstop’ ने 10% Equity के लिए 5 करोड़ रुपये का Invest करने की योजना बनाई लेकिन Ankit Aggarwal को लगा कि वह अन्य Sharks के प्रस्तावों को सुनना चाहेंगे। boAt के Co-Founder और CMO Aman Gupta और Emcure Pharmaceuticals की Executive Director Namita Thapar अगले Deal की Offer करते हैं, जिसके बाद Anupam Mittal Shaadi.com के एकल सौदे के founder and CEO हैं। अंतत: चारों Shark ने मिलकर 4 % Equity के लिए 2 करोड़ रुपये के अंतिम सौदे की Offer की। Deal को Close करने वाले Founder ने इसे स्वीकार कर लिया।
Also Read : Shark Tank India 2: Show की अब तक की History में Amit Jain देंगे ‘सबसे बड़ा Offer’
You may like
न्यूज़
Gandhi Jayanti 2023: इस Gandhi Jayanti जानिए Gandhi ji का Financial Wisdom, बदल जाएगी आपकी ज़िंदगी
Published
6 घंटे agoon
अक्टूबर 2, 2023

Happy Gandhi Jayanti 2023: हर साल 2 October को Gandhi Jayanti के रूप में मनाया जानता है. ये हम सब जानते हैं लेकिन Gandhi ji के कुछ बोले अनमोल शब्दों के बारे में हम नहीं जानते हैं इसलिए आज हम आपको Gandhi ji के Financial Wisdom से अवगत करवाते हैं तो चलिए फिर शुरू करते हैं। Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में बहुत से लोगों की ज़िंदगी बदलने में Motivational साबित होते रहे हैं.
बहुत ही लाभदायक हैं Gandhi ji के उपदेश
Mahatma Gandhi की गिनती पिछली सदी के Geatest Humans में की जाती है. सिर्फ India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Gandhi के Followers बड़ी संख्या में हैं. Martin Luther King Jr. से लेकर Nelson Mandela और Barack Obama तक Gandhi से प्रभावित रहे हैं. Mahatma Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में कइयों के अस्तित्व को बदलने में Motivational साबित होते हैं. आइए उनकी इस Jayanti पर जानते हैं कि उनके उपदेश आपके Financial Life के लिए किस तरह से उपयोगी साबित हो सकते हैं.
ICICI Bank ने खास मौके पर Campaign किया तैयार
देश के सबसे बड़े Banks में से एक ICICI Bank ने Gandhi Jayanti 2023 के मौके पर एक खास Campaign तैयार किया है. उस Campaign में Private Sector के दूसरे सबसे Bank ने Mahatma Gandhi के Financial Wisdom के बारे में बताया है. Campaign में ICICI Bank ने Mahatma Gandhi के प्रसिद्ध कथनों का सहारा लिया है और उनकी तर्ज पर Finance की उक्तियां तैयार की है.
Gandhi के ये 3 बड़े उपदेश
1: सबसे पहले Mahatma Gandhi का वो Famous Quotations है, जिसमें Gandhi कहते हैं कि दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए तो पर्याप्त चीजें हैं, लेकिन लालच के लिए नहीं. इसकी तर्ज पर Bank बताता है कि Financial Stability के लिए इच्छाओं पर जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए.
2: Gandhi कहते हैं- ताकत Physical क्षमता से नहीं आती है, बल्कि यह इच्छाशक्ति पर निर्भर करती है. ICICI Bank उस तर्ज पर बताता है- Financial ताकत Bank Balance से नहीं आती है, बल्कि Financial योजना यानी Financial Planing से आती है.
3: Gandhi कहते हैं- Future इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या करते हैं. ICICI Bank विस्तार देता है- अपने Financial Future के लिए आज Saving और Invest करें.
जानिए क्या हैं HDFC Bank का Blog (Gandhi Jayanti 2023)
Value के हिसाब से देश का सबसे बड़ा Bank बन चुका HDFC Bank भी एक Blog में Gandhi से मिलने वाली Financial सीख के बारे में बताता है. Bank कहता है कि Gandhi के जीवन से Self Discipline और Patience की सीख मिलती है. Financial मामलों में Independence के लिए हर किसी को इन 2 गुणों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.
बिना विश्वास के मुश्किल है काम
जैसे Gandhi जी विश्वास को महत्वपूर्ण बनाते हैं, Financial Journey में भी यह अहम हो जाता है. भरोसा किए बिना Long Turm के Investment में सफलता नहीं मिल सकती है. Gandhi बताते हैं कि छोटे-छोटे Steps से बड़ी Aim हासिल होती हैं. यह Financial मामले में भी लागू होता है. छोटे-छोटे लेकिन नियमित Investment के जरिए कुछ Years में करोड़ों का Fund बनाना संभव हो जाता है.
तो आइए Gandhi Jayanti के इस मौके पर उनके Financial Wisdom को आत्मसात करें और जिस तरह से उनके Ideas से देश को Independence मिली, हमें भी Financial Independence पाने में मदद मिले.
Also Read: Amendment Meaning in Hindi(“Amendment” का हिंदी भाषा में क्या अर्थ या मतलब(Meaning) होता हैं)
न्यूज़
Shark Tank India Season 3: ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting हुई शुरू, जानिए Show के Judges से लेकर सभी जरूरी जानकारी
Published
1 सप्ताह agoon
सितम्बर 25, 2023

Shark Tank India Season 3: Business Reality Show ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting शुरू हो चुकी है. Makers ने Social Media पर Post कर ये जानकारी दी है. चलिए जानते हैं ये कब Onair होगा?.
Shark Tank India Season 3 Start Date: Business Reality Show ‘शार्क टैंक इंडिया’ का Season 3 जल्द ही आपकी Screen पर राज करने के लिए तैयार है! दरअसल ‘Shark Tank India’ के तीसरे Season के लिए कैमरे ऑन हो चुके हैं यानी Show की Shooting शुरू हो गई है. तीसरे Season में Anupam Mittal, Aman Gupta, Namita Thapar, Vineeta Singh और Amit Jain एक बार फिर Investors के Role में नजर आएंगे जो आने वाले Contestant की खूब अग्निपरीक्षा लेंगे और उनके Business Idea की गहराई तक जांच करेंगे. वहीं stand-up Comedian Rahul Dua भी कॉम्प्लेक्स Business Discussion में ह्यूमर एड करते हुए एक बार फिर Host का Role निभाते नजर आएंगे.
Shark Tank India Season 3 की Shooting हुई शुरू
Social Media पर एक Post के जरिए Shark Tank Season 3 की Shooting शुरू होने की जानकारी दी गई है. Post में लिखा गया है, “ Lights, Camera, Shark, शार्क टैंक इंडिया Season 3 की Shooting शुरू! हम पहले शेड्यूल के लिए Sharks Anupam Mittal, Namita Thapar, Aman Gupta, Vineeta Singh और Amit Jain का स्वागत करते हैं. ज्यादा Shark के खुलासे और Exciting Update के लिए बने रहें! शार्क टैंक इंडिया Season 3 जल्द ही Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.”
कब TV पर देख सकते हैं आप Shark Tank India का Season-3
शार्क टैंक इंडिया का Season-3 कब Onair होगा इसकी Official तारीख अभी Makers ने Announce नहीं की है. बता दें कि 2 January को इसके दूसरे Season की शुरुआत की गई थी और 3 March को ये खत्म हो गया था.
Shark Tank India Season-3 के लिए क्या है Registration Process
बता दें की शार्क टैंक इंडिया के Season 3 के लिए Registration Process 3 June से शुरू हो गया था. इसका Registration आप Sony Liv पर करा सकते हैं. इसके लिए
- सबसे पहले Sony Liv App Download करें या फिर पर Log in करें.
- इसके बाद अपना Mobile Number डाले और फिर 6 अंकों का Code दर्ज करें.
- अब Show के Rule और शर्तों को Accept करते हुए Submit पर Click कर दें.
- इसके बाद अपना नाम, Email और बाकी की Personal Details के साथ Online Profile बनाएं.
- अब आपको अपने Business के बारे में जानकारी देनी होगी, जिसमें Business की Current Situation Market Category, जैसी जानकारी शामिल है.
- ये करने के बाद अपने Business के बारे में Legal और Financial जानकारी, Business Administration जैसी जानकारी देनी होगी.
- इसके बाद के Step में आपको Personal Information Share करनी होती है.अंत Declaration को ध्यान से पढ़कर Submit पर Click कर दें. आपका Registration हो जाएगा.
न्यूज़
New Farmer Schemes 2023: Kisans पर Modi सरकार हुई मेहरबान, त्योहारों से पहले ही कर दी तोहफों की बारिश, जानिए क्या क्या हैं तोहफों में
Published
2 सप्ताह agoon
सितम्बर 20, 2023

New Farmer Schemes 2023: Central Government ने Farmers की मदद के लिए नई पहलों का ऐलान किया है. इन पहलों के तहत देश भर के Farmers को किफायती दर पर Loan मुहैया कराए जाएंगे
New Farmer Schemes 2023: Prime Minister Narendra Modi की अगुवाई वाली Central Government ने त्योहारी Season की शुरुआत के मौके पर इस Week Farmers के लिए तोहफों की बरसात कर दी है. Central Government ने देश भर के Farmers के लिए कई नई Initiatives की शुरुआत की है. साथ ही कुछ पुरानी Initiatives को नए सिरे से अमल में लाने का भी ऐलान किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Central Government की ये पहलें देश भर के Farmers के लिए काफी मददगार साबित होंगी. आइए जानते हैं Central Government के 4 ताजे ऐलान, जो Farmers के लिए बड़े Changes की राहें तैयार कर सकते हैं…
1: Kisan Rin Portal (Farmer Rin Portal)
Central Government ने Ganesh Chaturthi के मौके पर Tuesday को New Delhi में दो नए Portal की शुरुआत की. इसमें एक है Farmer ऋण Portal. सरकार ने Farmers को discounted Loan यानी कम ब्याज पर Loan मुहैया कराने के लिए इस Portal की शुरुआत की है. इस Portal का उद्देश्य उन Farmers को भी वित्तीय मदद की पहुंच के दायरे में लाना है, जिनके पास Kisan Credit Card नहीं है. इसके लिए Farmer Aadhaar Number की मदद से अपना Registration करा सकेंगे. इसमें पहले Farmers को सस्ते ब्याज पर कर्ज मिलेगा और बाद में समय पर भुगतान करने पर उन्हें और सब्सिडी मिलेगी. यह Portal Farmers से जुड़े डेटा को विस्तृत रूप में देखने का प्लेटफॉर्म होगा, जहां लोन डिस्बर्समेंट, ब्याज में छूट के दावे, योजनाओं की यूटिलाइजेशन, बैंकों के साथ इंटीग्रेशन जैसे काम को पूरा किया जाएगा.
2: KCC Initiatives
Central Government ने Farmers को 3 लाख रुपये तक के Loan मुहैया कराने के लिए KCC Innitiatives को फिर से Launch करने की भी जानकारी दी. Central Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ने इन पहलों को फिर से Launch करने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार Kisan Credit Card लोन पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
3: घर-घर KCC(Door-to-Door KYC)
ज्यादा से ज्यादा Farmers को Kisan Credit Card के फायदे उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने घर-घर KCC यानी Door-to-Door KCC की मुहिम की भी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि सरकार Farmers के घर जाकर उन्हें Kisan Credit Card से जोड़ने की मुहिम चलाएगी. इसके तहत वैसे Farmers तक पहुंचने का Target रखा गया है, जो PM Farmer योजना के लाभार्थी हैं और हर साल सरकार से 6-6 हजार रुपये की Financial मदद पा रहे हैं.
4: WINDS Portal
India में Farming मौसम पर निर्भर है. इस मामले में भी Farmers को सरकार से मदद मिलने जा रही है. सरकार ने Kisan Rin Portal के साथ-साथ WINDS Portal की भी शुरुआत की है. इस Portal का पूरा नाम है Weather Information Network Data Systems और इसका काम है देश भर के Farmers को कृषि से जुड़ह अहम मौसम संबंधी Informations मुहैया कराना. इसकी औपचारिक शुरुआत July में ही हो गई थी. यह Portal Farmers को मौसम से जुड़े Data के लिए Analytics Tool मुहैया कराएगा, ताकि वे Farming को लेकर सोच-समझकर फैसले ले सकें.
Farmers के लिए कुछ प्रमुख आंकड़े
आपको बता दें कि India में 30 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, Kisan Credit Card(KCC) Account की संख्या करीब 7.35 Crore है. इनकी Total Sanctioned Limit 8.85 लाख करोड़ रुपये है. Official आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने Current Financial Year के दौरान शुरुआती 5 महीनों में यानी April से August 2023 के दौरान Subsidy वाले ब्याज पर Farmers को 6,573.50 Crore रुपये का Loan मुहैया कराया है. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत 29 हजार करोड़ रुपये Premium के मुकाबले करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये Disburse किए गए हैं.
Trending
-
मोटिवेशनल कोट्स2 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
न्यूज़3 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़3 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़3 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।