पर्व-त्यौहार
Kargil Vijay Diwas 2023: जानिए उस महान और बड़े ही महत्वपूर्ण दिन का इतिहास, और क्या हैं उस दिन की Value
Published
2 महीना agoon


Kargil Vijay Diwas 2023: हर साल 26 July को पूरे देश में Kargil Vijay Diwas मनाया जाता है। यह दिन पाकिस्तान के खिलाफ लड़े गए Kargil War में Indian सशस्त्र बलों की जीत का जश्न मनाता है। यह दिन 1999 के War में Soldiers की बहादुरी और बलिदान को श्रद्धांजलि देने और सम्मान देने के लिए मनाया जाता है। War के दौरान हुए Operation को Operation Vijay के Name से भी जाना जाता है।
इस वर्ष Kargil Vijay Diwas की 24वीं Anniversary मनाई जा रही है।
Kargil Vijay Diwas 2023: History
पाकिस्तान और भारत के बीच सशस्त्र संघर्ष तब शुरू हुआ जब पाकिस्तानी Soldiers ने तत्कालीन जम्मू और कश्मीर के Kargil जिले में Indian क्षेत्र में घुसपैठ की। Kargil War May से July 1999 तक चला।
3 May, 1999 को स्थानीय चरवाहों द्वारा पहली घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद Indian Army ने ‘Operation Vijay’ शुरू किया। Operation विजय का लक्ष्य LOC के साथ Indian क्षेत्र पर कब्जा करना था, जिस पर पाकिस्तानी घुसपैठियों ने कब्जा कर लिया था। Indian Air Force ने Indian Army का समर्थन करने के लिए Operation सफेद सागर के तहत 26 May को हवाई हमला किया।
26 July 1999 को, Indian Army ने Kargil में पाकिस्तानी घुसपैठियों द्वारा कब्जा कर ली गई सभी सैन्य चौकियों पर कब्ज़ा करने के बाद Operation विजय को सफल घोषित किया।
Kargil Vijay Diwas 2023: Importance
Indian Armed Forces की बहादुरी और वीरता को सत्कार देने और याद करने का एक अवसर है। इस महान दिन देश की सुरक्षा के लिए अपने जान न्यौछावर करने वाले Soldiers को सम्मान देने के लिए देश भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। Kargil War के नायकों के प्रति आभार और सम्मान व्यक्त करने के लिए पूरे देश में कई Program, Parade और समारोह आयोजित किए जाते हैं।
हालाँकि, मुख्य समारोह Ladakh के द्रास में Kargil War Memorial पर आयोजित किया जाता है। इस साल भी Indian Army की ओर से 25 और 26 July को Kargil War Memorial पर 2 Days का समारोह आयोजन किया गया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह Wednesday को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम, परेड और Army बैंड द्वारा प्रदर्शन भी समारोह को चिह्नित करते हैं। इस साल केंद्र सरकार ने अगले साल Kargil Vijay Diwas की रजत जयंती मनाने के लिए साल भर चलने वाले Program की भी Planning बनाई है।
Also Read: IND vs WI 2nd test score: बारिश के चलते Draw पर खत्म हुआ Second Test, Series हुई India के नाम
You may like
पर्व-त्यौहार
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: आ गए हैं बप्पा! यहाँ से Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं देने के लिए चुने खास संदेश
Published
6 दिन agoon
सितम्बर 18, 2023

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes, Happy Ganesh Chaturthi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष पर पुरे देशभर में Ganesh उत्सव की धूम रहती है. जी हाँ इस साल 19 September (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला Ganesh उत्सव 28 September तक रहेगा. Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes
आते है बड़े धूम-धाम से गणपति जी
जाते भी है बड़े धूम-धाम से गणपति जी
आते ही हमेशा के लिए
हम सब के दिलों में बस जाते हैं गणपति जी
Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं
दिल से जो भी तुम मांगोगे मिलेगा
ये गणपति जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया जी को
अपने हर भक्त से खूब प्यार है !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
गणेश जी का रूप है निराला
चेहरा भी कितना है भोला भाला
जिसे भी आती हैं कभी कोई मुसीबत
उसे इन्हीं ने तो है संभाला !
Happy Ganesh Chaturthi 2023 !
नटखट मूषक राज है जिनकी सवारी
ऐसे गणपति को प्यारी वंदना है हमारी
प्रभू दूर करो हम सभी की उलझन
ना बने कभी कोई किसी का दुश्मन
Happy Ganesh Chaturthi
आप सभी की खुशियों के पल गणपति जी की सूंढ़ की तरह हो जाए लंबे
आप सभी की जिंदगी का हर पल हो उनके मोदक के तरह मीठा
Happy Ganesh Chaturthi
हर नए कार्य की शुरुवात हमेशा अच्छी हो,
हर मनोकामना सभी की सच्ची हो,
गणेश जी का मन में सदा वास रहे,
Ganesh जी सदैव आप के साथ रहे !
Ganesh Chaturthi की हार्दिक बधाई !
मोदक जिनका भोग है मूषक है उनकी सवारी
सुखकर्ता दुखहर्ता है वो जग के पालन हारी !
Ganesh Chaturthi की बधाई !
नाम लेते ही गणपति जी का विघ्न बाधा सब टल जाते हैं
जो कोई प्यार से उन्हें पुकारे उसके ही वो हो जाते हैं !
Happy Ganesh Chaturthi 2023
जीवन और भी सुंदर सुखद है बन जाता
जब कोई तन मन से गणेश जी का हो जाता !
Happy Ganesh Chaturthi !
न्यूज़
Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: Hindi Diwas के खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई भरे संदेश और कहें ‘दिल से हिंदी हैं हम’
Published
1 सप्ताह agoon
सितम्बर 14, 2023

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. 1949 को Hindi को Official Language घोषित किया गया था. Hindi केवल Language नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी Proud से कहते हैं Hindi हैं हम.
Hindi Diwas 2023: India में कई Languages बोली जाती हैं, जिसमें Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय Language भी है. 14 September 1949 को Hindi भाषा को Official Language घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Hindi ऐसी चौथी Language है, जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाती है.
14 September को हर साल मनाया जाता है
Hindi भाषा को प्रोत्साहित करने, Hindi के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी Prosperity व विकास के लिए हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. Hindi Diwas के खास मौके पर आप भी अपने Relatives, करीबियों और Friends को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
Hindi Diwas को भारतवर्ष में एक Festival की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास और सुनहरे मौके पर हम आपके लिए हम लेकर आए हैं Hindi Diwas के कुछ खास Wishes, Quotes, शायरी और Message जिसे आप अपनों को Share सकते हैं.
Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes:
Hindi Diwas 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)
हिंदी सिर्फ भाषा नहीं भावों की अभिव्यंजना है,
यह हमारी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.
Hindi Diwas की शुभकामनाएं..
हमारी हिंदी है भारत की बिंदी,
ये हमारे देश की न्यारी शान है
इसके बलबूते बढ़ रहा है देश
ये हमारे देश का अभिमान है
Hindi Diwas 2023 की शुभकामनाएं
चलो हम सब मिलकर दे Hindi को सम्मान,
निज भाषा पर करें खुलकर अभिमान,
Hindi हैं हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,
हर जन की आत्मा बने हिंदी.
Happy Hindi Diwas 2023
कबीर का बहुमूल्य गायन है हिंदी,
आसान शब्दों में कहा जाए,
तो हमारी जीवन की परिभाषा है हिंदी.
Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनाएं
जैसे अनेकों रंगों के मिलने से खिल जाता है बसंत,
वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हमारी हिंदी
हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
बोलने वालों की ताकत हैं Hindi
लिखने वाले का अभिमान हैं Hindi
सब बोलियों के सिर पर राज करती हैं
हमारी प्यारी हिंदी
हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
हमारी एकता और अखंडता देश की पहचान है,
पुरे दिल से हिंदुस्तान हैं और हिंदी हमारी जुबान है.
देश का हर वासी इस पर कुर्बान हैं
हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा
हर तरफ हिंदी का ध्वज लहराएगा
इस राष्ट्र भाषा का हर शास्त्री
विद्वान भारतवासी के नाम से जाना जायेगा
Happy Hindi Diwas 2023
पर्व-त्यौहार
Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami पर अपने प्रियजनों को भेजे प्यार से भरे संदेश और मनाए Krishna Janmashtami
Published
2 सप्ताह agoon
सितम्बर 7, 2023

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami का पर्व 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Kanha के जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को Message भेजकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. जानें Janmashtami की खास शुभकामनाएं
Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के Krishna पक्ष की अष्टमी को Janmashtami के रूप में मनाया जाता है. इस दिन India सहित Foreign Countries में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. Laddu Gopal के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात में रोहिणी नक्षत्र में Nand के लाल Kanha का जन्म कराया जाता है.
पौराणिक कथा के अनुसार Shri Krishna Vishnu जी का 8वां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को Kans के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रेम को Krishna भक्ति से भरे Message, शुभकामनाएं, Wallpaper भेजकर Krishna के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.
Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes
आओ सब मिलकर खूब सजाएं नन्दलाल को,
आओ सब मिलकर करें उनका मधुर गुणगान
आएंगे फिर Kanha काली रात में
बनाने आपके सारे के सारे बिगड़े काम
श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर में आएं
आप खुशियों और प्यार के दीप जलाएं
परेशानी आपसे नजरें चुराएं
इस कृष्ण जन्मोत्सव की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं
गोकुलधाम में जिसने किया निवास
गोपियों संग रचा खास इतिहास
देवकी-यशोदा जिनकी है मैया
ऐसे हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया
शुभ Janmashtami
राधा की वो भक्ति, मुरली की मीठी सी मिठास,
माखन का मीठा स्वाद और गोपियों का वो रास,
सब मिलके बनाते हैं Janmashtami का दिन बहुत ही खास
माखन चुराकर जिसने खूब खाया
बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया
मनाओ खुशी उसके जन्मदिन की
जिसने दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया।
जिसका बाल रूप है सब को भाया है,
माखन चोर वो कहलाया है,
नाच उठे हैं सब ख़ुशी में, क्योकि मुरली वाला फिर हमारे घर आया है
कान्हा की महिमा, कान्हा का प्यार
कान्हा में श्रद्धा, कान्हा से संसार
शुभ हो आपका Janmashtami का त्यौहार
मिश्री से मीठे है हमारे नन्द लाल के बोल
इनकी बातें हैं सबसे ज्यादा अनमोल
Janmashtami के इस पावन अवसर पर
दिल खोल के अरे तू जय श्री कृष्ण बोल
Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes
कृष्ण है जिनका नाम
गोकुल है जिनका धाम
ऐसे श्री कृष्ण भगवान को
हम सब का प्रेम पूर्वक प्रणाम
कृष्ण Janmashtami की बहुत बहुत बधाई
नन्द का दुलारा है वो, देवकी का प्यारा है वो
यशोदा की आँख का तारा है वो
जय हो तेरी मेरे प्यारे गोकुल के ग्वाला
Janmashtami की शुभकामनाएं
पलके झुकें तो नमन हो जाए
मस्तक झुके तो वंदन हो जाए
ऐसी आँखे कहां से लाऊ, मेरे कान्हा
कि तुम्हे याद करूं और तुम्हारे दर्शन हो जाएं।।
Happy Janmashtami 2023
मथुरा वृंदावन में है जिनका वास
कृष्ण कन्हैया पर हम सब का है विश्वास
श्री गिरधारी मेरे तुम बिगड़ी हुई बनाते हो
हमारे दुख और कष्टों को तुम जड़ से मिटाते हो
प्रेम से जब भी श्री कृष्ण का नाम जपो तुम
दिल की हर इच्छा तुम्हारी पूरी होगी
तुम बस कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ
उनकी महिमा आपके पुरे जीवन को खुशहाल कर देगी।
हैप्पी Janmashtami 2023
हमारी बिगड़ी सब श्री कृष्ण जी बनाएं
Janmashtami की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
यशोदा के तुम कन्हैया, नंद के हो तुम लाल
राधा के हो तुम कृष्ण, गोकुल के तुम ग्वाल।
Trending
-
मोटिवेशनल कोट्स2 वर्ष ago
150+ Motivational Quotes in Hindi | मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी
-
न्यूज़3 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
धर्म3 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़3 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़3 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़3 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़2 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।