Connect with us

खेल

WPL 2023: Mumbai Indians बनी Women’s IPL के पहले Season की विजेता, जानें किस Player को मिला कौन सा Award, Prize Money और मैच का हाल , सिर्फ यहाँ

Published

on

WPL 2023 Awards

WPL 2023 Awards: Mumbai Indians ने Delhi Capitals को हराकर पहला women’s ipl 2023 जीत लिया है. जी हाँ आइए हम आपको यहाँ बताते हैं मैच का हाल और साथ में कौन से खिलाडी को मिला कोण सा Award और Champion Team ने जीत कर कितनी Prize Money को अपने नाम किया। 

WPL 2023 Final: जैसा की आप सब जानते ही हैं की Women’s Premier League का Final Match 26 march यानि की sunday को Delhi Capitals और Mumbai Indians के बीच में खेला गया. इस मैच में Mumbai ने Delhi को आखिरी Over में 7 Wicket से हराकर women’s ipl का पहला Season अपने नाम कर लिया. पहले women’s ipl के खत्म होने के बाद अक्सर लोगों के मन में एक सवाल होता हैं कि जीतने वाली टीम की Prize Money आखिर कितनी है. अगर आप भी जानना चाहते हो तो आइए हम आपको Winner, और runner-up दोनों की की Prize Money के साथ-साथ इस खेल में अच्छा प्रदर्शन करके Award जीतने वाले Players के बारे में भी बताते हैं.

Women’s IPL की Prize Money

Women’s Premier League 2023 को जीतने वाली टीम को 6 करोड़ रुपये का इनाम दिया गया. जी हाँ वहीं, Final मैच में हारने वाली यानी runner-up टीम को भी 3 करोड़ रुपये की Prize Money दी गई. इनके अलावा Eliminator में हारकर बाहर होने वाली टीम UP Warriors को भी 1 करोड़ रुपये की Prize Money दी जाएगी. Media Reports के अनुसार चौथे और 5वे स्थान पर रहने वाली टीम Royal Challengers Bangalore और Gujarat Giants की Team को कुछ नहीं मिलेगा. 

किस Player को मिला कौन सा Award

  • Catch Of The Season – Harmanpreet Kaur, Mumbai Indians, Trophy और 5 लाख रुपये
  • Emerging Player of the Season – यस्तिका भाटिया – Trophy और 5 लाख रुपये
  • Fairplay Award – Mumbai Indians और Delhi Capitals 
  • Most Runs, Orange Cap – मेग लैनिंग, Delhi Capitals – Trophy और 5 लाख रुपये
  • Most Valuable Player of the Season – Hayley Matthews, Mumbai Indians – Trophy और 5 लाख रुपये
  • Most wickets, Purple Cap – Hayley Matthews, Mumbai Indians – Trophy और 5 लाख रुपये
  • player of the match – Nat Sciver-Brunt, Mumbai Indians, Trophy और 2.5 लाख रुपये
  • Powerful Striker Of The Match – राधा यादव, Delhi Capitals, Trophy और 1 लाख रुपये
  • Powerful Striker Of The Season – सोफी डिवाइन, RCB, Trophy और 5 लाख रुपये

कुछ ऐसा रहा Final मैच का हाल

Mumbai के Brabourne Stadium में खेले गए इस मैच में Delhi Capitals ने Toss जीतकर पहले Batting का निर्णय किया था, लेकिन Mumbai Indians के गेंदबाजों ने उनके सारे Plans पर जैसे पानी फेर दिया. Eliminator Match में hat trick Wicket लेने वाली Issy Wong ने इस match के अपने पहले Over में ही Delhi के दो best बल्लेबाज Shafali Verma और Alice Capsey को वापस पवेलियन भेज दिया. 

उसके बाद 35 Run के Score पर Jemimah Rodrigues भी सिर्फ 9 Run बनाकर Out हो गई. इस तरह से Delhi पर लगातार दबाव बढ़ता रहा लेकिन अंत में शिखा पांडे ने 17 Balls में नाबाद 27 Runs की पारी खेलकर अपनी टीम को 20 Over में 9 Wicket के नुकसान पर 131 Runs तक पहुंचाया.

बल्लेबाजी में Mumbai की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और उन्होंने अपने पहले दो Wicket सिर्फ 23 Runs पर गंवा दिए थे, लेकिन उसके बाद Nat Sciver-Brunt और Captain Harmanpreet Kaur ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया और उसके बाद Eliminator Match की स्टार Nat Sciver-Brunt ने 55 Balls में 60 Runs की नाबाद पारी खेलकर Mumbai Indians को Women’s Premier League का पहला विजेता बना दिया.

Read This: Mrs Chatterjee vs Norway Box Office Collection Day 8: Rani Mukerji की फिल्म ने कितने का किया कुल Business जानिए यहाँ

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खेल

IND vs AUS Final: Australia ने जीता World Cup का ख़िताब, चकनाचूर हुआ Indias का सपना

Published

on

ind vs aus final

IND vs AUS Final, World Cup 2023 Final: Australia ने Indian टीम को ODI World Cup 2023 के Final में हराकर छठी बार हराकर खिताब अपने नाम कर किया. Australia के लिए Travis Head ने 137 Runs की पारी खेली.

IND vs AUS Final Full Match Highlights: एक बार फिर करोड़ों Indian Fans का सपना चकनाचूर हो गया. Ahmedabad के Narendra Modi Stadium में खेले गए World Cup 2023 के Final मुकाबले में Australia ने Rohit Sharma की कप्तानी वाली Indian टीम को 6 Wicket से हरा दिया. Australia की इस जीत में बाएं हाथ के Opener Travis Head ने 137 Runs की शानदार पारी खेलकर अहम योगदान दिया. इसके अलावा Labuschagne ने 58 Run बनाए. खिताबी मुकाबले में Australia ने शुरुआत से ही India के ऊपर दबदबा बनाकर रखा. 

240 Run ही बना पाई India Team 

IND vs AUS Final: ये Australia का ODI World Cup का छठा खिताब रहा. मुकाबले में Australia ने Toss जीतकर Bowling का फैसला किया था. पहले Batting करते हुए Indian टीम 50 Over में 240 Runs के Score पर Allout हो गई थी. 241 Runs के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Australia ने 43 Over में मुकाबला अपने नाम कर लिया. Pat Cummins की कप्तानी वाली Australia मुकाबले में Batting, Bowling और Fielding सहित तीनों Department में लाजवाब रही. 

Travis Head ने खेली जबरदस्त पारी 

ओपनर Travis Head और नंबर 5 पर उतरे Marnus Labuschagne की जोड़ी Australia को जीत तक लेकर गई. दोनों Batsmen ने चौथे Wicket के लिए 192 Runs की Partnership की, जिसके आगे सभी Indian Bowler नाकाम रहे. Head ने शतक और Labuschagne ने अर्धशतकीय पारी खेली. दोनों ही Batsmen ने सूझबूझ से पारी को आगे बढ़ाते हुए Australian टीम को जीत दिलाई. हालांकि Match जीतने से 2 Run पहले Travis Head Out हो गए थे. 

Australia का छाया रहा दबदबा

भले ही Australia ने 6.6 Over कर 3 Wicket गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी मुकाबले में Australia का दबदबा बरकरार रहा. Australian टीम को पहला झटका David Warner (07) के रूप में लगा, जिन्हें Shami ने चलता किया. इसके बाद Bumrah ने 5वें Over में Mitchell Marsh (15) को पवेलियन भेजा. फिर Steve Smith (04) को 7वें Over में Bumrah ने अपना शिकार बनाया.

नहीं समझ पाए Australia की Strategy

Australia ने 47 Runs के स्कोर पर 3 Wicket गंवा दिए थे. लेकिन इसके बाद Travis Head और Marnus Labuschagne की चौथे Wicket की Partnership Indian Bowlers के लिए Puzzle साबित हुई, जिन्हें वो Solve ही नहीं सके. दोनों ने 215 Balls में 192 Run जोड़े. हालांकि ये Partnership 43वें Over की आखिरी Ball पर टूटी, जब Australia को जीत के लिए महज़ 2 Runs की दरकार थी. Head ने 120 Balls में 15 चौके और 4 Sixers की मदद से 137 Run बनाए. वहीं Labuschagne ने 110 Balls में 4 चौकों की मदद से नाबाद 58 Run जोड़े. 

नाकाम रहे Indian Bowler

Indian टीम के लिए Jasprit Bumrah ने 9 Over में 43 Run खर्च कर 2 Wicket झटके. इसके अलावा Mohammed Shami और Mohammed Siraj को 1- सफलता मिली. 

 Also Read: Realme GT 5 Pro Launch: जबरदस्त Features और दमदार Processor के साथ इस दिन होने जा रहा हैं Launch Realme GT 5 Pro.

Continue Reading

खेल

IND vs SA Match Highlights: Ravindra Jadeja ने खोला पंजा, Virat Kohli ने जन्मदिन पर जड़ा विराट शतक, 83 रन पर सिमट गई South Africa

Published

on

ind vs sa match highlights

IND vs SA Match Highlights, World Cup 2023: South Africa के सामने जीत के लिए 327 Runs का Target था, लेकिन पूरी टीम 27.1 Over में महज 83 Runs पर सिमट गई. India के लिए Ravindra Jadeja ने सबसे ज्यादा 5 Wicket झटके.

IND vs SA Match Highlights: Birthday के दिन Virat Kohli के विराट शतक और Ravindra Jadeja के जादू की बदौलत World Cup में India का अजेय अभियान जारी है. India ने South Africa को 243 Run से हराकर लगातार 8वीं जीत हासिल की. India ने Africa के सामने जीत के लिए 327 Run का Target रखा था. लेकिन South Africa की पारी 27.3 Over में मात्र 83 Run पर ही सिमट गई. Ravindra Jadeja ने 9 Over में 33 Run देकर 5 Wicket हासिल किए. इससे पहले Virat Kohli ने शतक जड़कर ODI में Sachin Tendulkar के Record 49 शतकों की बराबरी की.

Indian Bowlers के आगे झुके South African बल्लेबाज

India के 326 Runs के जवाब में Batting करने उतरी South African टीम की शुरूआत निराशाजनक रही. South Africa को पहला झटका 6 Runs के Score लगा. इसके बाद लगातार Wicket Out होने का सिलसिला जारी रहा. South Africa के 5 Batsmen 40 Runs के Score पवैलियन लौट गए. Indian टीम को पहली कामयाबी Mohammed Siraj दिलाई. Mohammed Siraj ने Quinton de Kock को Out किया.

भारतीय Bowlers ने कमाल की Bowling की.

South Africa को दूसरा झटका 22 Runs के Score पर लगा. Ravindra Jadeja ने Temba Bavuma को Bold Out किया. Indian Bowlers के आगे South African Batsmen बेबस और लाचार दिखे. ओपनर Quinton de Kock 5 Run बनाकर पवैलियन लौटे. जबकि South African कप्तान Temba Bavuma 11 Run बनाकर चलते बने. Rassie van der Dussen 13 Run बनाकर Mohammed Shami का शिकार बने.

14 रन Highest Score थे South African बल्लेबाज का 

Aiden Markram 8 Run बनाकर Mohammed Shami की Ball पर केएल राहुल को Catch थमा बैठे. जबकि Heinrich Klaasen महज 1 Run बना सके. हेनरिक क्लासेन को Ravindra Jadeja ने Out किया. इसके बाद David Miller 11 Run बनाकर पवैलियन लौट गए. मार्को यॉन्सेन 14 Run बनाकर Kuldeep Yadav का शिकार बने. केशव महाराज 7 Run बनाकर Ravindra Jadeja की Ball पर Bold हुए. Lungi Ngidi बिना कोई Run बनाए Kuldeep Yadav की Ball पर Out हुए. Ravindra Jadeja ने Kagiso Rabada को 6 Runs के Score पर Out किया.

Ravindra Jadeja ने भी ODI World Cup में खोला पंजा

India के लिए Ravindra Jadeja सबसे कामयाब Bowler रहे. Ravindra Jadeja ने 9 Over में 33 Run देकर 5 Players को Out किया. इसके अलावा Mohammed Shami और Kuldeep Yadav ने 2-2 Wicket अपने नाम किया. Mohammed Siraj को 1 कामयाबी मिली.

Virat Kohli के शतक की बदौलत टीम India ने बनाया 326 Runs का Score

इससे पहले Toss जीतकर Batting करने उतरी टीम India ने 50 Over में 5 Wicket पर 326 Runs का Score बनाया. India के लिए Virat Kohli ने सबसे ज्यादा 121 Balls पर 101 Runs की पारी खेली. इसके अलावा Shreyas Iyer ने 87 Balls पर 77 Runs का Score बनाया. इससे पहले Rohit Sharma ने 24 Balls पर 40 Run बनाकर तूफानी शुरूआत दी. Ravindra Jadeja ने आखिरी Overों में 15 Balls पर नाबाद 29 Run बनाकर शानदार Finsih किया. वहीं, South Africa के लिए Lungi Ngidi, मार्को यॉन्सेन, Kagiso Rabada, केशव महाराज और Tabraiz Shamsi को 1-1 कामयाबी मिली.

Also Read: Diwali Sale : Smartwatch पर मिल रहा है जबरदस्त Discount, जानिए क्या क्या मिलेंगे Features

Continue Reading

खेल

IND vs ENG Match Highlights: India ने 20 साल बाद England को World Cup में दी मात, Shami-Bumrah के सामने England ने टेके घुटने

Published

on

ind vs eng match highlights

IND vs ENG Match Highlights: India ने पहले खेलने के बाद Lucknow की Slow Pitch पर 229 Run बनाए थे. इसके जवाब में England की Team 129 Run ही बना सकी. India की इस जीत के हीरो रहे Fast Bowler Mohammed Shami और Jasprit Bumrah.

India vs England Full Match Highlights: Mohammed Shami, Jasprit Bumrah और Kuldeep Yadav की घातक Bowling की बदौलत India ने Defending Champion England के सामने Low Scoring मुकाबले में 100 Runs से जीत दर्ज की. India ने पहले खेलने के बाद Lucknow की Slow Pitch पर 229 Run बनाए थे. इसके जवाब में England की टीम 129 Runs पर ही ढेर हो गई. 

Fast Bowlers ने किया कमाल 

India की इस जीत के हीरो रहे Fast Bowler Mohammed Shami और Jasprit Bumrah. इन दोनों ने Low Scoring मुकाबले में England के Top Order को ध्वस्त कर दिया. Shami ने 4 Wicket झटके. वहीं Bumrah ने 3 English Batsmen को अपना शिकार बनाया. 

England के सामने 230 Run का था Target 

IND vs ENG Match Highlights: India से मिले 230 Runs के मामूली से Target का पीछा करने उतरी England ने पहले दो Over में बिना किसी Wicket के 17 Run बना लिए थे. तब ऐसा लग रहा था कि England इस Target को आसानी से हासिल कर लेगी, लेकिन फिर 5वें Over में 30 के कुल Score पर Jasprit Bumrah ने Dawid Malan को Out कर England को पहला झटका दिया. अगली ही Ball पर Bumrah ने Joe Root को भी Out कर दिया. इस तरह England ने 30 Runs पर दो Wicket गंवा दिए. 

इसके बाद Mohammed Shami ने Ben Stokes को 0 पर Out कर England की कमर तोड़ दी. फिर Shami ने Janet Bairstow को भी Bold कर दिया. इस तरह बिना किसी Wicket के 30 Run बनाने वाली England ने 39 Runs पर 4 Wicket गंवा दिए. 

नहीं चले England के Batsmen 

England की टीम इन शुरुआती झटकों से उबर नहीं सकी. Shami और Bumrah ने England का Top Order ध्वस्त किया तो बाकी का काम Kuldeep Yadav ने कर दिया. Kuldeep ने 52 के कुल Score पर Jos Buttler को Out कर England को 5वां झटका दिया. 

सिर्फ 129 Run ही बना पाई English Team

52 Runs पर आधी Team के Out होने के बाद Moeen Ali और Liam Livingstone ने संभलकर खेलना शुरू किया. हालांकि, वे ज्यादा देर नहीं टिक सके. 24वें Over में 81 के Score पर England का 6th Wicket गिर गया. Mohammed Shami ने Moeen Ali को Out कर India की जीत सुनिश्चित कर दी. इसके बाद Chris Woakes 10, Liam Livingstone 27, आदिल रशीद 13 और Mark Wood Zero पर Out हुए. इस तरह पूरी English Team 129 Runs पर AllOut हो गई. 

India के लिए Mohammed Shami ने 7 Over में 2 Maiden के साथ सिर्फ 22 Run देकर 4 Wicket झटके. वहीं Jasprit Bumrah ने 32 Run देकर 3 Wicket चटकाए. इसके अलावा Kuldeep Yadav ने 24 Run देकर दो English Batsmen को अपना शिकार बनाया.

Also Read: 12th Fail Box Office Collection: Vikrant Massey की Film ने Kangana Ranaut की ‘Tejas’ की कमाई से ज्यादा का कर डाला Collection, जानिए कितना किया Collection

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar