Twitter remove Blue Tick, Elon Musk: Twitter के CEO Elon Musk ने एक बहुत बड़ा एलान कर दिया है कि 20 April यानि की आज से Twitter Blue Tick के लिए Payment करना Mandatory होगा. जी हाँ बिना Payment किए ये Service अब किसी को नहीं दी जाएगी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
Twitter Blue Tick Update: आपको बता दें की Elon Musk ने हाल ही में एक Tweet के जरिये से इसकी जानकारी दी थी कि कब से आपका Twitter Blue Tick हट जाएगा. और अगर आप भी एक Twitter Users हैं तो अपको Blue Tick के लिए अब आपको Payment देनी पड़ेगी। CEO Elon Musk ने कहा है कि जो भी Users Blue Tick के लिए पैसे नहीं देंगे, उन्हें Blue Tick का कोई Benefits नहीं मिलेगा.
20 April यानि की आज से हट जाएगा Blue Tick
Elon Musk ने 12 April को बताया था कि 20 April से Twitter से legacy Blue Tick Mark यानी verify account से हट जाएगा. उन्होंने अपने Tweet में कहा कि “legacy Blue checkmark 20 April से हटा(Twitter remove Blue Tick) दिए जाएंगे.” साथ ही अगर Blue Tick चाहिए तो Monthly Charge देना पड़ेगा, जिसके बाद ही Account पर Blue Tick Mark Active किया जाएगा.
2009 में शुरू हुआ था Blue Tick देने का सिलसिला
अगर आप Twitter पर नए User हैं तो आपको बता दें की Twitter पर Blue Tick देने का सिलसिला 2009 में शुरू किया गया था. हालांकि ये Tick Mark सभी Users को नहीं दिया जाता था. ये सिर्फ उनको मिलता था जो एक मशहूर personality हों जैसे Political leaders, Celebrities, पत्रकार और Influencer आदि. इनके Account को Verify करके Blue Tick Free में दिया जाता था. हालांकि Elon Musk के आने के बाद और भी कुछ नए बदलाव किए गए हैं. और सबसे बड़ा Change तो इसमें Blue Tick के लिए Charge लेना भी शामिल हुआ हैं।
CEO Elon Musk ने कौन कौन से किए बदलाव
जैसे की हम सब जानते हैं की पिछले साल October में Elon Musk ने Twitter को 44 billion dollars में खरीदा था, जिसके बाद से इसमें बहुत बड़े बदलाव किए जा चुके हैं. सबसे पहले तो Twitter के कुछ employees को निकाला गया है. इसके बाद Blue Tick के लिए Charge लेना शुरू हुआ था. आपको बता दें की ये change सबसे पहले America और अन्य देशों में शुरू हुआ था और अब इसको India में भी इसे लागू कर दिया गया है.
Blue Tick के लिए कितने देने होंगे पैसे
India में Twitter Blue के Mobile Users के लिए Account Holder को 900 रुपये का Payment करना होगा, जबकि Web के लिए Users को 650 रुपये का charge देना होगा. वहीं America की बात करें तो वहां Blue Tick Mobile के लिए 11 American Dollar Per Month और सालाना 114.99 Dollar Per year देना होगा. इसके अलावा, Web के लिए 8 Dollar Per Month और 84 Dollar Per year देना होगा.
FAQs
Why Twitter Remove Blue Tick?
India में Twitter Blue के Mobile Users के लिए Account Holder को 900 रुपये का Payment करना होगा Blue Tick के लिए, जबकि Web के लिए Users को 650 रुपये का charge देना होगा।
Who is the CEO of Twitter in India?
Jack Dorsey
Who is the CEO of Twitter?
Elon Musk
Read This: RR vs LSG Match Highlights: Lucknow को मिली इस IPL 2023 की चौथी जीत, मात्र 10 Runs से अपने नाम की जीत