PayManager क्या है? (What is PayManager): PayManager Rajasthan सरकार द्वारा जारी किया गया एक Rajasthan योजना के अंतर्गत एक Portal है, जिसका उपयोग Salary Bill तैयार करने के लिए किया जाता है, जिसे Rajasthan सरकार के पंचायती राज कर्मचारियों के लिए विकसित किया गया है। यह Portal इन कर्मचारियों के Salary Bill तैयार करने के लिए सामान्य और Integrated platform प्रदान करता है, जिसके Software न केवल Salary Bill तैयार करने की सुविधा प्रदान करता है बल्कि DA Arrear, Bonus, Arrear तैयार करने की सुविधा भी प्रदान करता है।
ऐसे में मैं आपको पे-मैनेजर के साथ-साथ Pre Paymanager, Pri Paymanager, paymanager 2 raj nic in, Paymanager Login के बारे में detailed से बताऊंगी, जिसका Use कर आप भी आसानी से घर बैठे अपने Salary की जानकारी ले सकते हैं, जिससे कि आपका कीमती वक्त भी बचेगा, और आप बचे हुए वक्त में कुछ भी कर सकेंगे।
Pre PayManager से संबंधित संक्षिप्त विवरण (Brief description related to Pre PayManager)
Portal का नाम |
PayManager |
किस राज्य द्वारा शुरू किया गया है |
Rajasthan |
विभाग का नाम |
वित्त विभाग |
लाभार्थी(beneficiary) |
Rajasthan राज्य के सभी सरकारी कर्मचारी |
वर्ष |
2023 |
श्रेणी |
सरकारी योजना |
Official Website |
https://paymanager.rajasthan.gov.in/ |
PayManager के मुख्य उद्देश्य क्या हैं? (What are the main objectives of PayManager?)
इस Portal को Launch करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि सरकारी कर्मचारियों का Salary से जुड़ी सभी जानकारी को Online उपलब्ध करवाना, जिसके बाद वे सिर्फ इस Portal पर आकर सारी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते हैं, इस Process में सारे कार्य को paperless बनाना भी सरकार का एक मुख्य उद्देश्य था। यानी कि साफ शब्दों में कहा जाय तो Salary और Allowances की जानकारी हेतु पे-मैनेजर Rajasthan Portal को शुरू किया गया है।
Paymanager 2 raj nic in के लाभ क्या हैं? (What are the benefits of paymanager 2 raj nic in?)
इस Portal का निचे Benefit हैं –
- Salary और Allowances की जानकारी आसानी से मिल जाती है।
- यह सब जानकारी Online माध्यम के द्वारा प्राप्त कर सकते हैं।
- इन सब में सारी Processes paperless हैं।
- पहले होता था कि कितना Tax कटा और और कितना Allowances मिला है इन सब की जानकारी साफ तौर पर नहीं मिल पाती थी, परंतु अब आप ये सब जानकारी आसानी से ले सकते हैं।
- Rajasthan राज्य के सभी कर्मचारी PayManager Portal पर HOD Registration, Bank Registration, आदि का लाभ प्राप्त कर सकते हैं।
- आप।Salary Slip को Print भी कर सकते हैं।
- राज्य के सभी कर्मचारी GA 55 को Download तथा Print कर सकते हैं।
Paymanager Login कैसे करें? (How to log in on Paymanager?)
इसके लिए Paymanager Login के लिए निचे Steps का इस्तेमाल कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको Paymanager की Official Website पर जाना होगा जोकि जहाँ पर साथ ही mention की हैं https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/.
- इसके बाद आपको Right ओर Login वाले अनुभाग में 4 Option दिखाई देंगे-
- DDO
- Employee
- Department
- Sub DDO
- इनमें आपको जैसे भी Login करना है, आप Radio Button द्वारा उन्हें चुनें।
- फिर उसके बाद आप Username और Password दर्ज करें।
- फिर नीचे दिए गए CAPTCHA को दर्ज कर, “Login” Button पर Tap करें।
- Tap करते ही आप Login हो जाएंगे।
Paymanager Bank Registration कैसे करें? (How to do Paymanager Bank Registration?)
