Connect with us

मनोरंजन

Pathaan Box office Collection: Monday test में एक बार फिर से ‘पठान’ ने मारी बाजी, जानिए 13वें दिन Shah Rukh Khan की Film ने किया कितना Collection?

Published

on

Pathaan 13 day box office collection

Pathaan 13 Day Box Office Collection: फिल्म ‘पठान’ का Box Office पर लगातार शानदार प्रदर्शन अभी भी जारी है. आलम ये है कि Release के 13वें दिन भी Shah Rukh Khan की फिल्म ने काफी दमदार Collection किया है.

Shah Rukh Khan Pathaan Box office Collection: Superstar Shah Rukh Khan (शाहरुख खान) का Comeback बड़े पर्दे पर बहुत शानदार रहा है. king Khan की most Awaited Film ‘पठान’ का Box Office पर लगातार बेहतरीन प्रदर्शन अभी भी जारी है. जिसके चलते हर दिन ‘पठान’ (Pathaan) की कमाई में बहुत तेजी से इजाफा होता ही जा रहा है. Release के दो सप्ताह में ‘पठान’ Blockbuster साबित हुई है. तो ऐसे में आइए जानते हैं कि कमाई के मामले में कई Record बनाने वाली Shah Rukh Khan की ‘पठान’ ने Release के 13वें दिन Box Office पर कितने Corore का Collection किया है. 

‘पठान’ की कमाई का Seriality(सिलसिला) अभी भी जारी

Hindi Cinema की सबसे बड़ी Film बनने वाली Shah Rukh Khan की ‘पठान’ इन दिनों अपने कामयाबी के घोड़े पर सवार है. Release के पहले दिन 55 करोड़ का Box Office Collection करने वाली ‘पठान’ ने शुरुआत में ही साबित कर दिया था कि ये Spy Thriller Film आगे भी कई बड़े Record बनाएगी. 12 दिन में Box Office पर 400 करोड़ से ज्यादा का Collection करने वाली ‘पठान’ ने सफलता का जैसे एक नया Chapter लिखा है. इस बीच ‘पठान’ ने दूसरे Monday भी Collection के मामले में बहुत कमाल कर दिखाया है.

Reportsके मानें तो ‘पठान’ ने Release के 13वें दिन 9 करोड़ का शानदार Collection किया है. खास बात ये है कि 25 January को Release हुई Shah Rukh Khan की ‘पठान’ अब तक Double Digit में कमाई कर रही है, जो कि बहुत काबिल ए तारीफ है. 

‘पठान’ की ने की Total Collection 

Shah Rukh Khan (शाहरुख खान), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) स्टारर ‘पठान’ ने Bollywood Industry में कमाई का नया इतिहास लिखा है. अब तक ‘पठान’ ने Collection के मामले में Hindi Cinema के कई बड़ी Films को पीछे छोड़ा है. जिसके चलते ‘पठान’ (Pathaan) का Total Box Office Collection 420 करोड़ के करीब पहुंच गया है. वहीं पठान का Worldwide Box Office Collection 800 करोड़ के पार पहुंच गया है.

Read This: Valentines Day 2023 Quotes | Valentine Week 2023 List | वैलेंटाइन डे 2023

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

मनोरंजन

Khatron Ke Khiladi 13: Priyanka के बाद अब MC Stan भी खेलेंगे खतरों से भरा खेल, Rohit Shetty के Show में लेंगे एंट्री

Published

on

Khatron ke khiladi 13 entry

Khatron Ke Khiladi 13 Contestants: Khatron Ke Khiladi Show से Bigg Boss 16 के winner MC Stan को भी Approach किया गया है. जी हाँ अब KKK 13 का offer MC Stan को भी मिला हैं। ऐसे में MC Stan को चाहने वालो के लिए ये काफी शानदार खबर है. क्योकि वो एक बार फिर से अपने MC Stan को TV पर देख सकते हैं। 

Khatron Ke Khiladi 13 Entry: Rohit Shetty का Stunt Reality Show Khatron Ke Khiladi जल्द ही शुरू होने जा रहा है. ऐसे में इस बार इस Show पर कौन-कौन से बड़े चेहरे Stunts करते दिखेंगे, इसे लेकर Fans काफी Excited हैं. हाल ही में खबर आई है कि Bigg Boss की Contestant रहीं Priyanka Chahar Choudhary की इस Show में Entry होगी. वहीं Rohit Shetty के Show के लिए Bigg Boss 16 Season के winner रहे MC Stan का नाम भी सामने आ रहा है.

MC Stan होंगे Khatron Ke Khiladi का हिस्सा!

एक रिपोर्ट के मुताबिक, Rapper MC Stan को इस Show का Offer आया है. हालांकि. अभी तक उन्होंने इस Offer को लेकर कोई भी उत्तर नहीं दिया है. बता दें इन दिनों MC Stan एक के बाद एक कई सारे concerts कर रहे हैं. Bigg Boss जीतने के बाद से उनकी Popularity में काफी ज्यादा बढ़ोतरी हुई है.

बता दें, Bigg Boss 16 में Entry करने के बाद से MC Stan ने कई बार इस Show से बाहर जाने की बात कही थी. वह Bigg Boss के घर से बाहर जाना चाहते थे. आधे से ज्यादा Show Finish होने के बाद उन्होंने यह खुद माना था कि उन्हें अब जाकर समझ आया कि ये Game खेलना किस तरह है. हालांकि समझ आने के बाद MC Stan ने अपना प्रदर्शन Start किया और वे Bigg Boss Season 16 के Winner बन बैठे. बताते चलें कि Bigg Boss की मंडली से MC Stan और Abdu Rozik की Friendship में इन दिनों दरार आ गई है. खबरों के मुताबिक MC और Abdu Rozik के बीच कुछ गलतफहमियों के चलते ये दूरियां पैदा हो गई हैं. ऐसे में Abdu Rozik का एक Video सामने आया था जिसमें वे कहते हुए दिखे थे कि अब वो ‘मंडली’ खत्म हो गई है.

Rohit Shetty के Show में नजर आएंगी Priyanka Chahar Choudhary

अब आने दिनों में MC Stan Khatron Ke Khiladi Show में Stunt करते हुए भी नजर आ सकते हैं. इससे पहले Bigg Boss एक्स Contestant Priyanka Chahar Choudhary को लेकर भी खबर आई थी कि उन्होंने Khatron Ke Khiladi Show में जाने का फैसला लिया है. ऐसे में अब Priyanka Chahar Choudhary इस Show में बेखौफ होकर Stunt करती दिखेंगी.

Read This: MI-W vs UPW-W: Mumbai Indians ने UP Warriors को हराकर Final में अपनी जगह पक्की की, Eliminator मुकाबले में 72 Runs से दर्ज की एक ऐतिहासिक जीत

Continue Reading

मनोरंजन

Bholaa Advance Booking: Release से पहले ही Ajay Devgn की ‘Bholaa’ ने कर ली 7 लाख से ज्यादा की कमाई, लोगो को फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार हैं।

Published

on

bholaa advance booking

Bholaa Advance Booking: Ajay Devgn की Most Awaited फिल्म ‘Bholaa’ इस 30 March को सिनेमाघरों में Release होने जा रही है. और आप को बता दें की इस फिल्म की ‘Bholaa’ की Advance Booking भी शुरू हो चुकी है.

Bholaa Advance Booking: ‘पठान’, ‘Mrs Chatterjee Vs Norway’, ‘Zwigato’ और ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के बाद अब सभी की नज़रे Ajay Devgn की Most Awaited आने वाली फिल्म ‘Bholaa’ पर टिकी हुई हैं. एक्टर ‘दृश्यम 2’ की Super-Sucess के बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर ‘Bholaa’ से Comeback कर रहे हैं. Ajay Devgn की आने वाली Action Thriller को लेकर काफी Pre-Release बज़ भी बना हुआ है. लेकिन क्या ये Box Office नंबरों पर भी दिखाई दे रहा है? चलिए तो जानते हैं कि Advance Booking के मामले में Ajay Devgn की ‘Bholaa’ कैसा Perform कर रही है.

Advance Booking में कोहरम मचा रही है ‘Bholaa’

‘Bholaa’ की Advance Booking Sunday से शुरू हो चुकी है. खुद Ajay ने को स्टार तब्बू के साथ एक Video Share कर इसकी जानकारी दी थी. जिसके बाद Advance Booking के मामले में Ajay Devgn की फिल्म ‘Bholaa’ के बहुत तेज Ticket बिकने शुरू हो गए. Media Reports की माने तो Ajay Devgn स्टारर फिल्म के Advance Booking शुरू होने के 2-3 घंटों के भीतर ही IMAX और 4dx version सहित पूरे देश में 1200 से भी ज्यादा Ticket बिक गए हैं और Advance Booking में ही फिल्म ‘Bholaa’ ने 7 लाख से भी ज्यादा की कमाई कर ली हैं . ‘Bholaa’ सिनेमाघरों में 30 March को Release हो रही है. ऐसे में ये फिल्म 10 दिनों में Advance Booking के मामले में कमाल कर सकती है.

‘Bholaa’ Tamil फिल्म ‘कैथी’ की Ofiicial Remake है

बता दें कि Ajay Devgn द्वारा निर्देशित  ‘Bholaa’ साल 2019 की Tamil फिल्म ‘कैथी’ की Ofiicial Remake है. Original Film को लोकेश कनगराज ने Director किया था और इसमें कार्थी ने Lead Role Play किया था. वहीं ‘Bholaa’ की कहानी की बात करें तो फिल्म में एक ऐसे शख्स की कहानी दिखाई गई है जो 10 साल जेल की सज़ा काटने के बाद अपनी Daughter से मिलता है लेकिन उसे कई तरह की दिक्क्तों से भी जूझना पड़ता है. फिल्म में Ajay Devgn के अलावा Makarand Deshpande, Deepak Dobriyal और गजराज राव समेत कई बड़े स्टार भी अहम Role Play कर रहे हैं.

FAQs 

Bholaa release date?

30 March 2023 को सिनेमाघरों में Release हो रही हैं। 

Bholaa Movie Budget?

100 Crore के Budget में बनी है Ajay की Bholaa . 

Bholaa remake of

Tamil फिल्म ‘कैथी’ की Ofiicial Remake है. Bholaa 

Who is the villain in Bholaa?(Bholaa में खलनायक कौन हैं)

Abhishek Bachchan ने Villain का role play किया हैं। 

Read This: Urfi Javed ने पोस्ट कर दिया नए रिश्ते का इशारा, फैंस ने किये Funny Comments बोले ‘बिचारे के पैसे खर्च नहीं होंगे’

Continue Reading

मनोरंजन

Urfi Javed ने पोस्ट कर दिया नए रिश्ते का इशारा, फैंस ने किये Funny Comments बोले ‘बिचारे के पैसे खर्च नहीं होंगे’

Published

on

Urfi Javed Hints A Relationship

Urfi Javed Hints A Relationship: अपने अतरंगी Outfits और बातों को लेकर हमेशा controversies में रहने वालीं Urfi Javed अब अपनी Love Life को लेकर काफी चर्चा में आ गई हैं। हाल ही में Urfi ने एक Post किया है, जिसे देखकर अनुमान लगाए जा रहे हैं कि Actress को उनका life partner मिल गया है।

Urfi Javed Hints A Relationship: Industry की Fashion Icon Urfi Javed अपने बोल्ड और अतरंगी Outfits को लेकर खूब सुर्खियां बटोरती हैं। Bigg Boss OTT fame अपने Sizzling Looks से Fans के होश उड़ा देती हैं। Urfi Javed Social Media पर काफी Active रहती हैं और अक्सर अपने Pictures और Videos फैंस के साथ Share करती नजर आ जाती हैं। 

अब हाल ही में Urfi Javed ने अपनी Instagram Stories  पर एक Post Share किया है। इस पोस्ट के जरिए Urfi Javed ने बताया कि वह Relationship में हैं। Urfi Javed ने Photo share की, जिसमें लिखा था, उसने हां बोल दी है। Urfi Javed का यह पोस्ट Social Media पर खूब वायरल हो रहा है और लोग Actress को एक नए Relationship में कदम रखने के लिए Congratuation भी बोल रहे हैं।

Urfi Javed (उर्फी जावेद) के पोस्ट पर लोगों ने जमकर Comment किये 

हालांकि Urfi Javed (उर्फी जावेद) ने अपने Relationship के इस post के साथ कोई भी Caption नहीं लिखा है। लेकिन बावजूद इसके लोग Urfi Javed को खूब बधाइयां दे रहे हैं। 

एक User ने लिखा, बधाई हो, Great news है तो वहीं एक Second User ने लिखा, कौन है वो lucky Boy . कुछ User Urfi Javed के इस पोस्ट पर Funny Comments  भी कर रहे हैं। एक user ने लिखा, हमने इसे Private रखने का निर्णय लिया था, लेकिन आप सब लोगों का हमें बधाई देने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। 

एक और User ने Urfi Javed के पोस्ट पर Comment करते हुए लिखा, अब सबके सामने मेरा Name ना ले देना यार। एक User ने Urfi Javed को troll करते हुए लिखा, अच्छा है बेचारे को Urfi के कपड़ों पर ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ेंगे। Urfi जी जैसी wife तो किस्मत वालों को ही मिलती है। 

Urfi Javed के दुबारा share की गई Post 

Kashish Thakur को डेट कर रहीं Urfi Javed?

बता दें कि Splitsvilla season 14 में Urfi Javed ने MTV Roadies Xtreme के Winner Kashish Thakur के लिए अपने प्यार का इजहार किया था। Kashish Thakur के लिए अपनी Feelings share करते हुए Urfi Javed ने कहा था कि वह किसी ऐसे को तलाश कर रही हैं जो Cute और chocolaty दोनों हो। उन्होंने Kashish Thakur के लिए अपने प्यार का इजहार करते हुए साथ में यह भी कहा था, की मैंने तो yes बोल दी हैं, अब तुम्हारी बारी है। मैं आपकी Maa को भी इस relations के लिए मना लूंगी। मुझे यह बहुत अच्छे से पता है कि मैं बहुत ही controversies में रहती हूं लेकिन असली Urfi को कोई नहीं जानता है।

Read This: Lionel Messi: Lionel Messi ने अपने करियर का 800वां Goal दागा, Argentina ने Panama को 2-0 से हरा कर अपनी जीत दर्ज की

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar