Connect with us

पर्व-त्यौहार

Independence Day Wishes 2023: Independence Day भेजिए अपने दोस्तों को एक प्यारा सा Message

Published

on

independence day wishes 2023

77th Independence Day Wishes 2023: कल 15 August के दिन पूरा देश Independence Day Celebrate करेगा. इस खास दिन पर देश अंग्रेजी हुकूमत से आजादी दिलाने वाले सभी क्रांतिकारियों और Freedom Fighters के बलिदानों और उनके महत्वपूर्ण योगदान को याद करता है. इस Special Day पर लोग एक-दूसरे को Best wishes भी देते हैं. आपको भी अगर भेजना है अपने, दोस्तों को एक प्यारा सा Message तो चलिए Scroll कीजिए और चुन लीजिए एक प्यारा सा Message अपने खास के लिए.

Happy Independence Day 2023 Wishes: कल पूरा देश Independence Day Celebrate करेगा. इस साल हम सभी 77वां Independence Day मनाने वाले हैं. प्रत्येक India के प्रत्येक citizens के लिए ये दिन बेहद ही महत्वपूर्ण और खास है, क्योंकि इस दिन ही देश English की Slavery से आजाद हुआ था. Independence Day के दिन भारत को आजादी दिलाने वाले उन सभी क्रांतिकारियों और Freedom Fighters के बलिदानों, महत्वपूर्ण योगदान को याद करता है. 

इनकी बदौलत ही भारतवर्ष 15 August 1947 को British rule से आजाद हुआ था. 15 August के दिन हर स्वतंत्रता सेनानी के बलिदानों, त्याग को याद किया जाता है. उन्हें Tribute दी जाती है. School, College, Office में कई तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. 15 August को देश के Prime Minister आजादी का जश्न मनाने के लिए Lal Qila पर Flag Hoisting कर सभी देशवासियों की ढेरों Best wishes देते हैं.

इस खास अवसर पर आपको भी अपने रिश्तेदारों, Friends, Office के सहकर्मियों, Foreign में रहने वाले अपनों को Independence Day की बधाई देनी है तो आप Scoial Media Platform का सहारा ले सकते हैं. फेसबुक, Instagram, ट्विटर, WhatsApp आदि पर एक-दूसरे को खास Independence Day की शुभकामना Message, Quotes, Shayari, Wallpaper, Video आदि भेज सकते हैं. हम आपके लिए ऐसे ही कुछ चुनिंदा Message or Quotesलेकर आए हैं, यहां से भी आप अपनों को Independence Day की हार्दिक बधाई भेज सकते हैं.

Independence Day Wishes and Quotes  

1)

अरे जीना हैं तो जीयो देश के नाम पर

न मरो कभी तुम धर्मं के नाम पर

अरे हमारे देश का धर्म तो एकता ही है

तो बस फिर जियो तुम वतन के सुनहरे नाम पर

भारत माता की जय. Independence Day की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

2)

Independence Day सिर्फ एक दिन नहीं है. यह उन सभी लोगों के लिए एक भावना है जो देश से प्यार करते हैं और कभी भी अपने देश को किसी के सामने नीचा नहीं होने देते। यह दिन हमें याद दिलाता है कि आप सोच सकते हैं, कर सकते हैं और उड़ सकते हैं। तो आइए प्रतिज्ञा करें कि हम कभी किसी पर निर्भर नहीं रहेंगे और हमेशा अपने राष्ट्र का सम्मान करेंगे। स्वतंत्र दिवस की शुभकामनाएँ

3)

इंसानियत और प्यार को दिया जाता है जहां पहला दर्जा

वो हैं मेरा प्यारा देश हिंदुस्तान.

Independence Day की ढेरों बधाई !

4)

कभी भी आजादी की शाम ना हो

देश के महान वीरों की कुर्बानी कभी भी बेकार न हो

जय हिंद की सेना, जय हो भारतवर्ष.

Happy Independence Day 2023

5)

आपको राष्ट्रीय ध्वज के रंगों की तरह जीवंत, स्वतंत्रता और प्रकाश की भावना का आशीर्वाद मिले। 77वें Independence Day की शुभकामनाएँ

6)

15 अगस्त Independence Day मनाने का एकमात्र दिन नहीं है। यह याद करने का दिन है कि हमें यह दिन कैसे मिला और इस दिन का मूल्य क्या है। तो आइए इस दिन को पूरे उत्साह के साथ मनाएं और झंडा फहराएं। सभी को Independence Day की शुभकामनाएँ

Independence Day Wishes 2023

7)

भारत मां तेरी गाथा

तेरी है सबसे ऊंची शान

शीश झुकाएं सब तेरे आगे

सब दें तुझे सम्मान

भारत मां की जय हो.

Happy Independence Day 2023

8)

ये हमारी खुशनसीबी है कि

जीवन मिला हमें भारत देश में

कभी कोई भूल न पाएगा

देश के वीरों की कुर्बानी 

दिल में बसी रहेगी सदा इसकी प्यारी सी याद.

Independence Day की हार्दिक बधाई !

9)

सारे जहां से अच्छा, हिन्दोस्तां हमारा

हम बुलबुले हैं इसकी, ये गुलिस्तां हमारा-हमारा.

स्‍वतंत्रता दिवस की बहुत-बहुत बधाई!

10)

कितने खुशनसीब हैं न वो जो अपने वतन पर अपनी जान वार जाते हैं 

मरकर भी ऐसे लोग कभी भूले नहीं जाते हैं 

करते हैं तुम्हें सलाम ए अपने वतन पर मर मिटने वालों 

आपके खून की हर बूंद में तिरंगा बहता है।

Independence Day की शुभकामनाएं!

Also Read : Gadar 2 Box Office Collection Day3: खूब Record तोड़ कमाई कर रही हैं Box पर Sunny Deol की फिल्म ‘Gadar 2’, तोड़ दिए कई Record

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पर्व-त्यौहार

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes: Diwali के शानदार Message और Quotes एक दूसरे को भेज कर दें इस देव पर्व की शुभकामनाएं, Happy Diwali

Published

on

happy diwali 2023 wishes and quotes

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes: Diwali का पर्व साल 2023 में 12 नवंबर के दिन पड़ रहा है.इस मौके पर अपनों को भेजें ये खास दिवाली के संदेश और दें इस पर्व की बधाई. Happy Diwali.

Happy Diwali 2023 Wishes: Diwali का पर्व 12 November, 2023 रविवार के दिन मनाया जाएगा. इस पर्व को Kartik month की अमावस्या तिथि के दिन मनाया जाता है. इस खास पर्व के मौके पर अपने Friends, रिश्तेदारों और करीबियों को भेजें ये शुभकामना से भरे हुए संदेश और दें इस पावन दिन की शुभकामनाएं. इस दिन अपनों को भेजें Diwali की शुभकामनाएंऔर दें इस पर्व की बधाई. Happy Diwali 2023. 

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes:

 

प्यार की बजे बंसी,

प्यार की बजे प्यारी शहनाई.

खुशियों के जले दीप,

दुख कभी न ले आपके आंगन में अंगड़ाई।

शुभ दीपावली।।

 

सुख और समृद्धि आपके आंगन में झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर सदा के लिए रह जाएं 

देव दीपावली पर्व की आपको ढेर सारी शुभकामनाएं ! 

Happy Diwali 2023!

 

खुशियों का त्यौहार है दिवाली

मस्ती की प्यारी सी फुहार है दिवाली

लक्ष्मी पूजन का दिन है ये दिवाली

अपनों का अनमोल प्यार है दिवाली !

दिवाली की बहुत बहुत बधाई !

 

दीप रहें जगमगाते,

सबके घर रहें झिलमिलाते,

साथ हों सब अपने,

सब यूं ही रहें मुस्कुराते। 

 

जगमग से जले ये सुंदर दीपक,

चारों तरफ हो रोशनी ही रोशनी हो,

मेरी है बस यही दुआ, इस दिवाली पर

होठों पर रहे आपके बस मुस्कान हो।

 

सुख और समृद्धि आपके अंगना झिलमिलाएं

दीपक अमन के चारों दिशाओं में जगमगाएं

खुशियां आपके द्वार पर आकर खुशी मनाएं

दीपावली पर्व की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं।

 

रोशनी का यह पवित्र त्यौहार,

यह आपके लिए हज़ारों खुशियाँ लेकर आए,

लक्ष्मी जी आपके द्वार पर विराजें,

दीपावली पर्व की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएँ ।

 

हर पल सुनहरे फूल खिले

कभी न कांटों का सामना हो 

जिंदगी आपकी खुशियों से हमेशा भरी रहे

दिवाली पर है यही है हमारी शुभकामना।

 

प्यारी सी रंगोली बना कर, फूल सजा कर

घर में दीये जला कर, मिठाई खा कर

आप खुशियां आज मनाना जी

हमारा ये मैसेज पढ़कर आप जरूर मुस्कुराना जी

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

दिवाली आई, अपने संग खुशियां लाई

मैसेज का हमारे अब कर दो आप रिप्लाई

क्योंकि इसी में है अरे आपकी भलाई

देखो आपके चेहरे पर अब कितनी सुंदर मुस्कान है आई।

 

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की बहुत बहुत शुभकामनाएं।

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes:

दीपक की रोशनी से सारा अंधकार दूर हो जाए,

मैं प्रार्थना करता हूं कि आप जो भी खुशी चाहते हैं, वह आपको मिल जाए।’

 

खुशियों का दीप जले, घर-आंगन में खुशहाली आए।

आपको अपने बड़ों का आशीर्वाद और अपनों का प्यार मिले।

आपकी दिवाली इतनी मंगलमयी हो.

आपकी हर इच्छा पूरी हो जाए 

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

दीपक जले और सारा संसार जगमगा उठे

राम जी सीता जी के साथ आये हैं।

हर शहर को ऐसे सजाया जाता है मानो वह अयोध्या हो.

आओ हर द्वार, हर गली, हर मोड़ पर दीपक जलाएं।

दीपावली की बहुत बहुत शुभकामनाएं!

 

आपका व्यवसाय हर दिन बढ़ता रहे

परिवार से स्नेह और प्यार बना रहे

सदैव अपार धन की वर्षा होती रहे

आपका दिवाली का त्यौहार ऐसा हो

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

दिवाली रोशनी का त्योहार है, हम सब मिलकर दीपक जलाएंगे।

आंगन को रंगोली से सजाने से सभी को खुशियां मिलेंगी।

हम भी बम-पटाखे फोड़ेंगे और खूब मिठाइयाँ खाएँगे।

दिवाली एकजुटता का त्योहार है, हम घर-घर जाएंगे।

 

तुम हँसते हँसते दीप जलाओ,

जीवन में नई खुशियाँ लाएँ,

अपना दुख-दर्द भूल जाओ, सबको गले लगाओ।

 

खुशियों का पर्व है दिवाली,

मस्ती की फुहार है दिवाली,

लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,

अपनों का प्यार है दिवाली।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं

 

हर घर में उजाला हो

कभी कोई अंधेरी रात नहीं आती

घर-घर खुशियाँ मनाएँ

हर घर में दिवाली हो.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

कहो अँधेरे से दूर कहीं और घर बनाऊँ।

मेरे देश में रोशनी की बाढ़ आ गई है!

आपको दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

 

रोशनी चमकते रहो,

सबका घर जगमगाता रहे,

सब आपके साथ रहें,

सभी लोग ऐसे ही मुस्कुराते रहें.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes in Hindi 

दीपक की रोशनी, पटाखों की आवाज,

सूरज की किरणें, खुशियों की बारिश,

चंदन की खुशबू, अपनों का प्यार,

आपको दिवाली का त्यौहार मुबारक हो!

 

दीपक जलते और चमकते रहें,

हमें आपकी याद आती है, आप हमें याद करते हैं

जब तक जिंदगी है हमारी दुआ है,

आप चाँद की तरह चमकें

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ!

 

आपके जीवन में खुशियाँ आये,

आपके जीवन का सफर कभी धीमा न हो।

इस दिवाली आपको मिले ऐसा तोहफा,

जिससे आपके जीवन में रौनक बनी रहे.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

अपने जीवन में चमक की तरह मुस्कुराएं

और पटाखों की तरह हंसो.

आशा की रोशनी के साथ

आपके जीवन का हर पल उज्ज्वल हो।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

रोशनी का यह पवित्र त्यौहार

यह आपके लिए हज़ारों खुशियाँ लेकर आए

लक्ष्मी जी आपके द्वार पर बैठी हैं

कृपया हमारी शुभकामनाएँ स्वीकार करें!

 

लक्ष्मीजी और गणेशजी की कृपा से

आपको सफलता, सुख, शांति और समृद्धि का आशीर्वाद मिले।

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

आप हंसते-मुस्कुराते हुए दीपक जलाएं

जीवन में नई खुशियाँ लाएँ

गलती से दुःख और पीड़ा

सबको गले लगाओ!

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

दिवाली खुशियों का त्यौहार है,

दीवाली मौज-मस्ती से भरी है,

दिवाली है लक्ष्मी पूजन का दिन,

अपनों का प्यार है दिवाली.

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!

 

शेर कभी छुपकर शिकार नहीं करते

हम कभी खुलकर हमला नहीं करते;

हम वो राजा हैं

जो आपको दिवाली की शुभकामनाएं देता है

दिवाली का इंतज़ार मत करो.

 

आवाजें खुशी दे रही हैं,

दरवाजे की चौखटों को रंगोली से सजाया गया है।

शुभ दिवाली का त्यौहार आ गया है

दिलों में प्रेम का रस घुल जाए।

शुभ दीपावली!

 

अपने घर-आंगन को रंगोली से सजाएं।

आपका पूरा जीवन दिवाली के त्यौहार की तरह जगमगा उठे।

 

दीपक की रोशनी से

सारा अंधकार दूर हो जाए

आप जो भी चाहें मैं आपको शुभकामनाएं देता हूं

वह सारी खुशियाँ प्रदान की जा सकती हैं

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ.

 

लक्ष्मी जी आपके द्वार पर बैठी रहे

आपका घर सोने और चांदी से भरा रहे

जीवन में अपार खुशियाँ आये

कृपया हमारी शुभकामनाएँ स्वीकार करें

दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।

 

प्रभु श्री गणेश जी की कृपा आप पर बना रहे,

विद्या मिले सरस्वती से,

लक्ष्मी से धन की प्राप्ति हो,

भगवान से आपको खुशियाँ मिले,

लेकिन सबसे मिले,

यही हमारी दिल से दुआ है!

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

दिवाली खुशियों का त्यौहार है,

रोशनी का, माँ लक्ष्मी का,

इस दिवाली आपका जीवन खुशियों से भरा रहे,

रौशनी से रोशन हो जग, घर में आये माँ लक्ष्मी।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

दीपों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन,

पटाखों की गूँज से रोशन हो आसमान,

यह दिवाली ऐसी ही खुशियों के साथ आए।’

हर तरफ खुशियों का मौसम हो.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

आओ दिवाली, अपनी खुशियाँ लेकर आएं,

जिनसे हम बचपन में बिछड़े थे,

फुलझड़ियों ने उसे याद दिलाया,

क्या हुआ अगर आज हम उनके साथ नहीं,

ये दिवाली उनको याद करने आती है.

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

पूजा की थाली, रसोई का बर्तन,

दिया आँगन में, खुशियाँ हो हजारों,

हाथों में फुलझड़ियाँ जग रोशन करें,

दिवाली अच्छे से मनाओ

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

नए दीपक जलते हैं, नए फूल खिलते हैं, हर दिन नई बसंत आती है,

दिवाली के पावन पर्व पर देवी लक्ष्मी की कृपा आप पर बनी रहे।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

आंगन दीपक की रोशनी से जगमगा उठता है।

पटाखों की आवाज से आसमान जगमगा उठे

यह दिवाली खुशियों से भरी हो

हर तरफ खुशियों का माहौल हो।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

दूर अँधेरी रात के साथ,

नई सुबह आई है अपने साथ दीवाली लेकर,

आँखे खोलो एक सन्देश आया है.

दिवाली की शुभकामनाएँ साथ लाए हैं।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

कुमकुम भरे कदमों से,

लक्ष्मी जी आई हैं आपके द्वार,

आपको ढेर सारी खुशियाँ और धन मिले।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

 

दीवाली के दीपों से रोशन हो अपने घर का दरवाज़ा,

सफलता बार-बार आपके कदम चूमे,

इन्हीं शुभकामनाओं के साथ मनाएं दिवाली का त्योहार।

 

दिवाली खुशियों का त्यौहार है,

दीवाली मौज-मस्ती की धूम है,

दिवाली है लक्ष्मी पूजन का दिन,

अपनों का प्यार है दिवाली.

