Connect with us

मनोरंजन

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: एक बार फिर ‘Pooja’ बनकर लोगों का दिल जीतेंगे Ayushmann Khurrana, जानिए Day 1 का Collection

Published

on

dream girl 2 bo collection day 6

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1: Ayushmann Khurrana और Ananya Panday की Film Dream Girl 2 सिनेमाघरों पर Release हो गई है. Film पहले दिन इतना Collection कर सकती है.

Dream Girl 2 BO Collection Day 1: Ayushmann Khurrana और Ananya Panday की Film Dream Girl 2 (Dream Girl 2) आज सिनेमाघरों में Release हो गई है. इस Film का Fans को बेसब्री से इंतजार था. Ayushmann Khurrana एक बार फिर इस Film से Pooja बनके लोगो को अपना Fans बनाने के लिए तैयार है. Ayushmann Khurrana हमेशा लीग से हटकर Films करते हैं जिसके कारण से उनके Fans को उनसे काफी उम्मीदें रहती हैं. और इस बार भी उनके Fans को उनसे काफी उम्मीदें है. Dream Girl 2 में Ayushmann Khurrana की Comedy लोगों को कितना Impress कर पाती है ये तो Opening Day का Collection सामने आने के बाद पता चलेगा. 

आज Release हो रही हैं Dream Girl 2

Dream Girl 2 की Advance Booking की Report के मुताबिक Film पहले दिन अच्छा Collection कर सकती है. Dream Girl 2 में Ananya Panday ने Nushrat Bharucha को Replace किया है. Ananya Panday का अंदाज Film को अच्छा Business करा सकता है.

पहले दिन 9 Crore का Business कर सकती हैं Film 

Report के मुताबिक Dream Girl 2 पहले दिन 9 Crore का Collection कर सकती है. हालांकि पूरा Collection Number तो कल ही सामने आएगा. Weekend पर ये Collection बढ़ने की उम्मीद की जा रही है. जिसके बाद जल्द ही ये 50 Crore के Club में शामिल हो सकती है.

3.13 करोड़ का Collection पहले ही कर चुकी है Dream Girl 2

Dream Girl 2 की Advance Booking की बात करें तो Report के अनुसार Film ने 1 लाख से ज्यादा Ticket बेच दिए थे. जिससे Film करीब 3.13 करोड़ का Collection पहले ही कर चुकी है. Dream Girl 2 की सबसे ज्यादा Advance Booking Mumbai और NCR में हुई है.

Dream Girl 2 Cast 

Dream Girl 2 की बात करें तो इस Film को Raaj Shaandilyaa ने Direct किया है. ये साल 2019 में आई Dream Girl का Sequel है. Dream Girl 2 की Cast की बात करें तो इसमें Ayushmann Khurrana के साथ Ananya Panday, Annu Kapoor, Abhishek Banerjee, Vijay Raaz, Seema Pahwa, Manjot Singh अहम किरदार निभाते हुए नजर आ रहे हैं. 

Dream Girl 2 Weekend Collection 

उम्मीद की जा रही है. अगर फिल्म Opening day पर अच्छा Collection करती हैं तो  ये 50 Crore के Club में शामिल हो सकती है.

Dream Girl 2 Box Office Collection Day 1

9.7 Crore

Also Read: National Film Awards 2023 List: Allu Arjun बने Best National Actor और दो Actress को मिला Best National Actress का Award. देखें पूरी List

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

The Great Indian Family Box Office Prediction: आ रहे हैं Vicky Kaushal अपनी एक और Film के साथ सबको हँसाने। जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें।

Published

on

the great indian family box office prediction

The Great Indian Family Box Office Prediction: Vicky Kaushal की Film The Great Indian Family आज Movie Theaters में Release होने जा रही है. जानिए Film पहले दिन कितना Collection कर सकती है.

The Great Indian Family: Zara Hatke Zara Bachke की Success के बाद Vicky Kaushal एक बार फिर Movie Theaters में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार Vicky Kaushal Family Drama लेकर आए हैं. आज उनकी Film The Great Indian Family Movie Theaters में Release होने जा रही है. 

Film को लेकर लोगो में कोई उत्सुकता नहीं 

इस Film में उनके साथ Manushi Chhillar Lead Role में नजर आने वाली हैं. Vicky Film के Promotion में बिजी हैं. वह Film को सुर्खियों में बने हुए हैं. इस Film को लेकर लोगों में इतना Buzz नहीं है जिसकी वजह से इसके Collection पर काफी प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही Shah Rukh Khan की Jawan भी इन दिनों Box Office पर छाई हुई है. ऐसे में Vicky Kaushal की Film को अपनी पकड़ बना पाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.

Jawan के सामने टिक पाना बहुत मुश्किल 

Shah Rukh Khan की Jawan इस समय हर जगह छाई हुई है. Audience का भी काफी अच्छा Response मिला है. जिसकी वजह से इसके सामने किसी भी Film का टिकना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि Weekend पर The Great Indian Family अच्छा Collection कर सकती है.

The Great Indian Family(TGIF) 1st Day Box Office Collection

The Great Indian Family Box Office Prediction: Report के मुताबिक The Great Indian Family पहले दिन 2.50 Crore का Business कर सकती है. Weekend पर ये कमाई बढ़ सकती है अगर लोगों ने इसका Positive Response दिया तो. Audience के Positive Response का Film के Box Office Collection पर काफी असर पड़ता है. Saturday को ये Collection 75 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

1000 Screens पर हो रही है Release Film

The Great Indian Family को Yashraj Films ने Produce किया है और ये ही इसके Distributors हैं. Reports के मुताबिक The Great Indian Film India में करीब 1000 Screens पर Release हो रही है. अगर पहले दिन इसका Review अच्छा रहा तो नंबर बढ़ सकता है. 

The Great Indian Family Cast 

The Great Indian Family की बात करें तो इस Film को Vijay Krishna Acharya ने Direct किया है. Film में Vicky और Manushi के साथ Manoj Pahwa, Kumud Mishra, Yashpal Sharma समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

The Great Indian Family Release Date 

22-09-2023

The Great Indian Family Budget 

ये फिल्म 25 Crore के आस पास के Budget में बनी हैं।

Also Read: Vivo T2 Pro 5G: आज होने जा रहा है Launch, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का Camera, जानिए Price और Specifications

Continue Reading

न्यूज़

Parineeti-Raghav Wedding: Raghav संग Udaipur के Leela Palace में 7 फेरे लेंगी Parineeti Chopra, जानिए कब, कहाँ होंगे सभी Functions

Published

on

parineeti-raghav wedding

Parineeti-Raghav Wedding: Bollywood Actress Parineeti Chopra और आप नेता Raghav Chadha की शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकी हैं. Couple की शादी 23 और 24 September को Udaipur में होंगी.

Parineeti-Raghav Wedding Pictures: Bollywood Actress Parineeti Chopra और आप नेता Raghav Chadha के Pre Wedding Function शुरू हो चुके हैं. बीते दिन Couple की मेहंदी सेरेमनी की Pictures सामने आई थी. फिलहाल Parineeti और Raghav की शादी के कुछ Function Delhi में हो रहे हैं. इसके बाद 23 और 24 को Couple की शादी Udaipur में होगी. चलिए यहां जानते हैं Parineeti और Raghav की चूड़ा सेरेमनी और सेहराबंदी कब होगी.

जानिए कब और कहां होंगी शादी की रस्में

Parineeti और Raghav की शादी काफी Grand होगी. Couple की शादी में परिवार- रिश्तेदार और Friends के अलावा Bollywood Celebs और Politics की बड़ी हस्तियां शामिल होगीं. ऐसे में मेहमानों के Welcome के लिए भी शाही इंतजाम किए गए हैं. Parineeti और Raghav की शादी की तमाम रस्में The Leela Palace और Taj Lake Palace में की जाएंगी. कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा Schedule तैयार है.

23 September 2023 को होंगे ये Functions 

  • दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच Guest के लिए Welcome Lunch रखा गया है इसे Grains of Love नाम दिया गया है.
  • 10 से 1 बजे के के बीच Fresco Afternoon Host की जाएगी जिसे Blooms and Bites नाम दिया गया है.
  • सुबह 10 बजे ही Parineeti Chopra की चूड़ा रस्म की जाएगा. इस रस्म को Pari The  Chuda Ceremony नाम दिया गया है.
  • शाम 7 बजे से Guest के लिए 90s थीम पर बेस्ड Party Host की जाएगी.

24 September 2023 को होंगे ये Functions

  • दोपहर 1 बजे Raghav Chadha की सेहराबंदी की जाएगी
  • दोपहर दो बजे Raghav Chadha गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर Taj Lake Palace से रवाना होंगे.
  • दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी. इसके बाद 4 बजे का Time फेरों के लिए तय किया गया है.
  • शाम 6.30 बजे Parineeti अपने पिया Raghav संग Leela Palace से विदा होंगी
  • Parineeti Chopra और Raghav Chadha अपनी शादी का Reception रात 8 बजे Leela Palace Hotel में Host करेंगे.
  • फ़िलहाल हर किसी की नजरें Parineeti और Raghav Chadha की शादी पर टिकी हुई है. फैंस Parineeti को Raghav की दुल्हनियां बने देखने का बहुत ही बेसब्री से Wait कर रहे हैं. वैसे बता दें कि Parineeti Manish Malhotra द्वारा Design किया गया Outfit अपने बिग Day पर पहनेंगी. 

Parineeti-Raghav Wedding Date 

24 September 2023

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 14: ‘Jawan’ ने 14वें दिन किया सबसे कम Collection लेकिन फिर भी Gadar 2 के Record को तोड़ने से इंचभर दूर है Film

Continue Reading

मनोरंजन

Jawan Box Office Collection Day 14: ‘Jawan’ ने 14वें दिन किया सबसे कम Collection लेकिन फिर भी Gadar 2 के Record को तोड़ने से इंचभर दूर है Film

Published

on

jawan box office collection day 14

Jawan Box Office Collection Day 14: Shah Rukh Khan स्टारर Film ‘Jawan’ की दूसरे Week में कमाई बेशक घट गई है लेकिन ये Film ‘Gadar 2’ के अब तक के Collection का Record तोड़ने से इंचभर दूर रह गई है.

Jawan Box Office Collection Day 14: Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ Box Office पर छाई हुई है. Film ने पहले दिन 75 Crore का Collection कर सबसे बड़ी Opener होने का Record अपने नाम किया था. इसके बाद से  ‘Jawan’ हर गुजरते दिन के साथ धमाकेदार कमाई के साथ ही तमाम Record भी कायम कर रही है. Film ने Release के 13वें दिन सबसे तेजी से 500 Crore का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. इस मामले में Shah Rukh Khan की इस Film ने पठान, Gadar 2 और KGF 2 जैसी Films को भी पीछे छोड़ दिया. चलिए यहां जानते हैं  ‘Jawan’ ने Release के 14वें दिन यानी दूसरे Wednesday को कितनी कमाई की है?

जानिए Second Wednesday कितना किया Collection 

Shah Rukh Khan की  ‘Jawan’ देश-विदेश में गर्दा उड़ा रही है. Film का क्रेज Audience के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ Weekdays में भी  ‘Jawan’ को देखने के लिए Movie Theaters में लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. हालांकि Weekend के मुकाबले  ‘Jawan’ की कमाई में Working Days में गिरावट भी देखने को मिल रही है बावजूद इसके Film Double Digit में ही Collection कर रही है. वहीं अब  ‘Jawan’ की Release के 14वें दिन यानी दूसरे Wednesday की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • Report के मुताबिक  ‘Jawan’ ने Release के 14वें दिन 10 Crore का Collection किया है.
  • इसके बाद  ‘Jawan’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 518.28 Crore रुपये हो गई है.

क्या Gadar 2 के साथ Pathaan का Record भी तोड़ देगी Jawan 

दूसरे हफ्ते में Shah Rukh Khan की Film  ‘Jawan’ की कमाई में भारी गिरावट आई है बावजूद इसके ये Film महज 13 दिनों में 500 Crore का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं अब ये Film Gadar 2 Record तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है. दरअसल Sunny Deol की Film को Release हुए 41 दिन हो चुके हैं और इसका कुल Collection 521.15 Crore रुपये है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ‘Jawan’ 15वें दिन यानी दूसरे Thursday को ‘Gadar 2’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी और इसी के साथ साल ये Film 2023 की Blockbuster ‘Pathaan’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Film बन जाएगी.

Also Read: Motorola Edge 40 Neo launch: आज होगा Motorola Edge 40 Launch, इस कीमत पर खरीद सकते हैं दुनिया का सबसे Lightweight 5G Phone

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar