बिज़नेस
PM Kisan Tractor Yojana 2023 Registration: अब किसानों को मिलेंगे आधी कीमत पर Tractor, PM Kisan Tractor Yojana Online Apply करने के लिए यहाँ जाने पूरी जानकारी
Published
5 महीना agoon


PM Kisan Tractor Yojana 2023: जो भी Kisan Tractor खरीदना चाहते हैं उनके लिए Tractor खरीदने पर Government द्वारा दी जा रही है 50% की Subsidy, जल्द उठाएं इस Yojana का पूर्ण लाभ, Farmers को Tractor खरीदने के लिए Central government द्वारा Subsidy प्रदान की जा रही है. इसकी सहायता से Kisan किसी भी Company के Tractor को आधे दाम में खरीद सकते हैं. जी हाँ यहाँ देखें Yojana की पूरी जानकारी जेसे Kisan Tractor Yojana 2023-24 Online apply, Benefit, Subsidy, Elligibilty आदि ओर Yojana मैं कैसे करें अपना registration? यहाँ नीचे यह सभी जानकारी दी गई है। अगर आप Yojana का लाभ लेना चाहते हैं या Apply करना चाहते हैं तो दी गई Process को Follow करें।
PM Kisan Tractor Yojana 2023
ये तो हम सब जानते ही हैं की हर Kisan को खेती के लिए Tractor तो चाहिए ही होता हैं। लेकिन देश में कई Kisan ऐसे भी मौजूद हैं, जिनकी Financial Condition खराब होने के चलते बह Tractor नहीं खरीद पाते हैं. ऐसी Situation में उन्हें Tractor किसी से किराए पर लेना पड़ता है या फिर खेतों की जुटाई(mobilization) के लिए बैलों का प्रयोग करना पड़ता है. इसी Problem को दूर करने और Farmers की सहायता के लिए Central government यह Kisan Tractor Yojana लेकर आई है. Government द्वारा PM Kisan Tractor Yojana (PM Kisan Tractor Yojana Benefits) के तहत Farmers को बिलकुल आधे दाम पर यानि की 50% Subsidy पर Tractor प्रदान कराए जायेगें।
देश में Farmers अलग अलग चीज की खेती करते हैं और उनको करने के लिए उनको को कई तरह की Machines की भी चाहिए होती हैं। ऐसे में Farmers की सहायता के लिए Government Tractor खरीदने पर भारी Subsidy प्रदान कर रही है. यह Subsidy ‘PM Kisan Tractor Yojana 2023’ के under दी जा रही है।
PM Kisan Tractor Yojana 2023 Highlights
Yojana Name | PM Kisan Tractor Yojana |
द्वारा प्रयोजित | Central government |
किसने शुरू की | प्रधान मंत्री जी ने |
Beneficiary | Kisan |
उद्देश्य | Tractor पर Subsidy प्रदान करना |
Official Website | pmkisan.gov.in |
Apply Mode | Online,Offline |
पंजीकरण साल | 2022 |
Parent Scheme | PM Kisan Yojana |
PM Kisan Tractor Yojana असली है नकली (PM Kisan Tractor Yojana is real fake)
अगर आपके मन में भी ये ख्याल आ रहा हैं की आखिर यह Yojana सच में असली है या फिर Yojana नकली है तो दोस्तों फिलहाल कई news Website ने Yojana पर Report जारी करके इस Yojana के बारे मैं बातया लेकिन मैं आप सभी को बता दूँ की मैं इस Yojana से संबधित बहुत सारी जानकारी प्राप्त की तो देखा की अभी तक Government द्वारा इस तरह की Yojana के भरे Official तोर पर अभी कोई जानकारी नहीं आई है सिर्फ कुछ Media Reports ही इस Yojana का दावा कर रही हैं कुछ दिनों पहले PIB Fact check द्वारा एसी ही एक नकली खबर से बचने के लिए कहा था इसलिए हमारी जानकारी Official तोर पर एसी कोई भी Yojana PM जी ने अभी लागू नहीं की है।
अगर आपसे कोई इस Yojana के नाम पर पेसे की मांग कर रहा है तो कसी को भी पेस दे कर न फसे जेसे ही Government Official तोर पर एसी कोई भी Yojana लागू करती है
PM Tractor Yojana 2023 के उद्देश्य (Objectives of PM Tractor Yojana 2023)
अगर भविष्य मैं Government द्वारा यह Yojana जारी की जाती है तो Yojana के उद्देश्य कुछ इस प्रकार से हो सकते हैं: जैसा कि हम सभी जानते हैं कि Tractor हर Kisan की बुनियादी जरूरत होती है। PM Kisan Tractor Yojana समय-समय पर Tractor पर Subsidy प्रदान करके खेती को आसान बनाने में सहायता कर सकती है। PM Kisan Tractor Yojana Apply पत्र अगर आमंत्रित किए जाते हैं तो Tractor खरीदने के लिए Central government द्वारा 50% का भुगतान किया जा सकता है यह Subsidy की percent नए Update के साथ बढ़ भी सकती है ओर घट भी सकती है। तो अगर मुख्य तोर पर कहें तो इस Yojana का उद्देश्य हमारे देश के Farmers को आत्मनिर्भर बनाना है ताकि वह अपनी economic status को थोड़ा ओर अधिक मजबूत कर सकें।
PM Kisan Tractor Yojana Eligiblity Criteria (पात्रता)
देश के जो भी Kisan Tractor Yojana का लाभ लेना कहते हैं उन्हें नीचे दिए गए कुछ पात्रता criteria को पूरा करना चाहिए तभी बह इस Yojana के भागीदार बन सकते हैं ओर Subsidy प्राप्त कर सकते हैं:
- Kisan ने पहले काभी कोई Tractor नहीं खरीदा हो।
- Kisan के पास खेती योग्य जमीन होनी चाहिए।
- PM Tractor Yojana छोटे एवं सीमांत Farmers के लिए है।
- Yojana के तहत केवल एकबार ही Yojana का लाभ लिया जा सकता है।
- एक परिवार का केवल एक व्यक्ति ही इस Yojana के लिए Apply कर सकता है।
- Applicant यह Assured करें कि उन्होंने पिछले 7 वर्षों से कोई भी Tractor नहीं खरीदा है।
- Kisan इस Yojana के तहत केवल एक ही Tractor Subsidy पर खरीदने के लिए पात्र है।
Age Criteria
- इस Yojana के लिए Apply करने वाले की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और 60 वर्ष से कम होनी चाहिए।
- कोई भी छूट राज्य Government के निर्णय पर निर्भर करती है।
प्रधानमंत्री Tractor Yojana के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents required for PM Tractor Yojana)
- Aadhaar Card
- Bank Passbook
- Driving license
- Income proof
- Mobile Number
- Pan Card
- Passport size Photo
- Ration Card
- Residence proof
- जमीन की नकल आदि
PM Kisan Tractor Yojana State Wise List
यहाँ राज्यों की सूची दी हुई है जहां पर Government Tractor खरीदने पर Subsidy देती है जिसका Kisan भाई लाभ उठा सकते हैं
State |
Andhra Pradesh |
Arunachal Pradesh |
Andaman and Nicobar Islands |
Bihar |
Chhattisgarh |
Delhi |
Goa |
Gujarat |
tractor yojana Haryana |
Himachal Pradesh |
Jammu & Kashmir |
Jharkhand |
Karnataka tractor yojana 2023 |
Kerala |
Madhya Pradesh |
Maharashtra |
Manipur |
Meghalaya |
Mizoram |
Odisha |
Puducherry |
Punjab tractor subsidy yojana |
Rajasthan |
Tamilnadu |
Telangana |
Tripura |
Uttar Pradesh |
Uttarkhand |
West Bengal |
PM Kisan Tractor Yojana Application Form (Online Apply कैसे करें)
जेसा की मैं आप सभी को ऊपर बताया हुया है Government के द्वारा फिलहाल अभी इस Yojana के तहत Official सूचना जारी नहीं की गई है पर Government Yojana के तहत CSC के माध्यम से Apply आमंत्रित कर सकते है। इस Kisan Tractor Yojana के लिए Kisan किसी भी नजदीकी CSC Centre पर जाकर Online Apply कर सकते हैं. ओर अगर भविष्य Government द्वारा लग से कोई Portal Yojana के लिए जारी किया जाता है तो हमारे द्वारा आपको सूचित किया जाएगा जिस पर जाकर कि PM Kisan Tractor Yojana Application Form (Online Apply कैसे करें) दन कर पायेगें ओर इस Tractor Subsidy Yojana का लाभ ले पायेगें।
PM Kisan Tractor Yojana Online Apply कैसे करें (How to PM Kisan Tractor Yojana Apply Online)
जो Online Apply करने के इच्छुक हैं, वे दिए गए Link पर जा सकते हैं।
- सबसे पहले दिए गए Link पर Tap करना होगा।
- Homepage आपकी Screen पर दिखाई देगा।
- Homepage पर आपको Yojana का चयन करना होगा
- इसके बाद आपको Phone Number, Aadhaar Number, Bank विवरण आदि जैसे आवश्यक विवरण दर्ज करने होंगे।
- आवश्यक Documents Upload करें
- और Apply Letter जमा करें।
You may like
न्यूज़
New Farmer Schemes 2023: Kisans पर Modi सरकार हुई मेहरबान, त्योहारों से पहले ही कर दी तोहफों की बारिश, जानिए क्या क्या हैं तोहफों में
Published
5 दिन agoon
सितम्बर 20, 2023

New Farmer Schemes 2023: Central Government ने Farmers की मदद के लिए नई पहलों का ऐलान किया है. इन पहलों के तहत देश भर के Farmers को किफायती दर पर Loan मुहैया कराए जाएंगे
New Farmer Schemes 2023: Prime Minister Narendra Modi की अगुवाई वाली Central Government ने त्योहारी Season की शुरुआत के मौके पर इस Week Farmers के लिए तोहफों की बरसात कर दी है. Central Government ने देश भर के Farmers के लिए कई नई Initiatives की शुरुआत की है. साथ ही कुछ पुरानी Initiatives को नए सिरे से अमल में लाने का भी ऐलान किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Central Government की ये पहलें देश भर के Farmers के लिए काफी मददगार साबित होंगी. आइए जानते हैं Central Government के 4 ताजे ऐलान, जो Farmers के लिए बड़े Changes की राहें तैयार कर सकते हैं…
1: Kisan Rin Portal (Farmer Rin Portal)
Central Government ने Ganesh Chaturthi के मौके पर Tuesday को New Delhi में दो नए Portal की शुरुआत की. इसमें एक है Farmer ऋण Portal. सरकार ने Farmers को discounted Loan यानी कम ब्याज पर Loan मुहैया कराने के लिए इस Portal की शुरुआत की है. इस Portal का उद्देश्य उन Farmers को भी वित्तीय मदद की पहुंच के दायरे में लाना है, जिनके पास Kisan Credit Card नहीं है. इसके लिए Farmer Aadhaar Number की मदद से अपना Registration करा सकेंगे. इसमें पहले Farmers को सस्ते ब्याज पर कर्ज मिलेगा और बाद में समय पर भुगतान करने पर उन्हें और सब्सिडी मिलेगी. यह Portal Farmers से जुड़े डेटा को विस्तृत रूप में देखने का प्लेटफॉर्म होगा, जहां लोन डिस्बर्समेंट, ब्याज में छूट के दावे, योजनाओं की यूटिलाइजेशन, बैंकों के साथ इंटीग्रेशन जैसे काम को पूरा किया जाएगा.
2: KCC Initiatives
Central Government ने Farmers को 3 लाख रुपये तक के Loan मुहैया कराने के लिए KCC Innitiatives को फिर से Launch करने की भी जानकारी दी. Central Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ने इन पहलों को फिर से Launch करने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार Kisan Credit Card लोन पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.
3: घर-घर KCC(Door-to-Door KYC)
ज्यादा से ज्यादा Farmers को Kisan Credit Card के फायदे उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने घर-घर KCC यानी Door-to-Door KCC की मुहिम की भी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि सरकार Farmers के घर जाकर उन्हें Kisan Credit Card से जोड़ने की मुहिम चलाएगी. इसके तहत वैसे Farmers तक पहुंचने का Target रखा गया है, जो PM Farmer योजना के लाभार्थी हैं और हर साल सरकार से 6-6 हजार रुपये की Financial मदद पा रहे हैं.
4: WINDS Portal
India में Farming मौसम पर निर्भर है. इस मामले में भी Farmers को सरकार से मदद मिलने जा रही है. सरकार ने Kisan Rin Portal के साथ-साथ WINDS Portal की भी शुरुआत की है. इस Portal का पूरा नाम है Weather Information Network Data Systems और इसका काम है देश भर के Farmers को कृषि से जुड़ह अहम मौसम संबंधी Informations मुहैया कराना. इसकी औपचारिक शुरुआत July में ही हो गई थी. यह Portal Farmers को मौसम से जुड़े Data के लिए Analytics Tool मुहैया कराएगा, ताकि वे Farming को लेकर सोच-समझकर फैसले ले सकें.
Farmers के लिए कुछ प्रमुख आंकड़े
आपको बता दें कि India में 30 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, Kisan Credit Card(KCC) Account की संख्या करीब 7.35 Crore है. इनकी Total Sanctioned Limit 8.85 लाख करोड़ रुपये है. Official आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने Current Financial Year के दौरान शुरुआती 5 महीनों में यानी April से August 2023 के दौरान Subsidy वाले ब्याज पर Farmers को 6,573.50 Crore रुपये का Loan मुहैया कराया है. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत 29 हजार करोड़ रुपये Premium के मुकाबले करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये Disburse किए गए हैं.
न्यूज़
Chandrayaan 3 Landing on Moon: Moon Lander Vikram की हुई Soft Landing, Rover Prgyan ने Moon पर छोड़े Ashok Stambh और ISRO के अमिट निशान
Published
1 महीना agoon
अगस्त 24, 2023

Chandrayaan 3 Landing on Moon: ISRO के मुताबिक, Moon Lander Vikram की Soft Landing के ढाई घंटे बाद Rover Prgyan बाहर आ गया. जैसे-जैसे वह अपनी journey पर आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छपते जाएंगे.
Chandrayaan 3 Landing on Moon: Chandrayaan-3 (Chandrayaan-3) के 23 August को Moon पर Soft Landing के बाद Rover Prgyan भी Lander Vikram से बाहर आ गया. Landing के करीब 2.30 घंटे बाद Prgyan बाहर आया. धूल के पूरी तरह से खत्म होने के बाद Prgyan को ISRO ने Vikram से बाहर निकाला. Prgyan ने Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ दिए हैं.
अब शुरू होगा असली Mission
Lander Vikram की Moon पर Soft Landing के बाद अगला काम उसकी गोद में बैठे Rover Prgyan को बाहर निकालना था. अब असली Mission शुरू होगा और Vikram एवं Prgyan मिलकर Moon के दक्षिणी ध्रुव का हालचाल बताएंगे. ISRO के मुताबिक, Rover Prgyan Lander Vikram से बाहर आ गया है और उसने Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ दिए हैं. Prgyan अब 14 दिन तक Moon पर रहकर Study करेगा और Data Collect करके Lander Vikram को भेजेगा. यहां से सभी Information धरती पर बैठे ISRO के Scientists को भेजी जाएंगी.
Images of Moon By Chandrayaan 3

Rover Prgyan Moon पर छोड़ रहा देश के निशान
Rover Prgyan जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वह Moon की धरती पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ता जा रहा है. Prgyan के Wheels पर ISRO और Ashok Stambh के निशान बने हैं, तो जैसे-जैसे वह आगे बढ़ेगा Moon की धरती पर ये निशान छोड़ता जाएगा. ISRO ने Chandrayaan-3 की Soft Landing से पहले इसकी Information दी थी. इसमें Rover के एक तरफ के Wheels पर ISRO का निशान है और दूसरी तरफ के Wheels पर Ashok Stambh का निशान बना है.
Landing के ढाई घंटे बाद क्यों बाहर आया Rover Prgyan?
Chandrayaan-3 के Lander Vikram की Moon पर Soft Landing के दौरान काफी धूल उड़ने लगी. वहां Gravity पृथ्वी की तुलना में काफी ज्यादा कम है, जिसकी वजह से पृथ्वी की तरह वहां बहुत जल्दी धूल नीचे बैठती नहीं है. ISRO के Scientists ने पहले धूल के बैठने का इंतजार किया और फिर Rover को नीचे उतारा. अगर उसको Landing के तुरंत बाद ही उतार दिया जाता तो इसके Cameras पर धूल जमा हो जाती और Rover में लगे devices को भी नुकसान हो सकता था. Rover को Mission पूरा करने में Problem हो सकती थी.
What is the timing of the Chandrayaan 3 landing?
6:04 pm on August 23, 2023
Also Read: Bigg Boss 17 Confirm Contestants: जानिए कौन कौन से Celebs आ रहे हैं Bigg Boss 17 में धमाल मचाने।
बिज़नेस
PM Kisan Samman Nidhi: PM Kisan Samman Nidhi की किस्त में हो सकता है बड़ा इजाफा, Farmers को मिल सकती है खुशखबरी।
Published
1 महीना agoon
अगस्त 23, 2023

PM Kisan Samman Nidhi: भारत देश के Farmers को मिलने वाली PM Kisan Samman Nidhi Yojana में हो सकता है बड़ा इजाफा. जानिए हर एक Kisan परिवार के लिए 6000 रुपये से बढ़कर कितनी Aid Money हो सकती है.
PM Kisan Samman Nidhi: देश के Farmers को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. Central Government PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत Farmers को मिलने वाली सालाना 6000 रुपये की रकम को बढ़ा सकते हैं. PM Kisan Samman Nidhi के तहत Kisan Families को जो 6000 रुपये दिए जाते हैं, उसमें करीब 50 % का Increment किया जा सकता है यानी इसमें 2000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक की Financial Aid दी जा सकती है..
MSP के तहत खरीद को बढ़ाने पर भी किया जा रहा है विचार
इसके लिए Central Government एक और कदम पर भी विचार कर रही है जिसके तहत Farmers से Minimum Support Price यानी MSP के तहत खरीदारी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जिससे Rural Income में गिरावट ना हो.
यह Proposal प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रखा गया
खबर के मुताबिक एक Senior Officer ने ये Information दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने ये Proposal रखा जा चुका है. Officer के मुताबिक अगर ये Proposal मान लिया जाता है तो Government के सामने सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा. हालांकि ये अभी भी Fixed नहीं है कि इसको कब तक Implement किया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 4 States में होने वाले Assembly Elections से पहले इस फैसले को ले लिया जाएगा. Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh और Telangana में इस साल के आखिर तक Assembly Elections संपन्न हो जाएंगे.
जानिए किस States में पर्याप्त संख्या में है कृषि आबादी
Madhya Pradesh की कुल State Domestic Product में कृषि का योगदान 40 % है, जबकि Rajasthan और Chhattisgarh में यह लगभग 27-27 % पर है. पर्याप्त कृषि आबादी वाले इन राज्यों में November-December तक चुनाव होंगे और अगर Central Government की ओर से PM Kisan Yojana के तहत सहायता राशि बढ़ाई जाती है तो इन States की Agricultural Population पर असर पड़ सकता है जिसका Result Election परिणामों में देखने को मिल सकता है.
इस Yojana के तहत 85 Million से ज्यादा Families को Financial सहायता मिलती है.
PM Kisan Yojana के तहत Kisan Families को आय हस्तांतरण February 2019 में शुरू हुआ था. इससे 85 Million(करीब 8.5 करोड़) से ज्यादा Families को Financial सहायता मिलती है. महामारी के दौरान इस Scheme से अधिक संख्या में Families को फायदा हुआ, लेकिन Income Profiles और भूमि जोत पर आधारित Exclusion Criteriaने संख्या को कम कर दिया है.
Trending
-
मोटिवेशनल कोट्स2 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
न्यूज़3 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़3 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़3 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।