Connect with us

न्यूज़

Singer Tom Parker Passes Away : गायक टॉम पार्कर का निधन

Published

on

Singer Tom Parker Passes Away

टॉम पार्कर, ब्रिटिश-आयरिश बॉय बैंड “द वांटेड” के पांच सदस्यों में से एक Singer Tom Parker Passes Away, का बुधवार को 33 वर्ष की आयु में निधन हो गया I वह एक निष्क्रिय ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित था।

उत्तर पश्चिमी इंग्लैंड के गायक ने अक्टूबर 2020 में  निदान (Diagnose )की घोषणा की और इलाज के बाद, मार्च में एक पुनर्मिलन दौरे पर बैंड के बाकी सदस्यों में शामिल हो गए।

लेकिन उनकी अभिनेत्री पत्नी केल्सी हार्डविक ने इंस्टाग्राम पर लिखा: “यह सबसे भारी दिल के साथ है कि हम पुष्टि करते हैं कि टॉम का निधन आज उनके परिवार के साथ शांतिपूर्वक हो गया।”पार्कर ने 2018 में केल्सी हार्डविक से शादी की।

शेष चार बैंडमेट्स मैक्स जॉर्ज, शिव कनेश्वरन, जे मैकगुइनेस और नाथन साइक्स ने बाकी समूह बनाया। उन्होंने कहा “वह हमारा भाई था, हम जो नुकसान और दुख महसूस करते हैं Singer Tom Parker Passes Away उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता है। हमेशा और हमेशा हमारे दिल में।”

पार्कर और हार्डविक के दो छोटे बच्चे हैं, जिनमें से एक उनके निदान के बाद पैदा हुआ है।  उन्होंने कहा “मैं यहाँ रहने जा रहा हूँ,”ठीक है! पत्रिका में कहा। “मैं इससे लड़ने जा रहा हूं।”

टॉम पार्कर करियर विवरण :

2009 में गठित, द वांटेड का ब्रिटेन में “ऑल टाइम लो” और “ग्लैड यू केम” के साथ नंबर एक एकल था, बाद वाला भी यूएस बिलबोर्ड चार्ट में नंबर तीन पर पहुंच गया।मैनचेस्टर में उनके 2012 के एकल आई फाउंड यू को बढ़ावा देने के लिए एक कार्यक्रम भी रखा गया था I

 उन्हें पॉप बैंड द वांटेड के सदस्यों में से एक के रूप में प्रसिद्धि मिली, जिनके पास ग्लैड यू कम, ऑल टाइम लो, हार्ट वेकेंसी और लाइटनिंग जैसी हिट फिल्में थीं।उन्होंने 2017 में UK का दौरा करने वाले ग्रीस के उत्पादन में डैनी ज़ुको के रूप में भी अभिनय किया।जब भी रिकॉर्ड हस्ताक्षर किए गए, बैंड के बड़े किशोरों का अनुसरण किया गया।

 

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

Shark Tank India Season 3: ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting हुई शुरू, जानिए Show के Judges से लेकर सभी जरूरी जानकारी 

Published

on

shark tank india season 3

Shark Tank India Season 3: Business Reality Show ‘Shark Tank India Season 3’ की Shooting शुरू हो चुकी है. Makers ने Social Media पर Post कर ये जानकारी दी है. चलिए जानते हैं ये कब Onair होगा?.

Shark Tank India Season 3 Start Date: Business Reality Show ‘शार्क टैंक इंडिया’ का Season 3 जल्द ही आपकी Screen पर राज करने के लिए तैयार है! दरअसल ‘Shark Tank India’ के तीसरे Season के लिए कैमरे ऑन हो चुके हैं यानी Show की Shooting शुरू हो गई है. तीसरे Season में Anupam Mittal, Aman Gupta, Namita Thapar, Vineeta Singh और Amit Jain एक बार फिर Investors के Role में नजर आएंगे जो आने वाले Contestant की खूब अग्निपरीक्षा लेंगे  और उनके Business Idea की गहराई तक जांच करेंगे. वहीं stand-up Comedian Rahul Dua भी कॉम्प्लेक्स Business Discussion में ह्यूमर एड करते हुए एक बार फिर Host का Role निभाते नजर आएंगे.

Shark Tank India Season 3 की Shooting हुई शुरू

Social Media पर एक Post के जरिए Shark Tank Season 3 की Shooting शुरू होने की जानकारी दी गई है. Post में लिखा गया है, “ Lights, Camera, Shark, शार्क टैंक इंडिया Season 3 की Shooting शुरू! हम पहले शेड्यूल के लिए Sharks Anupam Mittal, Namita Thapar, Aman Gupta, Vineeta Singh और Amit Jain का स्वागत करते हैं. ज्यादा Shark के खुलासे और Exciting Update के लिए बने रहें! शार्क टैंक इंडिया Season 3 जल्द ही Sony LIV पर स्ट्रीम होगा.”  

कब TV पर देख सकते हैं आप Shark Tank India का Season-3 

शार्क टैंक इंडिया का Season-3 कब Onair होगा इसकी Official तारीख अभी Makers ने Announce नहीं की है. बता दें कि 2 January को इसके दूसरे Season की शुरुआत की गई थी और 3 March को ये खत्म हो गया था.

Shark Tank India Season-3 के लिए क्या है Registration Process 

बता दें की शार्क टैंक इंडिया के Season 3 के लिए Registration Process 3 June से शुरू हो गया था. इसका Registration आप Sony Liv पर करा सकते हैं. इसके लिए

  • सबसे पहले Sony Liv App Download करें या फिर पर Log in करें.
  • इसके बाद अपना Mobile Number डाले और फिर 6 अंकों का Code दर्ज करें.  
  • अब Show के Rule और शर्तों को Accept करते हुए Submit पर Click कर दें.
  • इसके बाद अपना नाम, Email और बाकी की Personal Details के साथ Online Profile बनाएं.
  • अब आपको अपने Business के बारे में जानकारी देनी होगी, जिसमें Business की Current Situation Market Category, जैसी जानकारी शामिल है.
  • ये करने के बाद अपने Business के बारे में Legal और Financial जानकारी, Business Administration जैसी जानकारी देनी होगी.
  • इसके बाद के Step में आपको Personal Information Share करनी होती है.अंत Declaration को ध्यान से पढ़कर Submit पर Click कर दें. आपका Registration हो जाएगा.

Also Read: CBSE CTET Result 2023: September की इस तारीख को नतीजे हो सकते हैं जारी! Release होने के बाद इस तरह कर सकेंगे Check

Continue Reading

खेल

IND vs AUS Match highlights: पहले ODI में Australia को देखना पड़ा हार का मुँह, India ने Mohali में 5 Wicket से Australia को हराया

Published

on

ind vs aus match highlights

IND vs AUS Match highlights: Mohali के Inderjit Singh Bindra Stadium में खेले गए इस मैच में Australian टीम ने पहले खेलने के बाद 50 Over में 276 Run बनाए थे. इसके जवाब में टीम India ने 8 Ball शेष रहते 5 Wicket से बाज़ी मार ली.

IND vs AUS Full Match highlights: Mohammed Shami की घातक Bowling के बाद Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, KL Rahul और Suryakumar Yadav के अर्धशतकों की बदौलत टीम India ने पहले ODI में Australia को 5 Wicket से हरा दिया है. इसके साथ ही Indian टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. India के लिए पहले Bowling में Mohammed Shami ने 5 Wicket चटकाए. इसके बाद Batting में Shubman Gill ने 74 और Ruturaj Gaikwad ने 71 Runs की पारी खेली. दोनों ने पहले Wicket के लिए 142 Runs की साझेदारी की. इसके बाद Suryakumar Yadav ने 50 और KL Rahul ने नाबाद 58 Run बनाए. 

276 Run का Target था India के सामने 

शनिवार को Mohali के Inderjit Singh Bindra Stadium में खेले गए इस मैच में Australian टीम ने पहले खेलने के बाद 50 Over में 276 Run बनाए थे. इसके जवाब में टीम India ने आठ Ball शेष रहते 5 Wicket से बाज़ी मार ली. Mohali में Australia के खिलाफ टीम India को 27 साल बाद जीत मिली है. 

Openers के बीच 142 Runs की Partnership 

Australia से मिले 277 Runs के Target का पीछा करने उतरी टीम India को Shubman Gill और Ruturaj Gaikwad ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले Wicket के लिए 142 Runs की Partnership की. अपने Home Ground पर Shubman Gill ने Australian Bowlers की जमकर धुनाई की. Shubman Gill ने 6 चौकों और 2 Sixes की बदौलत सिर्फ 63 Balls में ताबड़तोड़ 74 Run बनाए. उन्होंने 37 Balls में अपना अर्धशतक पूरा किया था. वहीं Gaikwad ने 10 चौकों की मदद से 71 Runs की शानदार पारी खेली. 

India का Middle Order बहुत खराब 9 Runs के भीतर 3 Wicket

शानदार शुरुआत के बाद टीम India का Middle Order लड़खड़ा गया. 142 Runs पर पहला Wicket गंवाने के बाद टीम India ने सिर्फ 9 Runs के भीतर 3 Wicket गंवा दिए. India ने 148 पर दूसरा और 151 पर तीसरा Wicket गंवाया. Gaikwad और Shubman Gill के बाद Shreyas Iyer सिर्फ 3 Run बनाकर Out हुए. 

इसके बाद Captain KL Rahul और Ishan Kishan ने कुछ आक्रामक Shots खेले, लेकिन Ishan ज्यादा देर Crease पर नहीं टिक सके. वह 26 Balls में दो चौकों की मदद से 18 Run बनाकर Out हुए. Ishan को Pat Cummins ने Wicket के पीछे Catch Out कराया. 

Suryakumar Yadav और KL Rahul ने पक्की की जीत

185 Runs पर 4th Wicket गिरने के बाद Suryakumar Yadav ने कप्तान KL Rahul के साथ मिलकर 5वें Wicket के लिए 80 Runs की Partnership की. Surya ने 49 Balls में 5 चौकों और एक Six की मदद से 50 Run बनाए. हालांकि, India की जीत से कुछ दूर पहले Surya Sixer लगाने के प्रयास में Out हो गए. लेकिन Captain KL Rahul एक छोर पर डटे और अंत में टीम को जीत दिलाई. Rahul ने 63 Balls में 4 चौकों और एक Sixer की बदौलत नाबाद 58 Runs की मैच Winning पारी खेली. उनके साथ Jadeja 3 Run पर नाबाद लौटे. 

Also Read: Agitation Meaning in Hindi(“Agitation” का हिंदी भाषा में क्या अर्थ या मतलब(Meaning) होता हैं)

Continue Reading

न्यूज़

The Great Indian Family Box Office Prediction: आ रहे हैं Vicky Kaushal अपनी एक और Film के साथ सबको हँसाने। जानिए फिल्म से जुड़ी खास बातें।

Published

on

the great indian family box office prediction

The Great Indian Family Box Office Prediction: Vicky Kaushal की Film The Great Indian Family आज Movie Theaters में Release होने जा रही है. जानिए Film पहले दिन कितना Collection कर सकती है.

The Great Indian Family: Zara Hatke Zara Bachke की Success के बाद Vicky Kaushal एक बार फिर Movie Theaters में धमाल मचाने के लिए तैयार हैं. इस बार Vicky Kaushal Family Drama लेकर आए हैं. आज उनकी Film The Great Indian Family Movie Theaters में Release होने जा रही है. 

Film को लेकर लोगो में कोई उत्सुकता नहीं 

इस Film में उनके साथ Manushi Chhillar Lead Role में नजर आने वाली हैं. Vicky Film के Promotion में बिजी हैं. वह Film को सुर्खियों में बने हुए हैं. इस Film को लेकर लोगों में इतना Buzz नहीं है जिसकी वजह से इसके Collection पर काफी प्रभाव पड़ सकता है. साथ ही Shah Rukh Khan की Jawan भी इन दिनों Box Office पर छाई हुई है. ऐसे में Vicky Kaushal की Film को अपनी पकड़ बना पाना थोड़ा मुश्किल होने वाला है.

Jawan के सामने टिक पाना बहुत मुश्किल 

Shah Rukh Khan की Jawan इस समय हर जगह छाई हुई है. Audience का भी काफी अच्छा Response मिला है. जिसकी वजह से इसके सामने किसी भी Film का टिकना थोड़ा मुश्किल है. हालांकि Weekend पर The Great Indian Family अच्छा Collection कर सकती है.

The Great Indian Family(TGIF) 1st Day Box Office Collection

The Great Indian Family Box Office Prediction: Report के मुताबिक The Great Indian Family पहले दिन 2.50 Crore का Business कर सकती है. Weekend पर ये कमाई बढ़ सकती है अगर लोगों ने इसका Positive Response दिया तो. Audience के Positive Response का Film के Box Office Collection पर काफी असर पड़ता है. Saturday को ये Collection 75 प्रतिशत तक बढ़ सकता है.

1000 Screens पर हो रही है Release Film

The Great Indian Family को Yashraj Films ने Produce किया है और ये ही इसके Distributors हैं. Reports के मुताबिक The Great Indian Film India में करीब 1000 Screens पर Release हो रही है. अगर पहले दिन इसका Review अच्छा रहा तो नंबर बढ़ सकता है. 

The Great Indian Family Cast 

The Great Indian Family की बात करें तो इस Film को Vijay Krishna Acharya ने Direct किया है. Film में Vicky और Manushi के साथ Manoj Pahwa, Kumud Mishra, Yashpal Sharma समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आ रहे हैं.

The Great Indian Family Release Date 

22-09-2023

The Great Indian Family Budget 

ये फिल्म 25 Crore के आस पास के Budget में बनी हैं।

Also Read: Vivo T2 Pro 5G: आज होने जा रहा है Launch, Aura लाइट के साथ मिलेगा 64MP का Camera, जानिए Price और Specifications

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar