Connect with us

Exams

UGC NET 2023: शुरू होंगे हैं Registration, जानिए कब होगा आपका Exam और fee से related सारी जानकारी

Published

on

UGC NET 2023

UGC NET 2023 Registration: अगर आप भी नौकरी की तलाश में हैं तो आपको मैं बता दूँ की UGC NET Exam June Cycle के लिए Registration आज यानी 10 May से शुरू होंगे. चाहवान Candidates इस Date के पहले Form भर दें. निचे पूरी जानकारी दी गई उसको पड़ना ना भूले। 

UGC NET 2023 June Cycle Registration Begins Today: University Grants Commission (UGC) के National Eligibility Test 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू होगी. वे Candidates जो UGC NET की June Cycle की Exam देना चाहते हैं, वे Application link Active होते ही Official Website पर जाकर Apply कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Official Website का पता ये है – ugcnet.nta.nic.in. बता दें कि UGC NET Exam National Testing Agency साल में 2 बार आयोजित करती है. June और December महीने में Exam आयोजित किया जाता है. इस Exam के माध्यम से Candidates Junior Research Fellow या Assistant Professor पद की Eligibility हासिल करते हैं.

10-31 May तक भर सकते हैं Application Form

UGC NET June Cycle के लिए आवेदन आज यानी 10 May 2023 दिन बुधवार से शुरू होंगे और इनके लिए Apply करने की Last Date है 31 May 2023. Candidates इस बीच में Online Application Form भर दें. इस Exam का आयोजन June महीने में होगी. Exam Dates हैं 13 June से लेकर 22 June 2023 तक.

Application fee कितना है

UGC NET Exam 2023 के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य Category के Candidates को 1100 रुपये Fee देनी होंगी. जबकि General – EWS, OBC – NCL Category के Candidates को शुल्क के रूप में 550 रुपये देने होंगे. SC, ST, PWD और Transgender Candidates के लिए Fee 275 रुपये है.

कैसा होने वाला हैं Exam Pattern (How will be the exam pattern)

UGC NET Exam 83 विषयों के लिए योजनाबद्ध की जाएगी. Exam सीबीटी मोड में होगा और Exam में दो पेपर होंगे. एक Paper General होगा और एक Subject specific paper होगा. Exam का Medium Hindi या English कोई भी हो सकता है. सही Answer के लिए Plus 2 अंक मिलेंगे जबकि Negative Marking नहीं है.

जानिए क्या है Age Limit 

UGC NET Exam के Junior Research Fellow के लिए आवेदन करने के लिए Age 30 Year से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. Age की गणना 1 December 2022 से की जाएगी. Reserved Category को आयु सीमा में छूट मिलेगी. Assistant Professor पद के कोई Upper Age Limit नहीं है. कोई भी Candidate आवेदन कर सकता है.

Read This: MI vs RCB Match Highlights: Suryakumar की शानदार पारी ने RCB के उड़ाये होश, MI ने मैच जीतकर Points table में तीसरे स्थान पर अपनी जगह बनाई

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exams

JEE Advanced Admit Card 2023: अपना Admit Card download करने के लिए बस यहाँ दिए आसान 7 steps को Follow करें।

Published

on

JEE advanced admit card 2023

JEE Advanced Admit Card 2023: JEE Advanced Exam का Admit Card आज यानी 29 may के दिन जारी किया जाएगा. Release होने के बाद इस Website से Admit card Download किए जा सकते हैं.

JEE Advanced 2023 Admit Card download link: Indian Institute of Technology, Guwahati, आज यानी 29 may 2023 दिन Monday को JEE Advanced Exam के Admit Card Release करेगी. वे Candidates जिन्होंने इस Exam के लिए Apply किया हो, वे Release होने के बाद Official Website से Admit Card Download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए JEE Advanced की Official Website का पता ये है – jeeadv.ac.in. योग्य उम्मीदवार जिन्होंने Joint Entrance Examination (Advance) के लिए सफलतापूर्वक Registration कराया है, केवल वे ही Release होने के बाद Official Website से Admit Card Download कर सकते हैं.

04 June 2023 तक कर सकते हैं Download 

IIT Guwahati, आज JEE Advanced 2023 Exam के Admit Card जारी करेगा. ये Admit Card आज से लेकर 04 June 2023 तक Portal पर उपलब्ध रहेंगे. यानी इस Date तक इन्हें Download किया जा सकता है. Schedule में दी जानकारी के मुताबिक JEE Advanced Exam का आयोजन 04 June 2023 के दिन दो Shifts में किया जाएगा. पहला Paper यानी पहली Shift होगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी Shift यानी दूसरा Paper होगा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक. इस Date तक Admit Card Download किए जा सकते हैं.

इन आसान 7 Steps से Download करें अपना JEE Advanced Admit Card

  1. Release होने के बाद Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर जाये.
  2. यहां Homepage पर JEE Advanced 2023 Admit Card Link दिया होगा, उस Link पर Tap करें.
  3. उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिस पर आपको अपनी Detail भरनी होगीं.
  4. JEE Advance के Portal पर अपने Detail डालें जैसे Registration Number, DateofBirth(DOB), Mobile Number और Submit कर दें.
  5. इतना करते ही आपका Admit Card Computer Screen पर दिख जाएगा.
  6. यहां से इसे Check करें, Download करें और चाहें तो Print भी निकाल लें.
  7. क्योकि ये आपके आगे बहुत काम आने वाला हैं। 

Read This: IPL 2023 Final: आज होने जा रहा हैं Final Match, अगर आज भी हुई बारिश तो कौन बनेगा Winner जानिए यहाँ। 

Continue Reading

Exams

PSEB 10th Result 2023: आप बस इन आसान Steps के जरिये से check कर सकते हैं अपने Punjab Board 10th का Result.

Published

on

PSEB 10th result 2023

PSEB Class 10th Result 2023 Out: 10th के Exam देने वाले Students के लिए खुशखबरी। Punjab Board 10th के छात्रों का इंतजार अब समाप्त हुआ. PSEB ने Class 10th के Results जारी कर दिए हैं. हमने निचे कुछ Steps बताए हैं जिससे आप आसानी से अपना Result Download कर सकते हैं। 

PSEB 10th result 2023 check online: Punjab School Education Board ने Class 10th का Result जारी कर दिया है. वे Candidates जिन्होंने इस साल की Punjab Board की 10th की Exam दी हो, वे Official Website पर जाकर Result Check कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Official Website का पता ये है – pseb.ac.in. इस साल करीब 3 लाख Students ने PSEB 10th की Exam दी थी, जिसके Results आज जारी किए गए हैं. हालांकि छात्रों को Result देखने के लिए थोड़ा और Wait करना होगा. अभी Result Link Active नहीं हुआ है. Link कुछ देर बाद Active किया जाएगा. अभी केवल पास % जैसी Information ही दी गई हैं. इस साल Total 97.56% छात्र-छात्राएं सफल हुए हैं.

इन आसान Steps से Check कर सकते हैं Result

  1. Punjab Board 10th का Result Check करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी pseb.ac.in पर.
  2. यहां पर आप Homepage पर Punjab Board 10th Result 2023 Name का Link दिया होगा, उस पर Tap करें.
  3. ऐसा करते ही एक नया Page खुलेगा जिस पर आपको अपने Detail डालने होंगे.
  4. Detail डालें और submit कर दें.
  5. इतना करते ही आपके Results Computer Screen  पर दिख जाएंगे.
  6. यहां से इन्हें Check करें, Download करें और अगर आप का मन हैं तो Print निकाल लें.
  7. ये Hardcopy आगे आपके काम आ सकती है.

