Connect with us

Exams

10 Best Government Apps for Android in 2023: जानिए Govt. की कमाल की 10 सबसे बढ़िया Applications के बारे में जो आपका काम कर देंगी बहुत आसान।

Published

on

10 best government apps for android in 2023

10 Best Government Apps for Android in 2023: Indian Government ने अपने Department के साथ Digital India पहल के लिए कई Application तैयार किए हैं। हर जरूरत के लिए कई Application हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक अपने Smartphone पर कर सकते हैं। इन Applications के जरिए आने वाली सभी जरूरी Service किसी भी मुश्किल के दौर में लोगों तक पहुंचती हैं। 

यह Application न सिर्फ समाज के खास लोगों के लिए हैं, बल्कि Village परिवारों जैसे teachers, किसानों, ladies और बच्चों आदि के लिए भी हैं। Download करने के लिए जरूरी Applications की लिस्ट में Aarogya Setu App, DigiLocker, mParivahan, mPassport, BHIM UPI App, GST Rate Finder App, Indian Police At Your Call, mAadhaar App, MADAD App, MyGov App शामिल हैं।

10 Best Government Apps for Android in 2023

Aarogya Setu App

Aarogya Setu Application को Electronics और ministry of information technology के तहत National Informatics Center द्वारा तैयार किया गया था। यह Mobile Application Covid-19 से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। यह Application Covid-19 से संबंधित जोखिम की पहचान करने के लिए Contract Tracing, Syndromic Mapping और Self-Assessment में मदद करता है।

BHIM UPI App

यह Application Unified Payments Interface (UPI) पर Based National Payments Corporation Of India द्वारा तैयार की गई है। यह यूजर्स के हिसाब से तैयार Application आपको UPI payment address से Non-UPI-बेस्ड Account में पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह QR Code को Account नंबर, IFSC Code या MMID Code के साथ Scan करके होता है।

DigiLocker

Electronics और Information Technology Ministry ने Cloud में Store Documents तक एक्सेस के लिए इस Application को तैयार किया है। यह Application सभी Aadhaar Holders को उनके Authentic Documents जैसे कि driving license, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, Academic Marksheet को असली Users से digitally प्राप्त करने में मदद करता है। Legal Documents की Scan की गई Copy को Upload करने के लिए इसमें 1GB की Extra Storage है।

EPathshala

शिक्षा मंत्रालय (MoE), सरकार की एक संयुक्त पहल। India और National Council of Educational Research and Training (NCERT) को Books, Audio, Video, आवधिक और अन्य विभिन्न Digital संसाधनों सहित सभी educational e-resources के प्रदर्शन और प्रसार के लिए विकसित किया गया है।

GST Rate Finder App

Application को Central Board of Excise and Custom (CBEC) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत (GST) Rates को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया थी। इस Application का इस्तेमाल GST Rates को खोजने के लिए Market में या किसी restaurant में कहीं भी GST Rates को Check करने के लिए कर सकते हैं।

Indian Police At Your Call

इस App के ज़रिए आप India के किसी भी कोने में मौजूद Police से Contact कर सकते हैं और उनसे Help ले सकते हैं

mAadhaar App

Electronics और ministry of information technology की इस Application के जरिए Aadhaar Card को Digital Format में ले जाएगा। यह Aadhaar Card को Store करने का Softcopy Version है। अन्य कार्यों की बात करें तो इसमें Adrress को Update करना, Aadhaar Card को कई Language के Support के साथ Print करना शामिल है।

MADAD App

Foreign Ministry ने विदेशी स्थानों में Indian embassies द्वारा दी जाने वाली Consular Service की शिकायतों को Log in करने और Track करने के लिए इस Application को launch किया है। Application को एक विदेशी भूमि में एक Indian नागरिक के Imprisonment, labor abuse, repatriation और आदि को संभालने के लिए बनाया गया है।

mParivahan

mParivahan को Road transport और राजमार्ग मंत्रालय के तहत National Informatics Center (NIC) ने तैयार किया है। यह Application खासतौर पर Regional Transport Offices और vehicles से संबंधित जानकारी के लिए है। यह नजदीकी RTO और Pollution Checking Center का पता लगाने में मदद करता है। Users इस Application का इस्तेमाल करके Mock Driving License Test के लिए भी Apply कर सकते हैं। Application Second Hand Vehicle की खरीद के लिए Registration Details भी प्रदान करेगा।

mPassport

Ministry of External Affairs Passport Seva Project के एक हिस्से के तौर पर consular, Passport और Visa(CPV) division के साथ आई है। यह Application आम जनता द्वारा Passport Service से संबंधित सवालों के लिए है। यह Application Passport Service Centre को Check करने के लिए, Application Status पर नजर रखने जैसी Service प्रदान करता है।

ये थी हमारी ही नहीं बल्कि सभी की और से 10 best government apps for Android in 2023 जिसे आप बिना किसी Problem के Use कर सकते हैं।

Read This: CSK vs GT Match Highlights, IPL 2023: CSK ने रखा Final में कदम, GT को Qualifier match में 15 Run से दी मात

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exams

CBSE CTET Result 2023: September की इस तारीख को नतीजे हो सकते हैं जारी! Release होने के बाद इस तरह कर सकेंगे Check

Published

on

cbse ctet result 2023

CBSE CTET Result 2023: Central Board of Secondary Education के CTET परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Latest Update क्या है और Release होने के बाद आपको कैसे देखना है Result, जानें यहाँ.

CBSE CTET Result 2023 Update: लाखों की संख्या में Candidates को CBSE बोर्ड के Central Teacher Eligibility Test 2023 के Result Release होने का इंतजार है. ये नतीजे CTET Paper One और Paper Two के लिए जारी होने हैं. वे Candidates जिन्होंने ये Exam दी हो, वे जान लें कि Result जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Board ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर Media Reports की मानें तो Result इस महीने के अंत तक यानी 30 Septmeber तक Release हो सकता है. Latest Update के लिए ctet.nic.in Website पर नजर बनाए रखें.

Official Website से कर सकते हैं Check 

कुछ जगहों पर तो ये भी खबर है कि CTET Result उसके पहले भी जारी हो सकता है. इसका Best तरीका ये है कि समय-समय पर Official Website Visit करते रहें. यहीं से आपको सारी Information भी मिल जाएगी और यहीं से आप परिणाम भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए Website का पता ये है – ctet.nic.in.

Release होने के बाद ऐसे करें Check

  • CBSE CTET परीक्षा 2023 के नतीजे Release होने के बाद Check करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
  • यहां Homepage पर CTET Result Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो New page खुले उस पर अपने Detail जैसे Roll Number और Date of Birth डालें और Enter कर दें.
  • इतना करते ही आपके Result Computer Screen पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें Check करें, Download करें और चाहें तो आगे के लिए Print निकालकर भी रख सकते हैं.
  • इस बारे में कोई भी Information पाने के लिए केवल Website पर ही जाएं.

इस Date पर हुआ था CBSE CTET का Exam

CBSE CTET Exam का आयोजन 20 August के दिन किया गया था. Media Reports की मानें तो इस साल करीब 29 लाख से ज्यादा Candidates ने Exam में भाग लिया है. Answer-key 15 September को जारी हुई थी, अब Result की बारी है. 

Also Read: IND vs AUS Match highlights: पहले ODI में Australia को देखना पड़ा हार का मुँह, India ने Mohali में 5 Wicket से Australia को हराया

Continue Reading

Exams

UGC NET Exam Date 2023: December में होने वाली Exam की Dates हुई Announce

Published

on

ugc net exam date 2023

UGC NET Exam Date 2023: National Testing Agency ने UGC NET December Exam 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं. जी हाँ कुछ ही दिन में Website पर इस Regarding Notice देखा जा सकता है. जानिए कब, कैसे और कहाँ देख सकते हैं आप 

UGC NET December Cycle 2023 Dates Released: UGC NET December Exam की तारीखों का इंतजार कर रहे Candidates की प्रतीक्षा खत्म हुई. National Testing Agency ने UGC NET December Exam की तारीखें जारी कर दी हैं. वे Candidates जो December में होने वाली NET Exam में शामिल होना चाहते हों, वे जान लें कि Exam का आयोजन 6 December 2023 से किया जाएगा. 6 December से लेकर 22 December 2023 तक Exam आयोजित होगी. कुछ ही समय में NTA की Official Website पर इस Regarding Notice देखा जा सकता है. Detail Notification अभी Release नहीं हुआ है.

इन Websites पर बनाए रखें नजर

UGC NET December Exam की तारीखों और इस बारे में दूसरे Detail जानने के लिए आपको NTA की Official Website पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए इन दोनों Websites पर जा सकते हैं – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in. यहीं से Release होने के बाद Notice भी Check किया जा सकता है.

इस बारे में NTA ने X जोकि पहले Twitter था पर घोषणा की और कहा कि, UGC NET December 2023 Cycle का आयोजन 6 से 22 December 2023 के बीच किया जाएगा.

दो Phase में हुई थी पहले Exam(UGC NET Exam Date 2023)

बता दें कि इस साल UGC NET June Exam का आयोजन दो Phases में किया गया था. पहला चरण आयोजित हुआ था 13 से 17 June 2023 के बीच और Second Phase आयोजित हुआ था 19 से 22 June 2023 के बीच. इसकी Provisional Answer-Key 6 July के दिन जारी हुई थी. Exam 181 Cities में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.

साल 2024 की UGC NET Exam Date भी जारी

कल UGC NET June Exam 2024 की तारीखों का एलान भी कर दिया गया है. इसके मुताबिक साल 2024 की UGC NET Exam का आयोजन 10 June से किया जाएगा. Exam 10 June से लेकर 21 June 2024 के बीच आयोजित होंगे. ये एक Computer Based Exam है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में Candidate बैठते हैं. 

Also Read: Twitter (X) Update: X पर Login के लिए भी अब देने होंगे इतने पैसे, फिर भी नहीं मिलेगा Blue Tick, जानिए पूरी बात

Continue Reading

Exams

IBPS RRB Admit Card Download: जल्दी करें Mains Exam के Admit Card जारी होंगे हैं, इस तारीख से पहले कर लें Download, जानिए कैसे।

Published

on

ibps rrb admit card download

IBPS RRB Mains Admit Card Download: Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS RRB Mains Exam के Admit Card रिलीज कर दिए हैं. ये प्रवेश पत्र Office Assistant Post के लिए जारी हुए हैं.

IBPS RRB Mains Admit Card 2023 Released: IBPS RRB Mains Exam 2023 के Admit Card जारी कर दिए गए हैं. वे Candidates जिन्होंने IBPS Pre-Exam पास कर ली है और जो Mains Exam तक पहुंच गए हैं, वे Official Website पर जाकर बताए गए Steps Follow करके Admit Card Download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Institute of Banking Personnel Selection की Official Website का पता ये है – ibps.in. ये Admit Card Office Assistant (मल्टीपर्पज़) Post के लिए Release किए गए हैं.

22 September से पहले कर लें Download 

IBPS RRB Office Assistant परीक्षा 2023 के Admit Card इस समय Website पर उपलब्ध हैं और 22 September 2023 तक रहेंगे. इस समय के अंदर ही आप Admit Card Download करने काम पूरा कर लें. Website पर साफतौर पर दिया है कि प्रवेश पत्र Download करने की Last Date 22 September है. इन्हें Download करने के लिए नीचे दिए Steps Follow कर सकते हैं.

इन आसान Steps से करें IBPS RRB Exam Admit Card Download

  • Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ibps.in पर.
  • यहां Homepage पर आपको एक Link दिखेगा जिस पर लिखा होगा – IBPS RRB Admit Card. इस पर Click करें.
  • ऐसा करते ही एक नया Page खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने Login Credentials जैसे Registration Number और Password वगैरह डालना होगा.
  • इन्हें डालने पर आपको एक New Page पर भेज दिया जाएगा. यहां आपको ‘Download Call Letter’ नाम का Option दिखेगा. इस पर Click करें.
  • इतना करते ही आपका Admit Card Computer Screen पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे आप Review करें और फिर Download करें और इसका Print निकाल लें.
  • Exam वाले दिन अपने साथ Admit Card की Printed Copy और Valid ID Proof जरूर ले जाएं. इसके बिना आपको Exam देने को नहीं मिलेगा.

Also Read: Vijay Antony Daughter: Vijay की 16 साल की बेटी ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला बेटी का शव, सदमे में पूरा परिवार

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar