Exams

UPSSSC PET Exam Guidelines: 28 और 29 October को होने जा रही हैं PET Exam, लेकिन क्या आपको पता हैं जरूरी Guidelines, नहीं तो पढ़ लें

Published

on

UPSSSC PET Exam Guidelines: 28 और 29 October 2023 के दिन UP की सबसे बड़ी Exams में से एक PET का आयोजन होगा. इसमें भाग लेने वाले Candidates जान लें कि Exam के दिन किन Guidelines का ध्यान रखना है.

UPSSSC PET Exam 2023 Important Guidelines: Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission आने वाली 28 और 29 अक्टूबर 2023 के दिन Preliminary Eligibility Test 2023 का आयोजन करेगा. Exam में कुछ ही दिन बाकी हैं और ऐसे में जो Candidates परीक्षा में भाग ले रहे हैं, उनके लिए इससे जुड़े Guidelines को जानना बहुत जरूरी है. UPSSSC PET Uttar Pradesh की सबसे बड़ी Exams में से एक है जिसमें हर साल लाखों की संख्या में Candidate भाग लेते हैं. हाल ही में Exam के Hall Ticket भी Release किए गए हैं. वे Candidates जो परीक्षा में भाग ले रहे हों, नीचे दी Exam Guidelines ठीक से पढ़ लें.

इन 5 बातों का जरूर रखें ध्यान में 

  1. Examination Center में अपने साथ Admit Card के अलावा एक Valid Picture ID भी जरूर ले जाएं. इसके बिना आपको Exam में बैठने को नहीं मिलेगा. ये Aadhaar Card, Passport, Driving License, Voter ID Card में से कुछ भी एक हो सकता है.
  2. Center में जो चीजें ले जाना Allow नहीं है उनके बारे में ठीक से पता कर लें. मोटे तौर पर यहां कोई भी Electronic Devices जैसे Mobile Phone, Earphone, Earpod, Smartwatch, Health Band, Calculator, Fancy Items, Microphone ले जाने की मनाही है.
  3. Admit Card और Photo ID Proof के अलावा अपने साथ Passport Size की Photograph जरूर ले जाएं. इसकी भी जरूरत पड़ेगी.
  4. ये UP की एक बड़ी परीक्षा है जिसमें लाखों की संख्या में Candidate भाग लेते हैं. ऐसे में आप Exam Center पर तय समय से पहले पहुंचे ताकि सभी Guidelines का पालन करते, Checking होते आपको Center में प्रवेश करने में देर न हो. यहां लंबी Line में लगना पड़ सकता है.
  5. इसी तरह Traffic में न फंसे इसका भी ध्यान रखें और घर से अतिरिक्त Time लेकर चलें. हालांकि इस दिन UP के जिलों में School Close कर दिए गए हैं फिर भी Traffic के विषय में कुछ नहीं कहा जा सकता. इसलिए Time लेकर ही घर से निकलें. 

Also Read:  Happy Dussehra 2023 Wishes And Quotes: इस पावन पर्व पर आप सभी को दशहरा की हार्दिक शुभकामनाएँ

Click to comment

Trending

Exit mobile version