जानिए Last Year किस तरह का रहा था Results

बता दें कि Punjab Board Class 10th की Exam का आयोजन 24 March से 20 April 2023 के बीच किया गया था. Exam Single Shift में सुबह 10 बजे से दोपहर 1.15 बजे के बीच Held हुए थे.

अगर हम Last Year के Result की बात करें तो Last Year PSEB 10th के Results 97.94 % गए थे. इनमें भी Girls ने Boys से शानदार प्रदर्शन किया था. Girls का Total पास % जहां 99.35 फीसदा था, वहीं Boys का Total पास % 98.83 फीसदी गया था. Total 3,11,545 Students ने Exam दिया था, इनमें से Total 3,08,627 Students ने Exam पास किया था.

Read This: MI vs GT Match Highlights, IPL 2023: Gujarat Titans पहुँची एक बार फिर से Final में, Mumbai Indians को 62 Runs से दी मात

Continue Reading

Exams

​Madhya Pradesh(MP) Class 12th Toppers list:12वीं Class का Result MP Board ने जारी कर दिया हैं जल्दी यहां देखें Toppers List.

Published

on

​MP 12th board result 2023

​MP 12th Board Result 2023:  अब सभी के exams के Results आने शुरू हो गए हैं आये दिन किसी ना किसी प्रदेश में Board के results आ रहे हैं और अब Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ने 12वीं Class की Exam के Results जारी किए हैं. छात्र-छात्राएं Results Official Websites पर Check कर सकते हैं. किसी भी अन्य Websites पर check ना करे हो  सकता हैं उन्होंने गलत जानकारी प्रदान की हो। 

MP 12th Board Result 2023 online link: Madhya Pradesh Board of Secondary Education (MPBSE) ने 12वीं Class की Exam के Results जारी कर दिए हैं. जिसे Examinee Official Website पर देख सकते हैं. 12वीं Class Exam में 55.28% Student पास हुए हैं. जिनमें 52 % छात्र और 58.75 छात्राएं शामिल हैं.

​MP Class 12th Toppers list

यहाँ पर Stream Wise और Subject के हिसाब से Toppers List को दिखाया गया हैं तांकि आपको किसी भी तरह की दिक्कत का सामना ना करना पड़े। जैसा की मैंने आपको बताया की मैंने यहाँ Toppers List को आपके साथ साझा किया हैं पूर्ण रूप से Result देखने के लिए आप को Official Website पर जा कर ही Check(mp board 12th result 2023 online link check) करना होगा।  तो देर ना करे जल्दी देखे क्या आपका भी नाम हैं Toppers List में। 

12th Arts Toppers

1st Position मौली नेमा (489 Number)

 

2nd Position सोनाक्षी परमार (487 Number)
2nd Position समीका वर्मा (487 Number)

 

3rd Position आर्या झिरा (486 Number)

 

4th Position श्रुति श्रीवास्तव (484 Number)
4th Position हुसैन खान (484 Number)

 

5th Position दीक्षिता जैन (483 Number)
5th Position संध्या पाटीदार (483 Number)

Science Math Toppers

1st Position नारायण शर्मा
2nd Position नितिन लोधी
3rd Position प्राची पटेल

Commerce Toppers

1st Position प्रिंशी खेमासारा
1st Position अनी जैन
1st Position यशुर्धन सिंह मरावी
1st Position कुमारी अनामिका ओझा
1st Position दिव्यांशी जैन

 

2nd Position शानवी सिंह

 

3rd Position आयुषि जैन
3rd Position आकाश पांडे
3rd Position कुमारी अविष्का सोनी

Agriculture Toppers

1st Position अनुज कुमार ठाकुर

 

2nd Position श्रद्धा

 

3rd Position सत्यम साहू

Biology Toppers

1st Position विकास द्विवेदी
2nd Position रितिक पटेल
3rd Position कुमारी निकिता 

Read This: TMKOC News: ‘Mrs. Sodhi’ ने Asit Kumarr Modi सहित तीन पर लगाया sexual harassment का आरोप, Powai Police करेगी कार्यवाही। 

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar