Main Points
Realme 10 Pro 5G Phone India में launch हो गया है।
108 Megapixel camera की ताकत के साथ आया है Realme 10 pro 5G फोन।
Realme 10 Pro 5G Price 18,999 रुपये से start होता है।और यह flipkart पर उपलब्ध हैं।
Realme 10 Pro 5G India Launch: Realme ने आज भारतीय बाजार में अपनी Realme Series को पेश कर दिया है। Company की ओर से Realme 5G और Realme 10 Pro+ 5G फोन India में Launch कर दिए गए हैं। ये दोनों ही Realme मोबाइल Powerful specification से Equip होकर आए हैं जिनमें stylish look, दमदार Cameraऔर ताकतवर battery मिलती है। सीरीज़ के base Model Realme 5G की कीमत,features,Specification, sale और Offers की जानकारी दी गई है।
Realme 10 Pro 5G का price India में कितना है?
Realme 5G फोन भारतीय बाजार में दो varients में launch हुआ है। Realme 5G के बेस वेरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोेरेज दी गई है तथा सबसे बड़ा Realme 10 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage support करता है। इन दोनों Varients की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये तथा 19,999 रुपये है। Realme 5G फोन 16 दिसंबर से India में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 Pro 5G का प्राइस India में कितना है?
Realme 5G फोन भारतीय बाजार में दो Varients में लॉन्च हुआ है। Realme2 के बेस वेरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB Storage दी गई है तथा सबसे बड़ा Realme 10 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage support करता है। इन दोनों Varients की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये तथा 19,999 रुपये है। Realme 5G फोन 16 दिसंबर से India में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold color में खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 Pro 5G की Specification कैसी है?
Realme 5G फोन 2400 x 1080 pixel resolution वाली 6.72 इंच की Full HD+ Display पर पेश किया गया है। फोन की screen punch-hole style वाली है तथा नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया है। Realme 10 Pro 5G OLED पैनल पर बना है जिसकी डिस्प्ले 120Hz refresh rate तथा 240Hz touch sampling rate support करती है।
Realme 5G android 12 OAS पर Launch हुआ है जो Realme One UI 4 के साथ मिलकर काम करता है। इस Realme मोबाइल फोन में 2.2 gigaHZ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर pro sensor के साथ 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 chipset दिया गया है। Realme फोन 8GB वचुर्अल RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके चलते heavy pro sensing व gaming के दौरान यह Realme smartphone 20GB RAM पर perform कर सकता है।
Photographry के लिए Realme 5G फोन dual Rear camera support करता है। इस smartphone के back पैनल पर LED फ्लेश से लैस F/1.75 अपर्चर वाला 108 Megapixel का प्राइमरी sensor दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 Megapixel portrate लेंस के साथ मिलकर काम है। वहीं Realme 5G के फ्रंट panel पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 megapixel selfi camera दिया गया है। power backup के लिए यह Realme mobile 67 वॉट fast charging तकनीक से लैस 5,000mAH की बड़ी Battery support करता है।
Read This: 2023 में Launch होने वाले टॉप 5 Mobile Games, जिन्हें आप बहुत आसानी से अपने Mobile पर खेल सकते हैं