Pippa Review: Ishaan Khattar और Mrunal Thakur की Film Pippa OTT Platform पर Release हो गई है. Film देखने का प्लान बना रहे हैं तो पहले पढ़ लीजिए Review.
Pippa Movie Review: बड़ा अजीब Time चल रहा है. जिन Films को OTT तो छोड़िए YouTube पर भी Release नहीं होना चाहिए था, वो Theater में आ रही हैं. वो बात और है कि उनके Show भी Cancel हो रहे हैं और जो Film Theater में आनी चाहिए थी. वो आनन फानन में OTT पर आई है. Pippa को बिना किसी खास Promotion के जल्दबाजी में Amazon Prime पर Release कर दिया गया है और ये इस शानदार Film के साथ नाइंसाफी है, ये एक जबरदस्त कमाल की Film है और OTT पर गदर मचा सकती है.
Pippa Storyline
ये Story है Pippa नाम के Tank की जो India का पहला ऐसा Tank था जो पानी पर चल सकता था और इस Tank ने 1971 की India Pakistan जंग में दुश्मन की हालत खराब कर दी थी. Film का नाम Tank के नाम पर रखना अपने आप में गजब है. Ishaan Khattar, Mrunal Thakur और Priyanshu Painyuli भाई बहन है. पिता सेना में थे और Country के लिए शहीद हो चुके हैं. Ishaan Khattar यानि ब्रिगेडियर Balram Mehta को जब Pippa को Test करने के लिए कहा जाता है तो वो अपने Officer का Order ना मानकर Tank को गहराई में ले जाता है और उसे Border पर भेजे जाने की जगह Desk पर बैठा दिया जाता है.
Family उसे नकारा समझता है. बड़ा भाई जंग पर जाता है. बहन को Coding आती है तो वो भी Army से जुड़ जाती है लेकिन फिर Balram अपनी काबिलियत साबित करता है. जिस Tank में 3 लोगों के बैठने की जगह होती है उसमें 4 लोगों के बैठने की जगह बना देता है. ये देख Army Chief Sam Manekshaw उसे जंग पर भेज देते हैं. फिर War होती है और क्या होता है ये हम सब जानते हैं लेकिन इस Story को जिस तरह से पिरोया गया है वो शानदार है.
कैसी है Film
Pippa review: ये एक शानदार Film है जो पहले Frame से आपको Impress करती है. Film का नाम भले हैरान करता है कि भला कोई Tank के नाम पर Film का नाम कैसे रख सकता है लेकिन शायद यही Film की सबसे बड़ी खासियत है. Film में ना सिर्फ Pippa Tank का दम खम दिखाया गया है. Army के जांबाजों का शौर्य दिखाता है बल्कि Relationship की भी एक ऐसी Story को दिखाया गया है जो आपके Dil को छूती है.
Pippa जब दुश्मन का Band बजाता है तो सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और आपको लगता है कि ये गदर तो बड़े Screen पर मचना चाहिए था. हां जब Sam Manekshaw आते हैं तो आपको Vicky Kaushal की Film Sam Bahadur का Trailer याद आ जाता है. कमल सदाना ने Sam Manekshaw का किरदार निभाया है. वो अच्छे लगे हैं लेकिन Sam Bahadur का Trailer देखने के बाद आपको Vicky Kaushal याद आ जाते हैं.
Acting/Pippa Cast
Ishaan Khattar ने अपने Character को शानदार तरीके से निभाया है. एक Young Soldier जिसे लगता है कि ना वो अपने Family के लिए कुछ कर पाया, ना अपनी Army के लिए. वो कैसे 2 मोर्चों पर लड़ता है. इस जद्दोजहद को Ishaan Khattar ने जिस बखूबी ने निभाया है. उसके लिए उनकी तारीफ होनी चाहिए. War के Scenes में Ishaan Khattar रौंगटे भी खड़े करते हैं और Emotional Scenes में आंखें नम भी करते हैं.
Mrunal Thakur का किरदार भी अच्छा है और एक बार फिर Mrunal Thakur ने अच्छी Acting की है. Ishaan Khattar के बड़े भाई के Role में Priyanshu Painyuli का काम भी जबरदस्त है. वो अपने Character में खूब Impress करते हैं. बाकी के Artists ने भी अच्छा काम किया है.
Pippa Direction
Raja Krishna Menon का Direction On Point है, Emotional और Army के शौर्य का एक अच्छा Balance Raja ने Create किया है. Film को कहीं भी खींचा नहीं गया है. Mrunal Thakur Senior Actress हैं लेकिन ऐसा नहीं है कि उनका Character जबरदस्ती बड़ा कर दिया गया हो. जितनी जरूरत है हर किरदार को वही Space दिया गया है और यही एक अच्छे Director की खासियत है कि Stars से ज्यादा Story के Flow पर ध्यान दे.
Pippa Music
A R Rahman ने फिर जादू चलाया है. Film का Music शानदार है. Arijit Singh का आवाज में जब मैं परवाना आता है तो एक अलग ही जादू सा छा जाता है. बाकी के Songs भी अच्छे है औऱ Film को एक शानदार Feel देते हैं. कुल मिलाकर ये Film देखी जानी चाहिए और जरूर देखी जानी चाहिए. क्योंकि ऐसी Films बताती हैं कि अच्छा Cinema बन सकता है. बस बनाने की Zidd और जुनून होना चाहिए.
Also Read: Bigg Boss 17 Episode 25 Updates: Khanzaadi, सना और Ankita को मिली Special Power, Khanzaadi को हुआ Abhishek से प्यार?