दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गुलाब सिंह यादव के साथ सोमवार की रात को कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त मारपीट की। इसका एक VIDEO बुहत वायरल हो रहा है। जिसमे देखा जा सकता है कि विधायक खुद को मार से बचाने के लिए भाग रहे हैं, जबकि कुछ लोग उनको मारने के लिए उनका पीछा कर रहे हैं।
विधायक के साथ लोगों ने काफ़ी धक्का-मुक्की की है।कॉलर से पकड़कर उनको मुक्के मारे। हालांकि, इस घटना पर AAP का कोई भी बयान नहीं आया है। CM अरविंद केजरीवाल जी ने अभी तक इस मुद्दे को लेकर कोई भी टिप्पणी नहीं की है।
आइए इसे बहुत ही आसान तरीके से समझते है .
घटना कब और कहां हुई?
AAP विधायक गुलाब सिंह यादव सोमवार की रात को करीब 8 बजे श्याम विहार में अपने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे थे। उस दौरान यह घटना घटित हुई।
आखिर हुआ क्या था?
बैठक के बीच में एक दम से अचानक हंगामा शुरू हो जाता है। AAP के आक्रोशित कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के विधायक के साथ मारपीट शुरू कर देते हैं। उनके कॉलर को पकड़कर धक्का-मुक्की भी करते हैं। जैसे ही यादव जी वहाँ से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं, तब ही कार्यकर्ता उनका पीछा करते हुए उन्हें मुक्के मारते हैं। और आखिर में खुद को बचाने के लिए विधायक को वहाँ से भागना पड़ता है।
विवाद कि वजह क्या थी ?
विवाद की वजह का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया। BJP की दिल्ली इकाई ने आरोप लगाया है कि टिकट को बेचने के आरोप में AAP कार्यकर्ताओं ने यादव की पिटाई की है । पार्टी ने कहा की यह कार्यकर्ताओं की प्रतिक्रिया थी, जिसका यादव जी ने कड़ा विरोध किया था।
विधायक ने BJP के आरोपों को खारिज करते हुए उनके सवालका जबाब देने के लिए ट्वीट(Tweet)किया की , ‘BJP बौखला गई है। वह टिकट को बेचने के बेबुनियाद मुझ पर आरोप लगा रही है। मैं इस समय छावला थाने में हूं। मैंने BJP के नगरसेवक और इस वार्ड से BJP के उम्मीदवार को हमलावरों को बचाने के लिए थाने में मौजूद देखा है। इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है। मीडिया यहां मौजूद है, वो BJP से यह जरूर पूछें।’
भाजपा का कहना है की टिकट को बेचने के आरोप में AAP कार्यकर्ताओं ने यादव की पिटाई की है ।
BJP के नेता संबित पात्रा ने भी इसका वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। उन्होंने इस पर ट्वीट(Tweet) करते हुए कहा की , ‘ईमानदार राजनीति के नाटक में AAP पार्टी का अद्धभुत नज़ारा। AAP का भ्रष्टाचार इस प्रकार का है कि उनकी पार्टी के सदस्य ही अपने विधायकों को नहीं छोड़ रहे हैं। आगामी MCD चुनावों में भी इसी तरह के परिणाम उनका प्रतीक्षा कर रहे हैं।’
UCC: Indian Union Muslim League ने UCC के विरोध में Congress Party को शामिल ना करने पर जताई नाराजगी कहा UCC की हर बैठक में Congress को बुलाया जाना चाहिए
UCC Meeting: Indian Union Muslim League ने कहा कि UCC के विरोध में होने वाली हर बैठक में Congress को बुलाया जाना चाहिए. अगर Congress Meeting में नहीं होगी तो इसका Benefit BJP को मिलेगा.
Kerala Meeting Against UCC: देश में इस समय Uniform Civil Code(UCC) का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चाओं में है. कई Opposition Parties खुलकर इसके Against उतर आए हैं. UCC देश में ना हो लागू इसके लिए देश भर में रोजाना हो रही हैं कई Meetings. इसी क्रम में CPM Kerala के Kozhikode में एक Seminar करने जा रहा है.
इसमें Indian Union Muslim League (IUML) भी शामिल होने वाला था, लेकिन अब Organization ने इसका हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है. उसका कहना है कि अगर इस कार्यक्रम में Congress शामिल नहीं होगी तो इससे राज्य में दोनों Parties के बीच पड़ी फूट सबके सामने आ जाएगी और BJP को इसका Benefit होगा.
हम Congress Party के बिना किसी भी बैठक में शामिल नहीं होंगे: IUML
Congress के सहयोगी दल IUML के सदस्य और Kerala में Party अध्यक्ष Sayyid Sadiq Ali Shihab Thangal ने कहा कि Party ने UCC के विरोध में होने जा रहे Seminar में शामिल नहीं होने का फैसला किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर अन्य Muslim Organization कार्यक्रम में शामिल होना चाहते हैं तो यह उनकी मर्जी है, लेकिन हम Congress के बिना Seminar में शामिल नहीं हो सकते हैं.
Congress को शामिल नहीं किया तो BJP को होगा Benefit: IUML
वहीं, IUML के National General secretary P. K. Kunhalikutty ने कहा कि वह सभी समुदायों के delegates के साथ एक अलग Seminar का आयोजन करेंगे. उन्होंने कहा कि UCC के विरोध में होने वाले हर Seminar में Congress को जरूर शामिल करना चाहिए और अगर उसको शामिल नहीं किया गया तो राज्य में Parties के बीच इस फूट का Benefit BJP को मिलेगा. सुन्नी Organization समस्त Kerala Jamiatul Ulama ने Seminar का निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.
UCC के खिलाफ 15 July को बैठक होगी
15 July को होने जा रहे इस Seminar के लिए CPM ने Congress को शामिल होने के लिए नहीं बुलाया है. Kerala में CPM और Congress कट्टर दुश्मन हैं, लेकिन West Bengal, Tamil Nadu और Bihar जैसे States में दोनों दलों के बीच ऐसी स्थिति नहीं है और कई जगह दोंनों गठबंधन में भी हैं.
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) के दूसरे पड़ाव के Vote के लिए गुजरात के Voters की कतारें लगने के बीच, Delhi के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी(AAP) के प्रमुख नेता अरविंद केजरीवाल ने Voters से “इस बार कुछ अलग करने” को कहा है। आम आदमी पार्टी(AAP) इस बार गुजरात में अपनी जगह बनाने के लिए जी जान से मेहनत कर रही है. आम आदमी पार्टी(AAP) पार्टी ने भाजपा के गढ़ में एक लंभा चौड़ा अभियान शुरू किया. अरविंद केजरीवाल इस चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने हिंदी में Tweet किया, दूसरे पड़ाव में आज गुजरात में 93 सीटों पर voting हो रही है. सभी Voters से मेरी अपील है कि – यह चुनाव गुजरात की नई उम्मीदों और आकांक्षाओं(aspiration) के लिए है. यह एक बड़ा अवसर है, जो की कई दशकों के बाद आया है. भविष्य को ध्यान में रखते हुए, गुजरात की Progress के लिए Vote करें. इस बार कुछ different और अद्भुत करें.
राज्य के दूसरे पड़ाव के Vote में लगभग 833 Candidate चुनाव लड़ रहे हैं. इसमें मध्य और उत्तर गुजरात की Main सीटें शामिल हैं. आम आदमी पार्टी(AAP) इस बार सभी 93 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. कांग्रेस ने last time अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन भाजपा(BJP) से सत्ता हासिल करने में असफल रही थी. लेकिन इस बार कांग्रेस 90 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. उसकी सहयोगी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने दो सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं