Connect with us

Exams

UPSC CSE Main Exam 2023 Admit Card: सितंबर में होने वाली Main Exam का Admit Card जारी हो गया, Download करने का सरल तरीका जानिए

Published

on

upsc cse main exam 2023 admit card

UPSC CSE Main Exam 2023 Admit Card: Union Public Service Commission Civil Services Main Exam 2023 का Admit Card रिलीज कर दिया है. सितंबर में होने वाली इस Exam का Admit Card यहां से Download कर सकते हैं.

UPSC CSE Mains Exam Admit Card 2023 Out: Union Public Service Commission Civil Services Mains Exam 2023 का Admit Card जारी कर दिया है. वे Candidates जो Main Exam देने वाले हों, वे UPSC की Official Website पर जाकर Admit Card Download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Union Public Service Commission की Official Website का पता ये है – upsc.gov.in. Candidates यहां से अपने Hall Ticket Download कर सकते हैं. इसके लिए आपको क्या Steps Follow करने है वो नीचे दिए हुए है.

15 से 24 September के बीच होगा Exam

बता दें कि UPSC CSE Exam 2023 का आयोजन 15 से 24 September 2023 के बीच किया जाएगा. Exam दो Shift में होगा. पहली Shift होगी सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक की और Second Shift होगी दोपहर में 2 बजे से शाम 5 बजे तक की. इसी Exam के Admit Card जारी किए गए हैं.

UPSC CSE Exam के माध्यम से इस साल 1105 पद भरे जाएंगे

बता दें कि UPSC CSE Exam 2023 के माध्यम से इस साल Total 1105 पद भरे जाएंगे. इसके लिए Pre Exam का आयोजन 28 May के दिन हुआ था और नतीजे 12 June के दिन जारी हुए थे. अब Main Exam का बारी है और इसके बाद Interview आयोजित किया जाएगा.

इन आसान Steps से Download करें Admit Card(UPSC CSE Main Admit Card Download Link)

  1. Admit Card Download करने के लिए Official Website पर जाएं जो की upsc.gov.in है .
  2. यहां Homepage पर Civil Services Main Admit Card 2023 नाम का Link दिया होगा, इस पर Click करें.
  3. ऐसा करते ही एक New Page खुलेगा. इस Page पर अपने Login Detail डालें और Submit का Button दबा दें.
  4. इसके बाद आपका Admit Card आपके Computer Screen पर दिखने लगेगा.
  5. यहां से इसे Check करें, Download करें और Print निकाल लें.

Also Read: Jawan Trailer Launch: क्या दुबई में Launch होगा ‘Jawan’ का Trailer! शुरू हो चुकी हैं Mega Event की Advance Booking!

Continue Reading
Click to comment

Leave a Reply

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Exams

CBSE CTET Result 2023: September की इस तारीख को नतीजे हो सकते हैं जारी! Release होने के बाद इस तरह कर सकेंगे Check

Published

on

cbse ctet result 2023

CBSE CTET Result 2023: Central Board of Secondary Education के CTET परीक्षा 2023 के नतीजे जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Latest Update क्या है और Release होने के बाद आपको कैसे देखना है Result, जानें यहाँ.

CBSE CTET Result 2023 Update: लाखों की संख्या में Candidates को CBSE बोर्ड के Central Teacher Eligibility Test 2023 के Result Release होने का इंतजार है. ये नतीजे CTET Paper One और Paper Two के लिए जारी होने हैं. वे Candidates जिन्होंने ये Exam दी हो, वे जान लें कि Result जल्द ही जारी किए जाएंगे. इस बारे में Board ने अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है पर Media Reports की मानें तो Result इस महीने के अंत तक यानी 30 Septmeber तक Release हो सकता है. Latest Update के लिए ctet.nic.in Website पर नजर बनाए रखें.

Official Website से कर सकते हैं Check 

कुछ जगहों पर तो ये भी खबर है कि CTET Result उसके पहले भी जारी हो सकता है. इसका Best तरीका ये है कि समय-समय पर Official Website Visit करते रहें. यहीं से आपको सारी Information भी मिल जाएगी और यहीं से आप परिणाम भी देख सकते हैं. ऐसा करने के लिए Website का पता ये है – ctet.nic.in.

Release होने के बाद ऐसे करें Check

  • CBSE CTET परीक्षा 2023 के नतीजे Release होने के बाद Check करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ctet.nic.in पर.
  • यहां Homepage पर CTET Result Link दिया होगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऐसा करने पर जो New page खुले उस पर अपने Detail जैसे Roll Number और Date of Birth डालें और Enter कर दें.
  • इतना करते ही आपके Result Computer Screen पर दिख जाएंगे.
  • यहां से इन्हें Check करें, Download करें और चाहें तो आगे के लिए Print निकालकर भी रख सकते हैं.
  • इस बारे में कोई भी Information पाने के लिए केवल Website पर ही जाएं.

इस Date पर हुआ था CBSE CTET का Exam

CBSE CTET Exam का आयोजन 20 August के दिन किया गया था. Media Reports की मानें तो इस साल करीब 29 लाख से ज्यादा Candidates ने Exam में भाग लिया है. Answer-key 15 September को जारी हुई थी, अब Result की बारी है. 

Also Read: IND vs AUS Match highlights: पहले ODI में Australia को देखना पड़ा हार का मुँह, India ने Mohali में 5 Wicket से Australia को हराया

Continue Reading

Exams

UGC NET Exam Date 2023: December में होने वाली Exam की Dates हुई Announce

Published

on

ugc net exam date 2023

UGC NET Exam Date 2023: National Testing Agency ने UGC NET December Exam 2023 की तारीखें जारी कर दी हैं. जी हाँ कुछ ही दिन में Website पर इस Regarding Notice देखा जा सकता है. जानिए कब, कैसे और कहाँ देख सकते हैं आप 

UGC NET December Cycle 2023 Dates Released: UGC NET December Exam की तारीखों का इंतजार कर रहे Candidates की प्रतीक्षा खत्म हुई. National Testing Agency ने UGC NET December Exam की तारीखें जारी कर दी हैं. वे Candidates जो December में होने वाली NET Exam में शामिल होना चाहते हों, वे जान लें कि Exam का आयोजन 6 December 2023 से किया जाएगा. 6 December से लेकर 22 December 2023 तक Exam आयोजित होगी. कुछ ही समय में NTA की Official Website पर इस Regarding Notice देखा जा सकता है. Detail Notification अभी Release नहीं हुआ है.

इन Websites पर बनाए रखें नजर

UGC NET December Exam की तारीखों और इस बारे में दूसरे Detail जानने के लिए आपको NTA की Official Website पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए इन दोनों Websites पर जा सकते हैं – nta.ac.in और ugcnet.nta.nic.in. यहीं से Release होने के बाद Notice भी Check किया जा सकता है.

इस बारे में NTA ने X जोकि पहले Twitter था पर घोषणा की और कहा कि, UGC NET December 2023 Cycle का आयोजन 6 से 22 December 2023 के बीच किया जाएगा.

दो Phase में हुई थी पहले Exam(UGC NET Exam Date 2023)

बता दें कि इस साल UGC NET June Exam का आयोजन दो Phases में किया गया था. पहला चरण आयोजित हुआ था 13 से 17 June 2023 के बीच और Second Phase आयोजित हुआ था 19 से 22 June 2023 के बीच. इसकी Provisional Answer-Key 6 July के दिन जारी हुई थी. Exam 181 Cities में 83 विषयों के लिए आयोजित की गई थी.

साल 2024 की UGC NET Exam Date भी जारी

कल UGC NET June Exam 2024 की तारीखों का एलान भी कर दिया गया है. इसके मुताबिक साल 2024 की UGC NET Exam का आयोजन 10 June से किया जाएगा. Exam 10 June से लेकर 21 June 2024 के बीच आयोजित होंगे. ये एक Computer Based Exam है जिसमें हर साल बड़ी संख्या में Candidate बैठते हैं. 

Also Read: Twitter (X) Update: X पर Login के लिए भी अब देने होंगे इतने पैसे, फिर भी नहीं मिलेगा Blue Tick, जानिए पूरी बात

Continue Reading

Exams

IBPS RRB Admit Card Download: जल्दी करें Mains Exam के Admit Card जारी होंगे हैं, इस तारीख से पहले कर लें Download, जानिए कैसे।

Published

on

ibps rrb admit card download

IBPS RRB Mains Admit Card Download: Institute of Banking Personnel Selection ने IBPS RRB Mains Exam के Admit Card रिलीज कर दिए हैं. ये प्रवेश पत्र Office Assistant Post के लिए जारी हुए हैं.

IBPS RRB Mains Admit Card 2023 Released: IBPS RRB Mains Exam 2023 के Admit Card जारी कर दिए गए हैं. वे Candidates जिन्होंने IBPS Pre-Exam पास कर ली है और जो Mains Exam तक पहुंच गए हैं, वे Official Website पर जाकर बताए गए Steps Follow करके Admit Card Download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए Institute of Banking Personnel Selection की Official Website का पता ये है – ibps.in. ये Admit Card Office Assistant (मल्टीपर्पज़) Post के लिए Release किए गए हैं.

22 September से पहले कर लें Download 

IBPS RRB Office Assistant परीक्षा 2023 के Admit Card इस समय Website पर उपलब्ध हैं और 22 September 2023 तक रहेंगे. इस समय के अंदर ही आप Admit Card Download करने काम पूरा कर लें. Website पर साफतौर पर दिया है कि प्रवेश पत्र Download करने की Last Date 22 September है. इन्हें Download करने के लिए नीचे दिए Steps Follow कर सकते हैं.

इन आसान Steps से करें IBPS RRB Exam Admit Card Download

  • Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी ibps.in पर.
  • यहां Homepage पर आपको एक Link दिखेगा जिस पर लिखा होगा – IBPS RRB Admit Card. इस पर Click करें.
  • ऐसा करते ही एक नया Page खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने Login Credentials जैसे Registration Number और Password वगैरह डालना होगा.
  • इन्हें डालने पर आपको एक New Page पर भेज दिया जाएगा. यहां आपको ‘Download Call Letter’ नाम का Option दिखेगा. इस पर Click करें.
  • इतना करते ही आपका Admit Card Computer Screen पर दिख जाएगा.
  • यहां से इसे आप Review करें और फिर Download करें और इसका Print निकाल लें.
  • Exam वाले दिन अपने साथ Admit Card की Printed Copy और Valid ID Proof जरूर ले जाएं. इसके बिना आपको Exam देने को नहीं मिलेगा.

Also Read: Vijay Antony Daughter: Vijay की 16 साल की बेटी ने की खुदकुशी, कमरे में फंदे से लटका मिला बेटी का शव, सदमे में पूरा परिवार

Continue Reading

Trending

Copyright © 2022. All Rights Reserved Fresh Samachar