Connect with us

टेक्नोलॉजी

Poco M6 Pro 5G: आ गया आम आदमी के लिए जबरदस्त 5G SmartPhone. Poco M6 हुआ Launch, Price 10,000 से भी हैं कम

Published

on

poco m6 pro 5G

Poco M6 Pro 5G Launched: Poco ने भारत में Poco M6 Pro 5G SmartPhone Launch कर दिया है. Mobile Phone को Flipkart के माध्यम से खरीद सकते हैं.

Poco M6 Pro 5G Smartphone: Xiaomi के Sub-Brand Poco ने भारत में एक बजट SmartPhone Launch कर दिया है. वैसे इस Phone की Launching 12 बजे है. क्योकि हमें इसकी सारी Details और Price पहले पता लग चुकी है इसलिए हम Phone को Launch में शामिल कर रहे हैं. आप SmartPhone के Launch Event को घर बैठे Company के YouTube Channel के माध्यम से देख सकते हैं. इसमें 5000 mAh की Battery, 6GB RAM और 90hz के Refresh rate को Support करने वाली Display मिलती है.

Poco M6 Pro 5G Price 

इसकी Price 9,999 रुपये है. इस बात की जानकारी टिपस्टर Abhishek Yadav ने Share की है. यदि Price में कोई बदलाव होता है तो हम आपको इस विषय में Update देंगे. वैसे खुद Company ने एक Post Share कर मोबाइल Phone की Price Reveal की है. Poco ने Phone की Price के आखिरी 3 अंक एक Post में Share किए हैं. जो है X999. 

Poco M6 Pro 5G Specification 

Specification की बात करें तो Phone में 6.79 इंच की FHD+ LCD डिस्प्ले मिलती है जो 90hz के Refresh rate को सपोर्ट करती है. Phone में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर, 5000 mAh की Battery 18 Watt के Fast Charging के साथ और Sound Mounted Fingerprint Sensor मिलता है. Photography के लिए Phone में Dual Camera Setup दिया गया है जिसमें 50MP का Main Camera और दूसरा 2MP का Camera है, Front में Selfie और Video Calling के लिए 8MP का Camera दिया गया है.

हाल ही में INFINIX ने Launch किया है ये Phone 

INFINIX ने हाल ही में Nothing Phone की तरह दिखने वाले Infinix GT 10 Pro SmartPhone को Launch किया है. Phone की Price 19,999 रुपये है. Mobile Phone पर आप 2,000 रुपये की बचत ICICI Bank के Card से कर सकते हैं. Phone में 5000 mAh की Battery, 108MP का Camera और MediaTek Dimensity 8050 Processor का सपोर्ट मिलता है.  

Also Read: OMG 2 Changes: जानिए क्या किये गए हैं OMG 2 Film में खास बदलाव, और देखिए कैसी चल रही हैं Films की Advance Booking

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

टेक्नोलॉजी

Vivo T2 Pro 5G: आज होने जा रहा है Launch, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का Camera, जानिए Price और Specifications

Published

on

vivo t2 pro 5g

Vivo T2 Pro 5G: Vivo आज 12 बजे India में एक Budget 5G फोन Launch करेगी. Smartphone को Company 2 Storage Variant में Launch कर सकती है जिसमें आपको 64MP का Primary Camera Aura लाइट के साथ मिलेगा.

Vivo T2 Pro 5G launch: Chinese Smartphone निर्माता Company Vivo India में आज एक बजट Smartphone T2 Series के तहत Launch करने वाली है. इससे पहले Company Vivo T2X 5G, T2 5G, T1X आदि Smartphone इस Series के तहत Launch कर चुकी है. New phone Curved AMOLED Display के साथ और Segment का सबसे पतला Smartphone है. इसकी थिकनेस 0.736cm है. जानिए Smartphone में आपको क्या Specifications मिलेंगे और किस Price पर Company इसे Launch कर सकती है.

Vivo T2 Pro 5G Price and Specifications

Price की बात करें तो Vivo T2 Pro 5G को Company 8/128GB और 8/256GB में Launch कर सकती है. Leaks की माने तो Top Variant की Price 24,999 रुपये हो सकती है.

Vivo T2 Pro 5G Camera Quality

इसमें आपको 6.78 इंच की Curved AMOLED Display 120hz के Refresh Rate के साथ और 1300 निट्स की Brightness मिलेगी. फोटोग्राफी के लिए फोन में Dual Camera Setup मिलेगा जिसमें 64MP का OIS Camera Aura light के साथ मिलेगा. इसके अलावा एक 2MP का Camera होगा. फोन में Company MediaTek Dimensity 7200 SOC देगी. Front में 16 MP का Camera मिल सकता है. Mobile Phone में 4600 mAh की Battery 66 वॉट के Fast Charging के साथ मिल सकती है.

Motorola ने भी कल Launch किया नया फोन

बीते दिन Motorola ने MOTOROLA Edge 40 Neo Smartphone Launch किया है. इसे Company ने 8/128GB और 12/256GB Variant में Launch किया है जिसकी कीमत 23,999 रुपये और 25,999 रुपये है. हालांकि Company Festival Season के तहत Phone को 20,999 और 22,999 रुपये में बेच रही है. Camera की बात करें तो Smartphone में Dual Camera Setup मिलता है जिसमें 50MP का OIS Camera और 13MP का Ultrawide Camera है. Front में Selfi और Video Calling के लिए 32MP का Camera मिलता है. Mobile Phone में 5000 mAh की Battery 68 वॉट के Fast Charging के साथ मिलती है. MOTOROLA Edge 40 Neo की पहली Sale 28 September शाम 7 बजे से शुरू होगी. Phone को आप Flipkart से खरीद पाएंगे.  

Also Read: IND vs AUS 1st ODI: आज Mohali में India-Australia के बीच खेला जाएगा ODI का पहला मैच, देखें Playing 11

Continue Reading

टेक्नोलॉजी

Motorola Edge 40 Neo launch: आज होगा Motorola Edge 40 Launch, इस कीमत पर खरीद सकते हैं दुनिया का सबसे Lightweight 5G Phone

Published

on

motorola edge 40 neo launch

Motorola Edge 40 Neo launch: Motorola आज दुनिया का सबसे हल्का 5G Phone Launch करने वाली है. Company ने दावा किया है कि Motorola Edge 40 Neo सबसे हल्का Smartphone है जो IP68 की Rating के साथ आता है.

Motorola Edge 40 Neo Price: Motorola आज 12 बजे India में Motorola Edge 40 Neo 5G Smartphone Launch करने वाली है. Mobile Phone को आप Flipkart के जरिये आसानी से खरीद पाएंगे. Company ने Flipkart पर List किए गए Poster में ये दावा किया है कि ये Phone दुनिया का सबसे हल्का 5G Phone है जो IP68 की Rating के साथ आता है. Launch से पहले Mobile Phone के Specification और Price की जानकारी सामने आ चुकी है. जानिए किस Price पर Launch होगा ये Smartphone.

Motorola Edge 40 Neo Price 

Motorola Edge 40 Neo की Price 24,999 रुपये हो सकती है. ये जानकारी  Abhishek Yadav ने X पर Share की है. Company Smartphone को 12GB RAM और 256GB Storage के साथ Launch कर सकती है.

Motorola Edge 40 Neo Specification 

Specification की बात करें तो Phone में आपको 6.55 इंच की FHD+ pOLED HDR10+ 10 बिट कर्व्ड डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट के साथ, 5000 mAh की बैटरी 68 वॉट के Fast Charging के साथ, MediaTek Dimensity 7030 चिपसेट और Dual Camera सेटअप मिलता है. Motorola ने Phone में 50MP का OIS Camera और 12MP का Ultrawide Camera दिया है. Front में आपको 32MP का Camera मिलेगा.

Motorola Edge 40 Neo Color Option

स्क्रीन की Protection के लिए Company ने Gorilla Glass 3 का Protection दिया हुआ है. Smartphone को आप 3 Color Option में खरीद पाएंगे. ध्यान दें, ये जानकारी Leaks आधारित है. इसमें Changes संभव है.

कल Vivo Launch करेगी ये Phone 

चीनी Company Vivo कल भारत में T2 Series के तहत Vivo T2 Pro 5G Smartphone Launch करेगी. इसमें आपको 4800 mAh की बैटरी, 64MP का Camera aura लाइट के साथ और 6.38 इंच की Display मिलेगी. Smartphone में MediaTek Dimensity 7200 चिपसेट मिलेगा. Phone को Company Budget Range के अंदर Launch करेगी जिसे आप Flipkart से खरीद पाएंगे.  

Also Read: Hardeep Singh Nijjar News Update: Canada ने Interpol के Notice मिलने पर भी Khalistani Gangsters के विरुद्ध नहीं की कोई भी कार्रवाई

Continue Reading

टेक्नोलॉजी

Twitter (X) Update: X पर Login के लिए भी अब देने होंगे इतने पैसे, फिर भी नहीं मिलेगा Blue Tick, जानिए पूरी बात

Published

on

twitter (x) update

Twitter (X) Update: Twitter को खरीदने के बाद से Musk ने इसका पूरी रूपरेखा बदल दी है. अब Musk एक और बड़ा बदलाव X में करने वाले हैं जिससे 500 Million से ज्यादा Users प्रभावित होंगे

Twitter (X) Update, turning into paid service soon: Elon Musk Twitter पर स्पैम और Bot से निपटने के लिए Paid Verification System को लाए. इसकी मदद से Company ने कई लाख Bot Accounts को Platform से हटाया. हालांकि अभी भी ऐसे Account X पर Active हैं. 

Twitter Use करने के लिए देने होंगे Charges 

एक Reports के मुताबिक, जल्द Musk X को पूर्ण रूप से Paid Service में बदल सकते हैं ताकि Bots को Platforms से खत्म किया जा सके. यानि जल्द आपको Twitter Use करने के लिए Charges देने होंगे. ये Update उन लोगों के लिए है जो फिलहाल Free में Twitter की सेवा ले रहे हैं. जिन Users ने Twitter Blue का Subscription लिया हुआ है उन्हें कोई भुगतान अलग से नहीं करना होगा.

जानिए कितना भरना होगा भुगतान 

फ़िलहाल ये Information सामने नहीं है कि Musk कितने रुपये Twitter Login के लिए लेंगे लेकिन ये तय है कि इसका Charge Twitter Blue यानि X Premium से कम होगा. फिलहाल Company Blue Tick के लिए Mobile पर 900 रुपये India में लेती है. ध्यान दें, Musk Payment System को सभी के लिए इसलिए ला रहे हैं ताकि Bots को कम किया जा सके, इसमें आपको Company Blue Tick नहीं देगी. Blue Tick के लिए आपको X Premium की Service ही लेनी होगी.

बड़े Twitter के Active Users 

Elon Musk ने एक Interview में ये जानकारी दी कि अब हर महीने 550 Million से ज्यादा Users Twitter पर Active हैं और हर दिन 100 से 200 Million के बीच Post Platform पर Upload होती हैं. Musk ने पिछले साल October में Twitter को 44 Billion Dollar में खरीदा था. हलांकि तब Company के पास कम Users थे लेकिन Musk की ओर से लाए गए New Update के बाद Company के Users बड़े हैं. खासकर X Revenue Sharing Program के बाद Users की संख्या काफी बड़ी है.

Also Read: New Farmer Schemes 2023: Kisans पर Modi सरकार हुई मेहरबान, त्योहारों से पहले ही कर दी तोहफों की बारिश, जानिए क्या क्या हैं तोहफों में

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar