Connect with us

न्यूज़

Gandhi Jayanti 2023: इस Gandhi Jayanti जानिए Gandhi ji का Financial Wisdom, बदल जाएगी आपकी ज़िंदगी

Published

on

gandhi jayanti 2023

Happy Gandhi Jayanti 2023: हर साल 2 October को Gandhi Jayanti के रूप में मनाया जानता है. ये हम सब जानते हैं लेकिन Gandhi ji के कुछ बोले  अनमोल शब्दों के बारे में हम नहीं जानते हैं इसलिए आज हम आपको Gandhi ji के Financial Wisdom से अवगत करवाते हैं तो चलिए फिर शुरू करते हैं। Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में बहुत से लोगों की ज़िंदगी बदलने में Motivational साबित होते रहे हैं.

बहुत ही लाभदायक हैं Gandhi ji के उपदेश

Mahatma Gandhi की गिनती पिछली सदी के Geatest Humans में की जाती है. सिर्फ India ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में Gandhi के Followers बड़ी संख्या में हैं. Martin Luther King Jr. से लेकर Nelson Mandela और Barack Obama तक Gandhi से प्रभावित रहे हैं. Mahatma Gandhi के उपदेश पूरी दुनिया में कइयों के ​अस्तित्व को बदलने में Motivational साबित होते हैं. आइए उनकी इस Jayanti पर जानते हैं कि उनके उपदेश आपके Financial Life के लिए किस तरह से उपयोगी साबित हो सकते हैं.

ICICI Bank ने खास मौके पर Campaign किया तैयार 

देश के सबसे बड़े Banks में से एक ICICI Bank ने Gandhi Jayanti 2023 के मौके पर एक खास Campaign तैयार किया है. उस Campaign में Private Sector के दूसरे सबसे Bank ने Mahatma Gandhi के Financial Wisdom के बारे में बताया है. Campaign में ICICI Bank ने Mahatma Gandhi के प्रसिद्ध कथनों का सहारा लिया है और उनकी तर्ज पर Finance की उक्तियां तैयार की है.

Gandhi के ये 3 बड़े उपदेश

1: सबसे पहले Mahatma Gandhi का वो Famous Quotations है, जिसमें Gandhi कहते हैं कि दुनिया में हर किसी की जरूरत के लिए तो पर्याप्त चीजें हैं, लेकिन लालच के लिए नहीं. इसकी तर्ज पर Bank बताता है कि Financial Stability के लिए इच्छाओं पर जरूरतों को प्राथमिकता देनी चाहिए.

2: Gandhi कहते हैं- ताकत Physical क्षमता से नहीं आती है, बल्कि यह इच्छाशक्ति पर निर्भर करती है. ICICI Bank उस तर्ज पर बताता है- Financial ताकत Bank Balance से नहीं आती है, बल्कि Financial योजना यानी Financial Planing से आती है.

3: Gandhi कहते हैं- Future इस बात पर निर्भर करता है कि आज आप क्या करते हैं. ICICI Bank विस्तार देता है- अपने Financial Future के लिए आज Saving और Invest करें.

जानिए क्या हैं HDFC Bank का Blog (Gandhi Jayanti 2023)

Value के हिसाब से देश का सबसे बड़ा Bank बन चुका HDFC Bank भी एक Blog में Gandhi से मिलने वाली Financial सीख के बारे में बताता है. Bank कहता है कि Gandhi के जीवन से Self Discipline और Patience की सीख मिलती है. Financial मामलों में Independence के लिए हर किसी को इन 2 गुणों की सबसे ज्यादा जरूरत होती है.

बिना विश्वास के मुश्किल है काम

जैसे Gandhi जी विश्वास को महत्वपूर्ण बनाते हैं, Financial Journey में भी यह अहम हो जाता है. भरोसा किए बिना Long Turm के Investment में सफलता नहीं मिल सकती है. Gandhi बताते हैं कि छोटे-छोटे Steps से बड़ी Aim हासिल होती हैं. यह Financial मामले में भी लागू होता है. छोटे-छोटे लेकिन नियमित Investment के जरिए कुछ Years में करोड़ों का Fund बनाना संभव हो जाता है.

तो आइए Gandhi Jayanti के इस मौके पर उनके Financial Wisdom को आत्मसात करें और जिस तरह से उनके Ideas से देश को Independence मिली, हमें भी Financial Independence पाने में मदद मिले.

Also Read: Amendment Meaning in Hindi(“Amendment” का हिंदी भाषा में क्या अर्थ या मतलब(Meaning) होता हैं)

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

न्यूज़

MPPSC MP SET Result 2023: Result जारी, इस Direct Link से Check करें कितनी गई Cut-Off

Published

on

mppsc mp set result 2023

MPPSC MP SET Result 2023: Madhya Pradesh Public Service Commission ने MP State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए हैं. इन्हें Check करने के लिए नीचे दिए Direct Link पर Click कर सकते हैं.

MPPSC Releases MP SET Result 2023: Madhya Pradesh State Eligibility Test 2023 के Result जारी कर दिए गए हैं. वे Candidates जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया हो, वे Madhya Pradesh Public Service Commission की Official Website पर जाकर Result Check कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए MPPSC की Official Website का पता ये है – mppsc.mp.gov.in. यहां से Scorecard Check करने के साथ ही Cut-Off भी देखा जा सकता है. Direct Link हमने नीचे साझा किया है. यहां Category के मुताबिक क्वालीफाइड Candidates की Merit List दी गई है.

ऐसे Download करें Result(MPPSC MP SET Result 2023 Download)

  • Madhya Pradesh Assistant Professor State Eligibility Test का आयोजन 36 विषयों के लिए किया गया था.
  • इसके Result देखने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी mppsc.mp.gov.in पर.
  • यहां Homepage पर आपको MP SET Result 2023 नाम का Link दिखेगा, इस पर Click करें.
  • ऐसा करते ही एक New Page खुल जाएगा.
  • इस Page पर आपको अपने Login Credentials जैसे Registration Number और Password डालना होगा.
  • Detail डालकर Submit करें और आपका Result Computer Screen पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे Check करें, Download करें और चाहें तो Print निकाल लें.
  • ये आगे आपके काम आ सकता है. यहीं से आप Scorecard के साथ ही हर Category के लिए Cut-Off भी Check कर सकते हैं.
  • अभी 3 विषयों जिनके नाम हैं – Commerce, Home Science और Library Science के Result ही जारी किए गए हैं.
  • परीक्षा का आयोजन 27 August के दिन किया गया था. Result जारी होने के कुछ समय बाद MP SET Certificate भी Download किया जा सकता है.
  • इस विषय में कोई भी Update पाने के लिए और बाकी Subjects का Result चेक करने के लिए समय-समय पर MPPSC की Official Website Visit करते रहें.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 36 Updates: Ankita Lokhande ने Sushant Singh Rajput को लेकर घर में फिर से की चर्चा, Navid Sole हुए घर से बेघर

Continue Reading

Exams

SSC JE Result 2023 Released: SSC ने जारी किए JE Exam के Result, ये हैं Result Check करने का सरल तरीका

Published

on

ssc je result 2023 released

SSC JE Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने JE परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें Candidate Official Site पर जाकर देख सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Out: Staff Selection Commission (SSC) की ओर से Junior Engineer Exam 2023 (Paper-1) का Result जारी कर दिया गया है. जिसे Candidate Official Site पर जाकर देख सकते है. ये Result Check करने के लिए Candidates को Official Site ssc.nic.in पर जाना होगा. Result Check करने के लिए Candidate यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं. वहीं, SSC JE Tier 2 Exam का आयोजन 4 December 2023 को किया जाएगा.  

2073 Candidate Shortlist हुए 

Staff Selection Commission ने 9 October से 11 October तक कंप्यूटर-आधारित मोड में Junior Engineer (Civil, Mechanical और Electrical) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. Civil Engineering के लिए कुल 10154 Candidates को Shortlist किया गया है. जबकि Electrical/Mechanical Engineering के लिए कुल 2073 Candidate Shortlist किए गए हैं.

SSC JE Result 2023 Released 

SSC JE 2023 Exam के लिए Final Merit List Tier 1 और Tier 2 परीक्षाओं के संयुक्त Numbers के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित Candidates को India Government में विभिन्न Junior Engineer Posts पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए Candidate Official Site की मदद ले सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Released: कैसे Check करें Result

1 Result Check करने के लिए Candidates को सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाना होगा.

2 इसके बाद Candidate Homepage पर SSC JE Result 2023 के Link पर Click करें.

3 फिर Candidate अपना Registration Number और Roll Number डालें.

4 इसके बाद Candidate Submit Button पर Click करें.

5 फिर Candidate का Result Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.

SSC JE Result 2023 Released: Main Dates 

SSC JE Paper 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 October, 2023

SSC JE Result 2023 घोषणा तारीख: 17 November, 2023

SSC JE Tier 2 परीक्षा की तारीख: 4 December, 2023

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास

Continue Reading

न्यूज़

Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास

Published

on

bigg boss 17 episode 33 updates

Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर Class लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui आए सलमान के निशाने पर.

Bigg Boss Season 17 Episode 33 Updates: Bigg Boss 17 के Weekend ka War में Salman Khan ने Contestant की जमकर क्लास लगाई. इस बार Mannara Chopra और Munawar Faruqui निशाने पर आए. Salman ने इन दोनों को ही रिश्तों के Clarification का Dose दिया. 

Mannara Chopra और Munawar Faruqui को Salman Khan ने दिया Dose

सभी घरवालों को Salman कहते हैं कि ‘ऐसे बहुत से लोग हैं Bigg Boss के घर में जो मुझे Wrong समझते हैं. समझिएगा इससे मुझे इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता है. मैं किसी चीज Explanation देता नहीं हूं और मुझे यहां पर आकर आप लोगो को ज्ञान देने और समझाने का कोई Interest नहीं है. मैंने आपको पैदा नहीं किया, आप मेरे कोई बच्चे नहीं हो. आपकी बदत्तमिजियों में मुझे कोई Interest नहीं है. अरे जाओ तुम भाड़ में जाओ. ये सब बाते सुन सभी घरवालें बहुत ही हक्के बक्के रह जाते हैं। 

घर में आयी ‘Khichdi 2’ की Star Cast

Bigg Boss 17 के घर में फिल्म Khichdi 2 की स्टार कास्ट ने आकर खूब दर्शकों को गुदगुदाया. फिल्म Khichdi- The Movie में Supriya Pathak, जेडी मजेठिया, Rajeev Mehta, अनंग देसाई, Vandana Pathak, Kirti Kulhari, अनंत विधात शर्मा, Kiku Sharda Audience के बीच एक बार फिर आ रहे हैं. शुक्रवार को Khichdi 2 को Cinema Halls में Release हो गयी है. ये 2010 में आयी Film का Sequel है. 

Munawar की लगाई Class 

Salman Khan ने Weekend ka War में Munawar Faruqui को फटकार लगाते हुए कहा कि ‘Dil के Room में Shift हो गए तो Demotion ही हो गया, एक Stand तो लेना चाहिए ही था ना. आपने अगर Bigg Boos के घर में करवट नहीं बदली तो आप Game हार जाओगे’.

Salman हुए घरवालो  पर गुस्सा 

Salman Khan सभी घरवालों पर नाराज होते हुए बोलते है- ‘ऐसे बहुत सारे लोग है Bigg Boos के घर में, जो मुझे बिलकुल गलत समझते हैं, समझ लो इससे मुझे बिलकुल फर्क नहीं पड़ता है और मैं कभी किसी को किसी बात पर सफाई देता नहीं हूं’.

Also Read: Samsung Galaxy Buds 3 Pro: जानिए कब Launch होगा कमाल Features वाला Galaxy Buds 3 Pro

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar