Connect with us

मनोरंजन

Mastram: आप Mastram को MX Player पर देख सकते हैं जानिए Mastram Web Series Story, Cast, Real Name, Wiki और भी महत्वपूर्ण जानकारी।  

Published

on

mastram

Mastram Almighty Motion Picture द्वारा निर्मित एक भारतीय web series है। इस Series में Anshuman Jha, Tara Alisha Berry, Aakash Dabhade मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। यह Series MX Player पर 30 April को Release हो रही है।

Mastram Story (Mastram Web Series Story)

Mastram छोटे से गांव के एक लेखक की कहानी है। वह अपनी पुस्तक प्रकाशित करना चाहता है लेकिन कोई भी प्रकाशन उसकी पुस्तक प्रकाशित नहीं करता है। इस दौरान उसकी मुलाकात एक Printing Press के मालिक से होती है जो उसे Erotic कहानियाँ लिखने के लिए कहता है। उनका पहला Erotic Novel ‘Mastram’ प्रकाशित हुआ और लोकप्रिय हुआ। इसके बाद उनकी जिंदगी में क्या-क्या बदलाव आते हैं वो आप इस Web Series में देखेंगे।

Mastram Wiki (Mastram Web Series wiki)

Title Mastram
Main Cast Anshuman Jha

Tara Alisha Berry

Aakash Dabhade

Genre Drama, Comedy
Director Harish Vyas
Writer Aryan Sunil Bohra
Dop Faroukh Mistri
Executive Producer Kunal Rohra

Ravi Bohra

Casting Bombay Casting
Music Ashish Chhabra

Ulluminati

Editor Bhupesh Micky Sharma
Production House Almighty Motion Picture
Language Hindi

Mastram Cast and Crew (Mastram Web Series Cast and Crew)

Anshuman Jha As: Rajaram
Tara Alisha Berry As: Madhu
Aakash Dabhade As: Gopal
Jagat Singh Rawat As: Mama
Rani Chatterjee As: Rani
Abha Paul As: Sarita (Mallu Aunty)
Vipin Sharma As: Durga Prasad
Nehal Vadoliya As: Nanda

Mastram Supporting Cast (Mastram Web Series Supporting Cast)

Murari Kumar as Ladhuram
Jignesh Joshi as Anil (Ladhuram’s Son)
Ambika as Pushpa
Majid Khan as Old Man
Juhi as Banana Girl
Neelam as Brinjal Girl
Sanket as Married Man
Komal as Married Woman
Leena Sharma as Madhu’s Mother
Aashish Khandelwal as Guitar Boy
Tarun Chauhan as Nair Sahab
Kunal Oberai as Lorry Cleaner
Sukhwinder as Lorry Driver
Ravi Sharma as Vishambhar (Madhu’s Father)
Harshita Kushwaha as Asha
Murali Kumar as Ladhuram
Amrita Das Gupta as Choti Bahu
Rajinder Sharma as Baniya
Mohit Parashar as Husband
Avtar Singh as Chaiwala
Abhimanyu as Ration Boy
Ghanshyam Garg as College Peon
Majid Khan as Radhiwala
Prakriti as Sapna
Gurjant Singh as Barber Boy 1
Mohit as Shaving Guy
Vipin Nayyar as Sandesh (Scooter Guy)

Mastram Released Date (Mastram Web Series Released Date)

यह Series 30 April 2020 को MX Player पर Launch होगी, जिसमें आपको Total 10 Episode देखने को मिलेंगे। Series देखने के लिए आपको कोई सदस्यता खरीदारी करने की आवश्यकता नहीं है। सभी Episode मुफ्त में देखने के लिए उपलब्ध हैं। Show से जुड़ी अन्य जानकारी नीचे दी गई है।

Available On MX Player
Total Episode 10 episodes
Running Time 16-20 Minutes
Released Date 30 April 2020

Read  This: Khatron Ke Khiladi 13: KKK 13 में आ रही हैं अपना ज़ोर दिखाने Splitsvilla 14 की Winner Soundous Moufakir.

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

The Great Indian Family Box Office Prediction: आ रहे हैं Vicky Kaushal अपनी एक और Film के साथ सबको हँसाने। जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें।

Published

on

the great indian family box office prediction

The Great Indian Family Box Office Prediction: Vicky Kaushal की Film The Great Indian Family आज Movie Theaters में Release होने जा रही है. जानिए Film पहले दिन कितना Collection कर सकती है.

The Great Indian Family: Zara Hatke Zara Bachke की Success के बाद Vicky Kaushal एक बार फिर Movie Theaters में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार Vicky Kaushal Family Drama लेकर आए हैं. आज उनकी Film The Great Indian Family Movie Theaters में Release होने जा रही है. 

Film को लेकर लोगो में कोई उत्सुकता नहीं 

इस Film में उनके साथ Manushi Chhillar Lead Role में नजर आने वाली हैं. Vicky Film के Promotion में बिजी हैं. वह Film को सुर्खियों में बने हुए हैं. इस Film को लेकर लोगों में इतना Buzz नहीं है जिसकी वजह से इसके Collection पर काफी प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही Shah Rukh Khan की Jawan भी इन दिनों Box Office पर छाई हुई है. ऐसे में Vicky Kaushal की Film को अपनी पकड़ बना पाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.

Jawan के सामने टिक पाना बहुत मुश्किल 

Shah Rukh Khan की Jawan इस समय हर जगह छाई हुई है. Audience का भी काफी अच्छा Response मिला है. जिसकी वजह से इसके सामने किसी भी Film का टिकना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि Weekend पर The Great Indian Family अच्छा Collection कर सकती है.

The Great Indian Family(TGIF) 1st Day Box Office Collection

The Great Indian Family Box Office Prediction: Report के मुताबिक The Great Indian Family पहले दिन 2.50 Crore का Business कर सकती है. Weekend पर ये कमाई बढ़ सकती है अगर लोगों ने इसका Positive Response दिया तो. Audience के Positive Response का Film के Box Office Collection पर काफी असर पड़ता है. Saturday को ये Collection 75 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

1000 Screens पर हो रही है Release Film

The Great Indian Family को Yashraj Films ने Produce किया है और ये ही इसके Distributors हैं. Reports के मुताबिक The Great Indian Film India में करीब 1000 Screens पर Release हो रही है. अगर पहले दिन इसका Review अच्छा रहा तो नंबर बढ़ सकता है. 

The Great Indian Family Cast 

The Great Indian Family की बात करें तो इस Film को Vijay Krishna Acharya ने Direct किया है. Film में Vicky और Manushi के साथ Manoj Pahwa, Kumud Mishra, Yashpal Sharma समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

The Great Indian Family Release Date 

22-09-2023

The Great Indian Family Budget 

ये फिल्म 25 Crore के आस पास के Budget में बनी हैं।

Also Read: Vivo T2 Pro 5G: आज होने जा रहा है Launch, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का Camera, जानिए Price और Specifications

Continue Reading

न्यूज़

Parineeti-Raghav Wedding: Raghav संग Udaipur के Leela Palace में 7 फेरे लेंगी Parineeti Chopra, जानिए कब, कहाँ होंगे सभी Functions

Published

on

parineeti-raghav wedding

Parineeti-Raghav Wedding: Bollywood Actress Parineeti Chopra और आप नेता Raghav Chadha की शादी की तमाम रस्में शुरू हो चुकी हैं. Couple की शादी 23 और 24 September को Udaipur में होंगी.

Parineeti-Raghav Wedding Pictures: Bollywood Actress Parineeti Chopra और आप नेता Raghav Chadha के Pre Wedding Function शुरू हो चुके हैं. बीते दिन Couple की मेहंदी सेरेमनी की Pictures सामने आई थी. फिलहाल Parineeti और Raghav की शादी के कुछ Function Delhi में हो रहे हैं. इसके बाद 23 और 24 को Couple की शादी Udaipur में होगी. चलिए यहां जानते हैं Parineeti और Raghav की चूड़ा सेरेमनी और सेहराबंदी कब होगी.

जानिए कब और कहां होंगी शादी की रस्में

Parineeti और Raghav की शादी काफी Grand होगी. Couple की शादी में परिवार- रिश्तेदार और Friends के अलावा Bollywood Celebs और Politics की बड़ी हस्तियां शामिल होगीं. ऐसे में मेहमानों के Welcome के लिए भी शाही इंतजाम किए गए हैं. Parineeti और Raghav की शादी की तमाम रस्में The Leela Palace और Taj Lake Palace में की जाएंगी. कौन सी रस्म कब होगी इसका भी पूरा Schedule तैयार है.

23 September 2023 को होंगे ये Functions 

  • दोपहर के 12 बजे से 4 बजे के बीच Guest के लिए Welcome Lunch रखा गया है इसे Grains of Love नाम दिया गया है.
  • 10 से 1 बजे के के बीच Fresco Afternoon Host की जाएगी जिसे Blooms and Bites नाम दिया गया है.
  • सुबह 10 बजे ही Parineeti Chopra की चूड़ा रस्म की जाएगा. इस रस्म को Pari The  Chuda Ceremony नाम दिया गया है.
  • शाम 7 बजे से Guest के लिए 90s थीम पर बेस्ड Party Host की जाएगी.

24 September 2023 को होंगे ये Functions

  • दोपहर 1 बजे Raghav Chadha की सेहराबंदी की जाएगी
  • दोपहर दो बजे Raghav Chadha गाजे-बाजे के साथ बारात लेकर Taj Lake Palace से रवाना होंगे.
  • दोपहर 3.30 बजे जयमाला होगी. इसके बाद 4 बजे का Time फेरों के लिए तय किया गया है.
  • शाम 6.30 बजे Parineeti अपने पिया Raghav संग Leela Palace से विदा होंगी
  • Parineeti Chopra और Raghav Chadha अपनी शादी का Reception रात 8 बजे Leela Palace Hotel में Host करेंगे.
  • फ़िलहाल हर किसी की नजरें Parineeti और Raghav Chadha की शादी पर टिकी हुई है. फैंस Parineeti को Raghav की दुल्हनियां बने देखने का बहुत ही बेसब्री से Wait कर रहे हैं. वैसे बता दें कि Parineeti Manish Malhotra द्वारा Design किया गया Outfit अपने बिग Day पर पहनेंगी. 

Parineeti-Raghav Wedding Date 

24 September 2023

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 14: ‘Jawan’ ने 14वें दिन किया सबसे कम Collection लेकिन फिर भी Gadar 2 के Record को तोड़ने से इंचभर दूर है Film

Continue Reading

मनोरंजन

Jawan Box Office Collection Day 14: ‘Jawan’ ने 14वें दिन किया सबसे कम Collection लेकिन फिर भी Gadar 2 के Record को तोड़ने से इंचभर दूर है Film

Published

on

jawan box office collection day 14

Jawan Box Office Collection Day 14: Shah Rukh Khan स्टारर Film ‘Jawan’ की दूसरे Week में कमाई बेशक घट गई है लेकिन ये Film ‘Gadar 2’ के अब तक के Collection का Record तोड़ने से इंचभर दूर रह गई है.

Jawan Box Office Collection Day 14: Shah Rukh Khan की ‘Jawan’ Box Office पर छाई हुई है. Film ने पहले दिन 75 Crore का Collection कर सबसे बड़ी Opener होने का Record अपने नाम किया था. इसके बाद से  ‘Jawan’ हर गुजरते दिन के साथ धमाकेदार कमाई के साथ ही तमाम Record भी कायम कर रही है. Film ने Release के 13वें दिन सबसे तेजी से 500 Crore का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया था. इस मामले में Shah Rukh Khan की इस Film ने पठान, Gadar 2 और KGF 2 जैसी Films को भी पीछे छोड़ दिया. चलिए यहां जानते हैं  ‘Jawan’ ने Release के 14वें दिन यानी दूसरे Wednesday को कितनी कमाई की है?

जानिए Second Wednesday कितना किया Collection 

Shah Rukh Khan की  ‘Jawan’ देश-विदेश में गर्दा उड़ा रही है. Film का क्रेज Audience के सिर चढ़कर बोल रहा है और इसी के साथ Weekdays में भी  ‘Jawan’ को देखने के लिए Movie Theaters में लंबी-लंबी कतारें देखी जा सकती हैं. हालांकि Weekend के मुकाबले  ‘Jawan’ की कमाई में Working Days में गिरावट भी देखने को मिल रही है बावजूद इसके Film Double Digit में ही Collection कर रही है. वहीं अब  ‘Jawan’ की Release के 14वें दिन यानी दूसरे Wednesday की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.

  • Report के मुताबिक  ‘Jawan’ ने Release के 14वें दिन 10 Crore का Collection किया है.
  • इसके बाद  ‘Jawan’ की 14 दिनों की कुल कमाई अब 518.28 Crore रुपये हो गई है.

क्या Gadar 2 के साथ Pathaan का Record भी तोड़ देगी Jawan 

दूसरे हफ्ते में Shah Rukh Khan की Film  ‘Jawan’ की कमाई में भारी गिरावट आई है बावजूद इसके ये Film महज 13 दिनों में 500 Crore का आंकड़ा पार कर चुकी है. वहीं अब ये Film Gadar 2 Record तोड़ने की ओर तेजी से बढ़ रही है. दरअसल Sunny Deol की Film को Release हुए 41 दिन हो चुके हैं और इसका कुल Collection 521.15 Crore रुपये है. ऐसे में पूरी उम्मीद है कि ‘Jawan’ 15वें दिन यानी दूसरे Thursday को ‘Gadar 2’ को कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगी और इसी के साथ साल ये Film 2023 की Blockbuster ‘Pathaan’ के बाद दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली Film बन जाएगी.

Also Read: Motorola Edge 40 Neo launch: आज होगा Motorola Edge 40 Launch, इस कीमत पर खरीद सकते हैं दुनिया का सबसे Lightweight 5G Phone

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar