जैसा की आप सब जानते ही हैं भारत देश एक त्योहारों का देश है, यहाँ भिन्न-भिन्न जाति के लोग अलग अलग त्यौहार को बहुत ही उत्साह से मनाया करते है और इन्ही त्यौहार में से एक सबसे प्यारा त्यौहार है “होली” जी हाँ आज हम जिस त्यौहार की बात करने जा रहे हैं वो Happy Holi 2023 हैं।
India में Generally त्यौहार हिंदी पंचाग के मुताबिक मनाये जाते है. इस तरह होली फाल्गुन महीने की पूर्णिमा को मनाई जाती है. यह त्यौहार बसंत ऋतू के आगमन का Festival माना जाता है.अगर आप ये जानते हैं की हम holi क्यों मनाते हैं तो बहुत बढ़िया बात हैं अगर नहीं जानते तो चलिए आज हम आपको बताते हैं साथ ही में आप आपने दोस्तों या रिश्तेदारों को holi के दिन कैसा संदेश भेज सकते हैं वो भी आप यहीं से जान लेंगे अगर आप थोड़ा सा scroll करके निचे जायेगे तो आपको वहा Holi के regarding wishes और Quotes मिलेंगे जिन में से आप कोई भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भेज सकते हैं
Holi क्यों मनाई जाती है?
हम सब जैसे की जानते ही हैं हर त्यौहार की अपनी एक कहानी जरूर होती है, जो कि धार्मिक Beliefs पर आधारित होती है. ऐसे ही happy holi 2023 के पीछे भी एक कहानी है. एक हिरन्याक्श्यप नाम का king था, जो स्वय को सबसे ज़्यादा बलवान समझता था, इसलिए वह देवताओं से नफ़रत भी करता था और उसे देवताओं के भगवान हरि विष्णु का नाम सुनना भी बिलकुल पसंद नहीं था, लेकिन उसका खुद का ही पुत्र प्रहलाद भगवान हरि विष्णु का परम भक्त बन जाता हैं .
यह बात हिरन्याक्श्यप को बिलकुल भी पसंद नहीं थी, वह कई तरह से अपने पुत्र को बहुत डराता था और भगवान हरि विष्णु की उपासना करने से भी रोकता था, पर प्रहलाद उसकी एक नहीं सुनता, वह अपने भगवान की भक्ति में सदा लीन रहता था. इस सबसे परेशान होकर एक दिन हिरन्याक्श्यप ने अपने पुत्र के विरुद्ध एक योजना बनाई.
हिरन्याक्श्यप की एक बहन भी थी। उसने अपनी बहन होलिका (होलिका को यह वरदान भी प्राप्त था, कि अग्नी पर उसे विजय प्राप्त है, उसे अग्नी कभी जला नहीं सकती) को अग्नी की वेदी पर प्रहलाद को अपनी गोद में लेकर बैठने को कहा. प्रहलाद बिना कुछ बोली अपनी बुआ के साथ वेदी(चिता) पर बैठ गया और फिर से अपने भगवान की भक्ति में मगन हो गया.
तभी अचानक देखा की होलिका जलने लगी और तभी आकाशवाणी हुई, जिसके अनुसार होलिका को यह याद दिलाया गया, कि अगर वह अपने इस वरदान का दुरूपयोग करेगी, तब वह खुद ही जल कर राख हो जाएगी और बिलकुल ऐसा ही हुआ. प्रहलाद का तो अग्नी कुछ भी नहीं बिगाड़ पाई और होलिका पूरी जल कर भस्म हो गई. इसी तरह पूरी प्रजा ने हर्षोल्लास से उस दिन खूब खुशियाँ मनाई और आज भी उस दिन को हम सब होलिका दहन के नाम से मनाते है और इसके अगले ही दिन रंगो से इस दिन को बहुत ही ख़ुशी से मनाया करते है.
कैसे मनाते हैं होली
होली का त्यौहार बहुत ही धूमधाम से पुरे India में मनाया जाता है, लेकिन उत्तर भारत में इसे और भी उत्साह से मनाया जाता है. होली का Festival देखने और मनाने के लिए लोग ब्रज, वृन्दावन, गोकुल जैसे कई स्थानों पर जाते है. इन स्थानों पर यह त्यौहार कई दिनों तक जोरोशोरों से खूब मनाया जाता हैं.
ब्रज में एक ऐसी प्रथा भी है, जिसमे पुरुष महिलाओं पर खूब रंग डालते है और महिलाए पुरुषों को डंडे से मारती है, यह एक बहुत ही प्रसिद्ध रिवाज है, जिसे specially देखने लोग उत्तर भारत की और जाते है.
कई जगहों पर फूलों की होली भी मनाई जाती है और गाना बजाने के साथ साथ सभी एक दुसरे से गले भी मिलते है और खुशियाँ बाटते है.
मध्य भारत एवम Maharashtra में रंग पञ्चमी का बहुत अधिक महत्त्व है, लोग टोलीया बनाकर रंग, जैसे की गुलाल लेकर एक दुसरे के घर जाते है और एक दुसरे को खूब रंग लगाते है और साथ में कहते भी है “कि बुरा न मानों होली है ”. मध्य भारत के Indore शहर में होली की तो कुछ अलग ही धूम होती है जी हाँ इसे रंग पञ्चमी की “गैर” भी कहा जाता है, जिसमे पूरा का पूरा इंदोर शहर एक साथ निकलता है और खूब नाचते गाते हुए त्यौहार का आनंद लेता हैं. आपको बता दें इस तरह के आयोजन के लिए होली से 15 दिन पहले से ही तैयारिया शुरू कर दी जाती है.
क्या आपको पता हैं रंगो के इस खास त्यौहार को “फाल्गुन महोत्सव” भी कहा जाता है, इसमें सभी पुराने songs को ब्रज की Language में गाया जाता. भांग का पान भी होली का एक बहुत ही खास हिस्सा है. नशे के मदमस्त होकर सभी लोग एक दुसरे से गले लगते हैं और पुराने सारे गिले शिक्वे भुलाकर सभी एक दुसरे के साथ खूब नाचते गाते है. होली पर सभी घरों में कई तरह पकवान बनाये जाते है. तो चलिए अभी हम holi के दिन आप अपने दोस्तों को कैसे संदेश भेज सकते हैं वो भी देख लेते हैं
Holi Wishes and Quotes in Hindi
हाथों में अनेकों रंग लिए, दिल में एक उमंग लिए, मन में बहुत सी खुशियाँ लिए, सभी अपनों को संग लिए रंगों का मन में खुमार लिए, चलो आओ रंगो वाला त्यौहार मनायें सभी को आज अपना बनाये। Happy Holi 2023
प्यार के सुंदर रंग से भरो तुम पिचकारी स्नेह के इस रंग से तुम रंग दो दुनिया सारी क्योकि ये रंग ना जाने कोई जात ना कोई बोली मुबारक हो आपको यह रंगों से भरी होली
होली के रंग बिरंगे रंगों की तरह, आपको ही नहीं आपके पूरे परिवार को भी हमारी तरफ से बहुत-बहुत रंगों से भरी उमंगों से भरी शुभकामनाएं।Happy Holi 2023
फिर से रंगो का त्यौहार आया है, साथ में अपने खुशियाँ लाया है, हमसे पहले आपको कोई रंग न दे, इसलिए हमने आपके लिए शुभकामनाओं का प्यारा रंग, सबसे पहले आपके यहाँ भिजवाया है!
आज की इस होली में आपके सब दुख दर्द जल कर ख़ाक हो जाए, और रंग पंचमी के सारे प्यारे रंग आपके जीवन को ढेर सारी खुशियां से भर जाए।
ऐसे मनाना आप ये होली का त्योहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार ही प्यार, ये है मौका अपनों से पुराने गिले शिक्वे भुलाकर गले मिलाने का, तो फिर गुलाल और खूब सारे रंग लेकर हो जाओ तैयार
राधा जी का रंग हो और कान्हा जी की पिचकारी हो, प्यार के इस रंग से रंगी यह दुनिया सारी हो, यह रंग कहाँ जाने जात या कोई बोली, मुबारक हो आप सबको रंगों से भरी होली।
खूब तमन्नाओं से भरी हो आपकी ज़िन्दगी, खुशियों से भरा हो आपका हर पल, आपका दामन भी छोटा सा लगे इतनी खुशियाँ दे, आपको ऊपर वाला हर पल Happy Colorful & Joyful होली।
रंगों की ये वर्षा और गुलाल की फुहार हो, सूरज की प्यारी किरणों जैसी खुशियों की बौछार हो, चंदन की मनमोहक खुशबू जैसे अपनों का प्यार हो, मुबारक यह आपको होली का त्यौहार हो।
इंद्रधनुष के खूबसूरत रंगों के साथ, आपको ढेर सारी शुभकामनाएं भेजी जा रही है। आशा है इस होली आप पर प्यार, और खुशी की बरसात हो हवाओ के साथ मैंने ये अरमान भेजा है, नेटवर्क के ज़रिये आपको ये पैगाम भेजा है, आपको और आपके परिवार को होली की बहुत बहुत शुभकामनायें
सभी सुंदर रंगों का प्यारा राज है होली, मन का एक मीठा एहसास है होली, सब की जीवन में खूब खुशियां भर देती है, इसीलिए बहुत खास है होली।
मथुरा की मीठी खुशबू, गोकल का सार, वृन्दावन की न्यारी सुगंध, बरसाने का खूब प्यार मुबारक हो आपको ये होली का त्यौहार
हो गुलाल का रंग और गुब्बारों की मार, हो सूरज की किरणे और खुशियों की बहार, चांद की हो चांदनी और अपनों का प्यार, मुबारक हो आपको ये रंगों का त्योहार happy holi।
हवाओ के साथ हमने ये अरमान भेजा है, अरे नेटवर्क के ज़रिये आपके लिए एक पैगाम भेजा है, जी हाँ वो हम हैं जिसने सबसे पहले, आपको होली का राम-राम भेजा हैं।
सपनों की खूबसूरत दुनिया और अपनों का प्यार, हो गालों पर गुलाल और खूब पानी की बौछार, मिले आपको सुख, समृद्धि और विजेता का हार, मुबारक हो आपको होली का त्योहार Happy Holi
होली में हैं कुछ अलग सी बात, इन लम्हों में छिपा हैं कुछ बहुत ही खास। अरे यह तो है खुशियों की बरसात, चारों ओर है उमंग का वास।। Happy Holi All of You!
हमेशा मिश्री जैसे मीठी रहे आप की बोली, हमेशा खुशियों से भरी रहे आपकी झोली, आप सब को सबसे पहले मेरी तरफ से Happy Holi .
होली का गुलाल हो ढेर सारे रंगों की बहार हो, गुजिया जैसी मिठास हो एक दिन नहीं बल्कि हर दिन आपका खास हो, सबके दिल में सब के लिए प्यार हो ऐसा ही हमारा ये रंगों से भरा हमारा त्यौहार हो
खुशियों से ना हो आपकी दुरी, कोई ख्वाहिश रहे ना आपकी अधूरी, यूं ही रंगो से भरी रहे दुनिया आपकी पूरी हैप्पी होली
वसंत ऋतु की बाहर आई, चली पिचकारी उड़ा गुलाल हैं, रंग बरसे हैं नीले, हरे, और लाल हैं, हमारी तरफ़ से मुबारक आपको होली का त्यौहार हैं।
खुशियों की खुशबू और रंगों की बहार, आ गया हैं ये होली का त्यौहार, बहुत सारी मस्ती बहुत सारा प्यार, ऐसे ही रंगों से भरा रहे आपका पूरा संसार।
गुझिया की खुशबू आने से पहले प्यार के रंगों में रंगने से पहले भांग के नशे में डूबने से पहले हम आपसे कहते है Happy Holi आपको सबसे पहले
चलो आओ मनाये छोटी-छोटी सी खुशियाँ, तभी तो हँसेगी साथ हमारे ये उदास दुनियाँ| रंगों के साथ बिखेरो तुम ढेरो सारी खुशियाँ, तभी तो झूमेगी साथ हमारे ये दुनियाँ
ये आज जो रंगों का त्यौहार है अगर इस दिन भी ना हुए लाल पीले तो जीना ही बेकार है अरे रंग लगाना तो इतना ख़ास लगाना जितना ख़ास तू मेरा यार है
निकल चुकी हैं दोस्तों की टोली सबकी जुबान पे बस एक ही बोली फिर नजाने कब सजेगी रंगों की ये महफ़िल इसलिए जी भर के खेल लो आज होली Happy Holi
Holi Wishes and Quotes in English
Wishing you and your family a very Happy Holi filled with sweet moments and memories to cherish for a long. happy Holi my dear
May God bless you with all the colors of life, colors of fellowship, colors of delight, and colors of love. Happy Holi 2023!
Holi is an adept time to celebrate the colors of our lovely relationship. Happy Holi 2023
Whenever you sprinkle Holi colors on someone, it is like a promise to be faithful to that person forever. Maintaining a lifelong bond with them and showering them with all your love and care. Happy Holi!
May this 2023 Holi bring in tons of colorful seasons and days filled with tons of pleasure and love in your life. wish you a very happy Holi
May God give you all the colors of life, colors of happiness, colors of delight, colors of friendship, colors of devotion, and all other colors you like to paint your life.
May this Holi carry beautiful colors of joy in your life and inspire you for the next adventure in your life. Hearty congratulations and best wishes for Holi to you!
A beautiful butterfly carrying a colorful wish from a rainbow, just to inform you, there is no one like you on earth. You are the reason for my colorful life. I wish you a very Happy Holi!
Wishing you a dazzling platter of colors and sweets to light up your Holi festivities.
May God paint your life with the bright colors of the rainbow and make you as colorful as a flower in bloom. Happy Holi 2023!
May the canvas of your life get drenched with the bright and attractive colors of Holi. May you always have happy and thrilling moments full of smiles and laughter. Happy Holi!
Let us forget the difficulties and sorrows and come together to celebrate this festival of colors with joy and laughter. Happy Holi to you and your family!
Rules are made for other days but Holi is not any other day. This Holi, break free and have pleasure like never before. Have a charge and happy Holi!
May your life get drenched in the enchanting colors of Holi, making it bright, bright, and wonderful without any gray patches. I wish you have a great time with your family and friends.
A friend like you deserves the finest not only on Holi but also for the whole year. May this Holi illuminate the path of your progress and continued success. Happy Holi!
May you enjoy this vibrant day with your loved ones and have memories that will last a lifetime. Happy Holi and lots of success!
Your smile signifies the spirit of Holi. May your playful and cheerful spirit shine this year. Happy Holi
May this Holi god fulfill your dream and get what you want Happy Holi
Holi is a festival of colors and emotions because every color defines an emotion and I respect your feelings towards you too, that’s my first wish to wish you a colorful Holi. Happy Holi
The beauty of Holi is that it doesn’t differentiate between anyone. We are all one in the colors of the festival – enjoy this Holi!
There are only a few colors in the rainbow but I wish you a Happy Holi with all the colors I wish you get what you want. Happy Holi
Holi is the festival of colors so let’s celebrate with colors and forget all the worries. Happy Holi
I wish your life is as colorful as the colors of Holi. Happy Holi
May the fragrance of Holi bring you happiness, May the joy of Holi give you hope, and May the warmth of Holi give you happiness. wish you a very happy Holi
Holi is a day to express love with colors, a time to show devotion, all the colors you wear are of love. Happy Holi