अगर आपको भी पे-मैनेजर Bank Registration करना है तो आप यहाँ निचे दिए गए Steps का पालन कर सकते हैं –
- सबसे पहले आप https://paymanager.rajasthan.gov.in/ पर Visit करें।
- इसके बाद आप Login Button के नीचे ध्यान से देखेंगे तो आपको “Bank Registration” का एक Option दिखाई देगा, आप उस पर Tap करें।
- Tap करते ही आपके सामने एक Page open होगा, उसमें आपको निचे जानकारी भरनी होगी-
- नाम
- User name
- ट्रेजरी या Bank
- ट्रेजरी या Bank Code
- सब ट्रेजरी कोड
- पूरा पता
- E-Mail
- Phone Number
- Office Name
- Password
- पुनः Password
- दर्ज करके “Verify Contact” पर Tap करके अपने आप को Paymanager Bank Registration कर सकते हैं।
Paymanager2.raj.nic.in forgot password को Reset कैसे करें? (How to reset Paymanager2.raj.nic.in forgot password?)
यदि आप Paymanager2.raj.nic.in forgot password को Reset करना चाहते हैं तो आप निचे दिए गए Steps का पालन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आपको “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” पर Visit करना होगा।
- उसके बाद आपको Login Button के नीचे “Forgot Password(Employee Login)” वाले Link पर Tap करना होगा।
- Tap करते ही आपके सामने एक Page खुलेगा, उसमें आपको 2 Option दिखाई देंगे, जिसमें की पहला Option “Password Reset” तथा Second Option “Mobile Change Request” का होगा।
- जहाँ आपको जो करना है तो उसके सामने Radio Button पर Tap कर देंगे।
- उसके बाद आपको कुछ Options को भरना होगा, जो कि निचे है-
- Employee Id
- Bank Account Number
- Date of Birth
- Mobile Number(Optional)
- इसके बाद आप नीचे दिए हुए “Submit Details” वाले Button पर Tap करके Paymanager2.raj.nic.in forgot password को बहुत सरलता से Reset कर सकते हैं।
HOD Registration कैसे करें? (How to do HOD Registration?)
PayManager Portal पर HOD Registration के लिए आप निचे दिए गए Steps का पालन करें-
- आप “https://paymanager.rajasthan.gov.in/” पर Visit करें।
- Visit करते ही right ओर ध्यान से देखने पर आपको “HOD Registration” का link दिखाई देगा, उस पर Tap कर दें।
- इसके बाद आपके सामने एक Page खुलेगा, उसमें आओ निचे चीजों को भरना होगा-
- Select Department
- IFMS UserName
- IFMS Password
- Employee ID या Nicuid में से किसी एक के Radio Button पर Tap करना होगा।
- EmployeeID/NICUID
- PayManager Name
- PayManager Email
- PayManager Mobile No
- IFMS Name
- IFMS Email
- IFMS Mobile No
- इसके बाद आपको नीचे 2 Check Box दिखाई देंगे, जिसमें की आप OTP दर्ज कर या DSC सर्टिफिकेट चेक कर आप HOD Registration कर सकते हैं।
Paymanager Salary Slip Download कैसे करें? (How to download Paymanager Salary Slip?)
यदि आपको पे-मैनेजर Salary Slip Download करना है तो आप निचे दिए गए Steps का पालन कर सकते हैं-
- सबसे पहले आप https://pripaymanager.rajasthan.gov.in/ पर Visit करें।
- उसके बाद आपके सामने एक Page खुलेगा, उसमें आपको “Employee” वाले रेडियो Button पर Tap करना होगा।
- फिर आप उपर अपना Username और Password और CAPTCHA दर्ज कर “Login” Button पर Tap करें।
- Tap करते ही आप Login हो जाएंगे, उसके बाद आपको उसमें से “Employee Corner” पर Tap करना होगा
- उसके बाद आपके सामने बहुत सारे Option List के रूप में प्रदर्शित हो जाएंगे, उसमें से आपको सबसे नीचे “Employee Report” वाले Option पर Tap करना होगा।
- फिर आपके सामने Mini List के रूप में कुछ Option प्रकट होंगे, उसको आप “Payslip” वाले Option पर Tap करें।
- तत्पश्चात आपके सामने एक छोटा सा Page खुलेगा, उसमें आप महीना, वर्ष इत्यादि का चयन करके “Submit” वाले Option पर Tap करना होगा।
- Tap करते ही आपके सामने आपकी Salary Slip आ जाएगी फिर आप उसे आसानी से Download तथा Print कर सकते हैं।
- आप इन सब कार्यक्रम को कर पे-मैनेजर Salary Slip Download कर सकते हैं वो भी बहुत सरलता से।
Read This: PM Kisan Yojana | पीएम किसान योजना 2023 | पीएम-किसान सम्मान निधि