 

जिस प्रकार श्री राम के अयोध्या लौटने पर चारों ओर खुशियाँ छा गईं।

यह दिवाली आपके जीवन में सुख और समृद्धि लाए।

दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएँ

Happy Diwali 2023 Wishes and Quotes in English 

  1. May the lights of Diwali fill your home with happiness and joy. happy Diwali!
  2. Wishing you a Diwali filled with love, kindness and laughter.
  3. The competition of light can remove darkness from your life along with peace and prosperity. Happy Diwali!
  4. As you celebrate Diwali, may you also be blessed with good fortune and success. happy Diwali!
  5. May the divine lights of Diwali bring peace in your life. happy Diwali!
  6. Wishing you a Diwali filled with sweets, lights and happy moments.
  7. May the glow of lamps illuminate your achievements and happiness. Happy Diwali!
  8. May this Diwali be as bright as ever and create happiness, health and wealth in your lifestyle.
  9. On this auspicious occasion, may your existence also be filled with moments of love and happiness. Happy Diwali!
  10. Wishing you and your family a shining Diwali filled with love and warmth.
  11. May the lighting competition fill your heart with joy and your home with warm temperatures.
  12. Wishing you a Diwali that brings endless happiness and prosperity into your existence.
  13. May the beauty of Diwali fill your world and your heart with happiness.
  14. May the festival of lights drive away darkness from your life with peace, prosperity and excellent health.
  15. Sending you best wishes for a joyous and blessed Diwali.
  16. May this Diwali bring you immense peace and prosperity.
  17. On this auspicious occasion, may you also be blessed with moments of happiness and love. happy Diwali!
  18. May the festival of lights bring endless happiness in your life. Happy Diwali!
  19. Wishing you a Diwali that is full of entertainment, happiness and laughter.
  20. May the joy of this divine festival fill your heart with never ending happiness. happy Diwali!
  21. Also, may the brightness of Diwali lights illuminate your life and bring you happiness, satisfaction and prosperity.
  22. May you also be blessed with happiness and prosperity while celebrating Diwali. happy Diwali!
  23. May the festival of lights brighten your days with peace and prosperity. happy Diwali!
  24. Wishing you a Diwali filled with love, kindness and laughter.
  25. May the divine lights of Diwali bring warmth and happiness in your life. happy Diwali!
  26. May this festival of lights bring happiness, prosperity and excellent health to you and your family.
  27. On this auspicious occasion, may your life also be filled with moments of affection and happiness. Happy Diwali!
  28. Wishing you a Diwali that sparkles with fun and is full of laughter. Happy Diwali!
  29. May the joy of this divine festival fill your heart with never ending happiness. Happy Diwali!
  30. May the brightness of Diwali lights illuminate your life and bring you happiness, success and prosperity.
  31. May you also be blessed with happiness and prosperity while celebrating Diwali. Happy Diwali!
  32. May the festival of lights brighten your days with peace and prosperity. Happy Diwali!
  33. Wishing you a Diwali full of love, kindness and laughter.
  34. May the divine lights of Diwali bring warmth and happiness in your life. Happy Diwali!
  35. May the Festival of Lights bring you and your family happiness, prosperity and good health.
  36. On this auspicious occasion, may your lifestyle also be filled with moments of love and happiness. Happy Diwali!
  37. Wishing you a Diwali that sparkles with fun and is full of laughter. Happy Diwali!
  38. May the joy of this divine celebration fill your heart with never ending happiness. happy Diwali!
  39. May the brightness of Diwali lights remove darkness from your existence and bring you happiness, achievement and prosperity.
  40. May you also be blessed with happiness and prosperity while enjoying Diwali. Happy Diwali!
  41. May the festival of lights brighten your days with peace and prosperity. happy Diwali!
  42. Wishing you a Diwali full of love, kindness and laughter.
  43. May the divine lighting of Diwali bring warmth and happiness in your life. Happy Diwali!
  44. May the Festival of Lighting Devices bless you and your family with happiness, prosperity and good health.
  45. On this auspicious occasion, may your life be filled with moments of affection and happiness. happy Diwali!
  46. Wishing you a Diwali that sparkles with laughter and is full of laughter. Happy Diwali!
  47. May the joy of this divine celebration fill your heart with never ending happiness. happy Diwali!
  48. May the brightness of Diwali lights remove darkness from your life and bring you happiness, achievement and prosperity.
  49. May you also be blessed with happiness and prosperity while celebrating Diwali. happy Diwali!
  50. May the Contest of Lights brighten your days with peace and prosperity. Happy Diwali!

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 25 Updates: Khanzaadi, सना और Ankita को मिली Special Power, Khanzaadi को हुआ Abhishek से प्यार?

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Dhanteras 2023: इस खास अंदाज में भेजें शुभकामनाएं, WhatsApp Stickers के जरिए दें बधाई

Published

on

dhanteras 2023

Dhanteras 2023: Dhanteras 10 November को मनाई जाएगी, इस दिन अपनों को आप WhatsApp और Facebook के जरिए Sticker से शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Dhanteras 2023: इस साल Dhanteras 10 November को मनाई जाएगी, इसका शुरुआत 10 November 2023 दिन Friday को दिन में 11:47 बजे से आरम्भ होगा जो 11 November 2023 दिन Saturday को दिन में 1:13 तक व्याप्त रहेगा. वैसे तो Dhanteras 11 November को भी मनाया जा सकता है, लेकिन Saturday के दिन Metal के बर्तन अथवा Iron के बर्तन की खरीदारी शुभ दायक नहीं होता, इसलिए Dhanteras 10 November को मनाई जाएगी, इस दिन अपनों का आप WhatsApp के जरिए शुभकामनाएं दे सकते हैं. 

अपनों को WhatsApp पर भेजें Sticker 

  • सबसे पहले आपको आपके फ़ोन के Google Play Store पर जाना होगा. फिर आपको एक Application  Download करनी होगी.
  • हमने इस Process के लिए Sticker.ly App Download की है. आप अपने हिसाब से कोई भी App Download कर सकते हैं.
  • इस App को Download करने के बाद आपको इस पर अपना Account बनाना होगा. आप इसे अपने Facebook या Google Account से भी Connect कर सकते हैं.
  • इसके बाद मेन Page Open हो जाएगा. यहां आपको Dhanteras के Stickers का Pack मिल जाएगा.
  • अगर आपको यहां Dhanteras के Stickers का Pack नहीं मिलता है तो आपको नीचे की तरफ एक Search Icon दिखाई देगा. इस पर Click कर दें.
  • फिर Dhanteras लिखकर Search करें. इसके बाद आपको यहां कई Packs दिखाई देंगे.
  • किसी भी एक Pack पर Click करें.
  • इसके बाद एक नया Page Open होगा. इसमें नीचे की तरफ Add to WhatsApp लिखा होगा. इस पर Click करें.
  • फिर एक Pop-Up आएगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा कि क्या आप इस Pack को WhatsApp पर Add करना चाहते हैं. इसमें दिए गए Add विकल्प पर Click कर दें.
  • इसके बाद यह Dhanteras Sticker का पैक आपके WhatsApp में Add हो जाएगा.
  • इसके बाद अपनी WhatsApp Window पर जाएं. फिर जिसे आप Dhanteras की शुभकामना देना चाहते हैं उस Chat Window पर जाएं.
  • फिर Chat Box के बराबर में दिए गए Emoticons पर Click करें. फिर नीचे दिए गए Sticker के विकल्प पर Click करें.
  • यहां आपको Dhanteras के Sticker मिल जाएंगे फिर इन्हें Select करें और भेज दें.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 24 Updates: घरवालों में हुआ Ration को लेकर Task, Bigg Boss का फूटा गुस्सा, Mannara Chopra, Ankita को सुना दी ये सजा!

Continue Reading

धर्म

Bank Holidays in Nov 2023: November Festive Season में हैं Holidays की बौछार, 15 दिन रहेंगे बंद Bank! देखें पूरी लिस्ट

Published

on

bank holidays in nov 2023

Bank Holidays in Nov 2023: Festivals के कारण इस Month Banks में Holidays की भरमार रहने वाली है. अगर आप इस महीने कोई Bank संबंधित जरूरी काम निपटाना चाहते हैं तो यह Holidays की List जरूर चेक कर लें.

Bank Holidays in November 2023: November के आगाज के साथ ही भारत में Festivals का Season चरम पर आ रहा है. कुछ ही दिनों में Dhanteras, Diwali, भाई दूज, छठ के Festival मनाए जाएंगे. इस कारण देश के अलग-अलग States में कई दिन Banks में Holiday रहेगा. ऐसे में Coustmers की सुविधा के लिए Reserve Bank पहले ही Bank अवकाश की List को जारी कर देता है. RBI की List के मुताबिक November के Month में अलग-अलग Festivals और Jayanti के कारण कुल 15 दिन Banks में अवकाश रहेगा. इसमें दूसरे और 4th Saturday के साथ ही Sunday की Holidays भी शामिल हैं.

अवकाश के चलते Internet Banking Services का करें प्रयोग 

ध्यान देने वाली बात ये है कि Banks में लंबे अवकाश के कारण कई बार Coustmers के जरूरी काम अटक जाते हैं. ऐसे में Coustmers की सुविधा के लिए Banks की Internet Banking Services, Mobile Banking Sservices चालू रहेंगी. ऐसे में पैसों की लेनदेन कार्य आसानी से पूरा कर सकते हैं. इसके अलावा आप UPI से भी अपने Works को पूरा कर सकते हैं. Cash की जरूरतों को पूरा करने के लिए आप ATM से Cash Withdrawal कर सकते हैं.

November में 15 दिन Banks में रहेगा अवकाश

November के महीने में Festivals की भरमार है. इस महीने Dhanteras से लेकर Diwali, छठ और Guru Nanak Jayanti जैसे कई Festival मनाए जाएंगे. ऐसे में देश के अलग-अलग राज्यों में 15 दिन Banks में अवकाश रहेगा. ध्यान देने वाली बात ये है कि RBI State के हिसाब से हर महीने की Banks की छुट्टी की List जारी करता है. अगर आप किसी भी तरह की Inconvenience से बचना चाहते हैं तो यहां पूरी List Check कर लें.

Bank Holidays in Nov 2023 List 

  • 1 November 2023- कन्नड़ राज्योत्सव/कुट/Karva Chauth के कारण Bengaluru , इंफाल और Shimla में Banks में अवकाश रहेगा.
  • 5 November, 2023- Sunday की छुट्टी के कारण पूरे देश में Bank बंद रहेंगे.
  • 10 November, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/Diwali के कारण Shillong में Banks में अवकाश रहेगा.
  • 11 November, 2023- दूसरा Saturday के कारण पूरे देश में Bank में अवकाश है.
  • 12 November, 2023- Sunday के कारण पूरे देश में Bank बंद रहेंगे.
  • 13 November, 2023- गोवर्धन पूजा/लक्ष्मी पूजा/दीपावली/Diwali के कारण Agartala, देहरादून, Gangtok, इंफाल, जयपुर, Kanpur, लखनऊ में Bank बंद हैं.
  • 14 November, 2023- Diwali(बलि प्रतिपदा)/विक्रम संवत नया साल/ लक्ष्मी पूजा के कारण Ahmedabad, Belapur, Bengaluru, गंगटोक, Mumbai, नागपुर में Banks में छुट्टी है.
  • 15 November, 2023- भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/निंगाल चक्कूबा/भ्रातृ द्वितीया के कारण Gangtok, इंफाल, कानपुर, Kolkata, लखनऊ और Shimla में Bank बंद है.
  • 19 November, 2023- Sunday के कारण Banks में अवकाश है.
  • 20 November, 2023- छठ के कारण Patna और रांची में Banks में अवकाश है.
  • 23 November, 2023- सेंग कुट स्नेम/इगास बग्वाल के कारण देहरादून और Shillong में Banks में अवकाश है.
  • 25 November, 2023- 4th Saturday के कारण पूरे देश में Bank बंद हैं.
  • 26 November, 2023- Sunday की छुट्टी
  • 27 November, 2023- Guru Nanak Jayanti/ कार्तिक पूर्णिमा के कारण Ahmedabad,  Bengaluru, चेन्नई, गंगटोक, Guwahati, हैदराबाद, इंफाल, Kochi, पणजी, Patna, त्रिवेंद्रम और Shillong को छोड़कर पूरे देश में Banks में अवकाश है.
  • 30 November, 2023- कनकदास Jayanti के कारण Bengaluru में Bank Holiday है. 

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 16 Updates: Nomination Task में खूब हुई बहसबाजी, 2000 की Salary पर काम करती थी Ankita.

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar