Connect with us

खेल

WTC Final 2023: India के Openers नहीं कर पाए कोई कमाल मात्र 151 रन के छोटे score पर आधी टीम पवेलियन लौट गई। जानिए पूरा हाल।

Published

on

WTC Final 2023 India vs Australia

WTC Final 2023, India vs Australia: World Test Championship के Final Match का Second Day भी Australian Team के नाम रहा. दिन का खेल समाप्त होने पर Kiwi Team ने India की आधी Team 151 के Score तक पवेलियन भेज दी थी.

India vs Australia, WTC Final Day 2: World Test Championship (WTC) Final Match के Second दिन का खेल भी Australian Team के नाम रहा. Kiwi Team की पहली पारी इस Match में 469 Run बनाकर सिमट Second दिन के Second Session में सिमट गई. इसके बाद दिन का खेल समाप्त होने पर Team India ने अपने 5 Wicket गंवा दिए थे और सिर्फ 151 Run ही बनाए थे. दिन का खेल समाप्त होने पर Ajinkya Rahane 29 और Srikar Bharat 5 Run बनाकर Batsman कर रहे थे.

Smith  ने जड़ा 31वां शतक

Second दिन का खेल शुरू होने के साथ पहले ही Over में Steve Smith ने Test Cricket में अपना 31वां शतक पूरा कर लिया. इसके बाद Second छोर पर Batting कर रहे Travis Head ने आक्रामक अंदाज में Batting करना जारी रखते हुए अपने 150 Run पूरे किए. Kiwi Team को 4th झटका 361 के Score पर Head के रूप में लगा जो 163 Runs की जबरदस्त पारी खेलने के बाद पवेलियन लौटे. इसके बाद Batting करने उतरे Cameron Green कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 6 Run बनाकर Mohammed Shami का शिकार बन गए.

Australia ने 7 Wicket के नुकसान पर 422 Run बनाए 

Shardul Thakur ने Second दिन Indian Team को सबसे बड़ी सफलता Steve Smith के रूप में दिलाई. Smith 121 Runs की जबरदस्त पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इसके बाद Lunch से ठीक पहले 402 के Score पर Australian Team को 7वां झटका Mitchell Starc के रूप में लगा जो 5 Run बनाकर Run Out हो गए. Second दिन Lunch के समय Australian Team का Score 7 Wicket के नुकसान पर 422 Run था.

469 के Score पर Australia की पारी समाप्त हुई  

Second Session की शुरुआत होने के साथ Australian  Captain Pat Cummins ने एलेक्स कैरी के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाना शुरू किया. दोनों के बीच में 8वें Wicket के लिए 51 Runs की Partnership देखने को मिली, जिसकी बदौलत Australian Team 450 Runs के आंकड़े को पार करने में कामयाब रही. Kiwi Team की पहली पारी 469 के Score पर सिमटी. India की तरफ से Bowling में Mohammed Siraj ने 4 जबकि Mohammed Shami और Shardul Thakur ने 2-2 Wicket अपने नाम किए.

नहीं चले India के Opening Batsmen 

Indian Team को दिन के Second Session में जब Batting का मौका मिला तो सभी को  Captain Rohit Sharma और Shubman Gill की जोड़ी से एक अच्छी शुरुआत की आशा थी. दोनों ही Players ने सकारात्मक तरीके से खेलते हुए Score को 30 Runs तक पहुंचा भी दिया. इसी बीच Pat Cummins की एक जबरदस्त ball पर Rohit Sharma 15 के निजी Score पर LBW Out होकर पवेलियन लौट गए. 

नहीं चला WTC में Shubman Gill का बल्ला 

इसके ठीक बाद 30 के ही Score पर Team India को दूसरा झटका Shubman Gill के रूप में लगा. जब चायकाल के समय Second Session का खेल समाप्त हुआ तो Indian Team का Score 2 Wicket के नुकसान पर 37 Run था.

Kohli और Pujara दोनों ही 14 रन बनाकर Out 

Second दिन के अंतिम सत्र की शुरुआत होने के साथ Indian Team को तीसरा झटका 50 के Score पर Cheteshwar Pujara के रूप में लगा जो 14 Run बनाकर Cameron Green की ball पर Bold हो गए. इसके बाद 71 के Score पर Team India को 4th झटका Virat Kohli के रूप में लगा जो Mitchell Starc की ball पर 14 Run बनाकर Out हो गए.

5 Wicket के नुकसान पर 151 Run ही बना पाई हैं India 

यहां से Ajinkya Rahane और Ravindra Jadeja ने Indian Team की पारी को संभालते हुए सकारात्मक Batting की और Run बनाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में 5वें Wicket के लिए 71 Runs की अहम Partnership देखने को मिली. दिन के आखिर में Jadeja ने अपना अहम Wicket Nathan Lyon की ball पर 48 के निजी Score पर गंवा दिया. Second दिन का खेल समाप्त होने पर Indian Team का Score 5 Wicket के नुकसान पर 151 Run था. Ajinkya Rahane 29 और Srikar Bharat 5 Run बनाकर खेल रहे थे. Australia की तरफ से Bowling में Mitchell Starc, Pat Cummins, स्कॉट बोलैंड, Nathan Lyon और Cameron Green सभी ने 1-1 Wicket अब तक हासिल किया है.

Read This: Manvi Chugh Biography: जानिए Manvi की Wiki, Age, Boyfriend, Family, Web Series और सभी जानकारी।

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

खेल

IND vs AUS 2nd ODI Match Highlights: Indoor में India ने Series को बना लिया अपना, 99 Runs से जीता दूसरा ODI

Published

on

ind vs aus 2nd odi match highlights

IND vs AUS 2nd ODI Match Highlights: Bowling में Ashwin और Ravindra Jadeja की जोड़ी ने Bowling में कमाल कर दिया. इन दोनों के सामने Australian Batsman  दिखे. India ने DL Method से 99 Runs से जीत दर्ज की.

IND vs AUS 2nd ODI Full Match Highlights: Indoor में India के सामने Australian Team ने पूरी तरह से हथियार डाल दिए. Shubman Gill, Shreyas Iyer और Suryakumar Yadav की तूफानी Batting के बाद Ravichandran Ashwin और Ravindra Jadeja की जादुई Spin ने India को Second ODI में जीत दिलाई. इसके साथ ही Team India ने 3 Matches की Series पर भी कब्जा कर लिया.

India के Openers ने खेली शानदार पारी 

बारिश से बाधित इस Match में India ने पहले खेलने के बाद Shreyas Iyer (105), Shubman Gill (104) और Suryakumar Yadav (नाबाद 72) की बेहतरीन और जबरदस्त पारियों की बदौलत 50 Over में 5 Wicket पर 399 Run बनाए थे. इसके बाद Australian पारी के 9 Over के बाद बारिश आ गई और फिर Australia को 33 Over में 317 Runs का Revised Target मिला. हालांकि, Australian Team 217 Run ही बना सकी और India ने 99 Runs से Match जीत लिया. 

Ashwin के Spin के आगे नहीं टिक पाई Australian Team

बारिश रुकने के बाद जब खेल फिर से शुरू हुआ तो Australia को 144 Balls में 261 Run और बनाने थे. David Warner और Marnus Labuschagne Crease पर थे. दोनों ने शुरुआत में तेजी से Run बनाना Start किया. ऐसा लग रहा था कि Australian Team Match को अपनी तरफ खींच लेगी, लेकिन फिर Ashwin ने अपनी जादुई Spin से Match को India की झोली में डाल दिया. India की Tight Bowling के सामने Australia ने 140 Runs पर ही अपने 8 Wicket गंवा दिए थे, लेकिन अंत में Sean Abbott और Josh Hazlewood ने हार के अंतर को कम कर दिया. 

बहुत जल्द गिरे Australian Batsmen के Wickets 

Abbott ने 36 Balls में 4 चौकों और 5 Sixes की बदौलत 54 Run बनाए. उन्होंने Josh Hazlewood (23) के साथ मिलकर 9वें Wicket के लिए 77 Runs की Partnership की. इससे पहले Australian Batsman तू चल मैं आया की तर्ज पर Out हुए. 

बेकार गया David Warner का अर्धशतक 

David Warner ने अर्धशतक जड़ा, लेकिन Ashwin के सामने वह संघर्ष कर रहे थे. Ashwin की जादुई Spin के सामने Warner ने पहले Lefty से राइटी खेलने का फैसला किया, लेकिन अंत में अपनी Carrom Ball से Ashwin ने Warner को पवेलियन भेजा. हालांकि, Warner Out नहीं थे. अगर वह DRS लेते तो Umpire को अपना निर्णय बदलना पड़ता. 

जानिए मैच का हाल 

Warner के Out होते ही Team बारिश के पानी के जैसे बह गई. इस दौरान Marnus Labuschagne (27), Josh Inglis (06), एलेक्स कैरी (14), कैमरून ग्रीन (19) और Adam Zampa (05) पवेलियन लौटे. 

India के लिए Ashwin ने 41 Run देकर 3 और Ravindra Jadeja ने 42 Run देकर 3 Wicket झटके. वहीं प्रसिद्ध कृष्णा को दो और Mohammed Shami को एक सफलता मिली. Ashwin ने Warner, लाबुशेन और Inglis को पवेलियन भेजा. 

Also Read: Parineeti-Raghav Wedding Pictures: Raghav संग शादी की Exculsive Pictures देखें यहाँ, Parineeti की बिदाई के समय पूरा Chopra परिवार हो गया था Emotional

Continue Reading

खेल

IND vs AUS Match highlights: पहले ODI में Australia को देखना पड़ा हार का मुँह, India ने Mohali में 5 Wicket से Australia को हराया

Published

on

ind vs aus match highlights

IND vs AUS Match highlights: Mohali के Inderjit Singh Bindra Stadium में खेले गए इस मैच में Australian टीम ने पहले खेलने के बाद 50 Over में 276 Run बनाए थे. इसके जवाब में टीम India ने 8 Ball शेष रहते 5 Wicket से बाज़ी मार ली.

IND vs AUS Full Match highlights: Mohammed Shami की घातक Bowling के बाद Shubman Gill, Ruturaj Gaikwad, KL Rahul और Suryakumar Yadav के अर्धशतकों की बदौलत टीम India ने पहले ODI में Australia को 5 Wicket से हरा दिया है. इसके साथ ही Indian टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली है. India के लिए पहले Bowling में Mohammed Shami ने 5 Wicket चटकाए. इसके बाद Batting में Shubman Gill ने 74 और Ruturaj Gaikwad ने 71 Runs की पारी खेली. दोनों ने पहले Wicket के लिए 142 Runs की साझेदारी की. इसके बाद Suryakumar Yadav ने 50 और KL Rahul ने नाबाद 58 Run बनाए. 

276 Run का Target था India के सामने 

शनिवार को Mohali के Inderjit Singh Bindra Stadium में खेले गए इस मैच में Australian टीम ने पहले खेलने के बाद 50 Over में 276 Run बनाए थे. इसके जवाब में टीम India ने आठ Ball शेष रहते 5 Wicket से बाज़ी मार ली. Mohali में Australia के खिलाफ टीम India को 27 साल बाद जीत मिली है. 

Openers के बीच 142 Runs की Partnership 

Australia से मिले 277 Runs के Target का पीछा करने उतरी टीम India को Shubman Gill और Ruturaj Gaikwad ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले Wicket के लिए 142 Runs की Partnership की. अपने Home Ground पर Shubman Gill ने Australian Bowlers की जमकर धुनाई की. Shubman Gill ने 6 चौकों और 2 Sixes की बदौलत सिर्फ 63 Balls में ताबड़तोड़ 74 Run बनाए. उन्होंने 37 Balls में अपना अर्धशतक पूरा किया था. वहीं Gaikwad ने 10 चौकों की मदद से 71 Runs की शानदार पारी खेली. 

India का Middle Order बहुत खराब 9 Runs के भीतर 3 Wicket

शानदार शुरुआत के बाद टीम India का Middle Order लड़खड़ा गया. 142 Runs पर पहला Wicket गंवाने के बाद टीम India ने सिर्फ 9 Runs के भीतर 3 Wicket गंवा दिए. India ने 148 पर दूसरा और 151 पर तीसरा Wicket गंवाया. Gaikwad और Shubman Gill के बाद Shreyas Iyer सिर्फ 3 Run बनाकर Out हुए. 

इसके बाद Captain KL Rahul और Ishan Kishan ने कुछ आक्रामक Shots खेले, लेकिन Ishan ज्यादा देर Crease पर नहीं टिक सके. वह 26 Balls में दो चौकों की मदद से 18 Run बनाकर Out हुए. Ishan को Pat Cummins ने Wicket के पीछे Catch Out कराया. 

Suryakumar Yadav और KL Rahul ने पक्की की जीत

185 Runs पर 4th Wicket गिरने के बाद Suryakumar Yadav ने कप्तान KL Rahul के साथ मिलकर 5वें Wicket के लिए 80 Runs की Partnership की. Surya ने 49 Balls में 5 चौकों और एक Six की मदद से 50 Run बनाए. हालांकि, India की जीत से कुछ दूर पहले Surya Sixer लगाने के प्रयास में Out हो गए. लेकिन Captain KL Rahul एक छोर पर डटे और अंत में टीम को जीत दिलाई. Rahul ने 63 Balls में 4 चौकों और एक Sixer की बदौलत नाबाद 58 Runs की मैच Winning पारी खेली. उनके साथ Jadeja 3 Run पर नाबाद लौटे. 

Also Read: Agitation Meaning in Hindi(“Agitation” का हिंदी भाषा में क्या अर्थ या मतलब(Meaning) होता हैं)

Continue Reading

खेल

IND vs AUS 1st ODI: आज Mohali में India-Australia के बीच खेला जाएगा ODI का पहला मैच, देखें Playing 11

Published

on

ind vs aus 1st odi

IND vs AUS 1st ODI: India और Australia के बीच ODI Series का पहला मैच आज Mohali में खेला जाएगा. इस मुकाबले में India की Captaincy KL Rahul करेंगे.

India vs Australia 1st ODI, Mohali: India और Australia के बीच Mohali में ODI Series का पहला मैच Friday को खेला जाएगा. KL Rahul इस Series के शुरुआती दो Matches में India की Captaincy करेंगे. Team India ने Senior Players को आराम दिया है. लिहाजा Playing 11 में नए Players को मौका मिलेगा. Allrounder Ravindra Jadeja और Ravichandran Ashwin को Playing 11 में जगह मिल सकती है. जानिए पूरी जानकारी। 

Ashwin और Jadeja को मिल सकती है Playing 11 में जगह

Indian टीम ने Kuldeep Yadav को शुरुआती दो Matches के लिए आराम दिया है. Axar Patel चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं. Ravichandran Ashwin और Ravindra Jadeja को Playing 11 में जगह मिल सकती है. Ishan Kishan India के लिए Opening का अच्छा Option हैं. Rohit Sharma की गैरमौजूदगी में वे Shubman Gill के साथ पारी की शुरुआत कर सकते हैं. Fast Bowling की बात करें तो Mohammed Siraj और Jasprit Bumrah को मौका मिल सकता है.

Australia के बहुत से Player चोट के चलते हुए टीम से बाहर 

Australia ने दिग्गज खिलाड़ी Glenn Maxwell को Mohali ODI के लिए आराम दिया है. Australia के Captain Pat Cummins ने बताया था कि मिचेल स्टार्क भी Mohali ODI में नहीं खेल सकेंगे. स्टार्क और Glenn Maxwell चोट के कारण थोड़ा परेशान चल रहे हैं. इन दोनों की Fitness को लेकर फिलहाल Update नहीं मिला है. Australia Opening के लिए David Warner के साथ Mitchell Marsh को मौका दे सकती है. Steve Smith नंबर 3 पर Batting कर सकते हैं.

IND vs AUS 1st ODI 2023 Playing 11 List-

India playing 11 vs australia: Shubman Gill, Ishan Kishan, Suryakumar Yadav, श्रेयस अय्यर, KL Rahul (Captain, Wicketkeeper), Tilak Verma/वाशिंगटन सुंदर, Ravindra Jadeja, शार्दुल ठाकुर, Ravichandran Ashwin, Jasprit Bumrah, Mohammed Siraj

Australia playing 11 vs India: David Warner, Mitchell Marsh, Steve Smith, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, Alex Carey (Wicketkeeper), मार्कस स्टोइनिस, Sean Abbott, Pat Cummins (Captain), Josh Hazlewood, एडम जम्पा

Also Read: Parineeti-Raghav Wedding: Raghav संग Udaipur के Leela Palace में 7 फेरे लेंगी Parineeti Chopra, जानिए कब, कहाँ होंगे सभी Functions

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar