न्यूज़
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi : हैप्पी होली कोट्स इन हिंदी
Published
2 महीना agoon
By
admin
होली रंगो का वो त्योहार है,जो हमारी ज़िंदगी में रंग भर के इसे रंगीन बना देता है l इसे प्यार का त्योहार भी कहा जाता है l इस दिन सब लोग सभी तरह के गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को रंग लगा कर मिलते हैं। जैसा कि कथाओं के माध्यम से पाया है कि भगवान श्रीकृष्ण भी राधा और गोपियों संग होली खेला करते थे। आपको ज्ञात होगा ही, श्री कृष्ण कि नगरी मथुरा – वृन्दावन में होली कितनी धूम धाम से मनाई जाती है l वहां पर लठ मार होली खेल के खूब जश्न मनाया जाता है l होली का त्योहार सबके जीवन में नयी उमंगें लेकर आता है l होली की मस्ती में लोग भांग पी कर झूमते हुए नजर आते हैं l इस वर्ष Holi 18 March 2022 को होगी जबकि होलिका दहन 17 March को होगा l अलग – अलग गुलाल के रंगो से भरे सब एक जैसे दिखते हैं l इस टेक्नॉलजी के दौर में फेस्टिवल्स की शुरुवात ऑनलाइन wishes से ही शुरू होती है l इस प्यारे से त्योहार के लिए आपके लिए Happy Holi 2022 Quotes in Hindi , स्टेटस, शायरियां नीचे पेश की गयी हैं जिन्हे आप Whatsapp , फेसबुक , इंस्टाग्राम के द्वारा अपनी Family, Friends के साथ शेयर कर सकते हैं l
Happy Holi 2022
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने,
वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता!!
सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
जमाने के लिए आज होली है,
मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार!!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी
ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला,
एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला…
HAPPY HOLI
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना
Happy Holi
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती,
काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती !
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं
बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं!
खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ
कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात
होली के बहाने बस यही जताना हैं,
मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है !!
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई|
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई !!
होली में आप सब के गम जल जाये
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।
ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन आने वाला पल प्यार,
सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाए l
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना,
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब ,
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा ।
वसंत रुतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हारे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार l
ए खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त लोग आज नही रह पाएँगे,
लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल भर नही नहाएँगे!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है ,
इस होली पे फिर उन्हें रंगने जाना है …….!!!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार !!
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी,
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी!!
यह जो रंगों का त्योहार है, यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है !!
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है !!
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए ,
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाए !!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो !!
जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ,
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ !!
बचपन के रंगों से सजी होली,
जवानी के उल्लास से भरी होली ,
बुढ़ापे के तजुर्बे से भींगी होली,
फिर से खेलो यह रंग बिरंगी होली !!
इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए !!
खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई,
सुंदर लगे तू रंगों में नहाई, मेरे संग भी खेल ले होली,
और बन जा मेरी लुगाई ! हैप्पी होली मुबारक हो!!
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए ,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए ,
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए,
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए!!
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई,
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई!!
दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है l
रंगों की आंख मिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
तेरे रंग में क्या रंगा,
अब दुनियाँ झूठी लगती है,
तेरे बिना अब तो,
मेरी होली भी फीकी लगती है,
होली भी फीकी लगती है!!
दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार l
रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।
फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन,
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!
सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है !!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
लो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार!!
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक!!
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारक हो आपको यह होली हमारी|
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख़्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपको दुनियाँ पूरी!!
Wish You A Very Happy Holi
दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,यह नया रंग कोनसा है!!
Happy Holi
अब मुझमें कोई रंग नहीं चढ़ता,
कुछ इस तरह बेरंग किया ही उसने।
होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का,
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं , होली मुबारक हो !!
सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फूल , दुनिया के सlरे गम भुला दो
और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत, मुबारक हो आपको होली के रीत।
लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से,
तमाम खुशियाँ मिले आपको ये दुवा करते है हम दिलसे।
You may like
न्यूज़
Campus Activewear Shareup : कैंपस एक्टिववियर के शेयर, बाजार में पहली बार 21.6% ऊपर
Published
1 सप्ताह agoon
मई 9, 2022By
admin
Campus Activewear Shareup : बाजार में मंदी की धारणा के बावजूद, कैंपस एक्टिववियर के शेयरों ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंजों में सकारात्मक लिस्टिंग की। कैंपस एक्टिववियर के शेयरों ने 292 रुपये प्रति शेयर के आईपीओ प्राइस बैंड के ऊपरी छोर से 21.58 फीसदी या 63 रुपये की बढ़त के साथ 355 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार करना शुरू किया। लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैप 10,803.57 करोड़ रुपये था। बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी 50 लाल निशान में बंद होने से बाजार की धारणा नकारात्मक रही। आईपीओ को 51.75 गुना अभिदान मिला, जिसमें सभी निवेशक श्रेणियों ने इश्यू के अपने हिस्से को ओवरसब्सक्राइब किया।
सूचीबद्ध होने पर, कैंपस एक्टिववियर बाटा इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, खादिम इंडिया, लिबर्टी शूज, मेट्रो ब्रांड्स और मिर्जा इंटरनेशनल जैसे सूचीबद्ध फुटवियर साथियों में शामिल हो गया है।
कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear Shareup)ने कहा कि उसके राजस्व और वित्तीय मानकों में अस्थिर उतार-चढ़ाव रहा है जैसे कि कर मार्जिन के बाद लाभ, ब्याज से पहले आय, कर, मूल्यह्रास और परिशोधन (EBITDA) मार्जिन और सकल मार्जिन अतीत में। कैम्पस एक्टिववियर ने वित्त वर्ष 2011 के लिए भारत में ब्रांडेड स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर उद्योग में 17 प्रतिशत की बाजार हिस्सेदारी का दावा किया है। फुटवियर कंपनी की ताकत पर, एक्सिस कैपिटल के विश्लेषकों ने कहा कि कैंपस भारत में फिस्कल 2021 में मूल्य और वॉल्यूम दोनों के मामले में सबसे बड़ा स्पोर्ट्स और एथलीजर फुटवियर ब्रांड है।
रिसर्च और ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के विश्लेषकों ने कहा कि भारत के ब्रांडेड एसए फुटवियर में अग्रणी बाजार हिस्सेदारी के साथ कैंपस एक्टिववियर भारत में अत्यधिक कम और तेजी से बढ़ते फुटवियर सेगमेंट पर कब्जा करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है।
9MFY22 वार्षिक EV/बिक्री के आधार पर कैंपस का मूल्य 8.1x है और बाटा और रिलैक्सो दोनों के लिए ~10x की तुलना में उचित लगता है। अखिल भारतीय ओमनी-चैनल उपस्थिति के साथ विशिष्ट एसए सेगमेंट में कैंपस की उपस्थिति को देखते हुए, मजबूत वित्तीय स्थिति के साथ, अनुसंधान फर्म ने निवेशकों को आईपीओ की सदस्यता लेने का सुझाव दिया था।
न्यूज़
Cyclone Asani : चक्रवात असानी ने पकड़ी रफ़्तार ,बंगाल से उड़ीसा तक बारिश का अलर्ट
Published
1 सप्ताह agoon
मई 9, 2022By
admin
Cyclone Asani : विशेषज्ञों के अनुसार, तूफान असानी के 10 मई तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश और ओडिशा तटों से दूर पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है। इसके बाद, यह उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर और ओडिशा तट से दूर बंगाल की उत्तर-पश्चिमी खाड़ी की ओर बढ़ेगा।
निकट आने वाले गंभीर चक्रवात को देखते हुए ओडिशा के सभी बंदरगाहों पर दूरस्थ चेतावनी संकेत 2 (जहाजों को तट के पास नहीं आने के लिए कहना) फहराया गया है। सिस्टम के मंगलवार तक उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और उत्तर आंध्र प्रदेश से पश्चिम-मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी तक पहुंचने की संभावना है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात असानी (Cyclone Asani), जो बंगाल की खाड़ी के दक्षिण-पूर्वी क्षेत्रों में विकसित हुआ, सोमवार तक एक ‘गंभीर चक्रवात’ में बदल जाएगा। आईएमडी द्वारा जारी अनुमानित चक्रवात आंदोलन ट्रैक के अनुसार, तूफान मंगलवार तक आंध्र प्रदेश-ओडिशा तट के करीब पहुंच जाएगा। इसके आने की संभावना नहीं है और यह अगले दो दिनों में इन राज्यों के तटीय जिलों को पार कर सकता है।
मंगलवार और बुधवार को भारी बारिश (24 घंटे में 64.4 मिमी से 115.5 मिमी) के पूर्वानुमान से पहले ओडिशा को हाई अलर्ट पर रखा गया है। बंगाल की खाड़ी में सिस्टम के प्रभाव में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में 12 मई तक गरज के साथ छींटे, बिजली गिरने और हल्की बारिश का अनुमान है।
पश्चिम बंगाल में आपदा प्रबंधन टीमों, पुलिस और केएमसी कर्मचारियों को तैयार रहने के लिए कहा गया है। महत्वपूर्ण स्थानों पर नावों को तैनात किया गया है। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ, तटरक्षक बल और नौसेना को भी अलर्ट कर दिया गया है।
न्यूज़
DOE : डीओई ने परमाणु विज्ञान और अनुप्रयोगों को लाभ पहुंचाने के लिए $6M की घोषणा की।
Published
2 सप्ताह agoon
मई 6, 2022By
admin
अमेरिकी ऊर्जा विभाग (DOE) ने बुनियादी और अनुप्रयुक्त परमाणु विज्ञान के लिए परमाणु डेटा में सात परियोजनाओं के लिए $6 मिलियन के वित्तपोषण की घोषणा की।
तेजी से, सटीक, विश्वसनीय परमाणु डेटा तक पहुंच अप्रसार, परमाणु फोरेंसिक, मातृभूमि सुरक्षा, राष्ट्रीय रक्षा, अंतरिक्ष अन्वेषण, स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन और वैज्ञानिक अनुसंधान जैसे संघीय मिशनों की सफलता में एक आवश्यक भूमिका निभाती है।
“परमाणु डेटा बुनियादी परमाणु विज्ञान और अनुप्रयोगों दोनों में महत्वपूर्ण है,” टिमोथी हॉलमैन, डीओई एसोसिएट डायरेक्टर ऑफ साइंस फॉर न्यूक्लियर फिजिक्स ने कहा। “अद्यतन, उच्च परिशुद्धता परमाणु डेटा सटीक मॉडलिंग उपकरण सुनिश्चित करने में मदद करने के लिए आवश्यक है जो परमाणु विज्ञान और इंजीनियरिंग में सिस्टम के लिए मजबूत और यथार्थवादी डिजाइन की ओर ले जाता है।”
नई दवाओं, ऊर्जा अन्वेषण, ऊर्जा सुरक्षा, परमाणु रिएक्टर डिजाइन और आइसोटोप उत्पादन जैसे नवीन व्यावसायिक विकास के लिए डेटा एक्सेस भी महत्वपूर्ण है। ऊर्जा विभाग (DOE) कार्यालय विज्ञान परमाणु भौतिकी (NP) कार्यक्रम द्वारा प्रबंधित संयुक्त राज्य परमाणु डेटा कार्यक्रम (USNDP) का मिशन परमाणु विज्ञान के शुद्ध और अनुप्रयुक्त क्षेत्रों में श्रमिकों के लिए वर्तमान, सटीक, आधिकारिक डेटा प्रदान करना है।
आज घोषित किए गए नए पुरस्कारों में $6 मिलियन में कई डीओई मिशनों के लिए प्रासंगिक विषय शामिल हैं। इस फंडिंग ऑपर्च्युनिटी अनाउंसमेंट (FOE) का एक विशेष फोकस परमाणु डेटा पाइपलाइन (डेटा संग्रह, मूल्यांकन और प्रसार) में सुधार को लक्षित करने वाले प्रस्ताव थे, बहु-विषयक उच्च प्रभाव वाली परियोजनाओं के प्रस्ताव, और बुनियादी विज्ञान से मजबूत कनेक्शन वाली परियोजनाओं के प्रस्ताव।
परियोजनाओं में बुनियादी विज्ञान और ऊर्जा अनुप्रयोगों के लिए एंटीन्यूट्रिनो का पता लगाने से संबंधित अनुसंधान, थर्मल न्यूट्रॉन कैप्चर पर परमाणु डेटा जो परमाणु विज्ञान के कई क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण है, और परमाणु डेटा प्रयोगों की निष्ठा और प्रभाव में सुधार के तरीके शामिल हैं।
परमाणु डेटा इंटर-एजेंसी वर्किंग ग्रुप (NDIAWG) रिसर्च प्रोग्राम (DE-FOA-0002440)के लिए डीओई फंडिंग अपॉर्चुनिटी अनाउंसमेंट के तहत प्रतिस्पर्धी सहकर्मी समीक्षा द्वारा परियोजनाओं का चयन किया गया था और विज्ञान वित्तीय सहायता कार्यक्रम के कार्यालय के लिए सॉलिसिटेशन की निरंतरता (DE-FOA-0002181)।
Trending
-
न्यूज़1 वर्ष ago
Vi की 3G सेवाएं दिल्ली में इस दिन से हो जाएंगी बंद, जल्द कराएं 4G में अपग्रेड
-
न्यूज़2 वर्ष ago
पैगंबर पर नाराजगी हिंसा में बदली, अल्लाह-हू-अकबर के नारे… पहले फ्रांस अब सऊदी अरब में चाकू से हमला
-
धर्म1 वर्ष ago
29 मार्च 2021 को मनाई जाएगी होली। जानिए होली की पौराणिक-प्रामाणिक कथा तथा होलिका दहन का शुभ मुहूर्त
-
न्यूज़1 वर्ष ago
एक हाथ में कुदाल, दूजे में कॉपी-किताब, गन्ना मजदूरों के बच्चों के लिए खेत में ही खुली पाठशाला
-
न्यूज़1 वर्ष ago
बॉलीवुड अभिनेता राजीव कपूर का दिल का दौरा पड़ने से निधन | ‘राम तेरी गंगा मैली’ से मिली थी पहचान’
-
न्यूज़1 वर्ष ago
दिल्ली : 2.25 करोड़ का चूना लगाने वाले बाप-बेटे गिरफ्तार, लकी ड्रा के नाम पर करते थे ठगी
-
न्यूज़1 वर्ष ago
चीन ने अरुणाचल प्रदेश में बनाया है एक नया गांव, सैटेलाइट तस्वीरें आईं सामने
-
न्यूज़1 वर्ष ago
मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी ने आरोप लगाया है कि मुख्तार अंसारी के साथ बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया।