Connect with us

पर्व-त्यौहार

50+ Happy New Year 2023 Wishes and Quotes नए साल के आगमन पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं संदेश

Published

on

happy new year 2023 wishes

जब नया साल आता है तो हर कोई एक दुसरे को नये साल की शुभकामनाये देने लगते है तो ऐसे में नये साल की शुभकामना के लिए यहा Happy New Year 2023 Wishes in Hindi and English | नये साल की शुभकामना Wishes and Quotes हम Share कर रहे है जिसे आप लोगो के बीच Share कर सकते है.

Happy New Year Wishes and Quotes in Hindi  

  1. हर साल आता है हर साल चला जाता है, इस साल आपको वो सब मिले जाये, जो आपका दिल चाहता है, नव वर्ष 2023 की मँगल कामनाएँ
  2. नए रंग हों नयी उमंग हो आँखों में उल्लास नया, नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया, नए वर्ष में चलो भर दे रंग नया Happy New Year 
  3. नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया, नया साल, नया दिन, नयी तमन्ना जीवन की, चलो मिल बैठ तय करे खुशियां अपने घर की, सबको मुबारक हो नया साल नयी किरण जीवन की
  4. चलो बनाये ज़िन्दगी को जोश उमंग से भरे पलो की, सबके पुरे हो सपने, उचाईया मिले जीवन की, चलो मिल बैठ बाँट ले सुख दुःख अपने किस्मत की Happy New Year…
  5. सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना ना हो कभी तन्हाईओं से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ हैं दिल की गहराइयों से Happy New Year
  6. रोशनी को अंधेरे से पहले, दिलों को धड़कने से पहले, प्यार को मुहोब्बत से पहले, खुशी को गम से पहले, आपको और आपके परिवार को मेरी और से, Happy New Year 2023 सबसे पहले
  7. आप जहाँ जायें वहां से करें सभी के आंसू उड़ान, सब लोग आपको ही माने अपना प्यार, आपकी हर राह हो हमेशा साफ़, और खुदा दे आपको एक नया झकास नया साल
  8. खुशियों के लिए तैयार हो जाए, मस्ती और नयी उमंग के लिए तैयार हो जाए, आने वाली हैं जो नए साल की शाम, उस शाम धूम मचने के लिए तैयार हो जाए…
  9. हम यह दुआ करते हैं कि इस 2023 नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर एक विश्वास दिलाये, हर शाम आपके लिए खुशिया लाये, और हर रात सुकून से भरी हो. नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं..
  10. आप सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से, सामना न हो आपका कभी तन्हाईओं से, हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका, यही दुआ है हमारे दिल की गहराइयों से, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…
  11. आयी हैं यह नयी सुबह वो एक रोशनी लेके, जैसे नए जोश की नयी किरण सी चमके, विश्वास की लौ सदा जलाके रखना, देगी अंधेरों में रास्ता दिया वह बनके Happy New Year
  12. सूरज की तरह उज्ज्वल, रहे आपकी जिंदगी और, सितारों की तरह झिलमिलाये आपका घर. हमारी इन ही दुआओं, के साथ आपको, नये साल की शुभकामनाएं
  13. हम यही दुआ करते हैं कि, इस नये साल कि हर सुबह आपकी उम्मीद जगायें, हर दोपहर विश्वास एक दिलाये, हर शाम आप ठहाके लगाये, और हर रात चैन से भरी हो, नये साल की बहुत हार्दिक शुभकामनाएं
  1. बीत गया जो साल, उसको भूल जायें, इस नये साल को हसकर गले लगाये, करते है दुआ हम उस रब से सर झुकाके, इस साल सारे सपने पूरे हो आपके, Happy New Year
  2. नये साल की सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी उजालों, से भर जाये यही दुआ करेंगे, नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो
  3. सूरज की तरह चमकती रहे जिंदगी आपकी  और सितारों की तरह झिलमिलाये, आपका आंगन. यहीं दुआओं,के साथ आपको नये साल की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं..
  4. नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ सन्देश, हर दिन आये आपके जीवन में, लेकर खुशियाँ अनेक, नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाये..
  5. आप जहाँ भी जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर, सब लोग आप को ही मानें अपना डियर, आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर और खुदा दे आप को एक ज़बरदस्त न्यू इयर हैप्पी न्यू इयर माय डिअर.
  6. नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं….
  7. नये साल की इस सुबह के साथ, आपकी जिंदगी भी खुशियों से भर जाये यही दुआ करेंगे हम , नया वर्ष आपको और आपके परिवार को मुबारक हो..
  8. नए वर्ष का ये प्रभात, बस खुशियाँ ही खुशियां लाये, मिट जाये सब मन के अँधेरे, हर पल बस रोशन हो जाये, Happy New year…
  9. आपकी आँखों में बसे है जो सपने, और दिल में कहीं छुपी है जो अभिलाषाएं, यह नया वर्ष उन्हें सच कर जाए, आप के लिए यही है हमारी शुभकामनायें…
  10. भूल जाओ बीते हुए कल को, और दिल में बसा लो आने वाले खूबसूरत पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल, नये साल की ढ़ेरों शुभकामनाएं……
  11. नये साल का करो स्वागत, पिछले गिले सिकवे भुलाकर हम चलें एक नयी राह पर, इसी दुआ के साथ नये साल की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
  12. आपको आशीर्वाद मिले श्री गणेश से, विद्या मिले माँ सरस्वती जी से, दौलत मिले माता लक्ष्मी जी से, खुशियां मिले रब से, प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से, Happy New Year 2023. 
  13. भूल जाओ बीते हुए कल को, दिल में बसा लो आने वाले ख़ास पल को, खुशियां लेकर आयेगा आने वाला कल, नये साल की हार्दिक शुभकामनाएं।
  14. हर साल आएगा और फिर चला जायेगा, इस नये साल में आपको वो सब मिले जाये , जो आपका दिल चाहेगा  नये साल की  बहुत-बहुत शुभकामनाये
  15. हम आपके दिल में रहते हैं, आपके सारे दर्द सहते हैं, कोई हम से पहले wish न कर दे आपको, इसीलिए सबसे पहले आपको हम यह कहते हैं Happy New Year 2023 . 
  16. इस नए साल में, जो तू चाहे वो तेरा हो जाये, हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो जाये, कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार, नया साल मुबारक हो तुझे मेरे प्यारे यार.
  17. दस्तक दी, किसी ने कहा खूबसूरत सपने लाया हूँ, खुश रहो आप हमेशा, ऐसी दुआ लाया हूँ, नाम है मेरा SMS, आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ, नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें
  18. नया साल बनकर आये एक उजाला, खुल जाए आपकी किस्मत का ताला, हमेशा आप पर हमेशा मेहरबान रहे ऊपर वाला, यही दुआ करता है आपका ये ग़रीब चाहने वाला आपको नया साल मुबारक हो
  19. चलिए आज मिलकर भुला दें वो खट्टा सा बीता हुआ कल, दिल में बसा लेते हैं कोई खुशनुमा मोहक सा आने वाला कल, हम तो दिल से कर रहे हैं यही कामना हैं, आपके लिए हर पल खुशिया लाए, ये जल्द ही आने वाला खूबसूरत कल. Happy New Year 2023 Wishes . 

Happy New Year Wishes and Quotes in English

  1. Wish you all success this year. Hope that pleasure and victory follow you in every sector of life. Happy New Year 2023 Wishes!
  2. May you fill your New Year with new adventures, accomplishments, and learnings!
  3. Friendships that fan the love of interest and drive are one in a million. Here’s to another year of supporting each other via thick and thin.
  4. The team would not be exact without you. Hope we can boost you in 2023 as much as you have us in 2022!
  5. The New Year carries in new opportunities, but I am forever thankful that all those changes will include having you by my side.
  6. Each year, you help shape me into a finer person. Wishing you 2023 full of the same love and direction you always give me.
  7. In an outstanding year, I’ve been thankful for your outstanding friendship…. thank you. And cheers to new starts!
  8. Happy New Year, buddy! To put it simply, you’re the best. I wish you outstanding company and good joy!
  9. Wishing you a Happy New Year with the hope that you will have many blessings in the year to come
  10. Hoping the new year carries you the same passion and laughter you always bring me. Happy New year 2023. 
  11. May your life be as bright as Sun, as beautiful as flowers, and you be showered with blessings and happiness. Happy New Year 2023!
  12. I’m raising a glass to you, old friend. Here’s to a well-reminder past and a future loaded with fun!
  13. Our friendship is like wine, and it’s a new year of us getting better with age. Thank you for being you and cheering for what is coming our way.
  14. Here’s to another year full of joy, laughter, and unforgettable memories with an unforgettable friend. Happy New Year 2023!
  15. Wishing for the happiest new year for you! May our friendship only develop more powerfully in 2023.
  16. This year was outstanding because I had you—and 2023 seems all the more promising, understanding you’ll still be by my side. Happy New Year!
  17. It senses like just yesterday we were celebrating last New Year’s! Time flies when you’re with the one you purely love. Happy New Year 2023 wishes!
  18. You completed this past year so cheerful and full of love. Here’s to stepping into a new year with you my love!
  19. I resolve to stop wasting my resolutions on myself and use them to repay you for the warmth you’ve shown me. Happy New Year!
  20. Here’s to adoring you in 2023 and each year after that. Happy New Year!
  21. Thank you for your supervision over the last 365 days. Here’s to the next!
  22. As this year marks an end, I just wish you know how much you mean to me. Have a great celebration tonight!

Read This: Best Merry Christmas 2022 Wishes and Quotes क्रिसमस शुभकामनाऐ संदेश

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पर्व-त्यौहार

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: आ गए हैं बप्पा! यहाँ से Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं देने के लिए चुने खास संदेश

Published

on

ganesh chaturthi 2023 wishes messages and quotes

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes, Happy Ganesh Chaturthi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष पर पुरे देशभर में Ganesh उत्सव की धूम रहती है. जी हाँ इस साल 19 September (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला Ganesh उत्सव 28 September तक रहेगा. Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes

आते है बड़े धूम-धाम से गणपति जी

जाते भी है बड़े धूम-धाम से गणपति जी  

आते ही हमेशा के लिए 

हम सब के दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं

 

दिल से जो भी तुम मांगोगे मिलेगा

ये गणपति जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया जी को

अपने हर भक्त से खूब प्यार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

गणेश जी का रूप है निराला

चेहरा भी कितना है भोला भाला

जिसे भी आती हैं कभी कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो है संभाला !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

नटखट मूषक राज है जिनकी सवारी

ऐसे गणपति को प्यारी वंदना है हमारी 

प्रभू दूर करो हम सभी की उलझन

ना बने कभी कोई किसी का दुश्मन 

Happy Ganesh Chaturthi

 

आप सभी की  खुशियों के पल गणपति जी की सूंढ़ की तरह हो जाए लंबे

आप सभी की जिंदगी का हर पल हो उनके मोदक के तरह मीठा

Happy Ganesh Chaturthi

 

हर नए कार्य की शुरुवात हमेशा अच्छी हो,

हर मनोकामना सभी की सच्ची हो,

गणेश जी का मन में सदा वास रहे,

Ganesh जी सदैव आप के साथ रहे !

Ganesh Chaturthi की हार्दिक बधाई !

 

मोदक जिनका भोग है मूषक है उनकी सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता है वो जग के पालन हारी !

Ganesh Chaturthi की  बधाई !

 

नाम लेते ही गणपति जी का विघ्न बाधा सब टल जाते हैं

जो कोई प्यार से उन्हें पुकारे उसके ही वो हो जाते हैं !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 

 

जीवन और भी सुंदर सुखद है बन जाता

जब कोई तन मन से गणेश जी का हो जाता !

Happy Ganesh Chaturthi !

Also Read: India vs Sri Lanka Highlights: टीम India ने Sri Lanka से किया 23 साल पुराना हिसाब बराबर, 50 Runs पर ऑलआउट कर लिया बदला

Continue Reading

न्यूज़

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: Hindi Diwas के खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई भरे संदेश और कहें ‘दिल से हिंदी हैं हम’

Published

on

hindi diwas 2023 wishes and quotes

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. 1949 को Hindi को Official Language घोषित किया गया था. Hindi केवल Language नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी Proud से कहते हैं Hindi हैं हम.

Hindi Diwas 2023: India में कई Languages बोली जाती हैं, जिसमें Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय Language भी है. 14 September 1949 को Hindi भाषा को Official Language घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Hindi ऐसी चौथी Language है, जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाती है.

14 September को हर साल मनाया जाता है

Hindi भाषा को प्रोत्साहित करने, Hindi के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी Prosperity व विकास के लिए हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. Hindi Diwas के खास मौके पर आप भी अपने Relatives, करीबियों और Friends को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

Hindi Diwas को भारतवर्ष में एक Festival की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास और सुनहरे मौके पर हम आपके लिए हम लेकर आए हैं Hindi Diwas के कुछ खास Wishes, Quotes, शायरी और Message जिसे आप अपनों को Share सकते हैं.

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes:

 

Hindi Diwas 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं भावों की अभिव्यंजना है,

यह हमारी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.

Hindi Diwas की शुभकामनाएं..

 

हमारी हिंदी है भारत की बिंदी, 

ये हमारे देश की न्यारी शान है

इसके बलबूते बढ़ रहा है देश

ये हमारे देश का अभिमान है

Hindi Diwas 2023 की शुभकामनाएं

 

चलो हम सब मिलकर दे Hindi को सम्मान,

निज भाषा पर करें खुलकर अभिमान,

Hindi हैं हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,

हर जन की आत्मा बने हिंदी. 

Happy Hindi Diwas 2023

 

कबीर का बहुमूल्य गायन है हिंदी,

आसान शब्दों में कहा जाए,

तो हमारी जीवन की परिभाषा है हिंदी.

Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जैसे अनेकों रंगों के मिलने से खिल जाता है बसंत,

वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हमारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

बोलने वालों की ताकत हैं Hindi 

लिखने वाले का अभिमान हैं Hindi 

सब बोलियों के सिर पर राज करती हैं 

हमारी प्यारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

 

हमारी एकता और अखंडता देश की पहचान है,

पुरे दिल से हिंदुस्तान हैं और हिंदी हमारी जुबान है.

देश का हर वासी इस पर कुर्बान हैं 

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा

हर तरफ हिंदी का ध्वज लहराएगा

इस राष्ट्र भाषा का हर शास्त्री

विद्वान भारतवासी के नाम से जाना जायेगा 

Happy Hindi Diwas 2023

Also Read: Google Internship 2024: Google दे रहा है अपनी Company में Internship करने का सुनहरा मौका, हर Month मिलेंगे 80 हजार रुपये!

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami पर अपने प्रियजनों को भेजे प्यार से भरे संदेश और मनाए Krishna Janmashtami

Published

on

happy janmashtami 2023 wishes and quotes

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami का पर्व 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Kanha के जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को Message भेजकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. जानें Janmashtami की खास शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के Krishna पक्ष की अष्टमी को Janmashtami के रूप में मनाया जाता है. इस दिन India सहित Foreign Countries में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. Laddu Gopal के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात में रोहिणी नक्षत्र में Nand के लाल Kanha का जन्म कराया जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार Shri Krishna Vishnu जी का 8वां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को Kans के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रेम को Krishna भक्ति से भरे Message, शुभकामनाएं, Wallpaper भेजकर Krishna के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

आओ सब मिलकर खूब सजाएं नन्दलाल को,

आओ सब मिलकर करें उनका मधुर गुणगान

आएंगे फिर Kanha काली रात में

बनाने आपके सारे के सारे बिगड़े काम 

 

श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर में आएं

आप खुशियों और प्यार के दीप जलाएं

परेशानी आपसे नजरें चुराएं

इस कृष्ण जन्मोत्सव की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

गोकुलधाम  में जिसने किया निवास

गोपियों संग रचा खास इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी है मैया

ऐसे हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया

शुभ Janmashtami

 

राधा की वो भक्ति, मुरली की मीठी सी मिठास,

माखन का मीठा स्वाद और गोपियों का वो रास,

सब मिलके बनाते हैं Janmashtami का दिन बहुत ही खास

 

माखन चुराकर जिसने खूब खाया

बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया

मनाओ खुशी उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया। 

 

जिसका बाल रूप है सब को भाया है,

माखन चोर वो कहलाया है,

नाच उठे हैं सब ख़ुशी में, क्योकि मुरली वाला फिर हमारे घर आया है

 

कान्हा की महिमा, कान्हा  का प्यार

कान्हा  में श्रद्धा, कान्हा से संसार

शुभ हो आपका Janmashtami का त्यौहार

 

मिश्री से मीठे है हमारे नन्द लाल के बोल

इनकी बातें हैं सबसे ज्यादा अनमोल

Janmashtami के इस पावन अवसर पर

दिल खोल के अरे तू जय श्री कृष्ण बोल

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

कृष्ण है जिनका नाम

गोकुल है जिनका धाम

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रेम पूर्वक प्रणाम

कृष्ण Janmashtami की बहुत बहुत बधाई

 

नन्द का दुलारा है वो, देवकी का प्यारा है वो 

यशोदा की आँख का तारा है वो 

जय हो तेरी मेरे प्यारे गोकुल के ग्वाला

Janmashtami की शुभकामनाएं

 

पलके झुकें तो नमन हो जाए

मस्तक झुके तो वंदन हो जाए

ऐसी आँखे कहां से लाऊ, मेरे कान्हा 

कि तुम्हे याद करूं और तुम्हारे दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami 2023

 

मथुरा वृंदावन में है जिनका वास 

कृष्ण कन्हैया पर हम सब का है विश्वास 

श्री गिरधारी मेरे तुम बिगड़ी हुई बनाते हो 

हमारे दुख और कष्टों को तुम जड़ से मिटाते हो 

 

प्रेम से जब भी श्री कृष्ण का नाम जपो तुम 

दिल की हर इच्छा तुम्हारी पूरी होगी

तुम बस कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा आपके पुरे जीवन को खुशहाल कर देगी।

हैप्पी Janmashtami 2023

 

हमारी बिगड़ी सब श्री कृष्ण जी बनाएं

Janmashtami की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

यशोदा के तुम कन्हैया, नंद के हो तुम लाल

राधा के हो तुम कृष्ण, गोकुल के तुम ग्वाल।

Also Read: Jawan Tickets: नहीं कर पा रहे लोग सुबह तक का इंतजार, ‘Jawan’ का चला जादू, Ticket खरीदने के लिए रात 2 बजे से लगी Theater के बाहर लाइन

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar