Connect with us

खेल

Women’s T20 WC 2023: भारत ने अपनी जीत के साथ किया Semifinal में प्रवेश, Smriti Mandhana ने बनाए सबसे ज्यादा रन

Published

on

Women's T20 WC 2023

Smriti Mandhana: ICC Women’s T20 WC 2023 में Smriti Mandhana सबसे ज्यादा run बनाने वाली पहली बैटर बन गई हैं. जी हाँ इस मामले में Smriti ने एलिसा हीली को पीछे छोड़ दिया.

Smriti Mandhana Most Runs Women T20 World Cup 2023: साउथ अफ्रीका में चल रहे Women’s T20 WC 2023 में 20 February को भारत और Ireland की महिला टीमों के बीच एक बहुत ही बेहतरीन और शानदार मुकाबला खेला गया. इस मैच में टीम India ने DLS(Duckworth-Lewis-Stern) नियम के आधार पर Ireland को 5 run से मात दी. इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारत ने Semifinal में प्रवेश कर लिया. टीम India को मैच जिताने में Smriti Mandhana ने सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं . उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए 87 run की कमाल की पारी खेली. इस मुकाबले में Smriti ने व्यक्तिगत उपलब्धि हासिल करने में भी सफल रहीं हैं . वह Women’s T20 WC 2023 में सबसे ज्यादा run बटोरने वाली बैटर बन गईं. इस दौरान उन्होंने Australia की एलिसा हीली को पीछे छोड़ दिया.

सबसे ज्यादा Run बनाए Smriti ने 

Indian Women’s Team की बैटिंग स्टार Smriti Mandhana Women’s T20 WC 2023 में सबसे ज्यादा Run बनाने का Miracle किया है. मौजूदा World Cup में उन्होंने अब तक 3 मुकाबले खेले हैं जिनमें उन्होंने 149 Run बनाए हैं. World Cup 2023 में उन्होंने सबसे ज्यादा Run बनाने के मामले में Australia की एलिसा हीली को भी पीछे छोड़ दिया. इससे पहले एलिसा ने 3 मैचों में 146 run बनाए थे. इन दिनों cricketers के अलावा Top-5 में सबसे ज्यादा run बनाने वाली Women’s बैटर में न्यूजीलैंड की सूजी बेट्स ने 137, West Indies की हेली मैथ्यूज ने 130 और India की ऋचा घोष ने 122 Run बनाए हैं.

India ने DLS Method से जीता मुकाबला 

Ireland के खिलाफ टीम India ने पहले Batting करते हुए 6 Wicket गवा कर 155 Run बनाए थे। India की तरफ से Smriti Mandhana 87, शेफाली वर्मा 24 और जेमिमा रोड्रिग्स 19 Run बनाकर Top स्कोरर रहीं. वहीं जब Ireland की पारी शुरू हुई तो 8.2 Over के खेले के बाद बारिश शुरू हो गई. जिसके कारण आगे खेल पाना संभव नहीं हो सका. इसलिए मैच का नतीजा DLS नियम के आधार पर निकाला गया. इस आधार पर Ireland 8.2 Over के खेल में India से 5 Run पीछे रह गया. इस जीत के बाद Indian टीम ने Semifinal में अपनी जगह पक्की कर ली. 

Read This: Shehzada Box Office Collection Day 3: Weekend पर भी ‘शहजादा’ का नहीं दिखा कोई जादू, क्या Flop रही Kartik Aaryan की Shehzada

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खेल

GT vs CSK, Final Match Scoreboard Highlights: Last 2 Balls पर Six और चौका लगा कर Jadeja ने CSK की झोली में डाली match और साथ ही में इस IPL की Trophy

Published

on

final match scoreboard highlights

IPL 2023 Final, GT vs CSK, Final Match Scoreboard Highlights: CSK को Final मुकाबले में बारिश की वजह से Duckworth–Lewis नियम के मुताबिक 15 Overs में मात्र 171 Runs का Target मिला था. Chennai ने 5 Wicket के नुकसान पर इसे पा लिया.

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings MATCH scorecard: IPL के 16वें Season के Final मुकाबले में Gujarat Titans और Chennai Super kings के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली. बारिश के बाधा की वजह से Chennai Super kings को DLS नियम के अनुसार 15 Overs में जीत के लिए 171 Runs का Target मिला था. Ravindra Jadeja ने अंतिम Ball पर जीत के लिए जरूरी 4 Run बनाकर Chennai Super kings को विजेता बना दिया. इसके साथ ही Chennai Super kings की टीम 5वीं बार विजेता बनने में कामयाब रही.

अंतिम Over में 13 Runs की थी जरूरत 

GT vs CSK Final Match Highlights: Chennai की टीम को अंतिम Over में जीत के लिए 13 Runs की दरकार थी. Gujarat की तरफ से इस Over को फेंकने की जिम्मेदारी Mohit Sharma को सौंपी गई. जिन्होंने पहली Ball पर कोई भी Run नहीं दिया. इसके बाद Over की दूसरी Ball पर सिर्फ 1 Run आया. अब 4 Balls में Chennai को 12 Run चाहिए थे. 3rd और 4th Ball पर भी 1-1 Run आया.

अंतिम 2 Balls पर CSK ने जीता मैच 

अंतिम 2 Balls पर Chennai को जीत के लिए 10 Run चाहिए थे. Ravindra Jadeja ने Mohit Sharma के Over की 5वीं Ball पर Six लगाते हुए मैच को Interesting बनाये रखने का काम किया. अंतिम Ball पर Ravindra Jadeja ने चौका लगाते हुए Chennai की टीम को 5वीं बार विजेता बनाने में अहम भूमिका निभाई.

CSK के Openers ने दी Team को अच्छी शुरुआत 

Chennai Super kings जब इस मुकाबले में 215 Runs के Target का पीछा करने उतरी तो उनकी पारी की 3rd Ball के बाद बारिश के खलल की वजह से match को रोक देना पड़ा. लगभग 2 घंटे के बाद जब मैच फिर शुरू हुआ तो Chennai को DLS नियमानुसार 15 Overs 171 Runs का Target मिला.

Chennai की तरफ से पारी की शुरुआत करने उतरे Ruturaj Gaikwad और Devon Conway ने टीम को तेज और अच्छी शुरुआत देने का काम किया. 4 Overs का खेल खत्म होने पर Chennai का Score बिना किसी नुकसान के 52 Run पहुंच गया था. इसके बाद 6 Overs का खेल खत्म होने पर टीम ने 72 Run बना लिए थे.

Noor Ahmad ने तोड़ी Openers की partnership 

Gujarat Titans ने इस मुकाबले में Time Out Break होने के बाद 7वें Over में वापसी करते हुए Chennai की टीम को 2 बड़े झटके देने का काम किया. Noor Ahmad ने पहले 74 के Score पर Ruturaj Gaikwad को पवेलियन भेजा. इसके बाद 78 के Score पर Devon Conway का Wicket लेने के साथ Gujarat की इस मुकाबले में वापसी कराने में अहम भूमिका अदा की.

Ajinkya Rahane के बल्ले से निकले कमाल के Sixes 

एक ही Over में 2 Wicket गंवाने के बाद अचानक Chennai Super kings की टीम इस मुकाबले में दबाव में दिखने लगी. Ajinkya Rahane ने यहां से Shivam Dube के साथ मिलकर Chennai को फिर से मैच में वापस लेकर आने में अहम भूमिका अदा की. Ajinkya Rahane ने पारी के 8वें Over में 2 Sixes लगाने के साथ 16 Run बटोरे. इससे Chennai का Score 8 Overs के बाद 94 Runs पर पहुंच गया. Chennai ने 10 Overs का खेल समाप्त होने के बाद 112 Run बना लिए थे. CSK को इस मुकाबले में 3rd झटका 117 के Score पर Ajinkya Rahane के रूप में लगा जो 13 Balls में 27 Runs की पारी खेलकर पवेलियन लौटे.

अंतिम 18 Balls में Chennai को चाहिए थे जीत के लिए 39 Run 

12 Overs का खेल खत्म होने के बाद Chennai Super kings ने 3 Wicket के नुकसान पर 133 Run बना लिए थे. अंतिम 3 Overs में टीम को जीत के लिए 39 Runs की दरकार थी. Gujarat की तरफ से पारी का 13वां Over करने आए Mohit Sharma की पहली 3 Balls पर 16 Run आए. इसके बाद Mohit ने वापसी करते हुए अगली 2 Balls पर Ambati Rayudu और MS Dhoni को पवेलियन भेजते हुए Chennai को 2 बड़े झटके देने का काम किया. 13 Over का खेल खत्म होने के बाद Chennai का Score 5 Wicket के नुकसान पर 150 Run था.

Mohit Sharma ने डाला अंतिम Over 

Gujarat की तरफ से इस Match में 14वां Over डालने के लिए Mohammed Shami आये जिन्होंने सिर्फ 8 Run दिए. Chennai को अंतिम Over में जीत के लिए 13 Run चाहिए थे. इस Over की पहली 4 Balls में Chennai की टीम सिर्फ 3 Run ही बनाने में कामयाब हुई. Ravindra Jadeja ने अंतिम 2 Balls में 10 Run बनाने के साथ Chennai को 5वीं बार विजेता बना दिया. Gujarat की तरफ से मैच में Mohit Sharma ने 3 और Noor Ahmad ने 2 Wicket हासिल किए.

Sudharsan और Saha की पारी की बदौलत Gujarat ने बनाया 214 का Score

Final मुकाबले में Gujarat Titans की पारी को लेकर बात की जाए तो उनकी ओर से Wriddhiman Saha ने 54 और Sai Sudharsan ने 96 Runs की बेहतरीन पारी खेली. इसके दम पर Gujarat की टीम IPL Final के इतिहास में सबसे बड़ा Score बनाने में कामयाब रही. Gujarat की पारी 20 Overs में 4 Wicket के नुकसान पर 214 Runs के Score पर जाकर खत्म हुई. Chennai के लिए इस मुकाबले में Matheesha Pathirana ने 2 जबकि Deepak Chahar और Ravindra Jadeja ने 1-1 Wicket हासिल किया.

Read This: IPL 2023 Prize Money: CSk ने 5वीं बार जीता IPL का ख़िताब, जानिए जीत कर कितनी prize money की अपने नाम

Continue Reading

खेल

IPL 2023 Prize Money: CSk ने 5वीं बार जीता IPL का ख़िताब, जानिए जीत कर कितनी prize money की अपने नाम

Published

on

IPL 2023 prize money

CSK vs GT Prize, IPL 2023 Prize Money: Chennai Super Kings IPL में 5वीं बार Champion बनी. उसे Prize Money के तौर पर 20 Crore रुपए मिले.

Chennai Super Kings Prize Money IPL 2023 Final: Chennai Super Kings ने 5वीं बार IPL का खिताब जीता. MS Dhoni की Captaincy वाली टीम Chennai ने IPL 2023 के Final में Gujarat Titans को 5 Wicket से हराया. यह Match बारिश की वजह से प्रभावित हुआ. इस वजह से CSK को Duckworth–Lewis नियम से Target दिया गया था. Chennai को जीत के बाद इनाम के तौर पर 20 Crore रुपए मिले. Gujarat को भी हार के बाद भी मोटी रकम मिली है. इसके साथ-साथ इस Season के Top Performance को भी अच्छा पैसा मिला है. 

IPL में किस टीम को मिली कितनी धन राशि 

Dhoni की Captaincy वाली Chennai को Champion बनने पर 20 Crore रुपए मिले हैं. Gujarat को Final में हार के बाद 13 Crore रुपए मिले हैं. वहीं 3rd नंबर पर रही Mumbai Indians को 7 Crore रुपए मिले हैं. Lucknow Super Giants 4th नंबर पर रही. उसे 6.5 Crore रुपए मिले हैं. इस Season में दमदार Performance करने वाले Players को भी Prize Money मिली है. Emerging Player of the Tournament को 20 लाख रुपए मिले हैं. Most Valuable Player of the Season को 12 लाख रुपए मिले हैं. super striker of the season को 15 लाख रुपए मिले हैं. Game Changer of The Season को 12 लाख रुपए मिले हैं.

IPL 2023 prize money players list (IPL 2023 prize money players list With Price)

किस Team को मिली कितनी Prize Money –

Chennai Super Kings (Champion) – 20 Crore रुपए

Gujarat Titans (Runner-up) – 13 Crore रुपए

Mumbai Indians (3rd Position) – 7 Crore रुपए

Lucknow Super Giants (4th Position) – 6.5 Crore रुपए

किस किस Player को मिला कौन सा Award-

Electric Striker Of The Match – Ajinkya Rahane ₹1 lakh

Game Changer of The Match – Sai Sudharsan ₹1 lakh

Most Valuable Asset of the Match – Sai Sudharsan ₹1 lakh

Longest six of the Match – Sai Sudharsan ₹1 lakh

RuPay On The Go-4s of The Match – Sai Sudharsan ₹1 lakh

Player of the Match – Devon Conway ₹5 lakh

Active catch of the Match – MS Dhoni ₹1 lakh

Orange Cap: Shubman Gill (GT), (890 runs in 17 matches) – ₹10 lakh.

Purple Cap: Mohammed Shami (28 wickets in 17 matches) – ₹10 laks.

Read This: MTV Roadies 19: MTV Roadies के नए Promo में दिखे Ashneer Grover, होने वाला हैं MTV Roadies 19 और भी ज्यादा Excited, जानिए पूरी जानकारी।

Continue Reading

खेल

IPL 2023 Final: आज होने जा रहा हैं Final Match, अगर आज भी हुई बारिश तो कौन बनेगा Winner जानिए यहाँ। 

Published

on

IPL 2023 Final

CSK vs GT, IPL 2023 Final: अब Monday को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच Final Match खेला जाएगा, लेकिन अगर Monday को भी Ahmedabad में बारिश हुई और Match नहीं होगा तो क्या होगा?

CSK vs GT, IPL 2023 Final: Sunday को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच Final Match नहीं खेला जा सका. दोनों Teams के बीच बारिश के  ना रुकने की वजह से खेल नहीं हो पाया. हालांकि, Cricket Fans के लिए अच्छी खबर है कि IPL Final के लिए Reserve Day रखा गया है. यानि, अब Monday को Chennai Super Kings और Gujarat Titans के बीच Final Match खेला जाएगा, लेकिन अगर Monday को भी Ahmedabad में बारिश हुई और Match नहीं हो पाया तो Winner कौन हो सकता हैं। आइये जानते हैं। 

अगर बारिश आज भी हुई तो कौन बनेगा इस IPL का Winner 

Reserve Day यानि आज Monday को भी बारिश के कारण खेल नहीं हो पाया तो फिर League Stage के बाद Points Table में ऊपर रहने वाली Team को विजेता मान लिया जाएगा. इस तरह Hardik Pandya की अगुवाई वाली Gujarat Titans को फायदा मिला जाएगा और IPL 2023 की Champion बन जाएगी. वहीं, Chennai Super Kings को नुकसान उठाना पड़ेगा, क्योंकि League Stage के बाद Points Table में Gujarat Titans की Team ने Chennai Super Kings से ऊपर फिनिश किया.

Points Table के Top पर हैं GT

Hardik Pandya की अगुवाई वाली Gujarat Titans League Stage के बाद Top पर रही थी. Gujarat Titans के 14 Matches में 20 Points थे. Chennai Super Kings के 14 Matches में 17 Points थे. Chennai Super Kings Points Table में Second नंबर पर रही थी. Gujarat Titans ने इस IPL में 10 League मुकाबले जीते, जबकि 4 Matches में उन्हें हार का मुँह देखना पड़ा हैं. वहीं, Chennai Super Kings को 8 Matches में जीत मिली थी, जबकि 5 Matches में शिकस्त झेलनी पड़ी थी. Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants के बीच Match बारिश की भेंट चढ़ गया था. इस तरह Chennai Super Kings और Lucknow Super Giants को 1-1 Points से संतोष करना पड़ा था.

29 May यानी आज होगा Final Match 

जैसा की आप जानते हैं IPL के 16वें Season का Final Match बारिश के खलल की वजह से अब Reserve Day यानी आज 29 May को खेला जाएगा. Chennai Super Kings (CSK) और Gujarat Titans (GT) के बीच यह Match Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेला जाना था. यहां पर Evening से तेज बारिश लगातार हो रही थी. इसकी वजह से Cut off समय तक जब बारिश नहीं रुकी तो Match अधिकारियों ने अब मुकाबले को 29 May यानि  की आज कराने का फैसला लिया है. ऐसे में Stadium में Match देखने आए दर्शकों को भी एक जरूरी सूचना जारी की गई.

अपनी पहली Physical Ticket को सुरक्षित रखने के आदेश 

Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में लगी बड़ी Screen पर दर्शकों को उनकी Physical Ticket को सुरक्षित रखने के लिए कहा गया है. ताकि जब वह कल यानी 29 May को Stadium में Match देखने पहुंचे तो इसी Ticket के जरिए प्रवेश कर सकें. Fans के लिए यह काफी जरूरी खबर भी मानी जा सकती है क्योंकि कई Fans Sunday का दिन होने की वजह से भी Match देखने पहुंचे थे. और अब ऐसे में उनको मैच देखने के लिए अगले दिन फिर से Stadium आने के लिए पहली खरीदी हुई Ticket को संभाल कर रखना पड़ेगा.

29 May की शाम 7:30 पर शुरू होगा Match

IPL History में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है जब Final Match Reserve Day के दिन खेला जाएगा. Chennai और Gujarat के बीच अब Final Match 29 May की शाम को Indian Time के अनुसार 7:30 पर शुरू होगा.

Read This: Aai Kuthe Kaay Karte (Star Pravah): जानिए अपने पसंदीदा TV Serial Cast, Story, Timings, Wiki, Cast Real Name, Starting Date, और भी जानकारी सिर्फ यहाँ

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar