होली रंगो का वो त्योहार है,जो हमारी ज़िंदगी में रंग भर के इसे रंगीन बना देता है l इसे प्यार का त्योहार भी कहा जाता है l इस दिन सब लोग सभी तरह के गिले शिकवे भूल कर एक दूसरे को रंग लगा कर मिलते हैं। जैसा कि कथाओं के माध्यम से पाया है कि भगवान श्रीकृष्ण भी राधा और गोपियों संग होली खेला करते थे। आपको ज्ञात होगा ही, श्री कृष्ण कि नगरी मथुरा – वृन्दावन में होली कितनी धूम धाम से मनाई जाती है l वहां पर लठ मार होली खेल के खूब जश्न मनाया जाता है l होली का त्योहार सबके जीवन में नयी उमंगें लेकर आता है l होली की मस्ती में लोग भांग पी कर झूमते हुए नजर आते हैं l इस वर्ष Holi 18 March 2022 को होगी जबकि होलिका दहन 17 March को होगा l अलग – अलग गुलाल के रंगो से भरे सब एक जैसे दिखते हैं l इस टेक्नॉलजी के दौर में फेस्टिवल्स की शुरुवात ऑनलाइन wishes से ही शुरू होती है l इस प्यारे से त्योहार के लिए आपके लिए Happy Holi 2022 Quotes in Hindi , स्टेटस, शायरियां नीचे पेश की गयी हैं जिन्हे आप Whatsapp , फेसबुक , इंस्टाग्राम के द्वारा अपनी Family, Friends के साथ शेयर कर सकते हैं l
Happy Holi 2022
इश्क की होलिया खेलनी छोड़ दी है हमने, वरना हर चेहरे पे रंग सिर्फ हमारा होता!!
सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना, क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले, जो दशहरा में लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो। न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
जमाने के लिए आज होली है, मुझे तो तेरी यादे रोज रंग देती है…!!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
पिचकारी की धार, गुलाल की बौछार, अपनों का प्यार, यही है यारों होली का त्यौहार!!
प्यार के रंगों से भरो पिचकारी,स्नेह के रंगों से रंग दो दुनिया सारी ये रंग न जाने न कोई जात न बोली, सबको हो मुबारक ये हैप्पी होली!
लाल हो या पीला, हरा हो या नीला, सुखा हो या गिला, एक बार रंग लग जाये तो हो जाये रंगीला… HAPPY HOLI
होली.. होली होती है दीवाली मत समझना, हम तुम्हारे घर आये तो हमे मवाली मत समझना Happy Holi
काश हमारी बेरंग ज़िन्दगी में भी रंगो की बहार होती,
काश होली के रंगो से ज्यादा ज़िन्दगी रंगीन होती !
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
रंगो की फुवार हैं, गीत की बहार हैं बनता जो प्यार हैं, होली का त्यौहार हैं!
खेलना होली प्यार की, सारा दिन हमारे साथ कर देना सतरंगी, फिर रंगो की बरसात होली के बहाने बस यही जताना हैं, मोहब्बत के रंग से, आपको रंगने आना है !!
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई|
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई !!
होली में आप सब के गम जल जाये
और रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन को खुशिया लायें।
ईश्वर करे आपकी जिन्दगी का हर दिन आने वाला पल प्यार,
सुख, समृधि, आनंद, कामयाबी, और सेहत के रंगों से सरोबर हो जाए l
अच्छा हुआ जो गुजर गया फरवरी महिना,
ये अंग्रेजी मोहब्बत का महिना था साहब ,
राधा कृष्ण का प्रेम तो अब चढ़ेगा,
रसिया पर फागुन का रंग जब चढ़ेगा ।
वसंत रुतु की बहार, चली पिचकारी उड़ा है गुलाल,
रंग बरसे नीले हारे लाल, मुबारक हो आपको होली का त्यौहार l
ए खुदा आज तो कुछ रहम कर दे,
मेरे दोस्त लोग आज नही रह पाएँगे,
लगवा दो किसी लड़की के हाथो इन्हे रंग,
ये कमीने पूरे साल भर नही नहाएँगे!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
दिल ने एक बार और हमारा कहना माना है ,
इस होली पे फिर उन्हें रंगने जाना है …….!!!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार
पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का
तो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार !!
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी,
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारख हो आपको यह होली हमारी!!
यह जो रंगों का त्योहार है, यह जो रंगों का त्योहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो जिंदगी बेकार है !!
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तू मेरा यार है !!
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
आज की होली में आपके सब सुख दर्द जल जाए ,
और कल की रंगपंचमी के सारे रंग आपके जीवन में खुशियों से भर जाए !!
Happy Holi 2022 Quotes in Hindi
रंगों की बहार हो गुझिया की मिठास हो एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो यही अपना त्यौहार हो !!
जला दो सारी बुराइयाँ,
मिटा दो सारी गलत-फैमियाँ,
अपना लो सारी अच्छाईयाँ,
मुबारख हो होली की रंगीलियाँ !!
बचपन के रंगों से सजी होली,
जवानी के उल्लास से भरी होली ,
बुढ़ापे के तजुर्बे से भींगी होली,
फिर से खेलो यह रंग बिरंगी होली !!
इससे पहले की होली की शाम हो जाए,
बधाईंयो का सिलसिला आम हो जाए,
और सारा नेटवर्क जाम हो जाए,
क्यों ना एडवांस में होली की राम-राम हो जाए !!
खाले गुजिया और पीले थोड़ी ठंडाई,
सुंदर लगे तू रंगों में नहाई, मेरे संग भी खेल ले होली,
और बन जा मेरी लुगाई ! हैप्पी होली मुबारक हो!!
दिल में उमंग लिए, हाथों में रंग लिए ,
मन में खुशियाँ लिए, अपनों को संग लिए ,
बुजुर्गो का आशीर्वाद लिए, बच्चों का प्यार लिए,
रंगों का खुमार लिए, होली का त्योहार लिए!!
जब-जब होली आई,
साथ अपने खुशियाँ लाई,
रंगों की सौगात लाई,
अपनों का प्यार लाई!!
दाल मक्खनी का स्वाद लज़ीज़ होता है,
करे दिल जिसे याद वो अज़ीज़ होता है,
होली के बहाने जो करे छेड़खानी,
वो सबसे बड़ा बदतमीज़ होता है l
रंगों की आंख मिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
तेरे रंग में क्या रंगा,
अब दुनियाँ झूठी लगती है,
तेरे बिना अब तो,
मेरी होली भी फीकी लगती है,
होली भी फीकी लगती है!!
दारु की खुशबू, बियर की मिठास,
गांजे की रोटी, चरस का साग,
भांग के पकोड़े और विल्स का प्यार,
लो आ गया फिर नशेड़ियों का त्यौहार l
रंग नीला हो या रंग लाल हो गुलाल का,
सबसे गहरा रंग मेरी माँ के दुलार का।।
फूलों ने खिलना छोड़ दिया,
तारों ने चमकना छोड़ दिया,
होली में बाकी हैं अभी से दो दिन,
फिर आपने अभी से नहाना क्यों छोड़ दिया?
रंग बिखरा है चमन में हर तरफ देखो,
नहीं जानती ये जमी भेद धर्म का करना!
सुना हैं होली आ रही हैं, गोपियों हमसे जरा संभल के रहना,
क्युकी हम गालों पे रंग लगाकर दिल का रंग चुरा लेते हैं |
रंगों की आंखमिचौली,
खुशियों की आई टोली,
पकवानों की आई थैली,
अपनों के संग खेलो होली!!
होली में वो लड़किया भी अपने अंदर की होलिका जलाले,
जो दशहरा में लड़को से अपने अंदर का रावण जलाने को कह रही थी !!
इस होली में तेरे गालों पर गुलाल लगाना है,
तुझे सुनहरे रंगों से भिगोना है
तुझे अपनी बाहों में उठा के
मेरे होंठों को तेरे होंठो से मिलाना है !!
ऐसे मनाना होली का त्यौहार, पिचकारी से बरसे सिर्फ प्यार
ये है मौका अपनों को गले लगाने का,
लो गुलाल और रंग लेकर हो जाओ तैयार!!
आज मुबारक, कल मुबारक,
होली का हर पल मुबारक,
रंग बिरंगी होली में,
होली का हर रंग मुबारक!!
कान्हा की पिचकारी और राधा की साड़ी,
खुशियों के रंग से, आओ रंगे दुनिया सारी|
पकवानों के भीड़ और रंग-बिरंगी थाली,
मुबारक हो आपको यह होली हमारी|
खुशियों से हो ना कोई दूरी,
रहे ना कोई ख़्वाहिश अधूरी,
रंगों से भरे इस मौसम में,
रंगीन हो आपको दुनियाँ पूरी!!
Wish You A Very Happy Holi
दूरियाँ दिल की मिटें, हर कहीं अनुराग हो।
न द्वेष हो, न राग हो, ऐसा यहाँ पर फाग हो।।
जीवन के हर रंग दोस्तों से है,
कोई लाल, कोई नीला, कोई हरा, कोई पीला,
पर जब भी आपको देखते है,
दिल बस यही पूछता है,यह नया रंग कोनसा है!!
Happy Holi
अब मुझमें कोई रंग नहीं चढ़ता,
कुछ इस तरह बेरंग किया ही उसने।
होली तो बस एक बहाना है रंगों का,
ये त्यौहार तो है आपस में दोस्ती और प्यार बढाने का,
चलो सारे गिले शिकवे दूर कर के एक दुसरे को खूब रंग लगते हैं
मिलकर होली मानते हैं , होली मुबारक हो !!
सदा हँसते रहो मुस्कुराते रहो, जैसी हँसते है फूल , दुनिया के सlरे गम भुला दो
और चारो तरफ़ फैलाओ खुशियों के गीत, मुबारक हो आपको होली के रीत।
लाल रंग सुरज से नीला रंग आसमान से हरा रंग हरियाली से गुलाबी रंग गुलाब से,
JEE Advanced Admit Card 2023: JEE Advanced Exam का Admit Card आज यानी 29 may के दिन जारी किया जाएगा. Release होने के बाद इस Website से Admit card Download किए जा सकते हैं.
JEE Advanced 2023 Admit Card download link: Indian Institute of Technology, Guwahati, आज यानी 29 may 2023 दिन Monday को JEE Advanced Exam के Admit Card Release करेगी. वे Candidates जिन्होंने इस Exam के लिए Apply किया हो, वे Release होने के बाद Official Website से Admit Card Download कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए JEE Advanced की Official Website का पता ये है – jeeadv.ac.in. योग्य उम्मीदवार जिन्होंने Joint Entrance Examination (Advance) के लिए सफलतापूर्वक Registration कराया है, केवल वे ही Release होने के बाद Official Website से Admit Card Download कर सकते हैं.
04 June 2023 तक कर सकते हैं Download
IIT Guwahati, आज JEE Advanced 2023 Exam के Admit Card जारी करेगा. ये Admit Card आज से लेकर 04 June 2023 तक Portal पर उपलब्ध रहेंगे. यानी इस Date तक इन्हें Download किया जा सकता है. Schedule में दी जानकारी के मुताबिक JEE Advanced Exam का आयोजन 04 June 2023 के दिन दो Shifts में किया जाएगा. पहला Paper यानी पहली Shift होगी सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक की और दूसरी Shift यानी दूसरा Paper होगा दोपहर 2.30 बजे से 5.30 बजे तक. इस Date तक Admit Card Download किए जा सकते हैं.
इन आसान 7 Steps से Download करें अपना JEE Advanced Admit Card
Release होने के बाद Admit Card Download करने के लिए सबसे पहले Official Website पर जाएं यानी jeeadv.ac.in पर जाये.
यहां Homepage पर JEE Advanced 2023 Admit Card Link दिया होगा, उस Link पर Tap करें.
उसके बाद आपके सामने एक नया Page खुलेगा जिस पर आपको अपनी Detail भरनी होगीं.
JEE Advance के Portal पर अपने Detail डालें जैसे Registration Number, DateofBirth(DOB), Mobile Number और Submit कर दें.
इतना करते ही आपका Admit Card Computer Screen पर दिख जाएगा.
यहां से इसे Check करें, Download करें और चाहें तो Print भी निकाल लें.
Jennifer Mistry TMKOC News: ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ की Mrs. Roshan Sodhi उर्फ Jennifer Mistry Bansiwal ने Show के Producer Asit Kumarr Modi सहित 3 के खिलाफ Police में शिकायत दर्ज कराई है.
Jennifer Mistry Filed Case Against Asit Modi: ‘Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah’ की Mrs. Roshan Sodhi उर्फ Jennifer Mistry Bansiwal पिछले कुछ समय से सुर्खियों में बनी हुई हैं. दरअसल उन्होंने Taarak Mehta Show के Producer Asit Kumarr Modi, प्रोजेक्ट हेड Sohil Ramani और Jatin Bajaj पर Work Place पर sexual harassment का आरोप लगाया था. वहीं एक news portal की Report के मुताबिक Actress तीनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
Jennifer ने Asit Kumarr Modi सहित 3 के खिलाफ दर्ज करवाई Powai Police Station में शिकायत
TMKOC news: एक Report के मुताबिक Jennifer ने बताया कि वह अपने Hometown से Mumbai वापस आ गई हैं. Jennifer ने ये भी बताया कि उन्हें हाल ही में Powai Police द्वारा अपना बयान दर्ज करने के लिए बुलाया गया था. Actress ने कहा, मैं Mumbai वापस आ गई हूं और मुझे Powai Police ने बुलाया था. मैं कल Powai Police Station गई और अपना बयान दर्ज किया. मैं वहां पर दोपहर के करीब 12 बजे तक पहुंची थी और वहां से मैं अपना बयान दर्ज करके करीब 6 बजे के बाद निकली. मैंने सब कुछ उनको साफ साफ बता दिया है. मैं वहां तकरीबन 6 Hours तक रही. मैंने अपना काम कर दिया अब Police अपना काम करेगी.
Jennifer ने दी जानकारी
Jennifer ने साथ ही में ये भी बताया की, “मुझे बोला गया है कि अगर किसी भी तरह कुछ भी करने की आवश्यकता है और मुझे फिर से वहाँ जाने की आवश्यकता है तो वे मुझे खुद बताएंगे. और अभी के लिए मैंने अपनी Statement दर्ज करा दी है.”
Production House ने पलट वार कर लगाए Jennifer पर आरोप
वहीं Jennifer द्वारा Asit Kumarr Modi, Sohil Ramani और Jatin Bajaj पर Sexual Harassment का आरोप लगाने के बाद, Production House ने एक बयान जारी कर Actress को undisciplined, अपमानजनक और Set पर लोगों के साथ नियमित रूप से abuse करने की बात कही थी. वहीं एक Report के मुताबिक Actress Priya Ahuja Rajda, Monika Bhadoriya और Director Malav Raida ने Production House द्वारा Jennifer के खिलाफ किए गए दावों को खारिज कर दिया और इसके जगह उन्होंने Actress को काम करने के लिए काफी खुशमिजाज Person बताया हैं \.
Monika Bhadoriya और Priya Ahuja Rajda ने भी लगाए थे आरोप
Jennifer के Set पर काम करने की स्थिति के बारे में चौंकाने वाला खुलासा करने के बाद Monika Bhadoriya और Priya Ahuja Rajda ने भी Asit Kumarr Modi सहित Production House पर कई आरोप लगाए थे. एक Interview में इन Actresses ने Set पर मानसिक उत्पीड़न के Jennifer के आरोपों का Support किया था हालांकि, उन्होंने sexual harassment के angle पर कोई Comment नहीं किया था.
बता दें कि Jennifer 15 साल तक Show का हिस्सा रहीं थीं. लेकिन Makers के साथ अनबन के बाद Jennifer ने 7 March को Show छोड़ दिया और तब से वह Set पर वापस नहीं आई हैं.
FAQs
Why shailesh lodha left TMKOC? (शैलेश लोढ़ा ने TMKOC क्यों छोड़ा?)
Shailesh lodha ने संकेत दिया कि यह creator के साथ उनका कुछ problem हो गया था, जिसकी वजह से उन्होंने Show को छोड़ दिया .
10 Best Government Apps for Android in 2023: Indian Government ने अपने Department के साथ Digital India पहल के लिए कई Application तैयार किए हैं। हर जरूरत के लिए कई Application हैं, जिनका इस्तेमाल नागरिक अपने Smartphone पर कर सकते हैं। इन Applications के जरिए आने वाली सभी जरूरी Service किसी भी मुश्किल के दौर में लोगों तक पहुंचती हैं।
यह Application न सिर्फ समाज के खास लोगों के लिए हैं, बल्कि Village परिवारों जैसे teachers, किसानों, ladies और बच्चों आदि के लिए भी हैं। Download करने के लिए जरूरी Applications की लिस्ट में Aarogya Setu App, DigiLocker, mParivahan, mPassport, BHIM UPI App, GST Rate Finder App, Indian Police At Your Call, mAadhaar App, MADAD App, MyGov App शामिल हैं।
10 Best Government Apps for Android in 2023
Aarogya Setu App
Aarogya Setu Application को Electronics और ministry of information technology के तहत National Informatics Center द्वारा तैयार किया गया था। यह Mobile Application Covid-19 से संबंधित जानकारी प्रदान करती है। यह Application Covid-19 से संबंधित जोखिम की पहचान करने के लिए Contract Tracing, Syndromic Mapping और Self-Assessment में मदद करता है।
BHIM UPI App
यह Application Unified Payments Interface (UPI) पर Based National Payments Corporation Of India द्वारा तैयार की गई है। यह यूजर्स के हिसाब से तैयार Application आपको UPI payment address से Non-UPI-बेस्ड Account में पैसे भेजने और प्राप्त करने की अनुमति देता है। यह QR Code को Account नंबर, IFSC Code या MMID Code के साथ Scan करके होता है।
DigiLocker
Electronics और Information Technology Ministry ने Cloud में Store Documents तक एक्सेस के लिए इस Application को तैयार किया है। यह Application सभी Aadhaar Holders को उनके Authentic Documents जैसे कि driving license, व्हीकल रजिस्ट्रेशन, Academic Marksheet को असली Users से digitally प्राप्त करने में मदद करता है। Legal Documents की Scan की गई Copy को Upload करने के लिए इसमें 1GB की Extra Storage है।
EPathshala
शिक्षा मंत्रालय (MoE), सरकार की एक संयुक्त पहल। India और National Council of Educational Research and Training (NCERT) को Books, Audio, Video, आवधिक और अन्य विभिन्न Digital संसाधनों सहित सभी educational e-resources के प्रदर्शन और प्रसार के लिए विकसित किया गया है।
GST Rate Finder App
Application को Central Board of Excise and Custom (CBEC) द्वारा वित्त मंत्रालय के तहत (GST) Rates को आसानी से उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया थी। इस Application का इस्तेमाल GST Rates को खोजने के लिए Market में या किसी restaurant में कहीं भी GST Rates को Check करने के लिए कर सकते हैं।
Indian Police At Your Call
इस App के ज़रिए आप India के किसी भी कोने में मौजूद Police से Contact कर सकते हैं और उनसे Help ले सकते हैं
mAadhaar App
Electronics और ministry of information technology की इस Application के जरिए Aadhaar Card को Digital Format में ले जाएगा। यह Aadhaar Card को Store करने का Softcopy Version है। अन्य कार्यों की बात करें तो इसमें Adrress को Update करना, Aadhaar Card को कई Language के Support के साथ Print करना शामिल है।
MADAD App
Foreign Ministry ने विदेशी स्थानों में Indian embassies द्वारा दी जाने वाली Consular Service की शिकायतों को Log in करने और Track करने के लिए इस Application को launch किया है। Application को एक विदेशी भूमि में एक Indian नागरिक के Imprisonment, labor abuse, repatriation और आदि को संभालने के लिए बनाया गया है।
mParivahan
mParivahan को Road transport और राजमार्ग मंत्रालय के तहत National Informatics Center (NIC) ने तैयार किया है। यह Application खासतौर पर Regional Transport Offices और vehicles से संबंधित जानकारी के लिए है। यह नजदीकी RTO और Pollution Checking Center का पता लगाने में मदद करता है। Users इस Application का इस्तेमाल करके Mock Driving License Test के लिए भी Apply कर सकते हैं। Application Second Hand Vehicle की खरीद के लिए Registration Details भी प्रदान करेगा।
mPassport
Ministry of External Affairs Passport Seva Project के एक हिस्से के तौर पर consular, Passport और Visa(CPV) division के साथ आई है। यह Application आम जनता द्वारा Passport Service से संबंधित सवालों के लिए है। यह Application Passport Service Centre को Check करने के लिए, Application Status पर नजर रखने जैसी Service प्रदान करता है।
ये थी हमारी ही नहीं बल्कि सभी की और से 10 best government apps for Android in 2023 जिसे आप बिना किसी Problem के Use कर सकते हैं।