Connect with us

Exams

PSEB 10th Result 2023: आप बस इन आसान Steps के जरिये से check कर सकते हैं अपने Punjab Board 10th का Result.

Published

on

PSEB 10th result 2023

PSEB Class 10th Result 2023 Out: 10th के Exam देने वाले Students के लिए खुशखबरी। Punjab Board 10th के छात्रों का इंतजार अब समाप्त हुआ. PSEB ने Class 10th के Results जारी कर दिए हैं. हमने निचे कुछ Steps बताए हैं जिससे आप आसानी से अपना Result Download कर सकते हैं। 

PSEB 10th result 2023 check online: Punjab School Education Board ने Class 10th का Result जारी कर दिया है. वे Candidates जिन्होंने इस साल की Punjab Board की 10th की Exam दी हो, वे Official Website पर जाकर Result Check कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Official Website का पता ये है – pseb.ac.in. इस साल करीब 3 लाख Students ने PSEB 10th की Exam दी थी, जिसके Results आज जारी किए गए हैं. हालांकि छात्रों को Result देखने के लिए थोड़ा और Wait करना होगा. अभी Result Link Active नहीं हुआ है. Link कुछ देर बाद Active किया जाएगा. अभी केवल पास % जैसी Information ही दी गई हैं. इस साल Total 97.56% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

इन आसान Steps से Check कर सकते हैं Result

  1. Punjab Board 10th का Result Check करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
  2. यहां पर आप Homepage पर Punjab Board 10th Result 2023 Name का Link दिया होगा, उस पर Tap करें.
  3. ऐसा करते ही एक नया Page खुलेगा जिस पर आपको अपने Detail डालने होंगे.
  4. Detail डालें और submit कर दें.
  5. इतना करते ही आपके Results Computer Screen  पर दिख जाएंगे.
  6. यहां से इन्हें Check करें, Download करें और अगर आप का मन हैं तो Print निकाल लें.
  7. ये Hardcopy आगे आपके काम आ सकती है.

जानिए Last Year किस तरह का रहा था Results

बता दें कि Punjab Board Class 10th की Exam का आयोजन 24 March से 20 April 2023 के बीच किया गया था. Exam Single Shift में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच Held हुए थे.

अगर हम Last Year के Result की बात करें तो Last Year PSEB 10th के Results 97.94 % गए थे. इनमें भी Girls ने Boys से शानदार प्रदर्शन किया था. Girls का Total पास % जहां 99.35 फीसदा था, वहीं Boys का Total पास % 98.83 फीसदी गया था. Total 3,11,545 Students ने Exam दिया था, इनमें से Total 3,08,627 Students ने Exam पास किया था.

Read This: MI vs GT Match Highlights, IPL 2023: Gujarat Titans पहुँची एक बार फिर से Final में, Mumbai Indians को 62 Runs से दी मात

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exams

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Paramedical और Nursing Staff के Bumper पद पर भर्ती हुई शुरू, जानिए कैसे होगा Selection

Published

on

esic paramedical staff recruitment 2023

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Employees State Insurance Corporation, New Delhi ने एक हजार से ज्यादा Post पर योग्य Candidates से Application मांगे हैं. Registration शुरू हो गए हैं, जल्द कर दें Apply.

ESIC Bharti/Job 2023: ESIC या Employees State Insurance Corporation में बंपर पद पर भर्ती निकली है. वे Candidates जो इन Vacancy के लिए Apply करने की जरूरी योग्यता और इच्छा रखते हों, वे फटाफट Apply कर दें. ऐसा करने के लिए उन्हें ESIC की Official Website पर जाना होगा, जिसका पता ये है – esic.gov.in. इस Recruitment Drive के माध्यम से Paramedical और Nursing Staff के कुल 1038 पद भरे जाएंगे. इसमें OT Assistant, ECG Technician, Junior Radiographer, Pharmacist आदि कई पद शामिल हैं. ये भर्तियां अलग-अलग Regions के लिए हैं.

इन Dates को रखे ध्यान में 

Employees State Insurance Corporation की इन भर्तियों के लिए Application Process शुरू हो गए हैं और Apply करने की Last Date इस महीने की Last Date यानी 30 October 2023 है. Last Date के पहले बताए गए प्रारूप में Form भर दें.

ये भी जान लें कि इन Post पर केवल Online Apply किया जा सकता है. इसके अलावा किसी और माध्यम से किए गए Apply स्वीकार नहीं होंगे. इसके लिए ऊपर Website दी हुई है.

जानिए कितनी देनी होगी Fees 

ESIC Paramedical Staff Recruitment 2023: Apply करने के लिए General, OBC और EWS Category के Candidates को 500 रुपये देने होंगे. जबकि SC, ST, PDWD, ESM, महिला Candidates को Charges के रूप में 250 रुपये देने होंगे.

क्या आप कर सकते हैं Apply 

इन पद पर Apply करने के लिए Educational Qualification Post के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा हर Post के बारे में Detail में जानकारी पाने के लिए Official Website पर दिया Notice Check कर लें. इसी प्रकार हर Post की Age Limit भी फर्क है जिसकी जानकारी Notice से ले लें.

कैसे होगा Selection

ESIC के इन पद पर Selection कई चरण की परीक्षा पास करने के बाद होगा. इसमें Written Examination, Skill Test, Document Verification, Medical Examination आदि कई चीजें शामिल हैं. इसकी Detail Information कुछ दिनों में Website पर मिलेगी. Paper Pattern की बात करें तो ये Objective Type होगा और दो घंटे का होगा.

Also Read: Jawan Box Office Collection Day 25: अपनी ही फिल्म का Record तोड़ आगे बड़े Shah Rukh Khan, 4th Sunday 600 Crore का आंकड़ा किया पार।

Continue Reading

Exams

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: Tier 1 Exam के Result हुए जारी, यहां करें Check और देखें Cut-Off. 

Published

on

ssc chsl tier 1 result 2023

SSC CHSL Tier 1 Result 2023: Staff Selection Commission ने CHSL टियर 1 Exam के Result जारी कर दिए हैं. इन्हें चेक करने के लिए आप नीचे दिए Steps पर अमल कर सकते हैं और Cut-Off भी देख सकते हैं.

SSC CHSL Result 2023 Released: Staff Selection Commission ने Combined Higher Secondary Level Tier 1 Exam के Result जारी कर दिए हैं. वे Candidates जो इस Exam में बैठे हों, वे Official Website पर जाकर Result देख सकते हैं और यहीं से हर Category के Cut-Off Marks भी चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Staff Selection Commission की Official Website पर जाना होगा, जिसका पता ये है – ssc.nic.in. Tier 1 Exam पास करने वाले Candidates अब Tier 2 Exam देंगे.

इन Dates पर हुआ था Exam

बता दें कि SSC CHSL टियर 1 Exam का आयोजन 2 August से 17 August 2023 के बीच किया गया था. इसी Exam के Result अब Website पर Upload कर दिए गए हैं. इन चुने हुए Candidates को अब आगे के चरणों की Exam देनी होगी. Notice के मुताबिक 10 Candidates का Result रोका गया है.

इस तरह Check करें अपना SSC CHSL Result

  • Result देखने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ssc.nic.in पर.
  • यहां पर Homepage पर Result नाम की टैब पर Click करें.
  • ऐसा करने पर जो नया पेज खुले उस पर CHSL टैब पर जाएं और Click करें.
  • इसके बाद अगले Step में SSC CHSL Tier 1 Exam 2023 के नतीजों पर Click करें और Result आपके Screen पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे Check करें, Download करें और PDF संभालकर रख लें.
  • ये आगे आपक काम आएगी.
  • चुने Candidates अब Tier 2 Exam देंगे. इसके लिए संभावित Date 2 November 2023 तय की गई है.
  • Latest Update के लिए समय-समय पर Website चेक करते रहें.
  • Candidates के Marks और Final Answer-Key जल्द ही Website पर Upload किए जाएंगे.
  • यहां से Candidate इन्हें Download कर सकेंगे.

Also Read: Jawan Buy One Get One Ticket Offer: घटती कमाई के बीच Makers ने खेला बड़ा दाव, Ticket पर अनाउंस कर दिया Buy One Get One Offer.

Continue Reading

Exams

CBSE CTET Result 2023: September की इस तारीख को नतीजे हो सकते हैं जारी! Release होने के बाद इस तरह कर सकेंगे Check

Published

on

cbse ctet result 2023

CBSE CTET Result 2023: Central Board of Secondary Education के CTET परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Latest Update क्या है और Release होने के बाद आपको कैसे देखना है Result, जानें यहाँ.

CBSE CTET Result 2023 Update: लाखों की संख्या में Candidates को CBSE बोर्ड के Central Teacher Eligibility Test 2023 के Result Release होने का इंतजार है. ये नतीजे CTET Paper One और Paper Two के लिए जारी होने हैं. वे Candidates जिन्होंने ये Exam दी हो, वे जान लें कि Result जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Board ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर Media Reports की मानें तो Result इस महीने के अंत तक यानी 30 Septmeber तक Release हो सकता है. Latest Update के लिए ctet.nic.in Website पर नजर बनाए रखें.

Official Website से कर सकते हैं Check 

कुछ जगहों पर तो ये भी खबर है कि CTET Result उसके पहले भी जारी हो सकता है. इसका Best तरीका ये है कि समय-समय पर Official Website Visit करते रहें. यहीं से आपको सारी Information भी मिल जाएगी और यहीं से आप परिणाम भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए Website का पता ये है – ctet.nic.in.

Release होने के बाद ऐसे करें Check

  • CBSE CTET परीक्षा 2023 के नतीजे Release होने के बाद Check करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
  • यहां Homepage पर CTET Result Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो New page खुले उस पर अपने Detail जैसे Roll Number और Date of Birth डालें और Enter कर दें.
  • इतना करते ही आपके Result Computer Screen पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें Check करें, Download करें और चाहें तो आगे के लिए Print निकालकर भी रख सकते हैं.
  • इस बारे में कोई भी Information पाने के लिए केवल Website पर ही जाएं.

इस Date पर हुआ था CBSE CTET का Exam

CBSE CTET Exam का आयोजन 20 August के दिन किया गया था. Media Reports की मानें तो इस साल करीब 29 लाख से ज्यादा Candidates ने Exam में भाग लिया है. Answer-key 15 September को जारी हुई थी, अब Result की बारी है. 

Also Read: IND vs AUS Match highlights: पहले ODI में Australia को देखना पड़ा हार का मुँह, India ने Mohali में 5 Wicket से Australia को हराया

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar