Connect with us

न्यूज़

PM Modi: PM Modi और Joe Biden की बैठक रही कामयाब, Space में देंगे साथ’, जानिए और क्या क्या हुई अहम बातें

Published

on

PM Modi-Biden Press Conference

PM Modi-Biden Press Conference: PM Modi ने American President से मुलाकात के बाद Joint press conference को संबोधित किया. इस दौरान PM Modi ने India के मजबूत Democracy का जिक्र किया.

PM Modi In US: प्रधानमंत्री Narendra Modi America की राजकीय यात्रा पर हैं. वीरवार (22 June ) को PM Modi ने American President Joe Biden के साथ Bilateral Meeting के बाद कहा कि India ने संयुक्त राज्य America के साथ अपने संबंधों में लंबी छलांग लगाई है. President Joe Biden के साथ एक Joint press conference को संबोधित करते हुए PM Modi ने कहा Terrorism और कट्टरपंथ के विरुद्ध लड़ाई में India और America कंधे से कंधा मिलाकर चल रहे हैं. वहीं, American President Joe Biden ने कहा, मेरी PM Modi से आज काफी अच्छी Productive Meeting रही. हम Past Years में कई बार मिल चुके हैं. 

India और America AI और Space क्षेत्रों में सहयोग 

PM Modi ने कहा, सीमा पार Terrorism को खत्म करने के लिए ठोस कार्रवाई जरुरी है. PM Modi ने इस बात पर जोर डाला कि India और America Artificial Intelligence (AI) और Space जैसे क्षेत्रों में सहयोग करते मजबूत संबंध बना रहे हैं. 

PM Modi ने बताया किस सिद्धांत पर चलती उनकी Government 

अल्पसंख्यकों के साथ Discrimination के सवाल पर PM Modi ने कहा, ”Democracy हमारे DNA में है और जाति, पंथ एवं Religious के आधार पर किसी के साथ Discrimination का कोई सवाल ही नहीं है. हमारी Government Everyone’s support, everyone’s development, everyone’s faith, everyone’s effort के सिद्धांत पर चलती है और India के democratic मूल्यों में कोई Discrimination नहीं है.”

Joe Biden ने कहा दोनों देशों के DNA में हैं Democracy 

Prime Minister Modi ने कहा, ‘‘लोग कहते हैं नहीं, बल्कि India एक Democracy है और जैसा कि President Joe Biden ने कहा है, India और America दोनों के DNA में Democracy है.” Prime Minister Narendra Modi ने Joint press conference में बात करते हुए कहा, की अगर Human Rights और Human Values दुनिया में नहीं हैं, तो Democracy की बात करनी ही नहीं चाहिए क्योकि फिर Democracy है ही नहीं.

ICET यानी Initiative for Critical and Emerging Technology हमारे तकनीकी सहयोग के Important रूपरेखा के रूप में उभरा है. AI, Semiconductor, Space जैसे क्षेत्रों में अपना सहयोग बढ़ाकर हम एक Imortant और Futuristic Partnership की रचना कर रहे हैं.

2030 तक India की Railway का Net Zero का Target रखा

PM Modi ने कहा, Climate का हमारे सांस्कृतिक परंपरा में बहुत Important स्थान है. हम Exploitation Of Nature में विश्वास नहीं करते हैं. 2030 तक India की Railway का Net Zero का Target रखा है. India की Railway कहने का अर्थ यह है कि हर दिन हमारे यहां Train के compartment में पूरा Australia होता है, इतनी बड़ी हमारी Country हैं। 

Problems के Solution के लिए एकजुट होना Mandatory है

PM Modi ने कहा, Covid महामारी और Ukraine संघर्ष से Global South के देश विशेष रूप से victim हुए हैं. हमारा Opinion है कि इन Problems के Solutions के लिए सभी Countries का एकजुट होना Mandatory है. Ukraine के घटनाक्रम की शुरूआत से ही India ने negotiation and diplomacy के माध्यम से इस विवाद को Solve करने पर ज़ोर दिया है. मैं President Joe Biden का Thankyou करता हूं कि उन्होंने Africa को G20 का पूर्ण सदस्य बनाने के मेरे Proposal पर Support किया है.

Biden और PM Modi के बीच Ukraine-Russia युद्ध और Quad को लेकर भी चर्चा 

Joint press conference में Joe Biden ने PM Modi के साथ मुलाकात को Productive बताते हुए कहा, दोनों देश Democracy, Diversity, Culture में भरोसा करते हैं. India और America के DNA में Democratic Values हैं. American President ने कहा, America-India के Relationship बेहद मजबूत हैं. बीते दिनों में दोनों Countries के बीच Business Double हुआ है. American President और PM Modi के बीच Ukraine-Russia युद्ध और Quad को लेकर भी चर्चा की. Joe Biden ने कहा, India और America साझा युद्धाभ्यास बढ़ाएंगे. 

ISS में Indian Space Traveler

American President Joe Biden ने कहा कि India और America वर्ष 2024 तक International Space Station (ISS) में Indian Space यात्री भेजने के लिए गठजोड़ कर रहे हैं. वहीं, India के Artemis Pact में शामिल होने का फैसले की घोषणा के बारे में Modi ने कहा कि हमने Space सहयोग में नया कदम आगे बढ़ाया है। उन्होंने कहा कि India और America के बीच गठजोड़ की limitless possibilities हैं.

Joe Biden ने India को सबसे अधिक Population वाला देश कहा 

Joe Biden ने कहा, India अब दुनिया का सबसे अधिक Population वाला देश है. हमारा मानना है कि यह हमारे People की प्रतिभा और रीढ़ है. “मैं इसे Indian-American community के लोगों में देखता हूं, जो American Life के हर part को mirrored करता है और हमारे Countries के बीच एक Bridge बना हुआ है जो Each Generation के साथ और अधिक Strong होता जा रहा है.’’ Joe Biden ने कहा, ‘‘ हम इसे American कांग्रेस में सेवारत Indian Americans की Record संख्या के साथ देखते हैं. हम इसे यहां White House में देखते हैं, जहां Indian समुदाय के गर्वित American हर दिन हमारे देश की सेवा करते हैं, जिसमें America की Vice President Kamala Harris भी शामिल हैं.”

Read This: IND vs WI: आज होने जा रहा हैं West Indies 2023 दौरे के लिए Team India का Selection! जानिए किसे मिल सकती हैं Team में जगह।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

MPPSC MP SET Result 2023: Result जारी, इस Direct Link से Check करें कितनी गई Cut-Off

Published

on

mppsc mp set result 2023

MPPSC MP SET Result 2023: Madhya Pradesh Public Service Commission ने MP State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए हैं. इन्हें Check करने के लिए नीचे दिए Direct Link पर Click कर सकते हैं.

MPPSC Releases MP SET Result 2023: Madhya Pradesh State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए गए हैं. वे Candidates जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे Madhya Pradesh Public Service Commission की Official Website पर जाकर Result Check कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए MPPSC की Official Website का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. यहां से Scorecard Check करने के साथ ही Cut-Off भी देखा जा सकता है. Direct Link हमने नीचे साझा किया है. यहां Category के मुताबिक क्वालीफाइड Candidates की Merit List दी गई है.

ऐसे Download करें Result(MPPSC MP SET Result 2023 Download)

  • Madhya Pradesh Assistant Professor State Eligibility Test का आयोजन 36 विषयों के लिए किया गया था.
  • इसके Result देखने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.
  • यहां Homepage पर आपको MP SET Result 2023 नाम का Link दिखेगा, इस पर Click करें.
  • ऐसा करते ही एक New Page खुल जाएगा.
  • इस Page पर आपको अपने Login Credentials जैसे Registration Number और Password डालना होगा.
  • Detail डालकर Submit करें और आपका Result Computer Screen पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे Check करें, Download करें और चाहें तो Print निकाल लें.
  • ये आगे आपके काम आ सकता है. यहीं से आप Scorecard के साथ ही हर Category के लिए Cut-Off भी Check कर सकते हैं.
  • अभी 3 विषयों जिनके नाम हैं – Commerce, Home Science और Library Science के Result ही जारी किए गए हैं.
  • परीक्षा का आयोजन 27 August के दिन किया गया था. Result जारी होने के कुछ समय बाद MP SET Certificate भी Download किया जा सकता है.
  • इस विषय में कोई भी Update पाने के लिए और बाकी Subjects का Result चेक करने के लिए समय-समय पर MPPSC की Official Website Visit करते रहें.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 36 Updates: Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput को लेकर घर में फिर से की चर्चा, Navid Sole हुए घर से बेघर

Continue Reading

Exams

SSC JE Result 2023 Released: SSC ने जारी किए JE Exam के Result, ये हैं Result Check करने का सरल तरीका

Published

on

ssc je result 2023 released

SSC JE Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने JE परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें Candidate Official Site पर जाकर देख सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Out: Staff Selection Commission (SSC) की ओर से Junior Engineer Exam 2023 (Paper-1) का Result जारी कर दिया गया है. जिसे Candidate Official Site पर जाकर देख सकते है. ये Result Check करने के लिए Candidates को Official Site ssc.nic.in पर जाना होगा. Result Check करने के लिए Candidate यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं. वहीं, SSC JE Tier 2 Exam का आयोजन 4 December 2023 को किया जाएगा.  

2073 Candidate Shortlist हुए 

Staff Selection Commission ने 9 October से 11 October तक कंप्यूटर-आधारित मोड में Junior Engineer (Civil, Mechanical और Electrical) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. Civil Engineering के लिए कुल 10154 Candidates को Shortlist किया गया है. जबकि Electrical/Mechanical Engineering के लिए कुल 2073 Candidate Shortlist किए गए हैं.

SSC JE Result 2023 Released 

SSC JE 2023 Exam के लिए Final Merit List Tier 1 और Tier 2 परीक्षाओं के संयुक्त Numbers के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित Candidates को India Government में विभिन्न Junior Engineer Posts पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए Candidate Official Site की मदद ले सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Released: कैसे Check करें Result

1 Result Check करने के लिए Candidates को सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाना होगा.

2 इसके बाद Candidate Homepage पर SSC JE Result 2023 के Link पर Click करें.

3 फिर Candidate अपना Registration Number और Roll Number डालें.

4 इसके बाद Candidate Submit Button पर Click करें.

5 फिर Candidate का Result Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.

SSC JE Result 2023 Released: Main Dates 

SSC JE Paper 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 October, 2023

SSC JE Result 2023 घोषणा तारीख: 17 November, 2023

SSC JE Tier 2 परीक्षा की तारीख: 4 December, 2023

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास

Continue Reading

न्यूज़

Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास

Published

on

bigg boss 17 episode 33 updates

Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर Class लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui आए सलमान के निशाने पर.

Bigg Boss Season 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर क्लास लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui निशाने पर आए. Salman ने इन दोनों को ही रिश्तों के Clarification का Dose दिया. 

Mannara Chopra और Munawar Faruqui को Salman Khan ने दिया Dose

सभी घरवालों को Salman कहते हैं कि ‘ऐसे बहुत से लोग हैं Bigg Boss के घर में जो मुझे Wrong समझते हैं. समझिएगा इससे मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं किसी चीज Explanation देता नहीं हूं और मुझे यहां पर आकर आप लोगो को ज्ञान देने और समझाने का कोई Interest नहीं है. मैंने आपको पैदा नहीं किया, आप मेरे कोई बच्चे नहीं हो. आपकी बदत्तमिजियों में मुझे कोई Interest नहीं है. अरे जाओ तुम भाड़ में जाओ. ये सब बाते सुन सभी घरवालें बहुत ही हक्के बक्के रह जाते हैं। 

घर में आयी ‘Khichdi 2’ की Star Cast

Bigg Boss 17 के घर में फिल्म Khichdi 2 की स्टार कास्ट ने आकर खूब दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म Khichdi- The Movie में Supriya Pathak, जेडी मजेठिया, Rajeev Mehta, अनंग देसाई, Vandana Pathak, Kirti Kulhari, अनंत विधात शर्मा, Kiku Sharda Audience के बीच एक बार फिर आ रहे हैं. शुक्रवार को Khichdi 2 को Cinema Halls में Release हो गयी है. ये 2010 में आयी Film का Sequel है. 

Munawar की लगाई Class 

Salman Khan ने Weekend ka War में Munawar Faruqui को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘Dil के Room में Shift हो गए तो Demotion ही हो गया, एक Stand तो लेना चाहिए ही था ना. आपने अगर Bigg Boos के घर में करवट नहीं बदली तो आप Game हार जाओगे’.

Salman हुए घरवालो  पर गुस्सा 

Salman Khan सभी घरवालों पर नाराज होते हुए बोलते है- ‘ऐसे बहुत सारे लोग है Bigg Boos के घर में, जो मुझे बिलकुल गलत समझते हैं, समझ लो इससे मुझे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है और मैं कभी किसी को किसी बात पर सफाई देता नहीं हूं’.

Also Read: Samsung Galaxy Buds 3 Pro: जानिए कब Launch होगा कमाल Features वाला Galaxy Buds 3 Pro

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar