टेक्नोलॉजी
Realme 10 Pro 5G India में हो चुके हैं Launch, सीधे OnePlus और Samsung को दी टक्कर
Published
5 महीना agoon


Main Points
Realme 10 Pro 5G Phone India में launch हो गया है।
108 Megapixel camera की ताकत के साथ आया है Realme 10 pro 5G फोन।
Realme 10 Pro 5G Price 18,999 रुपये से start होता है।और यह flipkart पर उपलब्ध हैं।
Realme 10 Pro 5G India Launch: Realme ने आज भारतीय बाजार में अपनी Realme Series को पेश कर दिया है। Company की ओर से Realme 5G और Realme 10 Pro+ 5G फोन India में Launch कर दिए गए हैं। ये दोनों ही Realme मोबाइल Powerful specification से Equip होकर आए हैं जिनमें stylish look, दमदार Cameraऔर ताकतवर battery मिलती है। सीरीज़ के base Model Realme 5G की कीमत,features,Specification, sale और Offers की जानकारी दी गई है।
Realme 10 Pro 5G का price India में कितना है?
Realme 5G फोन भारतीय बाजार में दो varients में launch हुआ है। Realme 5G के बेस वेरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB स्टोेरेज दी गई है तथा सबसे बड़ा Realme 10 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage support करता है। इन दोनों Varients की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये तथा 19,999 रुपये है। Realme 5G फोन 16 दिसंबर से India में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold कलर में खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 Pro 5G का प्राइस India में कितना है?
Realme 5G फोन भारतीय बाजार में दो Varients में लॉन्च हुआ है। Realme2 के बेस वेरिएंट में 6 GB RAM के साथ 128 GB Storage दी गई है तथा सबसे बड़ा Realme 10 Pro 5G 8GB RAM + 128GB Storage support करता है। इन दोनों Varients की कीमत क्रमश: 18,999 रुपये तथा 19,999 रुपये है। Realme 5G फोन 16 दिसंबर से India में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा जिसे Dark Matter, Nebula Blue और Hyperspace Gold color में खरीदा जा सकेगा।
Realme 10 Pro 5G की Specification कैसी है?
Realme 5G फोन 2400 x 1080 pixel resolution वाली 6.72 इंच की Full HD+ Display पर पेश किया गया है। फोन की screen punch-hole style वाली है तथा नीचे हल्का चिन पार्ट दिया गया है। Realme 10 Pro 5G OLED पैनल पर बना है जिसकी डिस्प्ले 120Hz refresh rate तथा 240Hz touch sampling rate support करती है।
Realme 5G android 12 OAS पर Launch हुआ है जो Realme One UI 4 के साथ मिलकर काम करता है। इस Realme मोबाइल फोन में 2.2 gigaHZ क्लॉक स्पीड वाले ऑक्टा-कोर pro sensor के साथ 6 नैनोमीटर फेब्रिकेशन्स पर बना Qualcomm Snapdragon 695 chipset दिया गया है। Realme फोन 8GB वचुर्अल RAM टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है जिसके चलते heavy pro sensing व gaming के दौरान यह Realme smartphone 20GB RAM पर perform कर सकता है।
Photographry के लिए Realme 5G फोन dual Rear camera support करता है। इस smartphone के back पैनल पर LED फ्लेश से लैस F/1.75 अपर्चर वाला 108 Megapixel का प्राइमरी sensor दिया गया है जो एफ/2.4 अपर्चर वाले 2 Megapixel portrate लेंस के साथ मिलकर काम है। वहीं Realme 5G के फ्रंट panel पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 16 megapixel selfi camera दिया गया है। power backup के लिए यह Realme mobile 67 वॉट fast charging तकनीक से लैस 5,000mAH की बड़ी Battery support करता है।
Read This: 2023 में Launch होने वाले टॉप 5 Mobile Games, जिन्हें आप बहुत आसानी से अपने Mobile पर खेल सकते हैं
You may like
टेक्नोलॉजी
WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp User के लिए खुशखबरी कर सकते हैं अपनी Personal Chat को Lock, जानिए कैसे
Published
2 सप्ताह agoon
मई 18, 2023

WhatsApp Chat Lock Feature: Meta ने WhatsApp Users को दिया अनोखा और खूबसूरत तोफा जी हाँ, Meta ने आपके लिए ‘Chat Lock’ Feature Roll Out करना शुरू कर दिया है. ये Feature लोगों की Privacy को और अच्छा बनाएगा. आइए जानते हैं Detail में।
WhatsApp Chat Lock Feature: WhatsApp पर अब आप किसी Individual Chat को अन्य लोगो से छिपा सकते हैं. इसके लिए Company ने ‘Chat Lock’ Feature Roll Out करना शुरू कर दिया है. अगर अभी आपको ये Update नहीं मिला है तो आने वाले कुछ ही Days के अंदर आपको आपके Mobile Phone में मिल जाएगा.
Where is the chat lock in WhatsApp? (WhatsApp में chat lock कहां है?)
इस Feature का Use करने के लिए आपको उस Chat Window में जाना जिस पर आप Lock लगाना चाहते हैं. उस User की Profile पर जाते ही आपको Chat Lock का Option मिलेगा. इसे On करते ही आपने mobile के लिए जो Security Setting On की होगी वही इस Chat पर भी लग जाएगी.
Locked Chat की Notification नहीं मिलेगी
अगर आपने Passcode Set किया है तो इस Chat पर भी Passcode लग जाएगा और ये Chat एक अलग Folder में Shift हो जाएगी. जिन Chats को आप Lock करके रखेंगे उनका Notification आपको आपके Mobile के Main Screen पर नहीं दिखेगा. New Message को पढ़ने के लिए WhatsApp आपको Secret Folder को ओपन करने के लिए कहेगा जिसके बाद ही आप Chats को पढ़ पाएंगे.
इस Features को use करने से क्या आएगी मुसीबत
इस Feature के साथ एक Problem ये है कि यदि आपके mobile का Password किसी को पता है तो वह आपके WhatsApp Secret Folder को Access कर सकता है क्योकि Chats पर भी वही Lock लगता है जो Main mobile phone की Screen पर लगा हुआ है. हालांकि Company का कहना है कि वह आने वाले दिनों में इसमें Update लाएगी और Users Chats के लिए Custom Password Set कर पाएंगे. ये Feature लोगों की Privacy और बेहतर करने के लिए Roll Out किया गया है. IOS और Android दोनों पर ये Feature लोगों को मिलना शुरू हो गया है.
कैसे हटा सकते हैं Lock Feature को (How can I unlock my locked WhatsApp chat?)
अगर आप किसी Lock की हुई Chat से Protection हटाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको उस Chat में जाना है और Profile में जेकर Chat Lock के Option को Turn Off कर देना है. ऐसा करते ही Chat Secret Folder से Shift होकर Normal List में शामिल हो जाएगी.
टेक्नोलॉजी
Geoffrey Hinton Left Google: जाने माने AI के Godfather Geoffrey Hinton ने Google को छोड़ा, और कहा AI की Search करना बहुत बड़ी गलती
Published
3 सप्ताह agoon
मई 6, 2023

Geoffrey Hinton: Artifical Intelligence के Godfather कहें जाने वाले शख्स ने Google से Resignation दे दिया है. उन्होंने कहा कि Companies Chat GPT जैसा Tool बनाने में एक दूसरे से Compeition कर रही है.
AI of Godfather Left Google: आप सभी ने अभी तक Chat GPT के बारे में जरूर सुन लिया होगा. ये एक AI Tool है. AI Tool की सहायता से काम करना पहले की तुलना में बहुत सरल हो गया है. आप, हम या अन्य सभी जहां एक ओर AI को लेकर उत्सुक हैं तो वहीं, दूसरी ओर एक ऐसे शख्स भी हैं जिन्होंने AI को अपनी सबसे बड़ी भूल बताई. दरअसल, AI यानि Artifical Intelligence का Godfather Geoffrey Hinton को कहा जाता है जिन्होंने 2012 में अपने 2 साथियों के साथ पहली बार इस Technology पर काम किया और यहीं से AI उभर कर आया.
Hinton ने Google से दिया Resignation
Geoffrey Hinton ने Google से Resignation दे दिया है. Hinton 1 दशक से भी अधिक समय तक Google में काम किया और AI के related field में अपना योगदान दिया. Google में Resignation देने के बाद Geoffrey Hinton ने कहा कि AI की Search करना उनकी सबसे बड़ी गलती थी. उन्होंने साथ में ये भी कहा की वो खुद को दिलासा देने के लिए कहते हैं की अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया होता तो कोई और करता ये काम।
Companies Chat GPT बनाने के लिए पागल हो रही हैं
Geoffrey Hinton ने कहा कि आज Companies Chat GPT जैसा Tool बनाने के लिए पागल हो रही हैं और इस क्षेत्र में Compeition को रोकना असंभव है. हैरानी की बात ये है कि ऐसे Tool आने के बाद गलत Information का चलन तेजी से बढ़ेगा और कोई भी ये नहीं बता पाएगा कि सच क्या है. इसके अलावा Geoffrey Hinton ने कहा कि ये भी एक challenge होगा कि किस तरह से गलत बुरे लोगों को AI के Misuse से रोका जाएगा.
Geoffrey और उनके साथियों ने Neural Network किया था विकसित
आपको बता दें, Geoffrey Hinton और उनके साथियों ने Neural Network विकसित किया था। जो हजारों तस्वीरों का Analysis करने के बाद खुद को Dogs, Cats और फूलों जैसी सामान्य वस्तुओं की पहचान करना सिखाता था। इसी आधार पर Chat GPT और Google बार्ड का निर्माण किया गया है। क्योकि ये Tool भी Deep Analysis के बाद चीजों की पहचान करते हैं।
टेक्नोलॉजी
Twitter Remove Blue Tick: Elon Musk ने किया बड़ा ऐलान आज से हटा दिए जाएंगे Blue Tick, Blue Tick लेने के लिए करनी होगी Payment
Published
1 महीना agoon
अप्रैल 20, 2023

Twitter remove Blue Tick, Elon Musk: Twitter के CEO Elon Musk ने एक बहुत बड़ा एलान कर दिया है कि 20 April यानि की आज से Twitter Blue Tick के लिए Payment करना Mandatory होगा. जी हाँ बिना Payment किए ये Service अब किसी को नहीं दी जाएगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
Twitter Blue Tick Update: आपको बता दें की Elon Musk ने हाल ही में एक Tweet के जरिये से इसकी जानकारी दी थी कि कब से आपका Twitter Blue Tick हट जाएगा. और अगर आप भी एक Twitter Users हैं तो अपको Blue Tick के लिए अब आपको Payment देनी पड़ेगी। CEO Elon Musk ने कहा है कि जो भी Users Blue Tick के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें Blue Tick का कोई Benefits नहीं मिलेगा.
20 April यानि की आज से हट जाएगा Blue Tick
Elon Musk ने 12 April को बताया था कि 20 April से Twitter से legacy Blue Tick Mark यानी verify account से हट जाएगा. उन्होंने अपने Tweet में कहा कि “legacy Blue checkmark 20 April से हटा(Twitter remove Blue Tick) दिए जाएंगे.” साथ ही अगर Blue Tick चाहिए तो Monthly Charge देना पड़ेगा, जिसके बाद ही Account पर Blue Tick Mark Active किया जाएगा.
2009 में शुरू हुआ था Blue Tick देने का सिलसिला
अगर आप Twitter पर नए User हैं तो आपको बता दें की Twitter पर Blue Tick देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया था. हालांकि ये Tick Mark सभी Users को नहीं दिया जाता था. ये सिर्फ उनको मिलता था जो एक मशहूर personality हों जैसे Political leaders, Celebrities, पत्रकार और Influencer आदि. इनके Account को Verify करके Blue Tick Free में दिया जाता था. हालांकि Elon Musk के आने के बाद और भी कुछ नए बदलाव किए गए हैं. और सबसे बड़ा Change तो इसमें Blue Tick के लिए Charge लेना भी शामिल हुआ हैं।
CEO Elon Musk ने कौन कौन से किए बदलाव
जैसे की हम सब जानते हैं की पिछले साल October में Elon Musk ने Twitter को 44 billion dollars में खरीदा था, जिसके बाद से इसमें बहुत बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. सबसे पहले तो Twitter के कुछ employees को निकाला गया है. इसके बाद Blue Tick के लिए Charge लेना शुरू हुआ था. आपको बता दें की ये change सबसे पहले America और अन्य देशों में शुरू हुआ था और अब इसको India में भी इसे लागू कर दिया गया है.
Blue Tick के लिए कितने देने होंगे पैसे
India में Twitter Blue के Mobile Users के लिए Account Holder को 900 रुपये का Payment करना होगा, जबकि Web के लिए Users को 650 रुपये का charge देना होगा. वहीं America की बात करें तो वहां Blue Tick Mobile के लिए 11 American Dollar Per Month और सालाना 114.99 Dollar Per year देना होगा. इसके अलावा, Web के लिए 8 Dollar Per Month और 84 Dollar Per year देना होगा.
FAQs
Why Twitter Remove Blue Tick?
India में Twitter Blue के Mobile Users के लिए Account Holder को 900 रुपये का Payment करना होगा Blue Tick के लिए, जबकि Web के लिए Users को 650 रुपये का charge देना होगा।
Who is the CEO of Twitter in India?
Jack Dorsey
Who is the CEO of Twitter?
Elon Musk
Trending
-
न्यूज़3 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़2 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म2 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़2 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़2 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़2 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
मोटिवेशनल कोट्स1 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।