Exams
10 Best Government Apps for Android in 2023: जानिए Govt. की कमाल की 10 सबसे बढ़िया Applications के बारे में जो आपका काम कर देंगी बहुत आसान।
10 Best Government Apps for Android in 2023: Indian Government ने अपने Department के साथ Digital India पहल के लिए कई Application तैयार किए हैं। हर जरूरत के लिए कई Application हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक अपने Smartphone पर कर सकते हैं। इन Applications के जरिए आने वाली सभी जरूरी Service किसी भी मुश्किल के दौर में लोगों तक पहुंचती हैं।
यह Application न सिर्फ समाज के खास लोगों के लिए हैं, बल्कि Village परिवारों जैसे teachers, किसानों, ladies और बच्चों आदि के लिए भी हैं। Download करने के लिए जरूरी Applications की लिस्ट में Aarogya Setu App, DigiLocker, mParivahan, mPassport, BHIM UPI App, GST Rate Finder App, Indian Police At Your Call, mAadhaar App, MADAD App, MyGov App शामिल हैं।
10 Best Government Apps for Android in 2023
Aarogya Setu App
Aarogya Setu Application को Electronics और ministry of information technology के तहत National Informatics Center द्वारा तैयार किया गया था। यह Mobile Application Covid-19 से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। यह Application Covid-19 से संबंधित जोखिम की पहचान करने के लिए Contract Tracing, Syndromic Mapping और Self-Assessment में मदद करता है।
BHIM UPI App
यह Application Unified Payments Interface (UPI) पर Based National Payments Corporation Of India द्वारा तैयार की गई है। यह यूजर्स के हिसाब से तैयार Application आपको UPI payment address से Non-UPI-बेस्ड Account में पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह QR Code को Account नंबर, IFSC Code या MMID Code के साथ Scan करके होता है।
DigiLocker
Electronics और Information Technology Ministry ने Cloud में Store Documents तक एक्सेस के लिए इस Application को तैयार किया है। यह Application सभी Aadhaar Holders को उनके Authentic Documents जैसे कि driving license, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, Academic Marksheet को असली Users से digitally प्राप्त करने में मदद करता है। Legal Documents की Scan की गई Copy को Upload करने के लिए इसमें 1GB की Extra Storage है।
EPathshala
शिक्षा मंत्रालय (MoE), सरकार की एक संयुक्त पहल। India और National Council of Educational Research and Training (NCERT) को Books, Audio, Video, आवधिक और अन्य विभिन्न Digital संसाधनों सहित सभी educational e-resources के प्रदर्शन और प्रसार के लिए विकसित किया गया है।
GST Rate Finder App
Application को Central Board of Excise and Custom (CBEC) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत (GST) Rates को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया थी। इस Application का इस्तेमाल GST Rates को खोजने के लिए Market में या किसी restaurant में कहीं भी GST Rates को Check करने के लिए कर सकते हैं।
Indian Police At Your Call
इस App के ज़रिए आप India के किसी भी कोने में मौजूद Police से Contact कर सकते हैं और उनसे Help ले सकते हैं
mAadhaar App
Electronics और ministry of information technology की इस Application के जरिए Aadhaar Card को Digital Format में ले जाएगा। यह Aadhaar Card को Store करने का Softcopy Version है। अन्य कार्यों की बात करें तो इसमें Adrress को Update करना, Aadhaar Card को कई Language के Support के साथ Print करना शामिल है।
MADAD App
Foreign Ministry ने विदेशी स्थानों में Indian embassies द्वारा दी जाने वाली Consular Service की शिकायतों को Log in करने और Track करने के लिए इस Application को launch किया है। Application को एक विदेशी भूमि में एक Indian नागरिक के Imprisonment, labor abuse, repatriation और आदि को संभालने के लिए बनाया गया है।
mParivahan
mParivahan को Road transport और राजमार्ग मंत्रालय के तहत National Informatics Center (NIC) ने तैयार किया है। यह Application खासतौर पर Regional Transport Offices और vehicles से संबंधित जानकारी के लिए है। यह नजदीकी RTO और Pollution Checking Center का पता लगाने में मदद करता है। Users इस Application का इस्तेमाल करके Mock Driving License Test के लिए भी Apply कर सकते हैं। Application Second Hand Vehicle की खरीद के लिए Registration Details भी प्रदान करेगा।
mPassport
Ministry of External Affairs Passport Seva Project के एक हिस्से के तौर पर consular, Passport और Visa(CPV) division के साथ आई है। यह Application आम जनता द्वारा Passport Service से संबंधित सवालों के लिए है। यह Application Passport Service Centre को Check करने के लिए, Application Status पर नजर रखने जैसी Service प्रदान करता है।
ये थी हमारी ही नहीं बल्कि सभी की और से 10 best government apps for Android in 2023 जिसे आप बिना किसी Problem के Use कर सकते हैं।
Exams
SSC JE Result 2023 Released: SSC ने जारी किए JE Exam के Result, ये हैं Result Check करने का सरल तरीका
SSC JE Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने JE परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें Candidate Official Site पर जाकर देख सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Out: Staff Selection Commission (SSC) की ओर से Junior Engineer Exam 2023 (Paper-1) का Result जारी कर दिया गया है. जिसे Candidate Official Site पर जाकर देख सकते है. ये Result Check करने के लिए Candidates को Official Site ssc.nic.in पर जाना होगा. Result Check करने के लिए Candidate यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं. वहीं, SSC JE Tier 2 Exam का आयोजन 4 December 2023 को किया जाएगा.
2073 Candidate Shortlist हुए
Staff Selection Commission ने 9 October से 11 October तक कंप्यूटर-आधारित मोड में Junior Engineer (Civil, Mechanical और Electrical) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. Civil Engineering के लिए कुल 10154 Candidates को Shortlist किया गया है. जबकि Electrical/Mechanical Engineering के लिए कुल 2073 Candidate Shortlist किए गए हैं.
SSC JE Result 2023 Released
SSC JE 2023 Exam के लिए Final Merit List Tier 1 और Tier 2 परीक्षाओं के संयुक्त Numbers के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित Candidates को India Government में विभिन्न Junior Engineer Posts पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए Candidate Official Site की मदद ले सकते हैं.
SSC JE Result 2023 Released: कैसे Check करें Result
1 Result Check करने के लिए Candidates को सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाना होगा.
2 इसके बाद Candidate Homepage पर SSC JE Result 2023 के Link पर Click करें.
3 फिर Candidate अपना Registration Number और Roll Number डालें.
4 इसके बाद Candidate Submit Button पर Click करें.
5 फिर Candidate का Result Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.
SSC JE Result 2023 Released: Main Dates
SSC JE Paper 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 October, 2023
SSC JE Result 2023 घोषणा तारीख: 17 November, 2023
SSC JE Tier 2 परीक्षा की तारीख: 4 December, 2023
Exams
UPSSSC PET 2023 Answer Key: UPSSSC PET परीक्षा की Answer Key हुई जारी, जाने कैसे कर सकते है चेक और Objection
UPSSSC PET 2023 Answer Key Release: Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने PET परीक्षा की Answer Key जारी की है. जिसे Candidate नीचे दिए गए तरीके के जरिए देख सकते हैं.
UPSSSC PET 2023 Answer Key Out: जिन Candidates ने इस बार Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की तरफ से कराई गई Preliminary Eligibility Test में भाग लिया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है. Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने Preliminary Eligibility Test (PET) की Answer Key जारी कर दी है. जिसे Candidate Official Site upsssc.gov.in पर जाकर Check कर सकते हैं. इसके अलावा Candidate Answer Key चेक करने के लिए यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं या फिर यहां दिए गए Direct Link का भी इस्तेमाल कर Download कर सकते हैं.
28 और 29 October को हुई थी Exam
बताते चलें कि Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने इस Exam का आयोजन प्रदेशभर में किया था. ये परीक्षा राज्य में 28 और 29 October को हुई थी. इस Exam में 20 लाख से ज्यादा Candidate शामिल हुए थे. जिन्हें Exam खत्म हो जाने के बाद से ही Answer Key का बेसब्री से इंतजार था. Candidate आयोग की तरफ से जारी Answer Key को अच्छे से Check कर लें. अगर उन्हें कहीं Objection है तो वह Objection दर्ज करा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें एक तय Charges का भुगतान करना होगा.
Objection दर्ज करने की Last Date 15 November हैं
Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने Objection दर्ज करने की Last Date 15 November तय की है. इस Date के निकल जाने के बाद उन्हें द्वारा मौका नहीं मिलेगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए Candidate को प्रति सवाल 100 रुपये का Charge देना होगा.
इस तरह करें UPSSSC PET 2023 Answer Key Download
- सबसे पहले Candidate UPSSSC की Official Website upsssc.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद Candidate Homepage पर दिए गए Answer Key के लिंक पर जाएं.
- फिर Candidate के सामने एक PDF File खुल जाएगी.
- इसके बाद Candidate Answer Key को Download कर लें.
- फिर Candidate Answer Key चेक करें.
- Candidate Answer Key को Download कर Print निकाल सकते हैं.
Exams
CBSE CTET 2024: CBSE ने शुरू की CTET परीक्षा के लिए Registration Process , जानिए क्या आप कर सकते है Apply
CBSE CTET 2024: CBSE ने Central Teacher Eligibility Test के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. Candidate इस Exam के लिए Official Site पर जाकर Apply कर सकते हैं.
CBSE CTET 2024 Registration: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने Central Teacher Eligibility Test 2024 के लिए Registration Process शुरू कर दी है. जो Candidate इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह Candidate Official Website ctet.nic.in पर जाकर Online Form भर सकते हैं. इस Exam के लिए Registration करने की Last Date 23 November 2023 है.
कब होगा Exam
Central Board of Secondary Education Central Teacher Eligibility Test का आयोजन 21 January 2024 को करेगा. January सत्र में होने वाली Exam का देश भर के 135 शहरों में होगी. ये Exam 20 Lanugages में आयोजित की जाएगी. CTET Exam के दो Paper होंगे, जिनमें Paper 1 और 2 शामिल है. ये Exam 2 Phase में आयोजित की जाएगी. CBSE CTET Exam में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. बताते चलें कि हर सवाल एक Number का होगा और इसमें Negative Marking नहीं की जाएगी.
CTET Qualification
CTET Paper I के लिए Apply करने वाले Candidates को कम से कम 50 % Numbers के साथ Senior Secondary Exam पास किया हुआ होना चाहिए. Exam में शामिल होने के लिए दो साल की D.El.Ed Exam में पास होना जरूरी है. जबकि II Paper के लिए Apply करने वाले Candidates को किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए. Candidate को B.Ed पास भी होना चाहिए.
इतनी देनी होगी Application Fees
Paper I का आयोजन Class 01 से लेकर 05 तक के लिए Teacher बनने वाले Candidates के लिए होगा. वहीं, Paper II Class 06 से लेकर 08 के लिए शिक्षक बनने वाले Candidates के लिए होगा. इस Exam के लिए Apply करने के लिए General/OBC/EWS श्रेणी के Candidates को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के Candidates के लिए Charges मात्र 500 रुपये रखी गई है. जो Candidate दोनों Paper के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें 1200 रुपये का भुगतान देना होगा. वहीं, SC/ST/PH Candidates के लिए Charges 600 रुपये है.
-
मोटिवेशनल कोट्स3 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
मनोरंजन1 वर्ष ago
Masterchef India Season 7: Finale से पहले दो प्रमुख रसोइयों Gurkirat और Kamaldeep Kaur का Show से Elmination Netizens को Unfair लगा
-
न्यूज़4 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़4 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
मनोरंजन10 महीना ago
Ankita Lokhande Wiki Bio: जानिए अपनी Favorite Ankita की Wiki Biography, Career, Family, Marriage, Age, Weight, Awards और Earnings सब कुछ यहाँ।
-
न्यूज़4 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़4 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी