Connect with us

बिज़नेस

Stock Market High: Sensex में आया बड़ा उछाल, जानिए Stock Market का पूरा हाल, सिर्फ यहाँ

Published

on

stock market

Stock Market at Record High: Indian Share Market ने आज अपना एतिहासिक Record High Level पार कर लिया है और New Heights पर आ गया है. Sensex ने 63888 का नया Record High बनाया है.

Stock Market at Record High: Domestic Share Market ने आज ऐतिहासिक ऊंचाई को पा लिया है और अपना नया Alltime High बना लिया है. आज Morning Buisness खुलने के एक Hour के अंदर ही Sensex ने Record High बना लिया है. Sensex ने आज अपना पूर्व High Level 63583 को पार कर लिया है और 63,588.31 का नया शिखर बनाया है.

पहले था Nifty का Record High Level 18,887.60

इससे पहले Share Market में Nifty का Record High Level 18,887.60 पर था जो 1 December 2022 में Nifty ने छुआ था. वहीं Sensex ने 63,583.07 का High Level दिखाया था. Market को पिछले कई दिनों से Sensex-Nifty के ऐतिहासिक ऊंचाई पर जाने का इंतजार था और Sensex के लिए ये इंतजार पूरा हो गया है.

Nifty के Alltime High का इंतजार अभी बाकी

Sensex ने आज 63,583 का High Level पार करके 63,588.31 का नया ऐतिहासिक ऊंचा स्तर पा लिया है और अब Market को इस बात का Wait है कि Nifty में Record ऊंचाई का Level कितनी देर में दिख पाता है. Nifty आज 18,875.90 तक जाकर वापिस लौट आया पर Historical ऊंचाई को अभी तक लांग नहीं पाया है.

Media और Financial Shares में बेहतरीन उछाल

Media Shares में 2.26 % की बेहतरीन उछाल देखी जा रही है और Financial Shares में 1.05 % की शानदार बढ़त दर्ज की जा रही है. बैंक Nifty भी बेहतरीन बढ़त के साथ 43,848 के Level पर Buisness कर रहा है.

Sensex और Nifty के Shares का हाल

Sensex के Shares में आज 30 में से 16 Shares में तेजी के साथ Buisness देखा जा रहा है और 14 Shares में गिरावट के साथ Buisness देखा जा रहा है. वहीं Nifty के 50 में से 25 Share ऊपर हैं तो 25 Share नीचे हैं, मतलब मामला Equal हैं। 

आज 21-06-2023  कैसी रही थी Market की Opening

BSE के 30 Shares वाला Index Sensex ने आज 63,467.46 के Level पर Buisness की Opening दिखाई थी. इसके अलावा NSE का 50 Shares वाला Index Nifty तेजी के साथ 18,849.40 के Level पर खुला था.

Read This: Bigg Boss OTT 2 Contestants: आलिया सिद्दीकी से लेकर आकांक्षा पुरी तक: ये है Bigg Boss OTT 2 Contestants की Confirm लिस्ट

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

New Farmer Schemes 2023: Kisans पर Modi सरकार हुई मेहरबान, त्योहारों से पहले ही कर दी तोहफों की बारिश, जानिए क्या क्या हैं तोहफों में

Published

on

new farmer schemes 2023

New Farmer Schemes 2023: Central Government ने Farmers की मदद के लिए नई पहलों का ऐलान किया है. इन पहलों के तहत देश भर के Farmers को किफायती दर पर Loan मुहैया कराए जाएंगे

New Farmer Schemes 2023: Prime Minister Narendra Modi की अगुवाई वाली Central Government ने त्योहारी Season की शुरुआत के मौके पर इस Week Farmers के लिए तोहफों की बरसात कर दी है. Central Government ने देश भर के Farmers के लिए कई नई Initiatives की शुरुआत की है. साथ ही कुछ पुरानी Initiatives को नए सिरे से अमल में लाने का भी ऐलान किया गया है. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Central Government की ये पहलें देश भर के Farmers के लिए काफी मददगार साबित होंगी. आइए जानते हैं Central Government के 4 ताजे ऐलान, जो Farmers के लिए बड़े Changes की राहें तैयार कर सकते हैं…

1: Kisan Rin Portal (Farmer Rin Portal)

Central Government ने Ganesh Chaturthi के मौके पर Tuesday को New Delhi में दो नए Portal की शुरुआत की. इसमें एक है Farmer ऋण Portal. सरकार ने Farmers को discounted Loan यानी कम ब्याज पर Loan मुहैया कराने के लिए इस Portal की शुरुआत की है. इस Portal का उद्देश्य उन Farmers को भी वित्तीय मदद की पहुंच के दायरे में लाना है, जिनके पास Kisan Credit Card नहीं है. इसके लिए Farmer Aadhaar Number की मदद से अपना Registration करा सकेंगे. इसमें पहले Farmers को सस्ते ब्याज पर कर्ज मिलेगा और बाद में समय पर भुगतान करने पर उन्हें और सब्सिडी मिलेगी. यह Portal Farmers से जुड़े डेटा को विस्तृत रूप में देखने का प्लेटफॉर्म होगा, जहां लोन डिस्बर्समेंट, ब्याज में छूट के दावे, योजनाओं की यूटिलाइजेशन, बैंकों के साथ इंटीग्रेशन जैसे काम को पूरा किया जाएगा.

2: KCC Initiatives

Central Government ने Farmers को 3 लाख रुपये तक के Loan मुहैया कराने के लिए KCC Innitiatives को फिर से Launch करने की भी जानकारी दी. Central Agriculture Minister Narendra Singh Tomar ने इन पहलों को फिर से Launch करने की जानकारी देते हुए बताया कि सरकार Kisan Credit Card लोन पर करीब 20 हजार करोड़ रुपये खर्च करेगी.

3: घर-घर KCC(Door-to-Door KYC)

ज्यादा से ज्यादा Farmers को Kisan Credit Card के फायदे उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने घर-घर KCC यानी Door-to-Door KCC की मुहिम की भी जानकारी दी. इसमें बताया गया कि सरकार Farmers के घर जाकर उन्हें Kisan Credit Card से जोड़ने की मुहिम चलाएगी. इसके तहत वैसे Farmers तक पहुंचने का Target रखा गया है, जो PM Farmer योजना के लाभार्थी हैं और हर साल सरकार से 6-6 हजार रुपये की Financial मदद पा रहे हैं.

4: WINDS Portal

India में Farming मौसम पर निर्भर है. इस मामले में भी Farmers को सरकार से मदद मिलने जा रही है. सरकार ने Kisan Rin Portal के साथ-साथ WINDS Portal की भी शुरुआत की है. इस Portal का पूरा नाम है Weather Information Network Data Systems और इसका काम है देश भर के Farmers को कृषि से जुड़ह अहम मौसम संबंधी Informations मुहैया कराना. इसकी औपचारिक शुरुआत July में ही हो गई थी. यह Portal Farmers को मौसम से जुड़े Data के लिए Analytics Tool मुहैया कराएगा, ताकि वे Farming को लेकर सोच-समझकर फैसले ले सकें.

Farmers के लिए कुछ प्रमुख आंकड़े

आपको बता दें कि India में 30 मार्च 2023 तक के आंकड़ों के अनुसार, Kisan Credit Card(KCC) Account की संख्या करीब 7.35 Crore है. इनकी Total Sanctioned Limit 8.85 लाख करोड़ रुपये है. Official आंकड़ों के अनुसार, सरकार ने Current Financial Year के दौरान शुरुआती 5 महीनों में यानी April से August 2023 के दौरान Subsidy वाले ब्याज पर Farmers को 6,573.50 Crore रुपये का Loan मुहैया कराया है. Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana के तहत 29 हजार करोड़ रुपये Premium के मुकाबले करीब 1.41 लाख करोड़ रुपये Disburse किए गए हैं.

Also Read: Asian Games Cricket Schedule: India Team Asian Games में सीधा Quarter Final में खेलेगी, पढ़ें पूरा Schedule

Continue Reading

न्यूज़

Chandrayaan 3 Landing on Moon: Moon Lander Vikram की हुई Soft Landing, Rover Prgyan ने Moon पर छोड़े Ashok Stambh और ISRO के अमिट निशान

Published

on

chandrayaan 3 landing on moon

Chandrayaan 3 Landing on Moon: ISRO के मुताबिक, Moon Lander Vikram की Soft Landing के ढाई घंटे बाद Rover Prgyan बाहर आ गया. जैसे-जैसे वह अपनी journey पर आगे बढ़ेगा, वैसे-वैसे Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छपते जाएंगे.

Chandrayaan 3 Landing on Moon: Chandrayaan-3 (Chandrayaan-3) के 23 August को Moon पर Soft Landing के बाद Rover Prgyan भी Lander Vikram से बाहर आ गया. Landing के करीब 2.30 घंटे बाद Prgyan बाहर आया. धूल के पूरी तरह से खत्म होने के बाद Prgyan को ISRO ने Vikram से बाहर निकाला. Prgyan ने Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ दिए हैं. 

अब शुरू होगा असली Mission 

Lander Vikram की Moon पर Soft Landing के बाद अगला काम उसकी गोद में बैठे Rover Prgyan को बाहर निकालना था. अब असली Mission शुरू होगा और Vikram एवं Prgyan मिलकर Moon के दक्षिणी ध्रुव का हालचाल बताएंगे. ISRO के मुताबिक, Rover Prgyan Lander Vikram से बाहर आ गया है और उसने Moon पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ दिए हैं. Prgyan अब 14 दिन तक Moon पर रहकर Study करेगा और Data Collect करके Lander Vikram को भेजेगा. यहां से सभी Information धरती पर बैठे ISRO के Scientists को भेजी जाएंगी.

Images of Moon By Chandrayaan 3

Images of Moon By Chandrayaan 3

Rover Prgyan Moon पर छोड़ रहा देश के निशान 

Rover Prgyan जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, वह Moon की धरती पर Ashok Stambh और ISRO के निशान छोड़ता जा रहा है. Prgyan के Wheels पर ISRO और Ashok Stambh के निशान बने हैं, तो जैसे-जैसे वह आगे बढ़ेगा Moon की धरती पर ये निशान छोड़ता जाएगा. ISRO ने Chandrayaan-3 की Soft Landing से पहले इसकी Information दी थी. इसमें Rover के एक तरफ के Wheels पर ISRO का निशान है और दूसरी तरफ के Wheels पर Ashok Stambh का निशान बना है.

Landing के ढाई घंटे बाद क्यों बाहर आया Rover Prgyan?

Chandrayaan-3 के Lander Vikram की Moon पर Soft Landing के दौरान काफी धूल उड़ने लगी. वहां Gravity पृथ्वी की तुलना में काफी ज्यादा कम है, जिसकी वजह से पृथ्वी की तरह वहां बहुत जल्दी धूल नीचे बैठती नहीं है. ISRO के Scientists ने पहले धूल के बैठने का इंतजार किया और फिर Rover को नीचे उतारा. अगर उसको Landing के तुरंत बाद ही उतार दिया जाता तो इसके Cameras पर धूल जमा हो जाती और Rover में लगे devices को भी नुकसान हो सकता था. Rover को Mission पूरा करने में Problem हो सकती थी.

What is the timing of the Chandrayaan 3 landing?

6:04 pm on August 23, 2023

Also Read: Bigg Boss 17 Confirm Contestants: जानिए कौन कौन से Celebs आ रहे हैं Bigg Boss 17 में धमाल मचाने।

Continue Reading

बिज़नेस

PM Kisan Samman Nidhi: PM Kisan Samman Nidhi की किस्त में हो सकता है बड़ा इजाफा, Farmers को मिल सकती है खुशखबरी।

Published

on

pm kisan samman nidhi

PM Kisan Samman Nidhi: भारत देश के Farmers को मिलने वाली PM Kisan Samman Nidhi Yojana में हो सकता है बड़ा इजाफा. जानिए हर एक Kisan परिवार के लिए 6000 रुपये से बढ़कर कितनी Aid Money हो सकती है.

PM Kisan Samman Nidhi: देश के Farmers को एक बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. Central Government PM Kisan Samman Nidhi Yojana के तहत Farmers को मिलने वाली सालाना 6000 रुपये की रकम को बढ़ा सकते हैं. PM Kisan Samman Nidhi के तहत Kisan Families को जो 6000 रुपये दिए जाते हैं, उसमें करीब 50 % का Increment किया जा सकता है यानी इसमें 2000 रुपये से लेकर 30000 रुपये तक की Financial Aid दी जा सकती है..

MSP के तहत खरीद को बढ़ाने पर भी किया जा रहा है विचार

इसके लिए Central Government एक और कदम पर भी विचार कर रही है जिसके तहत Farmers से Minimum Support Price यानी MSP के तहत खरीदारी बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है जिससे Rural Income में गिरावट ना हो.

यह Proposal प्रधानमंत्री कार्यालय के समक्ष रखा गया

खबर के मुताबिक एक Senior Officer ने ये Information दी है कि प्रधानमंत्री कार्यालय के सामने ये Proposal रखा जा चुका है. Officer के मुताबिक अगर ये Proposal मान लिया जाता है तो Government के सामने सालाना आधार पर 20,000-30,000 करोड़ रुपये का खर्च बढ़ जाएगा. हालांकि ये अभी भी Fixed नहीं है कि इसको कब तक Implement किया जाएगा, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि 4 States में होने वाले Assembly Elections से पहले इस फैसले को ले लिया जाएगा. Rajasthan, Madhya Pradesh, Chhattisgarh और Telangana में इस साल के आखिर तक Assembly Elections संपन्न हो जाएंगे.

जानिए किस States में पर्याप्त संख्या में है कृषि आबादी

Madhya Pradesh की कुल State Domestic Product में कृषि का योगदान 40 % है, जबकि Rajasthan और Chhattisgarh में यह लगभग 27-27 % पर है. पर्याप्त कृषि आबादी वाले इन राज्यों में November-December तक चुनाव होंगे और अगर Central Government की ओर से PM Kisan Yojana के तहत सहायता राशि बढ़ाई जाती है तो इन States की Agricultural Population पर असर पड़ सकता है जिसका Result Election परिणामों में देखने को मिल सकता है.

इस Yojana के तहत 85 Million से ज्यादा Families को Financial सहायता मिलती है. 

PM Kisan Yojana के तहत Kisan Families को आय हस्तांतरण February 2019 में शुरू हुआ था. इससे 85 Million(करीब 8.5 करोड़) से ज्यादा Families को Financial सहायता मिलती है. महामारी के दौरान इस Scheme से अधिक संख्या में Families को फायदा हुआ, लेकिन Income Profiles और भूमि जोत पर आधारित Exclusion Criteriaने संख्या को कम कर दिया है.

Also Read: Chandrayaan 3 Landing: कल Land करेगा Chandrayaan-3, अगर Landing हुई Fail तो क्या होगा? ISRO Scientists ने की है ये तैयारी

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar