टेक्नोलॉजी

Twitter (X) Update: X पर Login के लिए भी अब देने होंगे इतने पैसे, फिर भी नहीं मिलेगा Blue Tick, जानिए पूरी बात

Published

on

Twitter (X) Update: Twitter को खरीदने के बाद से Musk ने इसका पूरी रूपरेखा बदल दी है. अब Musk एक और बड़ा बदलाव X में करने वाले हैं जिससे 500 Million से ज्यादा Users प्रभावित होंगे

Twitter (X) Update, turning into paid service soon: Elon Musk Twitter पर स्पैम और Bot से निपटने के लिए Paid Verification System को लाए. इसकी मदद से Company ने कई लाख Bot Accounts को Platform से हटाया. हालांकि अभी भी ऐसे Account X पर Active हैं. 

Twitter Use करने के लिए देने होंगे Charges 

एक Reports के मुताबिक, जल्द Musk X को पूर्ण रूप से Paid Service में बदल सकते हैं ताकि Bots को Platforms से खत्म किया जा सके. यानि जल्द आपको Twitter Use करने के लिए Charges देने होंगे. ये Update उन लोगों के लिए है जो फिलहाल Free में Twitter की सेवा ले रहे हैं. जिन Users ने Twitter Blue का Subscription लिया हुआ है उन्हें कोई भुगतान अलग से नहीं करना होगा.

जानिए कितना भरना होगा भुगतान 

फ़िलहाल ये Information सामने नहीं है कि Musk कितने रुपये Twitter Login के लिए लेंगे लेकिन ये तय है कि इसका Charge Twitter Blue यानि X Premium से कम होगा. फिलहाल Company Blue Tick के लिए Mobile पर 900 रुपये India में लेती है. ध्यान दें, Musk Payment System को सभी के लिए इसलिए ला रहे हैं ताकि Bots को कम किया जा सके, इसमें आपको Company Blue Tick नहीं देगी. Blue Tick के लिए आपको X Premium की Service ही लेनी होगी.

बड़े Twitter के Active Users 

Elon Musk ने एक Interview में ये जानकारी दी कि अब हर महीने 550 Million से ज्यादा Users Twitter पर Active हैं और हर दिन 100 से 200 Million के बीच Post Platform पर Upload होती हैं. Musk ने पिछले साल October में Twitter को 44 Billion Dollar में खरीदा था. हलांकि तब Company के पास कम Users थे लेकिन Musk की ओर से लाए गए New Update के बाद Company के Users बड़े हैं. खासकर X Revenue Sharing Program के बाद Users की संख्या काफी बड़ी है.

Also Read: New Farmer Schemes 2023: Kisans पर Modi सरकार हुई मेहरबान, त्योहारों से पहले ही कर दी तोहफों की बारिश, जानिए क्या क्या हैं तोहफों में

Click to comment

Trending

Exit mobile version