Connect with us

Exams

JEE Main Result 2023 Declared: JEE Main Session 2 Result Announce, कर दिया गया हैं Check करे यहाँ।

Published

on

JEE main result 2023 declared

JEE Main Session 2 Result 2023 @jeemain.nta.nic.in : JEE Main Session 2 परीक्षा 06 से 15 April, 2023 तक योजनाबद्ध की गई थी. जो Candidate JEE Main April Session की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना NTA JEE Score Official Website jeemain.nta.nic.in पर Visit कर Check कर सकते हैं. JEE Main Result 2023 Declared जी हाँ जल्दी Check करें।

JEE Main Session 2 Result 2023 @jeemain.nta.nic.in: NTA ने JEE Main Session 2 परीक्षा के Result Announce(JEE Main Result 2023 Declared) कर दिए हैं. जो Candidate JEE Main April Session की परीक्षा में शामिल हुए थे, वे अब अपना NTA JEE Score Official Website jeemain.nta.nic.in पर Visit कर Check कर सकते हैं. छात्रों को अपने एग्‍जाम Registration Number और रोल नंबर की मदद से Website पर Log in कर अपना Result देखना होगा.

JEE Main का Result BE और B.tech पेपर के लिए Announce कर दिया गया है. NTA ने उम्मीदवारों के लिए JEE Main 2023 Final Answer की भी जारी की है. JEE Main Session 2 परीक्षाओं की Provisional Answer की पर आपत्ति और चुनौतियों के आधार पर Final Answer की तैयार की गई है.

JEE Main Result 2023: ऐसे Check करें Scorecard 

Step 1: Official Website jeemain.nta.nic.in पर जाएं.

Step 2: Homepage पर JEE Main Result 2023 Session 2 के लिंक पर Click करें.

Step 3: अपना JEE Main रोल नंबर, DOB और अन्य Details भरे। 

Step 4: आपका JEE Main Result स्क्रीन पर आ जाएगा, इसे Download कर लें.

Step 5: अपनी Result का Print out लेकर भी अपने पास रख लें.

FAQs 

Does JEE 2023 have 75% criteria?(क्या JEE 2023 में 75% criteria हैं?)

JEE Mains 2023 में eligibility marks  12th is 75% marks हैं। 

Is JEE 2023 easy to crack?(क्या जेईई 2023 क्रैक करना आसान है?)

हां, अगर आप अभी से तैयारी शुरू कर दें तो आप JEE 2023 को crack कर सकते हैं

How much percentage is required for IIT 2023?(IIT 2023 के लिए कितना प्रतिशत आवश्यक है?)

minimum of 75% marks (65% for SC/ST category)

Read This: Yash Pandit Wiki: Height, Weight, DOB, Age, Wiki, Biography, Girlfriend और Wife सब के बारे में जाने

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exams

SSC JE Result 2023 Released: SSC ने जारी किए JE Exam के Result, ये हैं Result Check करने का सरल तरीका

Published

on

ssc je result 2023 released

SSC JE Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने JE परीक्षा 2023 के नतीजे जारी किए हैं. जिन्हें Candidate Official Site पर जाकर देख सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Out: Staff Selection Commission (SSC) की ओर से Junior Engineer Exam 2023 (Paper-1) का Result जारी कर दिया गया है. जिसे Candidate Official Site पर जाकर देख सकते है. ये Result Check करने के लिए Candidates को Official Site ssc.nic.in पर जाना होगा. Result Check करने के लिए Candidate यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं. वहीं, SSC JE Tier 2 Exam का आयोजन 4 December 2023 को किया जाएगा.  

2073 Candidate Shortlist हुए 

Staff Selection Commission ने 9 October से 11 October तक कंप्यूटर-आधारित मोड में Junior Engineer (Civil, Mechanical और Electrical) परीक्षा, 2023 (पेपर- I) आयोजित की थी. Civil Engineering के लिए कुल 10154 Candidates को Shortlist किया गया है. जबकि Electrical/Mechanical Engineering के लिए कुल 2073 Candidate Shortlist किए गए हैं.

SSC JE Result 2023 Released 

SSC JE 2023 Exam के लिए Final Merit List Tier 1 और Tier 2 परीक्षाओं के संयुक्त Numbers के आधार पर तैयार की जाएगी. जिसमें चयनित Candidates को India Government में विभिन्न Junior Engineer Posts पर नियुक्ति प्रदान की जाएगी. ज्यादा जानकारी के लिए Candidate Official Site की मदद ले सकते हैं.

SSC JE Result 2023 Released: कैसे Check करें Result

1 Result Check करने के लिए Candidates को सबसे पहले SSC की Official Website ssc.nic.in पर जाना होगा.

2 इसके बाद Candidate Homepage पर SSC JE Result 2023 के Link पर Click करें.

3 फिर Candidate अपना Registration Number और Roll Number डालें.

4 इसके बाद Candidate Submit Button पर Click करें.

5 फिर Candidate का Result Screen पर प्रदर्शित हो जाएगा.

SSC JE Result 2023 Released: Main Dates 

SSC JE Paper 1 परीक्षा तारीख: 9 से 11 October, 2023

SSC JE Result 2023 घोषणा तारीख: 17 November, 2023

SSC JE Tier 2 परीक्षा की तारीख: 4 December, 2023

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 33 Updates: Weekend ka War में Salman ने लगाया One to One Session, Isha की भी लगी क्लास

Continue Reading

Exams

UPSSSC PET 2023 Answer Key: UPSSSC PET परीक्षा की Answer Key हुई जारी, जाने कैसे कर सकते है चेक और Objection

Published

on

upsssc pet 2023 answer key

UPSSSC PET 2023 Answer Key Release: Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने  PET परीक्षा की Answer Key जारी की है. जिसे Candidate नीचे दिए गए तरीके के जरिए देख सकते हैं.

UPSSSC PET 2023 Answer Key Out: जिन Candidates ने इस बार Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission की तरफ से कराई गई Preliminary Eligibility Test में भाग लिया था, उनके लिए बेहद अच्छी खबर है.  Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने Preliminary Eligibility Test (PET) की Answer Key जारी कर दी है. जिसे Candidate Official Site  upsssc.gov.in पर जाकर Check कर सकते हैं. इसके अलावा Candidate Answer Key चेक करने के लिए यहां बताए गए Steps को Follow कर सकते हैं या फिर यहां दिए गए Direct Link का भी इस्तेमाल कर Download कर सकते हैं.

28 और 29 October को हुई थी Exam 

बताते चलें कि  Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने इस Exam का आयोजन प्रदेशभर में किया था. ये परीक्षा राज्य में 28 और 29 October को हुई थी. इस Exam में 20 लाख से ज्यादा Candidate शामिल हुए थे. जिन्हें Exam खत्म हो जाने के बाद से ही Answer Key का बेसब्री से इंतजार था. Candidate आयोग की तरफ से जारी Answer Key को अच्छे से Check कर लें. अगर उन्हें कहीं Objection है तो वह Objection दर्ज करा सकते हैं. जिसके लिए उन्हें एक तय Charges का भुगतान करना होगा.

Objection दर्ज करने की Last Date 15 November हैं 

Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission ने Objection दर्ज करने की Last Date 15 November तय की है. इस Date के निकल जाने के बाद उन्हें द्वारा मौका नहीं मिलेगा. आपत्ति दर्ज करने के लिए Candidate को प्रति सवाल 100 रुपये का Charge देना होगा.

इस तरह करें UPSSSC PET 2023 Answer Key Download

  • सबसे पहले Candidate UPSSSC की Official Website upsssc.gov.in पर जाएं.
  • इसके बाद Candidate Homepage पर दिए गए Answer Key के लिंक पर जाएं.
  • फिर Candidate के सामने एक PDF File खुल जाएगी.
  • इसके बाद Candidate Answer Key को Download कर लें.
  • फिर Candidate Answer Key चेक करें.
  • Candidate Answer Key को Download कर Print निकाल सकते हैं.  

Also Read: Shark Tank India 3 Judges: Ashneer Grover ने Shark Tank में 12 Judge होने पर मजाक उड़ाया, बोले Shark Tank India 4 के लिए Judges का Audition चल रहा हैं।

Continue Reading

Exams

CBSE CTET 2024: CBSE ने शुरू की CTET परीक्षा के लिए Registration Process , जानिए क्या आप कर सकते है Apply

Published

on

cbse ctet 2024

CBSE CTET 2024: CBSE ने Central Teacher Eligibility Test के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है. Candidate इस Exam के लिए Official Site पर जाकर Apply कर सकते हैं.

CBSE CTET 2024 Registration: Central Board of Secondary Education (CBSE) ने Central Teacher Eligibility Test 2024 के लिए Registration Process शुरू कर दी है. जो Candidate इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक हैं, वह Candidate Official Website ctet.nic.in पर जाकर Online Form भर सकते हैं. इस Exam के लिए Registration करने की Last Date 23 November 2023 है.

कब होगा Exam

Central Board of Secondary Education Central Teacher Eligibility Test का आयोजन 21 January 2024 को करेगा. January सत्र में होने वाली Exam का देश भर के 135 शहरों में होगी. ये Exam 20 Lanugages में आयोजित की जाएगी. CTET Exam के दो Paper होंगे, जिनमें Paper 1 और 2 शामिल है. ये Exam 2 Phase में आयोजित की जाएगी. CBSE CTET Exam में सभी सवाल बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQs) होंगे. बताते चलें कि हर सवाल एक Number का होगा और इसमें Negative Marking नहीं की जाएगी.

CTET Qualification

CTET Paper I के लिए Apply करने वाले Candidates को कम से कम 50 % Numbers के साथ Senior Secondary Exam पास किया हुआ होना चाहिए. Exam में शामिल होने के लिए दो साल की D.El.Ed Exam में पास होना जरूरी है. जबकि II Paper के लिए Apply करने वाले Candidates को किसी मान्यता प्राप्त University से किसी भी विषय में Graduate होना चाहिए. Candidate को B.Ed पास भी होना चाहिए.

इतनी देनी होगी Application Fees 

Paper I का आयोजन Class 01 से लेकर 05 तक के लिए Teacher बनने वाले Candidates के लिए होगा. वहीं, Paper II Class 06 से लेकर 08 के लिए शिक्षक बनने वाले Candidates के लिए होगा. इस Exam के लिए Apply करने के लिए General/OBC/EWS श्रेणी के Candidates को 1000 रुपये का शुल्क जमा करना होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के Candidates के लिए Charges मात्र 500 रुपये रखी गई है. जो Candidate दोनों Paper के लिए Apply करना चाहते हैं उन्हें 1200 रुपये का भुगतान देना होगा. वहीं, SC/ST/PH Candidates के लिए Charges 600 रुपये है.

Also Read: Bigg Boss 17 Episode 19 Updates: खानजादी की Statement के चलते Abhishek और Arun के बीच हुई बहस, जानिए कौन हुआ घर से बेघर।

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar