न्यूज़
Ayodhya Verdict : अब न कोई डर, न कोई संदेह, 06 दिसंबर 1992 के 30 साल बाद कैसा है माहौल
Published
2 महीना agoon


Ayodhya Verdict: अयोध्या में 06 दिसंबर 1992 की घटना को आज 30 साल पूरे हो चुके हैं। इस विवाद पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला भी आ चुका है। ऐसे में वहां का माहौल कैसा है ? क्या लोगों में अब भी किसी भी तरह का डर मौजूद है ?
अयोध्या में बाबरी ढांचा गिराए जाने की घटना के 30 साल बीत चुके हैं। 06 दिसंबर 1992 को हुई घटना के बाद अब धीरे-धीरे यहां के लोग सारी कड़वाहट भूलकर रोजमर्रा के कामों में व्यस्त हो गए। डर और संदेह का माहौल खत्म हो चुका है। ढांचा ध्वंस की 30 बरसी को लोग सामान्य दिन के रूप में ही ले रहे हैं। फिर भी जिला प्रशासन ने इस मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।
अयोध्या के माहौल में बदलाव का कारण यह है कि विश्व हिंदू परिषद द्वारा 6 December को न तो ‘बहादुरी दिवस’ मनाया जाएगा और न ही मुस्लिम पक्ष इस बार इसे Black day के रूप में मनाएगा। Supreme Court के 2019 में फैसले के साथ राम जन्मभूमि मतभेद ख़त्म हो गया। दोनों समुदायों के लोग शांतिपूर्ण माहौल के लिए आगे बढ़े हैं और मस्जिद विध्वंस की Anniversary को Marked करने के लिए Tuesdauy को कोई Program नहीं होंगे।
अयोध्या में माहौल शांतिपूर्ण है -ASP
अयोध्या के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (ASP) मुनिराज जी का कहना है कि , ‘अयोध्या में स्थिति शांतिपूर्ण है और हमने 6 December के लिए नियमित योयना की है।’ ऐसा लगता है कि दोनों पक्ष Supreme court के फैसले द्वारा उन्हें प्रदान की गई भूमि पर अपने संबंधित नए ढांचे (मंदिर-मस्जिद) को Develop करने के बारे में ज्यादा चिन्तित हैं। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ राज्य के सचिव चंपत राय, जिन्हें विशाल राम मंदिर के निर्माण का काम सौंपा गया है, वह पहले ही यह कह चुके हैं कि भक्त जनवरी 2024 से नए मंदिर में भगवान की पूजा-अर्चना कर सकेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त, 2020 में राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या में नींव का पत्थर रखा और तबसे तेज गति से मंदिर बनाने का काम जारी है।
अयोध्या मस्जिद भी दिसंबर 2023 तक Ready हो जाएगी-अतहर हुसैन
इंडो-इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन ट्रस्ट के सचिव अतहर हुसैन ने भी कहना है कि अयोध्या मस्जिद December 2023 तक तैयार हो जाएगी। शीर्ष अदालत के आदेश द्वारा दी की गई पांच एकड़ Land पर नई मस्जिद बनाने के काम की जिम्मेदारी अतहर हुसैन संभाल रहे हैं। मणिराम दास छावनी इलाके के पास main सड़क पर एक दुकान चलाने वाले कृष्ण कुमार जी कहते हैं कि 30 साल से अयोध्या कैसे बदल सी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘मैं पिछले 35 साल से इस दुकान का मालिक हूं और मैं यह कह सकता हूं कि आज अयोध्या में वातावरण काफी अच्छा है। हिंदू और मुस्लिम समुदाय के बीच कोई भी तनाव या ऐसी कोई बात नहीं है। और हम सब आराम से एक साथ रहते हैं।”
ऐसा कोई कार्यक्रम का आयोजन नहीं होगा, जिससे तनाव पैदा हो-वीएचपी(विश्व हिंदू परिषद)
उन्होंने कहा, जब विध्वंस हुआ तब मैं लगभग 20 साल का था, और तब माहौल भी ‘राममय’ हुआ करता था। बाहर से कुछ कारसेवक आये थे और तब तनाव था, लेकिन ऐसा कोई डर नहीं था। विश्व हिंदू परिषद के प्रवक्ता शरद शर्मा ने कहा, हिंदू पक्ष के पक्ष में Supreme Court के फैसले के बाद राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त हुआ, उसके बाद 6 December को आयोजित होने वाले Different कार्यक्रम धीरे-धीरे कर शांत हो गए। उन्होंने कहा, जहां तक 6 December को मनाए जाने वाले बहादुरी दिवस की बात है तो उसको पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है क्योंकि हमारा Main resolution पूरा हो गया और उसके बाद हम चाहते कि एक शांतिपूर्ण वातावरण हो। इसलिए सब ने मिलकर यह निर्णय लिया कि ऐसा कोई भी आयोजन न किया जाए जिससे किसी प्रकार का तनाव उत्पन्न हो या किसी को किसी भी तरह की कोई ठेस पहुँचे।
Read This: इस बार कुछ अलग करें: अरविंद केजरीवाल ने की गुजरात के Voters से अपील (Gujarat Elections)
You may like
न्यूज़
Shark Tank India 2: 18 वर्षीय Entrepreneur Shreyaan Daga कहते हैं, Shark Tank India 2 पर प्रदर्शित होना मेरी Formal Degree है
Published
2 दिन agoon
फ़रवरी 4, 2023

Sony TV का Reality Show शार्क टैंक इंडिया सीजन 2 (Shark Tank India 2) भी लोगों को खूब पसंद आ रहा है. देश भर से enterpreneur Shark Tank के Platform पर अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवा रहे हैं. Shark Tank India entrepreneurs को उनके Investment में Help करता है. इस Show के जरिए enterpreneur को नए Ideas के साथ business को आगे बढ़ाने का एक मौका मिलता है. यहां पर कुछ लोगों के Startup ने जहां Sharks और Audience का दिल जीता है. अपने Startup के लिए Funding मांगने आए Shreyaan Daga (श्रेयान डागा) की Business Journey जानकर Sharks बहुत रह गए, वहीं Social Media users कम Age में उनकी Business सफलता को जानकर बहुत हैं.
shark tank india 2 shreyaan daga एक skill development Company के Founder हैं. Shark Tank India में जब उन्होंने बताया कि 8 साल की Age में पहला Startup शुरू किया था, तो Sharks को बहुत हैरानी हुई . लेकिन उनकी हैरानी तब और भी बढ़ गई जब उन्होंने Daga से उसकी Age पूछी. Daga ने बताया कि हाल ही में उन्होंने अपना 18वां जन्मदिन मनाया है. Daga ने Vineeta और Piyush के साथ 5% Equity पर 30 लाख रुपये में Deal Crack की.
8 साल की Age में शुरू किया था Startup
Shreyaan ने बताया कि उन्होंने अपनी interpreneurial journey 8 साल की Age में शुरू की. 8 साल की Age में Daga ने अपनी Panting बेचनी शुरू की और 9 हजार रुपये कमाए. जब वे 7th class में थे तो उन्होंने Stock Market में Internship की. जब 9th class में हुए तो उन्होंने स्कूल में Loan देना शुरू कर दिया. Loan पर वे 40-50% तक Interest कमाते थे. Daga ने 10वीं Class पास करने के बाद पढ़ाई छोड़ दी. अब वे OLL नाम से skill development Startup चलाते हैं.
Daga ने बताया कि उनके पिता Investor हैं. उन्होंने अपने पिता से 2 लाख रुपये लेकर अपना Startup शुरू किया है. अपनी पिता से लिए हुए पैसे को उन्होंने कई गुना ज्यादा बढ़ाकर वापस कर दिया. Daga का Revenue जानकर Shark Aman Gupta ने उन्हें Standing ovation दिया और उन्हें Champion बताया.
Twitter User का Reaction
Shreyaan Daga की बहुत कम Age में प्राप्त Business सफलताओं को सुनकर बहुत से Twitter users के जैसे पैरों के निचे से जमीन ही निकल गई. Users Shreyaan की खूब तारीफ हो रही हैं, पर वहीं दूसरी ओर बहुत से Users मजाक में कह रहे हैं कि उन्हें Shreyaan से काफी जलन हो रही है. एक Twitter Users ने लिखा, “हमारा तो शायद जन्म लेना ही बेकार है.” इसी तरह एक अन्य User ने लिखा कि Shreyaan की Age जानकार तो मुझे ऐसा लग रहा है कि कुछ करने की मेरी अब Age ही निकल चुकी है और मैं अब बूढ़ा हो चुका हूं.
न्यूज़
Samsung Galaxy S23: इस दिन लॉन्च होने जा रहा है Samsung Galaxy S23, जबरदस्त बैटरी और Triple कैमरा, जानिए details
Published
4 सप्ताह agoon
जनवरी 11, 2023

Samsung Galaxy S23 Launch Date: Samsung ने आखिरकार अपने अगले Galaxy Unpacked event की तारीख की पुष्टि(confirmation) कर दी है. इस event में कंपनी Galaxy S23 Series को launch करेगा. आइए जानते हैं पूरी जानकारी…
सभी को बहुत बेसब्री से इंतजार है कि आखिर कब सैमसंग (Samsung) अपना Flagship Series Galaxy S23 launch होगी. इंतजार करने वालों के लिए एक Good News है. Samsung ने आखिरकार अपने अगले Galaxy Unpacked event की तारीख की पुष्टि कर दी है, जिसके जरिए वह Galaxy S23 Series की announcement करेगी. तीन साल बाद Samsung offline event आयोजित करने जा रहा है. टेक दिग्गज 1 february को रात 10 बजे San Francisco, USA में event कर रहा है.
Samsung Galaxy Launch Date
Launch event को Online भी देखा जा सकेगा. Samsung.com, Samsung Newsroom और Official you tube channel पर livestream किया जाएगा. Galaxy S23 का teaser भी सामने आ गया है. देखकर पता चला है कि Company pone के camera पर focus कर रही है.
Samsung Galaxy की Specifications
Leeks की मानें तो Samsung Galaxy S23 और S23 Plus में OIS के साथ 50MP, 12-Megapixel (Ultra-wide), और 10-Megapixel (telephoto) Triple Camera unit मिल सकती है. वहीं Samsung Galaxy Ultra में 200MP का कैमरा होगा, यह Company का पहला phone होगा, जिसमें 200 Megapixel का Camera होगा. इसके अलावा 12-Megapixel का Ultra-wide लेंस, 10-Megapixel का telephoto कैमरा और 10-Megapixel का periscope zoom Camera होगा.
इसके अलावा फोन snapdragon 8 gen 2 द्वारा संचालित हो सकता है. camera को छोड़कर बाकी features तीनों फोन में समान हो सकते हैं. आने वाले समय में Company Phone के कई Video और जानकारी share करेगी.
Samsung Galaxy की प्री-बुकिंग
Samsung ने अपनी आने वाली Galaxy S23 Series के लिए आकर्षक Pre-Registration offer का खुलासा किया है। Samsung Galaxy को प्री-Register करने पर Users को free Galaxy Buds 2 pro मिलेंगे। ये Earbuds, जो Galaxy और Android Users के लिए काफी अच्छा Option है। Galaxy S23 Series को Official तौर पर 1 February, 2023 को Launch किया जाएगा।
न्यूज़
Rishabh Pant Injury: Hospital में आराम नहीं कर पा रहे Rishabh Pant, मिलने वालों से परेशान हुआ पूरा परिवार
Published
1 महीना agoon
जनवरी 2, 2023

Rishabh Pant Injury: Hospital में भर्ती Rishabh Pant Visitors से मिलने की वजह से ठीक से बिलकुल आराम नहीं कर पा रहे. जिसे लेकर उनके परिवार ने काफी चिंता जताई है.
Rishabh Pant Health Update: Car दुर्घटना में घायल हुए Cricketer Rishabh Pant का Treatment देहरादून के मैक्स Hospital में चल रहा है. हालांकि Hospital में उन्हें पूर्ण रूप से आराम करने का समय नहीं मिल रहा है. क्योंकि विधायक, मंत्री, अधिकारी film अभिनेता उन्हें देखने के लिए आते रहते हैं. इस पर उनके परिवार वालों ने चिंता जाहिर की है. कि मुलाकात के लिए तय किए गए घंटों के बाद भी लोग उनसे मिलने आते रहते हैं. Pant को 30 December को मैक्स Hospital में भर्ती कराया गया था.
Pant को आराम की जरूरत
Rishabh Pant की देखरेख कर रही medical team के एक सदस्य का कहना है कि उन्हें आराम की सख़्त जरूरत है. Times Of India से बात करते हुए medical team के सदस्य ने कहा, यह महत्वपूर्ण है कि Pant को Rest करने के लिए पूरा समय मिले. यह केवल और केवल शारीरिक ही नहीं बल्कि मानसिक तौर पर भी जरूरी है. दुर्घटना में injured होने के बाद उन्हें अब भी दर्द है. उन्हें मिलने वालों से बात करनी पड़ती है. जिससे उनकी energy नष्ट हो जाती है जिसे तेजी से recover होने के लिए संरक्षित रखा जाना चाहिए. जो लोग उनसे अभी मिलने की योजना बना रहे हैं, उन्हें अभी इससे बचना चाहिए और Pant को आराम करने देना चाहिए.
Rishabh ने ख़ुद बताया कैसे हुआ हादसा?
Rishabh Pant का कहना है कि नींद आने की वजह से यह हादसा नहीं हुआ. उनके कहने के मुताबिक वह गड्ढों से बचने की कोशिश कर रहे थे जिसकी वजह से हादसा हुआ. इससे पहले Rishabh Pant ने Police को दिए बयान में कहा था कि दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर Car हादसा झपकी लने की वजह से हुआ था. लेकिन अब star Cricketer Rishabh Pant ने अपना बयान बदल दिया है. 30 December को Rishabh Pant Delhi से रुड़की जा रहे थे उस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास उनकी Car dividers से टकरा गई और उसमें आग लग गई थी.
Trending
-
न्यूज़2 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
न्यूज़2 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
धर्म2 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़2 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़2 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़2 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बनाया है एक नया गांव, सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।