खेल

Hockey WC 2023: Quarterfinals के लिए सीधा Qualify नहीं कर पाई Indian Team, अब न्यूजीलैंड के मैच से निकलेगी राह Quarterfinal के लिए राह।

Published

on

Men’s Hockey WC: Men के Hockey WC Indian Team अपने पूल में top पर नहीं आ सकी. ऐसे में उसे सीधा Quarterfinal में Entry नहीं मिल पाई.

IND vs WALES: ओडिशा में खेले जा रहे 15वें हॉकी वर्ल्ड कप (Hockey WC 2023) में Indian Team ने वीरवार को वेल्स के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की. अपने पूल में Indian Team का यह आखिरी मुकाबला था. पूल में top पर रहने के लिए Indian Team को यहां बड़ी जीत की जरूरत थी लेकिन ऐसा हो नह पाया. अब जो Indian Team पूल-डी में पहले स्थान पर नहीं पहुंच सकी, इसलिए ऐसे में उसे सीधा Quarterfinal में भी जगह नहीं मिल पाई. अब उसे Quarterfinal में पहुंचने के लिए crossover मुकाबला खेलना होगा.

इस Hockey WC में हिस्सा ले रही 16 Teams को चार पूल में बांटा गया है. हर पूल की विजेता Team सीधे Quarterfinal में पहुंचेगी, वहीं 2nd और 3rd नंबर की Team crossover मुकाबलों के तहत Quarterfinal तक पहुंच सकेंगी. पूल-डी में इंग्लैंड 7 अंक के साथ top पर रही. Indian Team के भी 7 अंक रहे लेकिन Goal Difference कम होने के कारण वह दूसरे पायदान पर रही. ऐसे में वह अब crossover मुकाबला जीतकर ही Quarterfinal  में पहुंच सकेगी.

Indian Team ने अपना पहला Match स्पेन के विरुद्ध 2-0 से जीता था. इसके बाद इंग्लैंड के साथ उसका Match 0-0 से Draw रहा था. तीसरे Match में वेल्स के खिलाफ 4-2 की जीत के बाद Indian Team का Goal Difference +4 था. वहीं, इंग्लैंड का Goal Difference +9 रहा था. England ने वेल्स और Spain के विरुद्ध बड़े अंतर से जीत दर्ज की थी.

Crossover मुकाबले में न्यूजीलैंड से होगी India की भिड़ंत?

Crossover Match में Indian Team का सामना पूल-सी में तीसरे जगह पर रही New zealand की Team से होगा. इस पूल में New zealand को नीदरलैंड्स और मलेशिया के विरुद्ध हार का सामना करना पड़ा था. उसे सिर्फ चिली के खिलाफ ही जीत हासिल हुई थी. यह मुकाबला 22 January को शाम 7 बजे भुवनेश्वर में खेला जाएगा.

Hockey WC के लिए Indian Team

Goalkeeper: Pathak Krishan Bahadur और श्रीजेश परट्टू रवींद्रन

Defenders: जरमनप्रीत सिंह, सुरेंद्र कुमार, हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), वरुण कुमार, अमित रोहिदास (उप-कप्तान), नीलम संजीप.

Mid-Fielders: मनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, नीलकांत शर्मा, शमशेर सिंह, विवेक सागर प्रसाद, आकाशदीप सिंह, Parattu Raveendran Sreejesh

Forward: मनदीप सिंह, ललित कुमार उपाध्याय, अभिषेक और सुखजीत सिंह.

Extra-Player: राजकुमार पाल और जुगराज सिंह

Read This: Bigg Boss 16: Priyanka Chahar Choudhary ने कर दिया है अब जंग का ऐलान, सौंदर्या शर्मा के साथ-साथ Nimrit Kaur की भी आएगी शामत।

Click to comment

Trending

Exit mobile version