Connect with us

पर्व-त्यौहार

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: आ गए हैं बप्पा! यहाँ से Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं देने के लिए चुने खास संदेश

Published

on

ganesh chaturthi 2023 wishes messages and quotes

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes, Happy Ganesh Chaturthi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष पर पुरे देशभर में Ganesh उत्सव की धूम रहती है. जी हाँ इस साल 19 September (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला Ganesh उत्सव 28 September तक रहेगा. Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes

आते है बड़े धूम-धाम से गणपति जी

जाते भी है बड़े धूम-धाम से गणपति जी  

आते ही हमेशा के लिए 

हम सब के दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं

 

दिल से जो भी तुम मांगोगे मिलेगा

ये गणपति जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया जी को

अपने हर भक्त से खूब प्यार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

गणेश जी का रूप है निराला

चेहरा भी कितना है भोला भाला

जिसे भी आती हैं कभी कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो है संभाला !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

नटखट मूषक राज है जिनकी सवारी

ऐसे गणपति को प्यारी वंदना है हमारी 

प्रभू दूर करो हम सभी की उलझन

ना बने कभी कोई किसी का दुश्मन 

Happy Ganesh Chaturthi

 

आप सभी की  खुशियों के पल गणपति जी की सूंढ़ की तरह हो जाए लंबे

आप सभी की जिंदगी का हर पल हो उनके मोदक के तरह मीठा

Happy Ganesh Chaturthi

 

हर नए कार्य की शुरुवात हमेशा अच्छी हो,

हर मनोकामना सभी की सच्ची हो,

गणेश जी का मन में सदा वास रहे,

Ganesh जी सदैव आप के साथ रहे !

Ganesh Chaturthi की हार्दिक बधाई !

 

मोदक जिनका भोग है मूषक है उनकी सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता है वो जग के पालन हारी !

Ganesh Chaturthi की  बधाई !

 

नाम लेते ही गणपति जी का विघ्न बाधा सब टल जाते हैं

जो कोई प्यार से उन्हें पुकारे उसके ही वो हो जाते हैं !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 

 

जीवन और भी सुंदर सुखद है बन जाता

जब कोई तन मन से गणेश जी का हो जाता !

Happy Ganesh Chaturthi !

Also Read: India vs Sri Lanka Highlights: टीम India ने Sri Lanka से किया 23 साल पुराना हिसाब बराबर, 50 Runs पर ऑलआउट कर लिया बदला

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: Hindi Diwas के खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई भरे संदेश और कहें ‘दिल से हिंदी हैं हम’

Published

on

hindi diwas 2023 wishes and quotes

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. 1949 को Hindi को Official Language घोषित किया गया था. Hindi केवल Language नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी Proud से कहते हैं Hindi हैं हम.

Hindi Diwas 2023: India में कई Languages बोली जाती हैं, जिसमें Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय Language भी है. 14 September 1949 को Hindi भाषा को Official Language घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Hindi ऐसी चौथी Language है, जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाती है.

14 September को हर साल मनाया जाता है

Hindi भाषा को प्रोत्साहित करने, Hindi के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी Prosperity व विकास के लिए हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. Hindi Diwas के खास मौके पर आप भी अपने Relatives, करीबियों और Friends को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

Hindi Diwas को भारतवर्ष में एक Festival की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास और सुनहरे मौके पर हम आपके लिए हम लेकर आए हैं Hindi Diwas के कुछ खास Wishes, Quotes, शायरी और Message जिसे आप अपनों को Share सकते हैं.

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes:

 

Hindi Diwas 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं भावों की अभिव्यंजना है,

यह हमारी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.

Hindi Diwas की शुभकामनाएं..

 

हमारी हिंदी है भारत की बिंदी, 

ये हमारे देश की न्यारी शान है

इसके बलबूते बढ़ रहा है देश

ये हमारे देश का अभिमान है

Hindi Diwas 2023 की शुभकामनाएं

 

चलो हम सब मिलकर दे Hindi को सम्मान,

निज भाषा पर करें खुलकर अभिमान,

Hindi हैं हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,

हर जन की आत्मा बने हिंदी. 

Happy Hindi Diwas 2023

 

कबीर का बहुमूल्य गायन है हिंदी,

आसान शब्दों में कहा जाए,

तो हमारी जीवन की परिभाषा है हिंदी.

Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जैसे अनेकों रंगों के मिलने से खिल जाता है बसंत,

वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हमारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

बोलने वालों की ताकत हैं Hindi 

लिखने वाले का अभिमान हैं Hindi 

सब बोलियों के सिर पर राज करती हैं 

हमारी प्यारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

 

हमारी एकता और अखंडता देश की पहचान है,

पुरे दिल से हिंदुस्तान हैं और हिंदी हमारी जुबान है.

देश का हर वासी इस पर कुर्बान हैं 

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा

हर तरफ हिंदी का ध्वज लहराएगा

इस राष्ट्र भाषा का हर शास्त्री

विद्वान भारतवासी के नाम से जाना जायेगा 

Happy Hindi Diwas 2023

Also Read: Google Internship 2024: Google दे रहा है अपनी Company में Internship करने का सुनहरा मौका, हर Month मिलेंगे 80 हजार रुपये!

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami पर अपने प्रियजनों को भेजे प्यार से भरे संदेश और मनाए Krishna Janmashtami

Published

on

happy janmashtami 2023 wishes and quotes

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami का पर्व 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Kanha के जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को Message भेजकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. जानें Janmashtami की खास शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के Krishna पक्ष की अष्टमी को Janmashtami के रूप में मनाया जाता है. इस दिन India सहित Foreign Countries में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. Laddu Gopal के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात में रोहिणी नक्षत्र में Nand के लाल Kanha का जन्म कराया जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार Shri Krishna Vishnu जी का 8वां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को Kans के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रेम को Krishna भक्ति से भरे Message, शुभकामनाएं, Wallpaper भेजकर Krishna के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

आओ सब मिलकर खूब सजाएं नन्दलाल को,

आओ सब मिलकर करें उनका मधुर गुणगान

आएंगे फिर Kanha काली रात में

बनाने आपके सारे के सारे बिगड़े काम 

 

श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर में आएं

आप खुशियों और प्यार के दीप जलाएं

परेशानी आपसे नजरें चुराएं

इस कृष्ण जन्मोत्सव की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

गोकुलधाम  में जिसने किया निवास

गोपियों संग रचा खास इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी है मैया

ऐसे हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया

शुभ Janmashtami

 

राधा की वो भक्ति, मुरली की मीठी सी मिठास,

माखन का मीठा स्वाद और गोपियों का वो रास,

सब मिलके बनाते हैं Janmashtami का दिन बहुत ही खास

 

माखन चुराकर जिसने खूब खाया

बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया

मनाओ खुशी उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया। 

 

जिसका बाल रूप है सब को भाया है,

माखन चोर वो कहलाया है,

नाच उठे हैं सब ख़ुशी में, क्योकि मुरली वाला फिर हमारे घर आया है

 

कान्हा की महिमा, कान्हा  का प्यार

कान्हा  में श्रद्धा, कान्हा से संसार

शुभ हो आपका Janmashtami का त्यौहार

 

मिश्री से मीठे है हमारे नन्द लाल के बोल

इनकी बातें हैं सबसे ज्यादा अनमोल

Janmashtami के इस पावन अवसर पर

दिल खोल के अरे तू जय श्री कृष्ण बोल

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

कृष्ण है जिनका नाम

गोकुल है जिनका धाम

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रेम पूर्वक प्रणाम

कृष्ण Janmashtami की बहुत बहुत बधाई

 

नन्द का दुलारा है वो, देवकी का प्यारा है वो 

यशोदा की आँख का तारा है वो 

जय हो तेरी मेरे प्यारे गोकुल के ग्वाला

Janmashtami की शुभकामनाएं

 

पलके झुकें तो नमन हो जाए

मस्तक झुके तो वंदन हो जाए

ऐसी आँखे कहां से लाऊ, मेरे कान्हा 

कि तुम्हे याद करूं और तुम्हारे दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami 2023

 

मथुरा वृंदावन में है जिनका वास 

कृष्ण कन्हैया पर हम सब का है विश्वास 

श्री गिरधारी मेरे तुम बिगड़ी हुई बनाते हो 

हमारे दुख और कष्टों को तुम जड़ से मिटाते हो 

 

प्रेम से जब भी श्री कृष्ण का नाम जपो तुम 

दिल की हर इच्छा तुम्हारी पूरी होगी

तुम बस कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा आपके पुरे जीवन को खुशहाल कर देगी।

हैप्पी Janmashtami 2023

 

हमारी बिगड़ी सब श्री कृष्ण जी बनाएं

Janmashtami की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

यशोदा के तुम कन्हैया, नंद के हो तुम लाल

राधा के हो तुम कृष्ण, गोकुल के तुम ग्वाल।

Also Read: Jawan Tickets: नहीं कर पा रहे लोग सुबह तक का इंतजार, ‘Jawan’ का चला जादू, Ticket खरीदने के लिए रात 2 बजे से लगी Theater के बाहर लाइन

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Raksha Bandhan 2023 Wishes And Quotes: इस राखी पर भेजिए अपने भाई बहनों को प्यार से भरे हुए संदेश, और अपने रिश्ते को करें और मजबूत।

Published

on

raksha bandhan 2023 wishes and quotes

Raksha Bandhan 2023 Wishes And Quotes: हम सब अपने भाई बहनों से प्यार करते हैं लेकिन लड़ना भी नहीं छोड़ते वो भी छोटी छोटी चीजों पर जैसे टीवी Remote के लिए लड़ना, Maggi Noodles में बराबर हिस्सेदारी के लिए लड़ना, हमें छोटी छोटी बातों से अपने भाई-बहनों को परेशान करना बहुत अच्छा लगता है। लेकिन उनको कोई और तंग करें तो उसकी तो खैर नहीं फिर, उनकी ख़ुशी के लिए हम कुछ भी कर सकते हैं. तो जानिए, इस प्यार से भरे रक्षा बंधन में ऐसा क्या खास है?

हमारे भाई-बहनों के लिए, ये वो दिन हैं जिस दिन हम बहनें उनके प्रति अपना सच्चा प्यार उनको राखी बांध कर व्यक्त करती हैं और भाई उनकी रक्षा का वचन देते हैं वह ‘रक्षा बंधन’ का दिन कहलाता है। यह भारत देश के सबसे ज्यादा मनाए जाने वाले त्यौहारों में से एक माना जाता है क्योंकि यह भाई और बहन के बीच के अटूट रिश्ते को दर्शाता है। इस साल यह त्योहार 30 August 2023 को मनाया जाएगा.

इस खास अवसर पर, आइए कुछ दिल को छू लेने वाले wishes and messages को साझा करें जिन्हें आप अपने भाई-बहनों के साथ Share कर सकते हैं और उन्हें और बेहतरीन महसूस करवा सकते हैं। तो आइए फिर शुरू करते हैं। 

Raksha Bandhan 2023 wishes and messages for brother

  • मैं बहुत भाग्यशाली हूं कि मुझे आप जैसा भाई मिला, जो एक पिता की तरह मेरी देखभाल करता है। आपको इस रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं
  • आप मेरे Superhero हैं, जब भी मुझे परेशानी महसूस होती है तो आप मेरी रक्षा करने वाले सबसे पहले आते हैं। 
  • मैं वास्तव में भाग्यशाली हूं कि मुझे आपके जैसा दयालु और स्नेही भाई मिला।
  • मुझे राहत है कि हम एक जैसी मानसिकता रखते हैं और अपनी विचित्रताओं को समान रूप से स्वीकार करते हैं। तुम्हारे बिना जीवन अकल्पनीय होगा।
  • हैप्पी रक्षाबंधन, भाई! आपका समर्थन सिर्फ मुझसे आगे बढ़कर पूरे परिवार तक है। मुझे आप से प्रेरणा मिलती है की मैं भी आपके जैसे जिंदगी में अच्छे काम करूं 
  • आप हमेशा मुझे परेशान करने के लिए मौजूद रहते हैं, लेकिन मैं अभी भी इतना नाराज नहीं हूं कि आपको रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दे सकूं!
  • हैप्पी राखी! मैंने हमेशा तुमसे प्यार किया है, और मैं तुम्हारी वजह से जीवन में कभी भी आत्मविश्वास नहीं खो सकती।
  • हैप्पी रक्षाबंधन मेरे प्यारे भाई, हालाँकि आप मेरी आधी परेशानियों का कारण हैं!

Raksha Bandhan 2023 wishes and messages for Sister

  • अगर तुम मेरे पास नहीं होते तो मेरी जिंदगी बहुत उबाऊ होती। तुम्हें रक्षाबंधन मुबारक हो मेरी बहन!
  • आपको मुझे धन्यवाद देना चाहिए क्योंकि मैं ही वह कारण हूं जो आप रक्षा बंधन मना रहे हैं।
  • मुझे ऐसी अद्भुत बहन का आशीर्वाद मिला है; जो हर समय मुझे तंग करती हैं लेकिन प्यार भी सबसे ज्यादा मुझसे करती हैं हैप्पी रक्षाबंधन मेरी बहन !
  • आपने मुझे अपनी भाई के रूप में पाया है, लेकिन मैं कभी नहीं समझ सकता कि आपके जैसी अद्भुत बहन होने का क्या मतलब है!
  • मुझे तेरे जैसी बहन पाकर आशीष मिली है; रक्षा बंधन का अवसर मुझे आपको इसकी याद दिलाने का अवसर देता है।
  • मैं तुम्हें हमेशा चौकन्ना रखूंगा, इसलिए प्यार के रूप में छिपी मेरी शरारतों से छुटकारा पाने के बारे में सोचना भी मत.
  • प्रिय बहन, जब भी तुम्हें मेरी जरूरत होगी, मैं तुम्हारे लिए मौजूद रहूंगा। बस पैसे मत मागना मुझसे। 
  • तुम एक देवदूत हो (शैतान के भेष में), लेकिन जब भी माँ आसपास नहीं होती तो हमेशा मेरा ख्याल रखने के लिए धन्यवाद।
  • जीवन के सभी दुखों से, मुझे आशा है कि खुशियों का यह कंबल तुम्हें सभी बुरी चीजों से बचाएगा, मेरी प्यारी बहन।
  • मुझे नहीं पता कि अगर मैं अपनी सभी समस्याओं के लिए आप पर निर्भर नहीं रह पाऊंगा तो मुझे कैसा महसूस होगा। आप वह व्यक्ति हैं जिसके साथ मैंने हमेशा अपनी सबसे सहज समस्याएं साझा की हैं।
  • हैप्पी रक्षाबंधन, मेरी प्यारी बहन। मैं आप जैसी बहन पाकर बहुत भाग्यशाली हूँ!

Raksha Bandhan 2023 Wishes and Quotes

  • अपने भाई-बहनों को बताएं कि वे आपके जीवन में क्या महत्व रखते हैं, और रक्षा बंधन के लिए ये दिल को छू लेने वाले उद्धरण ऐसा करने का एक आदर्श तरीका हैं। उन्हें यहां देखें:
  • भाई बहन एक दूसरे के इतने जुड़े होते हैं; जैसे नाख़ून मास से।  
  • एक भाई का प्यार अतुलनीय होता हैं। कोई समझ नहीं सकता उस प्यार को सिवाए बहन के। 
  • अपनी आत्मा की खोज में, ईश्वर की खोज में, मैंने अपने भाई को पाया, और उसमें, मैंने तीनों को पाया।
  • वह मेरा सबसे प्रिय मित्र और मेरा सबसे भयंकर प्रतिस्पर्धी, मेरा विश्वासपात्र और मेरा विश्वासघाती, मेरा सहारा और मेरा आश्रित, और सबसे अधिक चुनौतीपूर्ण, मेरा समकक्ष है मेरा भाई तू All In One हैं ।
  • जैसे-जैसे लड़कियाँ बड़ी होती हैं, उनके छोटे भाई, जो अब उनके अभिभावक हैं, बड़े भाइयों में बदल जाते हैं।
  • चाहे आपका कोई भाई हो या बहन, उनके प्रति अपना प्यार रोजाना व्यक्त करें – यह सुंदरता का सबसे शुद्ध रूप है। मैंने अपनी बहन से कहा कि मैं उससे हर दिन प्यार करता हूं। यही कारण है कि मैं अब इसका सामना करने में सक्षम हूं।
  • सुपरहीरो तो सुपरहीरो होते हैं, लेकिन एक भाई होना सुपरहीरो होने से भी बड़ा है।
  • मेरा भाई हमेशा मेरे साथ नहीं है, लेकिन वह मेरी यादों में दिल में हर समय है।
  • अगर किनारे पर पहुंचना है तो अपने भाई को नाव चलाने को कहो क्यूकि ना वो खुद गिरेगा ना आप को गिरने देगा.

Raksha Bandhan 2023 Wishes and Quotes

  • मेरी मुस्कुराहट की वजह तुम हो, मेरे प्यारे भाई. तुम्हें अपनी बहन के रूप में चुनने के लिए मैं ब्रह्मांड को धन्यवाद देता हूं। हैप्पी रक्षाबंधन!
  • मैं शाम से लेकर सुबह तक आपके साथ रहूंगा, व्यक्तिगत कहानियों से लेकर अपरिहार्य शाम तक खुश रहूंगा। हैप्पी रक्षाबंधन!
  • एक बहन का होना एक सबसे अच्छे दोस्त के होने के समान है। आपके नटखट शरारतों से कोई मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता, आप मेरी प्यारी बहन थी हैं और हमेशा रहेगी। 
  • बहन वह साथी होती है जो उस रास्ते पर चलती है जिस पर आप चले हैं; उथल-पुथल के समय में मदद करने वाली सिर्फ वो ही होती हैं सभी रिश्तेदारी से परे, एक बहन एक सच्ची दोस्त बनी रहती है। आपको एक खुशहाल रक्षा बंधन की शुभकामनाएं।
  • हम एक साथ Time बिताते हैं, एक-दूसरे को Support करते हैं, अपने गहरे डर और सबसे बड़े आत्मविश्वास को उजागर करते हैं। और सच्ची बहनों की तरह, हम बिना निर्णय के एक दूसरे की बातो पर अमल करते हैं। 
  • ये राखी का प्यारा त्योहार है, हर तरफ खुशियों की हो रही बौछार है, बंधा एक कोमल से धागे में, भाई बहन का अटूट सच्चा प्यार है

Also Read: Raksha Bandhan 2023 shubh muhurat: 30 को पूरे दिन रहेगा भद्रा, जानिए कब बांध सकती हैं आप अपने भाई को Rakhi.

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar