Connect with us

पर्व-त्यौहार

Republic Day Wishes and Quotes in Hindi | गणतंत्र दिवस की बधाई संदेश

Published

on

republic day wishes 2023

इस 26 जनवरी 2023 को भारत का 74वां गणतंत्र दिवस(Republic Day) मनाया जाएगा. इस दिन साल 1950 में India को अपना संविधान प्राप्त हुआ था. वैसे तो यह संविधान 26 नवंबर, 1949 को ही तैयार हो गया था, लेकिन इसे Two Months  के बाद यानी 26 जनवरी को लागू किया गया था. और इस खुशी के मौके पर ही पूरे देश में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के रूप में Celebrate किया जाने लगा.

गणतंत्र दिवस पर पूरे देश में बहुत धूम धाम रहती है. Schools, दफ्तरों समेत हर जगह लोग इस दिन Celebration करते हैं. इस देशभक्ति भरे माहौल को और खास बनाने के लिए लोग एक-दूसरे को बधाई भरे संदेश भेजते हैं और गणतंत्र दिवस (Republic Day Wishes 2023) की शुभकामनाएं देते हैं. ऐसे में आज हम आपके लिए Wishes और Quotes लेकर आए हैं, जिनकी सहायता से आप अपने करीबियों, Friends, Relatives और समस्त देशवासियों को 26 जनवरी की खूब बहुत साडी बधाइयां दे सकते हैं.

republic day wishes 2023 republic day wishes 2023 republic day wishes 2023 republic day wishes 2023 republic day wishes 2023 republic day wishes 2023 republic day wishes 2023

  1. कोई हस्ती कोई मस्ती कोई पैसे पे मरता है कोई नफरत कोई प्यार कोई लगाव पे मरता है यह देश है उन दीवानों मस्तानों का यहां हर बंदा अपने हिंदुस्तान पर मरता है! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  2. ना ही जुबान से, ना ही निगाहों से, ना ही दिमाग से, ना ही रंगों से, ना ही ग्रीटिंग से, ना ही गिफ्ट से, आपको 26 January मुबारक हो सीधा डायरेक्ट दिल से। Happy Republic Day 2023 . 
  3. सभी भारतवासियों को इस गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, मेरी बस यह ही दुआ है की न लगे मेरे देश को किसी की भी नजर महकता रहे यूं ही यह फूलों की तरह हर पल जय हिन्द!
  4. ना पूछो तुम इस ज़माने से कि क्या हमारी कहानी है, हमारी पहचान तो बस तुमको इतनी सी बतानी है कि हम सब हिंदुस्तानी हैं। गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं।
  5. अरे दे सलामी तू इस तिरंगे को, जिससे तेरी आन बान और शान है, सर हमेशा ऊंचा रखना तू इसका जब तक तुझ में जान है। गणतंत्र दिवस की बहुत बहुत शुभकामनाएं
  6. आओ इंडियन होने पर करे गर्व, मिलके मनाएं लोकतंत्र का पर्व, देश के दुश्मनों को चलो मिलके हराए , और घर घर पर तिरंगा लहराए जय हिन्द जय भारत
  7. यह वतन हमारा मिसाल प्यार मोहब्बत की, तोड़ देता हैं ये दीवार नफरत की, खुशनसीबी हैं हमारी जो मिली जिंदगी हमें इस चमन में, भुला ना सकेंगे इसकी खुशबू हम सातों जनम में. Happy Republic Day to all 
  8. मुझे ना ही यह तन चाहिए, और ना ही यह धन चाहिए बस अमन से भरा यह मेरा वतन चाहिए जब तक जिन्दा रहूं में, इस मातृ-भूमि के लिए और जब मंरू मैं तो तिरंगा कफन चाहिए। Happy Republic Day 2023
  9. ऐ भारत माता तेरी गाथा, सबसे ऊंची हैं तेरी शान, तेरे आगे शीश झुकाएं सब, और दें तुझको सब सम्मान। भारत माता की जय Happy Republic Day 2023 
  10. हर हिंदुस्तानी के दिल में हिंदुस्तान है, राष्ट्र के लिए खूब मान-सम्मान है। भारत मां के बेटे बेटियाँ हैं हम, इस मिट्टी पर हम सब को बहुत अभिमान है। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  11. राष्ट्र के लिए मन में मान-सम्मान रहे हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे, देश के लिए एक-दो दिन नहीं बल्कि पूरी ज़िंदगी ही भारत माता के नाम रहे। Happy Republic Day 2023
  12. कुछ नशा तो हमें तिरंगे की आन का है, कुछ नशा हमें मातृभूमि की शान का है, हम लहराएंगे हर जगह हमारा तिरंगा, नशा हमें हिंदुस्तान की शान का है!! गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  13. नफरत बहुत बुरी है न पालो इसे, दिलों में यारो है निकालो इसे, न तेरा.. न मेरा.. न इसका.. न ही उसका..  ये सबका वतन है संभालो इसे यारो Happy Republic Day
  14. देशभक्तों से ही देश की हमारी यह शान है, देशभक्तों से ही इस देश का मान है, हम उस देश के फूल है प्यारे, जिस देश का नाम प्यारे हिंदुस्तान है. गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
  15. संस्कार, संस्कृति और शान मिले, ऐसे ही हिन्दू, मुस्लिम और हिंदुस्तान मिले, रहे हम सभी ऐसे ही मिल-झुल कर, सबको मंदिर में अल्लाह और मस्जिद में भगवान मिले। गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई।
  16. भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज चलो मिटायें, भारत के हर वासी को, उसके सब अधिकार दिलायें आओ सब मिलकर एक अलग ही रूप में गणतंत्र मनायें। गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनायें ।
  17. आओ सब झुक कर सलाम करे उन्हें, जिनकी खूबसूरत ज़िन्दगी में ये मुकाम आया है, किस कदर खुश नसीब है वो लोग, जिनका रक्त भारत देश के काम आया है Happy Republic Wishes Day 2023!
  18. इसी दिन के लिए तो वीरो ने अपना खून बहाया है, झूम उठो मेरे देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर से आया है। 26 January Republic Day Of India
  19. वतन हमारा ऐसा की कोई ना छोड़ पाये, रिश्ता हमारा ऐसा की कोई ना तोड़ पाये, दिल भी एक है जान भी एक है हमारी, यह हिन्दुस्तान हमारा है यह शान भी हैं हमारी। गणतंत्र दिवस की  बहुत बहुत शुभकामनायें ।
  20. दे सलामी तू इस तिरंगे को जिस से तेरी यह शान हैं, सर हमेशा तू ऊँचा रखना इसका जब तक दिल में तेरे जान हैं..!! जय हिन्द, जय भारत
  21. तिरंगा हमारा हैं शान-ए-ज़िन्दगी, वतन भी हमारा हैं वफ़ा-ए-ज़मी, इस देश के लिए मर मिटना भी कबूल हैं हमे, अखण्ड भारत के स्वप्न का कुछ ऐसा जूनून हैं हमे। 
  22. गाँधी स्वप्ना जब सच बना, देश तभी जब यह गणतंत्र बना, चलो आज फिर से याद करे वह मेहनत, जो की थी वीरो ने और भारत हमारा गणतंत्र बना।
  23. सिर्फ तीन रंग का नही हैं ये वस्त्र, ये ध्वज हमारे देश की शान हैं, हर भारतीय के दिलो का यह स्वाभिमान हैं, तीन रंगों में रंगा हुआ ये तो अपना हिन्दुस्तान हैं जय हिन्द!
  24. काँटो में फूल खिलाएं, इस धरती को चलो स्वर्ग बनाएं, आओ सबको मिलकर गले लगाएं, हम गणतंत्र का यह पर्व मनाएं, गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं। 
  25. दाग हमने गुलामी का धोया है नजाने कितनी जान लुटा कर, दीप जलाये हैं कितने दीप बुझा कर, हमें मिली है जब ये आजादी तो फिर इस आज़ादी को, हमें रखना होगा हर दुश्मन से हमेशा बचाकर। Happy Republic Day
  26.  Freedom has arrived with the sacrifices of our freedom fighters, so let’s pledge to save it. Wish you and Happy Republic Day!
  27.  Relish your freedom, but also respect the countless sacrifices made by our leaders. Happy Republic Day!
  28.  As we celebrate our independence, allow us to free our minds from harmful thoughts. Wish you all a very Happy Republic Day!
  29.  Happy republic day! Today was when India’s constitution was made, and we earned independence in a true sense. Let us appreciate the day
  30.  Happy Republic Day to all! No matter where we are actually today, India is our constant identity.
  31.  With confidence in our hearts and independence in our thoughts, let’s salute the Nation. Happy Republic Day to all
  32.  Let’s be proud of being an Indian, let’s celebrate the festival of democracy together, let’s defeat the enemies of the country together, and hoist the tricolor at every house, Jai Hind Jai Bharat
  33.  Our beautiful Tiranga, which we unfurl on Republic Day, shows our freedom.
  34.  I think You should be proud that you are an Indian because people who are born in this wonderful country are actually blessed. Happy Republic Day 2023!
  35.  Let us remember the golden legacy of our country and feel proud to be a beautiful part of India. Wishing you all a Happy Republic Day 2023!
  36.  May you have the pleasure to make you sweet, strife to make you powerful, sadness to keep you human, and hope to carry joy to our nation. I wish you a  Happy Republic Day!
  37.  Never Forget The Hero Who Sacrificed Their Lives To Obtain Up This Glorious Day For India, Happy Republic Day to all.
  38.  Thanks to the vision of Jawaharlal Nehru & his patriotic group who battled the British, in the malevolence of fanatics helping the British. Happy Republic Day to All
  39.  Mother India, your story is your glory, everyone bows before you, and everyone respects you. Bharat Mata Ki Jai Happy Republic Day 2023
  40.  India is a very beautiful country. I greet all the Indians who belong to any caste and creed. Let us join hands on its improvement. Happy republic day to all
  41.  East and West, India is the super best, we are proud to be Indian. Happy Republic Day Wishes 2023 to all
  42.  Happy republic day to all the Indians and also to the Indian army, our soldiers, leaders, and policemen. Jai Hind
  43.  Happy Republic Day to all. Vande Mataram. we are Proud to be Indian.
  44.  The Tricolor delivers messages of Peace Humanity & Prosperity Very Warm Salutes on this Happy Republic Day to all 2023
  45.  Never Forget The Hero Who Renounced Their Lives To Bring Up on This Superb Day To India. Happy Republic Day
  46.  Freedom is not achieved with ease, it is because of the sacrifices of freedom fighters, so never take it for granted. I wish you a Happy Republic Day 2023!
  47.  Freedom of thinking, strength in our beliefs, and pridefulness in our heritage. Let’s salute our brave fighters on Republic Day. Happy Republic Day!
  48.  The father of our country, Mahatma Gandhi said, Be the change you desire to see in this world. and those words are applicable even today. Be a Head. Make the Difference. Wishing you a Happy Republic Day Wishes 2023!
  49.  Let us create a promise that we would not allow the hard sacrifices of our courageous freedom warriors to go in vain. We would work hard to make our country the finest in the world. I wish you a very Happy Republic Day to all of 2023!
  50.  Some people like Sunday, Some people like Monday, and you know I like One Day And that is Republic Day Wishing you all a Happy Republic Day 2023!

Read This: Live Meaning in Hindi | लाइव का क्या अर्थ होता है?

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

पर्व-त्यौहार

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: आ गए हैं बप्पा! यहाँ से Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं देने के लिए चुने खास संदेश

Published

on

ganesh chaturthi 2023 wishes messages and quotes

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes: Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes, Happy Ganesh Chaturthi: हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष पर पुरे देशभर में Ganesh उत्सव की धूम रहती है. जी हाँ इस साल 19 September (मंगलवार) से गणेशोत्सव की शुरुआत हो रही है. 10 दिन तक चलने वाला Ganesh उत्सव 28 September तक रहेगा. Ganesh Chaturthi पर घर-घर भगवान Ganesh जी विराजते हैं और उनकी पूजा-आराधना की जाती है. ऐसे में सभी करीबियों को इस खास अवसर पर बधाई देना तो बनता है. आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को WhatsApp, Facebook पर खास Messages के जरिए Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं दे सकते हैं.

Ganesh Chaturthi 2023 Wishes, Messages and Quotes

आते है बड़े धूम-धाम से गणपति जी

जाते भी है बड़े धूम-धाम से गणपति जी  

आते ही हमेशा के लिए 

हम सब के दिलों में बस जाते हैं गणपति जी

Ganesh Chaturthi की शुभकामनाएं

 

दिल से जो भी तुम मांगोगे मिलेगा

ये गणपति जी का दरबार है,

देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया जी को

अपने हर भक्त से खूब प्यार है !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

गणेश जी का रूप है निराला

चेहरा भी कितना है भोला भाला

जिसे भी आती हैं कभी कोई मुसीबत

उसे इन्हीं ने तो है संभाला !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 !

 

नटखट मूषक राज है जिनकी सवारी

ऐसे गणपति को प्यारी वंदना है हमारी 

प्रभू दूर करो हम सभी की उलझन

ना बने कभी कोई किसी का दुश्मन 

Happy Ganesh Chaturthi

 

आप सभी की  खुशियों के पल गणपति जी की सूंढ़ की तरह हो जाए लंबे

आप सभी की जिंदगी का हर पल हो उनके मोदक के तरह मीठा

Happy Ganesh Chaturthi

 

हर नए कार्य की शुरुवात हमेशा अच्छी हो,

हर मनोकामना सभी की सच्ची हो,

गणेश जी का मन में सदा वास रहे,

Ganesh जी सदैव आप के साथ रहे !

Ganesh Chaturthi की हार्दिक बधाई !

 

मोदक जिनका भोग है मूषक है उनकी सवारी

सुखकर्ता दुखहर्ता है वो जग के पालन हारी !

Ganesh Chaturthi की  बधाई !

 

नाम लेते ही गणपति जी का विघ्न बाधा सब टल जाते हैं

जो कोई प्यार से उन्हें पुकारे उसके ही वो हो जाते हैं !

Happy Ganesh Chaturthi 2023 

 

जीवन और भी सुंदर सुखद है बन जाता

जब कोई तन मन से गणेश जी का हो जाता !

Happy Ganesh Chaturthi !

Also Read: India vs Sri Lanka Highlights: टीम India ने Sri Lanka से किया 23 साल पुराना हिसाब बराबर, 50 Runs पर ऑलआउट कर लिया बदला

Continue Reading

न्यूज़

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: Hindi Diwas के खास अवसर पर अपनों को भेजें ये खूबसूरत बधाई भरे संदेश और कहें ‘दिल से हिंदी हैं हम’

Published

on

hindi diwas 2023 wishes and quotes

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes: हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. 1949 को Hindi को Official Language घोषित किया गया था. Hindi केवल Language नहीं बल्कि हमारी पहचान है. इसलिए हम भारतवासी Proud से कहते हैं Hindi हैं हम.

Hindi Diwas 2023: India में कई Languages बोली जाती हैं, जिसमें Hindi सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषा है. साथ ही यह राजकीय Language भी है. 14 September 1949 को Hindi भाषा को Official Language घोषित किया गया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि, Hindi ऐसी चौथी Language है, जोकि दुनियाभर में सबसे ज्यादा बोली जाती है.

14 September को हर साल मनाया जाता है

Hindi भाषा को प्रोत्साहित करने, Hindi के प्रति लोगों में जागरुकता बढ़ाने और इसकी Prosperity व विकास के लिए हर साल 14 September को Hindi Diwas मनाया जाता है. Hindi Diwas के खास मौके पर आप भी अपने Relatives, करीबियों और Friends को शुभकामनाएं संदेश भेजकर इस दिन की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.

Hindi Diwas को भारतवर्ष में एक Festival की तरह मनाया जाता है. इसलिए इस खास और सुनहरे मौके पर हम आपके लिए हम लेकर आए हैं Hindi Diwas के कुछ खास Wishes, Quotes, शायरी और Message जिसे आप अपनों को Share सकते हैं.

Hindi Diwas 2023 Wishes and Quotes:

 

Hindi Diwas 2023 शुभकामना संदेश (Hindi Diwas 2023 Wishes)

हिंदी सिर्फ भाषा नहीं भावों की अभिव्यंजना है,

यह हमारी मातृभूमि पर मर मिटने की शक्ति है.

Hindi Diwas की शुभकामनाएं..

 

हमारी हिंदी है भारत की बिंदी, 

ये हमारे देश की न्यारी शान है

इसके बलबूते बढ़ रहा है देश

ये हमारे देश का अभिमान है

Hindi Diwas 2023 की शुभकामनाएं

 

चलो हम सब मिलकर दे Hindi को सम्मान,

निज भाषा पर करें खुलकर अभिमान,

Hindi हैं हिंदुस्तान के माथे की बिंदी,

हर जन की आत्मा बने हिंदी. 

Happy Hindi Diwas 2023

 

कबीर का बहुमूल्य गायन है हिंदी,

आसान शब्दों में कहा जाए,

तो हमारी जीवन की परिभाषा है हिंदी.

Hindi Diwas की हार्दिक शुभकामनाएं

 

जैसे अनेकों रंगों के मिलने से खिल जाता है बसंत,

वैसे भाषाओं की मिश्री सी बोली है हमारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.

 

बोलने वालों की ताकत हैं Hindi 

लिखने वाले का अभिमान हैं Hindi 

सब बोलियों के सिर पर राज करती हैं 

हमारी प्यारी हिंदी

हिन्दी दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

 

हमारी एकता और अखंडता देश की पहचान है,

पुरे दिल से हिंदुस्तान हैं और हिंदी हमारी जुबान है.

देश का हर वासी इस पर कुर्बान हैं 

हिन्दी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.

 

एक दिन ऐसा भी जरूर आएगा

हर तरफ हिंदी का ध्वज लहराएगा

इस राष्ट्र भाषा का हर शास्त्री

विद्वान भारतवासी के नाम से जाना जायेगा 

Happy Hindi Diwas 2023

Also Read: Google Internship 2024: Google दे रहा है अपनी Company में Internship करने का सुनहरा मौका, हर Month मिलेंगे 80 हजार रुपये!

Continue Reading

पर्व-त्यौहार

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami पर अपने प्रियजनों को भेजे प्यार से भरे संदेश और मनाए Krishna Janmashtami

Published

on

happy janmashtami 2023 wishes and quotes

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes: Janmashtami का पर्व 6 और 7 सितंबर दोनों दिन मनाया जाएगा. Kanha के जन्मोत्सव पर लोग एक दूसरे को Message भेजकर इस त्योहार की बधाई देते हैं. जानें Janmashtami की खास शुभकामनाएं

Happy Janmashtami 2023 Wishes: भाद्रपद माह के Krishna पक्ष की अष्टमी को Janmashtami के रूप में मनाया जाता है. इस दिन India सहित Foreign Countries में बाल गोपाल का जन्मदिन मनाते है. Laddu Gopal के स्वागत के लिए झाकियां सजाई जाती है. रात में रोहिणी नक्षत्र में Nand के लाल Kanha का जन्म कराया जाता है.

पौराणिक कथा के अनुसार Shri Krishna Vishnu जी का 8वां अवतार हैं, जिन्होंने सृष्टि को Kans के अत्याचारों से मुक्ति दिलाने के लिए मानव रूप में जन्म लिया था. इस दिन लोग पूजा-पाठ के अलावा अपने प्रेम को Krishna भक्ति से भरे Message, शुभकामनाएं, Wallpaper भेजकर Krishna के जन्मदिन की खुशी जाहिर करते हैं.

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

आओ सब मिलकर खूब सजाएं नन्दलाल को,

आओ सब मिलकर करें उनका मधुर गुणगान

आएंगे फिर Kanha काली रात में

बनाने आपके सारे के सारे बिगड़े काम 

 

श्रीकृष्ण के शुभ कदम आपके घर में आएं

आप खुशियों और प्यार के दीप जलाएं

परेशानी आपसे नजरें चुराएं

इस कृष्ण जन्मोत्सव की आपको बहुत बहुत शुभकामनाएं

 

गोकुलधाम  में जिसने किया निवास

गोपियों संग रचा खास इतिहास

देवकी-यशोदा जिनकी है मैया

ऐसे हैं हमारे प्यारे कृष्ण कन्हैया

शुभ Janmashtami

 

राधा की वो भक्ति, मुरली की मीठी सी मिठास,

माखन का मीठा स्वाद और गोपियों का वो रास,

सब मिलके बनाते हैं Janmashtami का दिन बहुत ही खास

 

माखन चुराकर जिसने खूब खाया

बंसी बजाकर जिसने सबको नचाया

मनाओ खुशी उसके जन्मदिन की

जिसने दुनिया को प्रेम का मतलब समझाया। 

 

जिसका बाल रूप है सब को भाया है,

माखन चोर वो कहलाया है,

नाच उठे हैं सब ख़ुशी में, क्योकि मुरली वाला फिर हमारे घर आया है

 

कान्हा की महिमा, कान्हा  का प्यार

कान्हा  में श्रद्धा, कान्हा से संसार

शुभ हो आपका Janmashtami का त्यौहार

 

मिश्री से मीठे है हमारे नन्द लाल के बोल

इनकी बातें हैं सबसे ज्यादा अनमोल

Janmashtami के इस पावन अवसर पर

दिल खोल के अरे तू जय श्री कृष्ण बोल

Happy Janmashtami 2023 Wishes and Quotes

कृष्ण है जिनका नाम

गोकुल है जिनका धाम

ऐसे श्री कृष्ण भगवान को

हम सब का प्रेम पूर्वक प्रणाम

कृष्ण Janmashtami की बहुत बहुत बधाई

 

नन्द का दुलारा है वो, देवकी का प्यारा है वो 

यशोदा की आँख का तारा है वो 

जय हो तेरी मेरे प्यारे गोकुल के ग्वाला

Janmashtami की शुभकामनाएं

 

पलके झुकें तो नमन हो जाए

मस्तक झुके तो वंदन हो जाए

ऐसी आँखे कहां से लाऊ, मेरे कान्हा 

कि तुम्हे याद करूं और तुम्हारे दर्शन हो जाएं।।

Happy Janmashtami 2023

 

मथुरा वृंदावन में है जिनका वास 

कृष्ण कन्हैया पर हम सब का है विश्वास 

श्री गिरधारी मेरे तुम बिगड़ी हुई बनाते हो 

हमारे दुख और कष्टों को तुम जड़ से मिटाते हो 

 

प्रेम से जब भी श्री कृष्ण का नाम जपो तुम 

दिल की हर इच्छा तुम्हारी पूरी होगी

तुम बस कृष्ण आराधना में लीन हो जाओ

उनकी महिमा आपके पुरे जीवन को खुशहाल कर देगी।

हैप्पी Janmashtami 2023

 

हमारी बिगड़ी सब श्री कृष्ण जी बनाएं

Janmashtami की आपको हार्दिक शुभकामनाएं

यशोदा के तुम कन्हैया, नंद के हो तुम लाल

राधा के हो तुम कृष्ण, गोकुल के तुम ग्वाल।

Also Read: Jawan Tickets: नहीं कर पा रहे लोग सुबह तक का इंतजार, ‘Jawan’ का चला जादू, Ticket खरीदने के लिए रात 2 बजे से लगी Theater के बाहर लाइन

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar