Connect with us

पर्व-त्यौहार

Valentines Day 2023 Quotes | Valentine Week 2023 List | वैलेंटाइन डे 2023

Published

on

valentines day 2023 quotes

Valentines Day 2023 Quotes: Hello, जैसा की आप जानते ही हैं जैसे ही कोई त्योहार आने वाला होता हैं  हम आप के लिए उसके regarding Quotes/Wishes लेकर आते हैं ताकि आप को कहीं और जाकर ढूंढ़ना ना पढ़े और आज हम आपके लिए आने वाले कुछ प्यार के ख़ास Day के बारे में बताने जा रहे हैं और आप कैसे और ख़ास बना सकते हैं यह भी आप बहुत आसानी से समझ लेंगे तो चलिए करते हैं शुरू जैसा की दोस्तों आप जानते ही हैं हमारे देश भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है क्योकि यहाँ सब लोग मिल कर एक साथ सारे त्योहारों को बहुत ही ख़ुशी से मनाते हैं जैसे होली, दिवाली, दशहरा, ईद, क्रिसमस इत्यादि

भारत में जो भी त्यौहार मनाये जाते हैं उन सभी त्योहारों के पीछे एक सच्ची Story जरूर होती है जो कि इतिहास के पन्नो पर लिखी गयी है और वो सभी त्यौहार बहुत ही सदियों से चली आ रही है जो कि अब एक रिवाज की तरह बन गयी है जिसे सभी लोग अपने अपने ढंग से मनाते हैं.

लेकिन एक और ऐसा भी Day है जो कि Valentine Day के नाम से जाना जाता है, इस Day को हम Love(प्यार) का Day केहते हैं और हर साल के February माह को प्यार का महिना कहते हैं. लेकिन क्या कभी आप में से किसी ने कभी बैठ कर सोचा की हम क्यों 14 February को हम valentine day मनाते हैं? नहीं तो आज हम आपको बताते हैं कि इस Day के पीछे भी एक Story है जिसके बारे में शायद आप लोगो को पता भी हो और नहीं भी अगर नहीं पता तो चलिए आज हम आपको बताते हैं। की आखिर हम valentines day 2023 quotes क्यों मनाया जाता है और इस Day की history क्या है?

Valentine Day का Meaning क्या है 

दीवाली, दशहरा, ईद, राखी, क्रिसमस, होली जैसे सारे त्यौहार जब भी मनाये जाते है, उनसे अपनों के बीच प्यार और भी ज़्यादा गहरा हो जाता है और रिश्ता भी मजबूत होता हैं , वैसे तो प्यार को किसी विशेष Day की जरुरत नहीं, लेकिन आज कल वक्त की ऐसी तेज रफ्तार में कही न कही इसकी बहुत जरुरत है, क्योकि हम अपने में कहीं खो से गए हैं हमारे पास किसी के लिए भी टाइम नहीं हैं और ऐसे में प्यार से भरपूर खुशनुमा त्यौहार है Valentine Day. Valentine Day के Day सब अपने प्यार के लिए कैसे भी हो लेकिन वक्त निकालते है, और प्यार का इज़हार करते है, यह कीमती समय में से जीवन के सबसे कीमती तोफा,  जो आपको उस ऊपर वाले ने दिया, उसको मानते है. सब इस Day के लिए कुछ खास Plan बनाते है और Valentine Day केवल एक Day नहीं, बल्कि पूरे Week मनाया जाता है. कैसे यह आप बहुत जल्द जानेगे। 

Valentine Day आखिर क्यों मनाया जाता है – History of Valentine Day in Hindi 

Valentine day एक किसी व्यक्ति के नाम पर रखा गया है जिसका नाम valentine था इस प्यार के Day की Story की शुरुआत प्यार से भरा हुआ नहीं है

ये Story एक दुष्ट राजा और कृपालु संत valentine के बिच हुए टकराव के बारे में है. इस Day की शुरुआत होती है Rome की तीसरी सदी से जहाँ एक अत्याचारी king हुआ करता था उसका नाम Claudius था.

Rome के King का ये मानना था की एक single सिपाही एक Married सिपाही के मुकाबले युद्ध के लिए एक उचित और Strong सिपाही बन सकता है क्योकि उसका मानना था की Married सिपाही को हर वक़्त बस इसी बात की ही चिंता लगी रहती है की उसके मर जाने के बाद उसके परिवार और चाहने वालो का क्या होगा.

इसी चिंता से वो युद्ध में अपना पूरा ध्यान नहीं दे पाता है. यही सोच कर Claudius king ने यह ऐलान किया की उसके राज्य का कोई भी सिपाही marriage नहीं करेगा और जिस किसी ने भी उसके इस आदेश का पालन नहीं किया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

राजा के इस फैसले से सभी सिपाही बहुत दुखी थे और उन्हें ये भी पता था की ये फैसला बहुत गलत है लेकिन राजा के डर के कारण किसी ने भी इसका उल्लंघन करने का हिम्मत नहीं किया और उनकी इस फैसले का पालन करने के लिए सब मजबूर थे. लेकिन Rome के संत Valentine को ये injustice बिलकुल मंजूर नहीं थी इसलिए उन्होंने king से छुपकर Young सिपाहियों कि help की और उनकी प्रेमिका से उनकी शादी करवाने लेगे.

जो भी सिपाही अपनी प्रेमिका से शादी करने की इच्छा रखता था वो valentine के पास help मांगने जाते थे और valentine उनकी help भी करते थे और वो उनकी शादी भी करवा देते थे. इसी तरह Valentine बहुत से सिपाहियों की Secret शादी करवा चुके थे.

यह तो हम सब जानते हैं कि सच कभी ज्यादा देर तक नहीं छुपता किसी ना किसी Day वो सबके सामने बाहार निकल कर आ ही जाता है. उसी तरह valentine के इस काम के बारे में भी Claudius राजा के कान में भी खबर पहुँच गयी. Valentine ने राजा के हुक्म का पालन नहीं किया इसलिए राजा ने valentine को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी थी और उसे जेल में डाल दिया गया.

जेल के अन्दर valentine अपनी मौत की तारीख का Wait कर रहे थे और एक Day उनके पास jailor आता हैं जिसका नाम Asterius था. Rome के लोगों का केहना था की valentine के पास एक कोई दिव्य शक्ति थी जिसके इस्तेमाल से वो लोगो को सब रोगों से मुक्ति दिला सकता था 

Asterius की अंधी बेटी थी और उसे valentine के पास जादुई ताकात के बारे में पता था इसलिए वो valentine के पास जाकर उनसे Request करने लगा की उसकी बेटी की आँखों की रौशनी को अपने इस दिव्य शक्ति से ठीक कर दे. Valentine बहुत ही नेक दिल के इंसान थे और वो सबकी हमेशा मदद करते थे इसलिए उन्होंने jailor की भी Help की और उनकी अंधी daughter की आँखों को भी अपनी दिव्य शक्ति से ठीक कर दिया.

उस Day के बाद से Valentine और Asterius के बेटी के बिच गेहरी दोस्ती हो गयी थी और वो दोस्ती कब प्यार में बदल गयी उन्हें पता ही नहीं चला. Asterius की बेटी को Valentine की (फाँसी)मौत होने वाली है ये सोच कर उसको बहुत गहरा सदमा लग गया था.

और आखिर कर वो Day 14 February आ गया था जिस Day valentine को फाँसी लगने वाली थी. अपनी मौत से पहले valentine ने jailor से एक कलम और एक कगाज़ माँगा और उस कागज़ में उसने jailor की बेटी के लिए अलविदा Message लिखा, Page के आखिर में उसने तुम्हारा valentine लिखा था, ये वो शब्द हैं जिसे आज भी लोग बहुत याद करते हैं.

Valentine के इस महान बलिदान के वजह से 14 February को उनके नाम से रखा गया और इस Day को पूरी दुनिया में सभी प्यार करने वाले लोग valentine को याद करते हैं और एक दुसरे के साथ प्यार बाँटते हैं.

इस Day को सभी प्यार करने वाल लोग अपने प्रेमी प्रेमिका flowers, Gifts और chocolates दे कर अपने प्यार का इजहार करते हैं.

Valentine Day का Hindi में अर्थ

Valentine Day एक ऐसा प्रेम दिवस है जो की यूरोपीय देशों से start हुआ है। लेकिन आज के समय में ये पूरी दुनियाभर के सभी लोगों द्वारा खूब प्यार से मनाया जाता है। क्योकि ये एक प्रेम दिवस है इसलिए Youngster और Young Woman एक दूसरे के साथ इस Day समय बिताना बहुत ज़्यादा पसंद करते हैं।

Valentine Day आप किसके साथ मनाये?

ये बहुत ही एक Main सवाल है की क्या हम valentines day 2023 quotes सिर्फ अपने प्रेमी के साथ ही मनाएं? इसका जवाब नहीं है क्योकि आजकल ये सिर्फ lovers तक ही सिमित नहीं रह गया है, आजकल तो इसे दोस्तों, Family, भाई बहन सभी के साथ मनाया जा रहा है.

यह तो अपने प्यार को जाहिर करने का एक symbol है. आज की दुनिया में तो ये प्यार, स्नेह, करुना और मोहब्बत का Day बन गया है. इसलिए आप इसे किसी के साथ भी मना सकते हैं। जिससे आप प्यार करते हैं। 

  • अपने Partner के साथ अपने प्यार को मजबूत करने के लिए
  • अपने lovers के साथ अपने नए रिश्ते को अटूट बनाने के लिए
  • अपने क़रीबी दोस्तों के साथ अपनी दोस्ती को आगे बढ़ाने के लिए
  • अपने Family के लोगों के साथ रिश्तों की डोर को और मजबूत करने के लिए
  • अपने pets के साथ अच्छा Time Spend करने के लिए

Valentine Day कैसे मनाया जाता हैं?

आज का Day दो प्यार करने वालों के लिए बहुत ही मायने रखता है. इसलिए पुरे Day को वो कैसे बिताएं इसकी तैयारी पहले से ही करके रखते हैं. यहाँ पर मैं आपको कुछ ऐसे tips देने वाली हूँ जिन्हें की आप अपने इस valentine day पर अपना सकते हैं और इस Day को और भी हसीन और कभी ना भूलने कर सकते हैं.

  • आप अपने साथी के साथ कहीं भी बाहर घुमने जा सकते हैं.
  • या फिर आप कहीं बाहर Dinner के लिए भी जा सकते हैं.
  • आप Movie देखने के लिए भी जा सकते हैं.
  • कहीं किसी ऐसे जगह पर जाएँ जहाँ आपकी सबसे पहली मुलाकात हुई थी
  • अपने साथी को कोई एक special gift देकर खुश कर सकते हैं.
  • आप एक अच्छा सा Love Letter भी लिख कर दे सकते हैं.
  • अपने Partner के साथ समय बिता सकते हैं और अपने कुछ खास बीते लम्हों को याद कर सकते हैं.
  • या फिर अपने खास दोस्तों को घर बुलाकर एक अच्छा समय बिता सकते हैं.
  • आप कहीं bike ride कर सकते हैं या long drive पर जा सकते हैं.
  • एक दुसरे के साथ quality time Spend कर सकते हैं.

अपने BF/GF के लिए Gift

Valentine week में 7 Day होते है और हर Day का एक महत्व अलग अलग होता है. अगर आप भी किसी से जी जान सच्चा प्यार करते है और इन 7 Days को बहुत स्पेशल बनाना चाहते है तो Gift सबसे बेहतरीन उपाय है.

अगर किसी कारण वश आप अपने प्यार से दूर है और फिर भी उनके साथ इन खास लम्हों का लुफ्त उठाना चाहते है तो उनके लिए एक Special GIft जरुर भेजें.

आज कल तो अलग अलग तरह की Gifts आते है, जैसे की Jewellery, Watch, Wallet, Chocolate, Books, etc. आप अपने प्यार के Interest के मुताबिक से अपना GIft खरीद सकते है. और उन्हें Surprise दे सकते हैं। 

अगर आप अलग शहर या दूर रहते है तो सबसे अच्छा होगा आप eCommerce Website जैसे Amazon या Flipkart से Direct उनके address पे कर सकते है. 

Valentine Week 2023 in Hindi 

Valentine day मानाने के 7 Day पहले से ही प्यार का सिलसिला Start हो जाता है और लोग हर Day अलग अलग तरीके से अपने प्यार का खूब जश्न मनाते हैं. मै आपके सामने उन 7 Days की  list निचे पेश कर रही हूँ।

Valentine Week 2023 List

Date Day
7 February Rose Day
8 February Propose Day
9 February Chocolate Day
10 February Teddy day
11 February Promise Day
12 February Hug Day
13 February Kiss Day
14 February Valentine Day

valentine day

Quotes/Wishes Upcoming Beautiful Valentine Week days 

अगर आप अपने चाहने वाले को या किसी बहुत अच्छे दोस्त को प्यार भरें Quotes भेजना चाहते हैं तो आपको कहीं और जाने की जरूरत नहीं हैं आप को बस scroll करना हैं और लो आप पहुंच गए यहाँ पर सबसे अच्छे और प्यार से भरें Quotes हैं जो आप किसी को भी भेज सकते हैं तो चलिए हो जाइये शुरू और अपने प्यार को सबसे पहले आप wish करें। 

Valentines Day 2023 Quotes

Rose Day Quotes 

  • Red is for love, Yellow is for friendship, White is for calm, Pink is for thanks, and Orange is for desire a whole lot of these roses are for You. You are the love of my entire life. Happy Rose Day!
  • Beauty and ugliness are only one side of the coin. You can never discover beautiful roses without thrones in them. Happy Rose Day!
  • Red roses are the physical expression of lovers’ pure love for each other. Happy Rose Day Love!
  • Rose Day begins a new journey of two lovers who dare to walk an unknown yet exciting path. Happy Rose Day!
  • The best way to erase the distance between two lovers is by exchanging red roses with each other. Happy Rose Day!
  • What God said to the rose, and made it laugh in all its beauty, he said to my heart and made it a hundred times more beautiful. Happy Rose Day!
  • Today, I am sending you colorful roses expressing my joy and the innocence of love. You are special to me my dear husband. Happy Rose Day!
  • The most magical point of my life is when I totally forget myself in the happiness of your presence. Happy Rose Day, my love.
  • Whatever the day, the love between us will forever be there. Happy Rose Day, Love.
  • Rose Day begins a new journey for a couple who wishes to embark on a thrilling journey together. Happy Rose Day!

Propose Day Quotes 

  • I forever lose control when you are by my side, you have become the light of my life. I always relish the time spent with you, I feel myself falling in love with you.
  • Make a place for me in your heart not in your mind because the mind forgets easily but the heart always remembers. I love you. Happy Propose Day!
  • Stay in my heart and I will not take a penny from you. Happy Propose Day!
  • I’m unlocking an emotional bank account for you, my sweetheart. So deposit your love in it and you will earn the interest. Be mine! Happy Propose Day!
  • My eyes are enthusiastic to see you, my ears are enthusiastic to hear you, my lips are enthusiastic to kiss you and the dreams of the night are enthusiastic to welcome you! Happy Propose Day!
  • Today February 8 is the second day of Valentine’s Week which started two days back. Love is floating in the atmosphere and setting everyone’s heart on fire for their true love. Happy Propose Day!
  • Promise to hold your hand no issue what happens till death do us part. Will you be my lover so that I can love you eternally?

Chocolate Day Quotes 

  • It’s Chocolate day. So let’s celebrate the event with chocolate. That will make the occasion all sweeter. Happy Chocolate Day
  • May you be always the sweetest and most loved buddy of mine! Happy Chocolate Day
  • Happy Chocolate Day to my dear who’s as lovely and unique as the box of chocolates that I’m shipping today.
  • Life is like a container of chocolates and I want to share it with you. You never know what you’re going to see next but I enjoyed sharing it with you. happy chocolate day
  • There is nothing better than real love that is yours forever but not if it arrives with chocolates. Then the latter is better. happy chocolate day 2023
  • May your life is filled with the sweetness of chocolate and the pleasure of flowers. On the event Chocolate Day.

Teddy Day Quotes 

  • It’s Teddy Day 2023, & I am thinking of someone pretty, soft, lovely, and hugable Who are you? Happy Teddy Day…!
  • Anyone who’s seen a teddy bear in the face will recognize Friendly Twinkle in its familiar form.
  • A bear teaches us that if the heart is real then it doesn’t matter if the ears fall
  • The tenderness of your love reminds me of my childhood love for teddies. You are the adult version of my love for Teddy. Happy teddy day my love!
  • Teddy is never an old gift for any generation be it childhood or adult it goes for every age. Happy Teddy Day dear!
  • I don’t like to gift you a teddy toy but I will gift you myself because I am your forever teddy. Happy Teddy Day 2022!

Promise Day Quotes 

  • Perhaps it’s too late for me to be your first. But right now, I’m prepping myself to be your last. I promise Happy promise day love!
  • Love makes no demands and makes no expectations – just honesty and trust! happy promise Day.
  • I promise that you are my only face and soul, you are my heart without whom I cannot live.
  • It was luck to meet you, it was luck to be lovers. Loving you is trust and commitment to each other. happy promise Day!
  • I can’t promise to fix all your issues, but I can promise, that I will never let you face difficulties alone. Happy promise day my life!
  • Broken words are like a broken mirror. They leave those who killed them covered in blood and staring at fractured pictures of themselves.

Hug Day Quotes

  • Hugs are the perfect way to describe someone that you love them. I am Sending you my best wishes on Hug Day my dear.
  • Happy Hug Day to you. Today, there is only one wish I want from God and that is an opportunity to hug you and feel you in my arms.
  • Whenever I hug you, my heart finds joy and my soul finds harmony. Wish you a very Happy Hug Day my dear.
  • My dearest, wish you a very Happy Hug Day. May we always be close enough to embrace each other with love?
  • Wish you a very Happy Hug Day. Hugs are like the sweetest medicine that heals a broken or hurt heart.
  • When you are sad all you need is a hug. When nothing is right, all you require is just a hug. Wish you a very Happy Hug Day my dear.
  • A hug is magically made because it can make you feel better immediately, and make you feel loved. Wish you a very Happy Hug Day my dear.

Kiss Day Quotes 

  • A kiss is a beautiful trick designed by nature to stop speech when words become unnecessary.
  • Allow your lips to touch mine and be grateful to the almighty for giving us each other. Happy Kiss Day!
  • One kiss of yours gives me more joy and happiness. May we never be apart, sweetheart Happy Kiss Day!
  • Sending you tons of kisses and love to burn off your calories, my love. Happy Kiss Day!
  • My eyes are enthusiastic to see you, and my ears are enthusiastic to hear you. And my lips are enthusiastic to kiss you a ton. I miss you, sweetheart. Happy Kiss Day!
  • A day without feeling your lips makes me really unhappy. I can not live without you. happy kiss day

Valentine’s Day Quotes 

  • Love doesn’t mean holding hands and spending time with each other. But it’s about always being there for your loved one, even in the cloudiest of skies.
  • It is the truth that my heart always skips a beat when you say my name. happy valentine’s day sweetheart
  • In the end, true love will win whether it is a lie or not, but if it is a lie, it is the most beautiful lie we have.
  • You are my valentine because you carry love into my life every day. I adore you more every day, in every manner
  • We are lovers and partners, best buddies and partners too. More and more, with every Valentine, the pleasure, for me, is loving you.
  • Love is the symbol of immortality. On this Valentine’s Day, I wish and hope that our love lasts forever.
  • When you recognize you desire to spend the remainder of your life with someone, you desire the rest of your life to start as shortly as possible.
  • When I inform you that I love you, I don’t say it out of habit but to remind myself that you are the best thing that ever happened to me.
  • In the end, true love will win whether it is a falsehood or not, but if it is a falsehood, it is the most beautiful falsehood we have.
  • Love is a condition in which the joy of the other person is more significant than your own.

FAQs

Q : Valentine’s के 7 दिन क्या हैं?

Ans: Valentine’s Week 7 February से Start होता है और 14 February को समाप्त होता है. Rose Day से Valentine’s वीक की शुरुआत होती है Rose Day, Propose Day, Chocolate Day, Teddy Day, Promise Day, Hug Day, Kiss Day और Valentine’s Day से इसका अंत होता हैं 

Q : Valentine’s Day कब आता है?

Ans : 14 February

Q : Valentine’s Day का इतिहास क्या है ?

Ans : ये Story एक दुष्ट King और कृपालु संत valentine के बिच हुए एक मुठभेड़ के बारे में है.

Q : Valentine’s Day का मतलब क्या है ?

Ans : यह एक वो दिन होता है जिस दिन हर प्यार करने वाला अपने साथी के सामने प्यार का इजहार करते हैं.

Q : Valentine’s Day week क्या है ?

Ans : 7 February से 14 February तक Valentine’s Day Week मनाया जाता है.

Q : 7 February को कौन सा Day है ?

Ans: Rose Day

Q : 8 February को कौन सा Day है ?

Ans : Propose Day

Q : 9 February को कौन सा Day है ?

Ans : Chocolate Day

Q : 10 February को कौन सा Day है ?

Ans : Teddy  Day

Q : 11 February को कौन सा Day है ?

Ans : Promise Day

Q : 12 February को कौन सा Day है ?

Ans : Hug Day

Q : 13 February को कौन सा Day है ?

Ans : Kiss Day

Q : 14 February को कौन सा Day है ?

Ans : Valentine’s Day

Read This: Bigg Boss 16: के घर में Enter हुए Fans To Select Top 5 Contestants, Archana ने Audience से पूछा की ‘क्या चल रहा है’ और Reply आया ‘Shiv चल रहा है’

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पर्व-त्यौहार

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: आ गए हैं बप्पा! यहाँ से Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं देने के लिए चुने खास संदेश

Published

on

ganesh chaturthi 2023 wishes messages and quotes

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes, Happy Ganesh Chaturthi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष पर पुरे देशभर में Ganesh उत्सव की धूम रहती है. जी हाँ इस साल 19 September (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला Ganesh उत्सव 28 September तक रहेगा. Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes

आते है बड़े धूम-धाम से गणपति जी

जाते भी है बड़े धूम-धाम से गणपति जी  

आते ही हमेशा के लिए 

हम सब के दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं

 

दिल से जो भी तुम मांगोगे मिलेगा

ये गणपति जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया जी को

अपने हर भक्त से खूब प्यार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

गणेश जी का रूप है निराला

चेहरा भी कितना है भोला भाला

जिसे भी आती हैं कभी कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो है संभाला !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

नटखट मूषक राज है जिनकी सवारी

ऐसे गणपति को प्यारी वंदना है हमारी 

प्रभू दूर करो हम सभी की उलझन

ना बने कभी कोई किसी का दुश्मन 

Happy Ganesh Chaturthi

 

आप सभी की  खुशियों के पल गणपति जी की सूंढ़ की तरह हो जाए लंबे

आप सभी की जिंदगी का हर पल हो उनके मोदक के तरह मीठा

Happy Ganesh Chaturthi

 

हर नए कार्य की शुरुवात हमेशा अच्छी हो,

हर मनोकामना सभी की सच्ची हो,

गणेश जी का मन में सदा वास रहे,

Ganesh जी सदैव आप के साथ रहे !

Ganesh Chaturthi की हार्दिक बधाई !

 

मोदक जिनका भोग है मूषक है उनकी सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता है वो जग के पालन हारी !

Ganesh Chaturthi की  बधाई !

 

नाम लेते ही गणपति जी का विघ्न बाधा सब टल जाते हैं

जो कोई प्यार से उन्हें पुकारे उसके ही वो हो जाते हैं !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 

 

जीवन और भी सुंदर सुखद है बन जाता

जब कोई तन मन से गणेश जी का हो जाता !

Happy Ganesh Chaturthi !

Also Read: India vs Sri Lanka Highlights: टीम India ने Sri Lanka से किया 23 साल पुराना हिसाब बराबर, 50 Runs पर ऑलआउट कर लिया बदला

Continue Reading

न्यूज़

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: Hindi Diwas के खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई भरे संदेश और कहें ‘दिल से हिंदी हैं हम’

Published

on

hindi diwas 2023 wishes and quotes

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. 1949 को Hindi को Official Language घोषित किया गया था. Hindi केवल Language नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी Proud से कहते हैं Hindi हैं हम.

Hindi Diwas 2023: India में कई Languages बोली जाती हैं, जिसमें Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय Language भी है. 14 September 1949 को Hindi भाषा को Official Language घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Hindi ऐसी चौथी Language है, जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाती है.

14 September को हर साल मनाया जाता है

Hindi भाषा को प्रोत्साहित करने, Hindi के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी Prosperity व विकास के लिए हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. Hindi Diwas के खास मौके पर आप भी अपने Relatives, करीबियों और Friends को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

Hindi Diwas को भारतवर्ष में एक Festival की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास और सुनहरे मौके पर हम आपके लिए हम लेकर आए हैं Hindi Diwas के कुछ खास Wishes, Quotes, शायरी और Message जिसे आप अपनों को Share सकते हैं.

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes:

 

Hindi Diwas 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं भावों की अभिव्यंजना है,

यह हमारी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.

Hindi Diwas की शुभकामनाएं..

 

हमारी हिंदी है भारत की बिंदी, 

ये हमारे देश की न्यारी शान है

इसके बलबूते बढ़ रहा है देश

ये हमारे देश का अभिमान है

Hindi Diwas 2023 की शुभकामनाएं

 

चलो हम सब मिलकर दे Hindi को सम्मान,

निज भाषा पर करें खुलकर अभिमान,

Hindi हैं हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,

हर जन की आत्मा बने हिंदी. 

Happy Hindi Diwas 2023

 

कबीर का बहुमूल्य गायन है हिंदी,

आसान शब्दों में कहा जाए,

तो हमारी जीवन की परिभाषा है हिंदी.

Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जैसे अनेकों रंगों के मिलने से खिल जाता है बसंत,

वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हमारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

बोलने वालों की ताकत हैं Hindi 

लिखने वाले का अभिमान हैं Hindi 

सब बोलियों के सिर पर राज करती हैं 

हमारी प्यारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

 

हमारी एकता और अखंडता देश की पहचान है,

पुरे दिल से हिंदुस्तान हैं और हिंदी हमारी जुबान है.

देश का हर वासी इस पर कुर्बान हैं 

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा

हर तरफ हिंदी का ध्वज लहराएगा

इस राष्ट्र भाषा का हर शास्त्री

विद्वान भारतवासी के नाम से जाना जायेगा 

Happy Hindi Diwas 2023

Also Read: Google Internship 2024: Google दे रहा है अपनी Company में Internship करने का सुनहरा मौका, हर Month मिलेंगे 80 हजार रुपये!

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami पर अपने प्रियजनों को भेजे प्यार से भरे संदेश और मनाए Krishna Janmashtami

Published

on

happy janmashtami 2023 wishes and quotes

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami का पर्व 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Kanha के जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को Message भेजकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. जानें Janmashtami की खास शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के Krishna पक्ष की अष्टमी को Janmashtami के रूप में मनाया जाता है. इस दिन India सहित Foreign Countries में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. Laddu Gopal के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात में रोहिणी नक्षत्र में Nand के लाल Kanha का जन्म कराया जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार Shri Krishna Vishnu जी का 8वां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को Kans के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रेम को Krishna भक्ति से भरे Message, शुभकामनाएं, Wallpaper भेजकर Krishna के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

आओ सब मिलकर खूब सजाएं नन्दलाल को,

आओ सब मिलकर करें उनका मधुर गुणगान

आएंगे फिर Kanha काली रात में

बनाने आपके सारे के सारे बिगड़े काम 

 

श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर में आएं

आप खुशियों और प्यार के दीप जलाएं

परेशानी आपसे नजरें चुराएं

इस कृष्ण जन्मोत्सव की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

गोकुलधाम  में जिसने किया निवास

गोपियों संग रचा खास इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी है मैया

ऐसे हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया

शुभ Janmashtami

 

राधा की वो भक्ति, मुरली की मीठी सी मिठास,

माखन का मीठा स्वाद और गोपियों का वो रास,

सब मिलके बनाते हैं Janmashtami का दिन बहुत ही खास

 

माखन चुराकर जिसने खूब खाया

बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया

मनाओ खुशी उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया। 

 

जिसका बाल रूप है सब को भाया है,

माखन चोर वो कहलाया है,

नाच उठे हैं सब ख़ुशी में, क्योकि मुरली वाला फिर हमारे घर आया है

 

कान्हा की महिमा, कान्हा  का प्यार

कान्हा  में श्रद्धा, कान्हा से संसार

शुभ हो आपका Janmashtami का त्यौहार

 

मिश्री से मीठे है हमारे नन्द लाल के बोल

इनकी बातें हैं सबसे ज्यादा अनमोल

Janmashtami के इस पावन अवसर पर

दिल खोल के अरे तू जय श्री कृष्ण बोल

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

कृष्ण है जिनका नाम

गोकुल है जिनका धाम

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रेम पूर्वक प्रणाम

कृष्ण Janmashtami की बहुत बहुत बधाई

 

नन्द का दुलारा है वो, देवकी का प्यारा है वो 

यशोदा की आँख का तारा है वो 

जय हो तेरी मेरे प्यारे गोकुल के ग्वाला

Janmashtami की शुभकामनाएं

 

पलके झुकें तो नमन हो जाए

मस्तक झुके तो वंदन हो जाए

ऐसी आँखे कहां से लाऊ, मेरे कान्हा 

कि तुम्हे याद करूं और तुम्हारे दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami 2023

 

मथुरा वृंदावन में है जिनका वास 

कृष्ण कन्हैया पर हम सब का है विश्वास 

श्री गिरधारी मेरे तुम बिगड़ी हुई बनाते हो 

हमारे दुख और कष्टों को तुम जड़ से मिटाते हो 

 

प्रेम से जब भी श्री कृष्ण का नाम जपो तुम 

दिल की हर इच्छा तुम्हारी पूरी होगी

तुम बस कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा आपके पुरे जीवन को खुशहाल कर देगी।

हैप्पी Janmashtami 2023

 

हमारी बिगड़ी सब श्री कृष्ण जी बनाएं

Janmashtami की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

यशोदा के तुम कन्हैया, नंद के हो तुम लाल

राधा के हो तुम कृष्ण, गोकुल के तुम ग्वाल।

Also Read: Jawan Tickets: नहीं कर पा रहे लोग सुबह तक का इंतजार, ‘Jawan’ का चला जादू, Ticket खरीदने के लिए रात 2 बजे से लगी Theater के बाहर लाइन

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar